Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gajapati761015

Biker dies in bus collision A man has died after being crushed under a passenger bus

Apr 16, 2025 15:15:43
Lundruguda, Odisha
While there was a lot of commotion at the scene, the police have reached the spot and the situation has normalized. This unfortunate incident took place near Chhatabari village under Mohana police station in Gajapati district. According to the information received, a youth named Mahendra Mandal from Mentiamba village in Shialilti village area of ​​Gajapati district took his relative sister on a bike and went to Belgarh village on the border of Ganjam and Gajapati district.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBhanu Sharma
Jan 28, 2026 10:17:08
Dholpur, Rajasthan:चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को किया चोरी , सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात , जिसमें एक संदिग्ध दुकान के पास घूमता हुआ आ रहा नजर , पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी घटना की सूचना , सरमथुरा कस्बे में बोहरे के मंदिर के पास की हैं घटना सरमथुरा ,धौलपुर: सरमथुरा कस्बे में बोहरे के मंदिर के पास मुख्य बाजार में चोरों द्वारा मंगलवार रात को दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को पार कर दिया गया । चोरों द्वारा दुकान पर कैमरा पार करने की वारदात से पूर्व कई बार दुकान के आसपास घूमकर दुकान की रेकी की गई। जो कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दे दी गई है। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार लोकेश शर्मा सरमथुरा ने बताया कि रोज की तरह शाम को वह अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। बुधवार सुबह दुकान पर आकर देखा तो पाया कि चोरों द्वारा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को पार कर गया है। जिसके बाद दुकान के अंदर लगे कैमरों को देखा तो पाया कि एक संदिग्ध युवक द्वारा रात के समय आसपास घूमकर दुकान की रेकी की गई है जिसमें एक युवक का नजर आ रहा है। चोर द्वारा रैकी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। और घटना के बाद पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश में जुट गई है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 28, 2026 10:16:45
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 28, 2026 10:16:36
Dholpur, Rajasthan:रेलवे ट्रैक पर कार्यरत कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। धौलपुर जिले के मनियां उपखण्ड में रेलवे ट्रैक पर कार्यरत एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। कीमैन मिट्ठन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कीमैन संतोष कुमार पुत्र प्रभुदयाल उम्र 35 साल जाती बघेल निवासी जलालपुर मनियां ड्यूटी पर आया जो रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहा था कोहरा होने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। NCR MU के सचिव रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया उत्तर मध्य रेल के आगरा डिविजन के मनियां जाजाऊ खंड के यूनिट नंबर 49 के संतोष कुमार पुत्र प्रभुदयाल की थर्ड लाइन किलोमीटर 1309 के खंबा 2 से 4 के बीच कार्य करते समय एक टैंक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कीमैन का कार्य कर रहा था। सीनियर मंडल इंजीनियर सेकंड आगरा, aden धौलपुर सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे, अन्य कर्मचारी एवं मैन्स यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:16:31
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के खडेहरा गांव में मंगलवार शाम एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। युवक की पहचान सीताराम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है परिजनों ने बताया कि घर में मामूली कहासुनी के बाद अजय अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया था। वहां से लौटने के कुछ देर बाद वह घर में अचेत होकर गिर पड़ा। पूछताछ करने पर अजय ने कीटनाशक दवा पीने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अनुसार, मरीज को समय पर अस्पताल लाया गया, जिससे तत्काल उपचार शुरू किया जा सका। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण हैं और मरीज की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चा बनी हुई है।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jan 28, 2026 10:16:08
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:15:09
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 28, 2026 10:14:34
New Delhi, Delhi:उत्तर दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए कानून के विरोध में छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन की ओर बढ़े। छात्रों ने सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सीधे वाइस चांसलर के दफ्तर के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। प्रदर्शकों का आरोप है कि यूजीसी का नया कानून छात्र हितों के खिलाफ है और इससे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के बीच असमानता पैदा हो रही है। छात्रों का कहना है कि यह कानून समान शिक्षा व्यवस्था की भावना के विपरीत है और इससे सामाजिक व शैक्षणिक संतुलन बिगड़ सकता है। इसी मांग को लेकर छात्र लंबे समय से कानून को वापस लेने की अपील कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और यूजीसी की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिलने से उनका गुस्सा और बढ़ गया। स्थिति बिगड़ते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को काबू में करने की कोशिश की और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। वाइस चांसलर कार्यालय के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं। कई कक्षाओं को स्थगित करना पड़ा, वहीं छात्रों और शिक्षकों में दहशत का माहौल देखने को मिला। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन छात्रों के तेवर साफ तौर पर सख्त नजर आए। छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि यूजीसी कानून को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों की मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 28, 2026 10:14:21
