Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gajapati761015

Biker dies in bus collision A man has died after being crushed under a passenger bus

Apr 16, 2025 15:15:43
Lundruguda, Odisha
While there was a lot of commotion at the scene, the police have reached the spot and the situation has normalized. This unfortunate incident took place near Chhatabari village under Mohana police station in Gajapati district. According to the information received, a youth named Mahendra Mandal from Mentiamba village in Shialilti village area of ​​Gajapati district took his relative sister on a bike and went to Belgarh village on the border of Ganjam and Gajapati district.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 04, 2025 10:50:55
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 04, 2025 10:49:16
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर पुलिस का शराबी चेहरा सामने आया है. नगर कोतवाली के चौक इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों का बताया जा रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक सिपाही नशे की हालत में अपने साथी के साथ अभद्रता कर रहा है और गाली-गलौज करते हुए वीडियो न बनाने की धमकी देकर उसे सरकारी असलहे से जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इस वीडियो के लगभग ढाई मिनट के दौरान पुलिस का शराबी चेहरा साफ नजर आ रहा है. दिन में घटित इस घटना का वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है. लेकिन सार्वजनिक रूप से नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के हाथों में सरकारी असलहे से कोई बड़ी वारदात भी घट सकती थी. वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग की किरकरी भी होने लगी है.
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 04, 2025 10:48:15
Noida, Uttar Pradesh:जमशेद (सोशल और पीस एक्टिविस्ट) आज कुपवाड़ा के वोगबल मगम गांव गए और वहां के लोगों से उनकी रोज़मर्रा की समस्याओं के बारे में बात की। गांव वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या साफ़ पिने के पानी की कमी है। वोगबल के लोगों ने बताया कि उन्हें हर दिन पास के जंगल से पानी लाना पड़ता है। यह उनके लिए बहुत मुश्किल और खतरनाक है। डॉ. जमशेद ने गांव की महिलाओं से बात की, जिन्होंने बताया कि शाम को पानी लाते समय उन्हें डर लगता है। जंगल के इलाके में जंगली जानवरों और किसी भी संभावित घटना का डर बना रहता है। फिर भी पानी का कोई और स्रोत न होने के कारण वे मजबूर हैं। इस रोज़ाना की परेशानी ने वहां के रहने वालों, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए ज़िंदगी बहुत मुश्किल बना दी है। गांव वालों की बात सुनने के बाद, डॉ. शेख जमशेद ने कुपवाड़ा के डिप्टी कमिश्नर से कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि PHE डिपार्टमेंट को तुरंत जवाब देने का निर्देश दिया जाए और एक स्पेशल टीम बनाई जाए जो यह चेक करे कि वोगबल में जल जीवन मिशन (JJM) असल में लागू हुआ है या नहीं। उन्होंने आगे अनुरोध किया कि जल्द से जल्द ग्राउंड-लेवल सर्वे किया जाए ताकि लोगों की असली स्थिति का पता चल सके और इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए सही कदम उठाये जा सकें। डॉ. जमशेद ने कहा, “पानी कोई लग्ज़री नहीं है, यह ज़िंदगी की बुनियादी ज़रूरत है। वोगबल के लोगों को इस तरह की परेशानियाँ नहीं झेलनी चाहिए।”
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 04, 2025 10:47:02
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 04, 2025 10:46:47
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा में विपक्ष के इशारे पर कहा गया कि सम्राट चौधरी का नाम पत्रकारों ने बुलडोजर रख दिया है. सम्राट चौधरी बोले, 'मेरा नाम बुलडोजर नहीं है, मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूँ.' रही बात अतिक्रमण हटाने की, तो वह कोर्ट के आदेश से हो रहा है. और एक बात तय है कि बिहार में कोई माफिया नहीं बचेगा—चाहे वह बालू माफिया हो, दारू माफिया हो या जमीन माफिया. विपक्ष ने कहा कि पहले से उनकी ही सरकार है फिर यह नौबत क्यों आयी, इसके लिए जिम्मेदार कौन है? बिहार विधानसभा सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बात रखे जाने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति में कुमार सर्वजीत ने अपनी बात रखी. 12 मिनट में उन्हें अपनी बात कहनी थी. अपने संबोधन के क्रम में कुमार सर्वजीत ने कहा कि जिस कार्य संस्कृति के तहत काम किया जा रहा है पत्रकारों ने सम्राट चौधरी का नाम बुलडोजर रख दिया है. बीजेपी विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि कानून का राज है कानून काम कर रहा है, विपक्ष है ही नहीं तो विपक्ष क्या बोलेगी. बाइट 1 मनोज शर्मा, बीजेपी विधायक. बाइट 2 आरजेडी के आलोक मेहता ने कहा कि सरकार कहा थी जब अतिक्रमण हो रहा था जैसा कि वे कह रहे हैं, कल्याणकारी राज्य में सबको जीने का अधिकार है ..तोड़ने से पहले बसाने का काम होना चाहिए जो नहीं किया गया.. गरीबों को ठंड के दिन में परेशान किया जा रहा है..ये नकल कर रहे हैं जिनकी उन्हें भी जनता जवाब देगी. बाइट 2 आलोक मेहता, राजद विधायक. बाइट 3 बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यहां बुलडोजर मॉडल नहीं नीतीश मॉडल चलेगा लेकिन सरकार नियम कानून से काम कर रही है. बाइट 3 श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार. बाइट 4 AIMIM के विधायक मुर्शीद आलम ने कहा कि बोल्डोजर नाम देना अपसंस्कृति है यह ठीक नहीं है ..सरकार के जमीन पर अतिक्रमण है जिसे तोड़ना उचित है लेकिन यदि किसी की निजी जमीन है तो अलग बात है.. बिहार के शहरों में सड़क पर चलना मुश्किल है ऐसे में यह कार्रवाई उचित है. बाइट 4 मुर्शीद आलम, AIMIM विधायक. बाइट 5 विधानसभा में गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा अभी की किसी भी तरह की माफिया गिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार इसे शक्ति से निपटेगी और इसी के तहत कोर्ट के आदेश से काम किया जा रहा है ऐसे में विपक्ष का आरोप गैर-वाजिब है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top