Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gajapati761015

Biker dies in bus collision A man has died after being crushed under a passenger bus

Apr 16, 2025 15:15:43
Lundruguda, Odisha
While there was a lot of commotion at the scene, the police have reached the spot and the situation has normalized. This unfortunate incident took place near Chhatabari village under Mohana police station in Gajapati district. According to the information received, a youth named Mahendra Mandal from Mentiamba village in Shialilti village area of ​​Gajapati district took his relative sister on a bike and went to Belgarh village on the border of Ganjam and Gajapati district.
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 13:46:16
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1509JALG_BELWADI_TODFOD0_Wkt Assigned by - Date- 15 -09-25 File _VDO 10 Photo Byte -wkt जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे दोन कुटुंबांमध्ये झालेल्या हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाला असून 11 जण जखमी झाल्याची घटना घडली आहे. या घटनेत आज मयत एकनाथ गोपाळ यांच्या संतप्त नातेवाईकांसह समाजबांधवांच्या जमावाने आरोपींच्या घरावर दगडफेक, तोडफोड तसेच वाहनाची जाळपोळ केल्याची घटना घडली आहे. मृताच्या अंत्यसंस्कारासाठी गावात आलेल्या समाज बांधवांपैकी चारशे पाचशे जणांच्या जमावाने आरोपींच्या घरांमधील साहित्याची तोडफोड करत वाहनांची जाळपोळ केली पाच ते सहा घरांमधील साहित्याची तोडफोड करत जाळपोळ करण्यात आली असून ४ चार चाकी वाहनांची तोडफोड तसेच तीन दुचाकींची जाळपोळ करण्यात आली आहे जमाव जास्त आणि बंदोबस्त तोकडा असल्यामुळे पोलिसांसमोरच तोडफोड तसेच जाळपोळ झाल्याची घटना घडली. सध्या गावात परिस्थिती नियंत्रणात असून आरसीबी प्लाटूनच्या आठ तुकड्या तसेच पोलिसांचा मोठा फौजफाटा गावात सर्वत्र तैनात करण्यात आला आहे मंत्री गिरीश महाजन पोलीस अधीक्षक माळेश्वर रेड्डी जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांच्याकडून देखील बिलवाडी गावात पाहणी करण्यात येऊन घटनेची माहिती घेण्यात आली तसेच त्याची नातेवाईकांचे सांत्वन केलं. या घटनेमुळे गावातील नागरिकांमध्ये भीतीच वातावरण असून गावात तणावपूर्ण शांतता असल्याचे चित्र पाहायला मिळत आहे बिलवाडी गावातील आरोपींच्या घरांची तोडफोड तसेच जाळपोळ झालेल्या या घटनेचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे..
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 15, 2025 13:46:00
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 15, 2025 13:45:45
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:45:28
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शहर और आस-पास के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक (तीन घंटे) बाधित रहेगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत वितरण खंड, बलरामपुर के अनुसार, यह बिजली कटौती 132/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर में 33 केवी मेन बस बार-I के रखरखाव कार्य के कारण होगी, जो विद्युत पारेषण खंड, गोंडा द्वारा किया जाएगा।बलरामपुर टाउन उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र: जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय, सिविल लाइन, पहलवारा, नीलकोठी, अचलापुर, छोटा व बड़ा घुसाह, सुहागिनपुरवा, खम्हौवा, बिशुनापुर, वीर विनय चौराहा, चौक रोड, झारखण्डी, तुलसी पार्क, करबला और 33 केवी बलरामपुर सिटी से जुड़े 33 केवी आर.एन.जी. प्लांट।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Sept 15, 2025 13:45:26
Pakhanjur, Chhattisgarh:Place -- पखांजूर एंकर, घूसखोरी करते पटवारी का 2 वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही के नाम पर लीपापोती किया जा रहा हैँ।महीना भर बीतने के बावजूद भी पटवारी पर कार्रवाही नहीं की गई।जिससे स्थानीय प्रशासन द्वारा पटवारी को संरक्षण देने का आरोप पर कांग्रेस ने लगाया हैँ। गौरतलब हैँ की बांदे तहसील में बांदे में पदस्थ पटवारी उमाकांत जोशी ने किसानों से पट्टा विभाजन के नाम पर 7 हजार तथा नजरी नक्शा के लिए 5 हजार रिश्वत लिया था जिसका वीडियो किसानों ने खुद बनाया और वायरल भी खूब हुआ था।किसानों ने इस पर पटवारी के खिलाफ SDM से लिखित शिकायत भी कर चुके हैँ।शिकायत के बाद अधिकारी ने कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हुए पटवारी को बांदे से हटाकर उसी बांदे तहसील के अन्य जगह स्थानांतरण कर दिया।जो ये दर्शाता है की पटवारी को किसानों को लूटने के लिए खुली छूट दे दिया हैँ।विवादित पटवारी पर इस प्रकार की कार्यवाही से अब राजनीति हाबी होती नजर आ रहा है। कांग्रेस ने अधिकारी पर संरक्षण देने की आरोप लगाया तो बीजेपी ने ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहा है। 01. बाइट -राजदीप हालदार -मंडल अध्यक्ष कांग्रेस(काला टीशर्ट) 02. बाइट -दीपांकर राय -मंडल अध्यक्ष बीजेपी(मरून शर्ट)