Patna, Bihar:लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर से बिना नाम लिए भाई तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा असली कमान घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं के हाथों में है RJD में गृहयुद्ध आर या पार के मूड में रोहिणी आचार्य RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने भाई और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए हमला बोला है। रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर लिखा "लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया" ये तो लोकसभा , हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है , जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरएक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो - पोछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया .. सवाल पहले भी उठे थे , आज भी सवाल उठ रहे हैं , आगे भी उठेंगे , अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए , ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुँह कौन चुरा रहा , ये साफ़ हो जाएगा .. आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है " जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर , एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया , उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया ? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी ? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूँ नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूँ नहीं की गयी ?" RJD के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा की संविधान की, देखिए तेजस्वी यादव जी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, आदरणीय लालू प्रसाद जी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले के बाद वो नियुक्त किए गए हैं। जिन्हें पूरी छूट दी गई है पार्टी संगठन को सशक्त, मजबूत, धारदार और राष्ट्रीय पहचान बनाने की। साथ ही साथ हर फैसले लेने के लिए।अब तेजस्वी जी एक ही गीत गाते हैं- 'वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो'। निडर होकर के आगे बढ़ो। और निडर होकर के आगे बढ़ना है। बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है जिन्हें पाँव पकड़ना है वो चले जाएँ, मोदी जी के यहाँ। वो अभी बोला उन्होंने। जिन्हें लड़ना है, वो... लड़ना पड़ेगा। और जिन लोगों ने लड़ा है, अपना... सही है। राष्ट्रीय जनता दल का हर एक सदस्य राजद का परिवार है। और राष्ट्रीय जनता दल हर परिवार को समान दृष्टिकोण से देखता है। और बिहार ही नहीं देश भर में, जो आदरणीय लालू प्रसाद जी ने छाप छोड़ी है सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की... गाँव, किसान, मजदूर को लेकर के... उस प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी जी ने भी दोहराई। बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी शक्ति यादव ने कहा लेकिन कई लोग... अब घर में कोई किसी बात को लेकर के कुछ है... और कोई अगर कोई बोलता है तो उसको लोग आजकल हाथों-हाथ उठाने की कोशिश NDA के लोग करते हैं निर्मला सीतारमण के पति भी कई तरह के बात बोलते हैं, लेकिन वो सुर्खियां नहीं बनती है। मैं तो एक नहीं अनेक उदहारण दे सकता हूँ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यू) में... कि कई नेता हैं जिनके कई लोगों ने कई तरह की बातें कीं। लेकिन वो प्रमुखता... लेकिन जिनकी दुकान लालू परिवार जी से चलता है... अब दुकान अगर चलना है... तो लालू जी का नाम तो लेना पड़ेगा। बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी लोकतंत्र की। और एक व्यक्ति का नाम बता दीजिये, जो आदरणीय लालू प्रसाद जी के जो करीबी थे, नजदीकी थे, किनसे बिना पूछे कोई काम हुआ? और किनसे बिना पूछे हुए कुछ हुआ? कौन लोग हैं जो नहीं लड़े? दो-चार-पांच जो बाहर, सामयिक रूप से जो... अपेक्षित था वो निर्णय... उसके सिवा बता तो दीजिये कि कौन लोग हैं? मन की व्यथा, मन की पीड़ा... सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के धार को कमजोर नहीं न कर सकता? बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी जेडयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी और तेजस्वी जी का परिवार, दोनों बड़े संकट के मुहाने पर हैं। एक बड़ा बिखराव दिखने को मिल सकता है। पहले तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर अपनाए, उन्होंने अपनी पार्टी बना ली। रोहिणी आचार्य कभी भी पार्टी को गुडबाय कर सकती हैं। बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU दूसरी तरफ भाई वीरेंद्र समेत अनेक ऐसे नेता हैं राजद में, जिन्होंने तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। टिकटों के वितरण में गड़बड़ी से लेकर, पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं होता है, ऐसे आरोप लोगों के लग रहे हैं।और ये सच भी है कि तेजस्वी यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया है। उबर पाना उनके बस का तो नहीं है और ऐसे में... कोई परिवारवादी पार्टी ही आँख मूंद करके ऐसा फैसला कर सकती है कि जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष का दायित्व कायदे से नहीं संभाल पाया, उस व्यक्ति के भरोसे पूरी पार्टी को सुपुर्द कर दिया जाए। तो इसके नतीजे आने वाले समय में आपको दिखेंगे। पार्टी और परिवार दोनों में संकट बढ़ रहा है। बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU राजीव रंजन ने कहा की हाँ तो उन्होंने तो जिनके बारे में कहा वो सब लोग जानते हैं। नाम नहीं ले रही हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर वो संजय यादव और रमी जैसे जो लोग हैं, जो तेजस्वी यादव के सहयोगी हैं, उनपर वो सवाल खड़े कर रही हैं और कमोबेश वो सीधा हमला तेजस्वी यादव पर कर रही हैं। बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU पूर्व विधायक और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता ऋषि मिश्रा ने कहा की इससे हम लोगों को कुछ मतलब नहीं है। ये राष्ट्रीय जनता दल का अंदरूनी मामला है। आपको बेहतर होगा कि इसमें आप National जनता दल के लोगों से पूछें। हमारा सिर्फ एक ही मकसद है कि बिहार में मजबूती से भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यू के विरुद्ध लड़ना और एनडीए के विरुद्ध लड़ना। जिस तरह से इस बार 2025 के चुनाव में उन लोगों ने वोट चोरी की है, उसके खिलाफ लड़ना। बाकी राष्ट्रीय जनता दल कैसे मजबूत होगा, उसके नेता कौन होते हैं, ये उनका अपना अंदरूनी मामला है रोहिणी जी भी तो उसी परिवार की हैं, उनको भी तो सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी कैसे मजबूत होगी। बाइट--- ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता कांग्रेस बिहार श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा रोहिणी आचार्य जी ठीक कह रही हैं। कहीं न कहीं बिहार के बाहर के लोग आकर के राजद पर सलाह देकर के और पारिवारिक कब्ज़ा का सिस्टम को लागू कराया है। रोहिणी आचार्य कोई गलत नहीं कह रही हैं। आज कहीं न कहीं तेजस्वी यादव को अपना तो समझने की शक्ति खत्म हो गई है, दूसरे पर निर्भर हैं। और बाहर के लोग आकर के पूरे पार्टी को बर्बाद करने में लगे हैं। एक भाई को भगा दिया, एक बहन को भगा दिया और पूरे पार्टी को कब्ज़ा कर लिया है
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jan 28, 2026 10:13:36
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली औली में जबरदस्त बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, और यहां के नजारों में चार चांद लग गए हैं! पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो बर्फ का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। कोई स्कीइंग कर रहा है, तो कोई बर्फ में खेलने का मजा ले रहा है। बर्फबारी के बीच, औली की वादियां और भी सुंदर हो गई हैं, और यहां का नजारा देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। पर्यटकों का कहना है कि वे यहां की बर्फ में स्कीइंग सीखकर बहुत ही खुश हैं, और यहां का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, जिससे औली की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है, और सड़क मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है। औली की इस जबरदस्त बर्फबारी का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे पर्यटन व्यवसाय और होटल व्यवसाइयों को फायदा हो रहा है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 28, 2026 10:12:19
Jhajjar, Haryana:झज्जर के सूहरा गांव में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज चार दिन बाद ही दुल्हन ने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और गहने व नकदी लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता के चलते दुल्हन को उसके मायके वालों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुल्हन को गहने लेकर भागते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार सूहरा गांव निवासी हरकेश की शादी चार दिन पहले पंजाब की रहने वाली युवती से करवाई गई थी। इस शादी के लिए झज्जर की एक महिला बिचौलिए के माध्यम से करीब डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद दुल्हन ने पहले से बनाई गई योजना के तहत पति, सास और अन्य परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। परिजन जब अचेत अवस्था में पड़े थे, उसी दौरान दुल्हन गहने और नकदी समेटकर फरार होने लगी। इसी बीच पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुल्हन, उसकी मां और भाई को पकड़ लिया, जबकि दुल्हन का मामा मौके से फरार होने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि दुल्हन की फरारी के लिए पहले से एक इको गाड़ी की व्यवस्था की गई थी, जिसमें उसकी मां और भाई मौजूद थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दुल्हन ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर शादी के नाम पर ठगी की पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी थी। लेेकिन योजना सिरे चढ़ पाती उससे पहले ही ठगी गिरोह के यह सदस्य पकड़े गए। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन,उसकी मां व उसका भाई दीपक है। बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली महिला अभी फरार बताई जाती है। इसके साथ ही दुल्हन का एक मामा मोहन सिंह मौके से भागने मेें फरार हो गया,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top