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:45:23
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 15, 2025 13:45:18
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा, सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणादायक विचारों से हुई। वक्ताओं ने युवाओं को उनके आदर्शों से जुड़ने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नशे की लत और साइबर ठगी जैसे बढ़ते खतरे पर विस्तार से जानकारी साझा की। LED स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित वीडियो में दिखाया गया कि नशे की गिरफ्त में आने के बाद किस प्रकार जीवन बर्बाद हो सकता है। इस दृश्यात्मक प्रस्तुति ने छात्र-छात्राओं को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की गई। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर संभाग से की गई थी और अब इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, मानसिक और तकनीकी विषयों पर जागरूक करना है, ताकि वे सशक्त नागरिक बन सकें। वही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षक और छात्रों को सम्मानित किया गया। बाईट_01_विश्वविजय सिंह तोमर_अध्यक्ष_छत्तीसगढ़ युवा आयोग  बाईट_02_राम कुमार टोप्पो_विधायक_सीतापुर
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:40:20
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 15, 2025 13:38:15
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ: गाजीपुर नोनहरा कांड को लेकर बीजेपी जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत पुलिस की पिटाई से हुई कहा दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा,  सीएम का मिला आश्वासन बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बवाल के बाद सीएम के आदेश पर गठित की गई एसआईटी की टीम– बीजेपी जिला प्रभारी सीएम योगी ने डीजीपी को मौके पर ही एसआईटी गठित करने का दिया आदेश वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी गौरव बंसवाल की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय एसआईटी टीम में अपर पुलिस आयुक्त अंशुमान मिश्रा और एसीपी नितिन तनेजा भी शामिल नोनहरा थाने में धरने के दौरान पुलिस की पिटाई से हुई थी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत शुरुआत में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा था—धरना बीजेपी का नहीं था कार्यकर्ताओं के आक्रोश के बाद पार्टी बैकफुट पर आई सीएम ने मृतक कार्यकर्ता के परिजनों से की मुलाकात, दिलाया न्याय का भरोसा सीएम का निर्देश– एसआईटी जांच में गाज़ीपुर का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा गाज़ीपुर के नोनहरा थाने में धरने के दौरान हुई बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के मामले ने अब बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है। शुरुआत में बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि धरना बीजेपी का नहीं था। इस बयान से कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी देखने को मिली। मामला तूल पकड़ने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 5 को लाइन हाज़िर कर दिया। कल बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से लखनऊ में मिला और करीब 40 मिनट तक पूरी घटना पर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम ने डीजीपी को मौके पर ही एसआईटी गठित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया है कि जांच टीम में गाज़ीपुर का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा। वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी गौरव बंसवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है, जिसमें अपर पुलिस आयुक्त अंशुमान मिश्रा और सहायक पुलिस आयुक्त नितिन तनेजा भी शामिल हैं। आज मुख्यमंत्री ने मृतक कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। इसी बीच गाज़ीपुर पहुंचे बीजेपी जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि सियाराम उपाध्याय बीजेपी का मंडल कार्यकर्ता था और उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। उन्होंने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बाईट: राकेश त्रिवेदी, जिला प्रभारी, बीजेपी
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:38:06
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top