Back
वर्ध्याच्या कारंजात प्रहारचे रास्तारोको आंदोलन
Borgaon, Maharashtra
वर्ध्याच्या कारंजा घाडगे येथे प्रहार जनशक्ती पक्षाकडून शेतकऱ्यांच्या कर्जमुक्तीच्या मागणीसाठी नागपूर-अमरावती महामार्गावर चक्काजाम आंदोलन करण्यात येत आहेय..प्रहार जनशक्ती पक्षाचे नेते जयकुमार बेलखेडे यांच्या मार्गदर्शनाखाली हे आंदोलन केले जात असून सरकारच्या विरोधात घोषणाबाजी करण्यात येत आहेय..
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Karari, Uttar Pradesh:
बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में घूमते थे शातिर।।
कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शातिर बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे पुलिस ने से 2 बकरियां बरामद की है।जबकि आरोपियों की निशान देही पर इनके सहयोगी के घर से 21 बकरियां बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से एक बुलेरो गाड़ी बरामद की है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है।
0
Report
Chak Hingui, Karari, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी बिग ब्रेकिंग
-- करोड़ों के कापर वायर लूट कांड में शामिल एक लाख का इनामियां गिरफ्तार
-- बनारस एसटीएफ व कोखराज पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
-- पेरई खुर्द खेता सराय जौनपुर का रहने वाला है इनामियां कार्तिक
-- मुखबिर की सूचना पर एसएसटी नगर पटियाला पंजाब से पकड़ा गया आरोपी
-- कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों का लूटा गया था कॉपर वायर
-- घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस मुदभेड़ में पहले हो चुका है ढेर
-- पांच आरोपियों को कोखराज पुलिस भेज चुकी है जेल
2
Report
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर जिला के बिहार यूनिवर्सिट ने किया बड़ा फेर बदल इस क्रम मे कई प्रोफेसर को प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया इसके अंतर्गत आने वाले ललित नारायण महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में प्रो० डॉ० ममता रानी ने प्राचार्य पद ग्रहण किया मुसहरी प्रखंड से संवाददाता प्रवीण राहुल की रिपोर्ट
5
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करता एक कार चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कहा, "ये भाई, जरा देख के चलो, आगे भी गड्ढा है, पीछे भी गड्ढा।" यह वीडियो जिले की बदहाल सड़कों की समस्या को दर्शाता है। स्थानीय लोग चालक की जागरूकता की तारीफ कर रहे हैं। सड़कों के गड्ढों से हादसों का खतरा बढ़ गया है। लोग प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
9
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे स्टेशन पर (14/22) पाली में ड्यूटी के दौरान एक तीन साल का बच्चा जिसका नाम (एकांश ) (पिता का नाम राजेंद्र दयाराम साहु) बच्चा मुख्य द्वार पर रोते हुए राजेंद पाल (डिप्टी सीटीआई) तथा श्रीमती शालिनी धुरिया (सीटीसी) को मिला , जिसे ले कर राजेंद्र पाल ऑफिस मे आए, उसके पश्चात उस बच्चे को स्नैक्स आदि देकर चुप कराया। तत्पश्चात बच्चे के माता पिता को खोजने के लिए उद्घोषणा करवाई गई तथा वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर उसके माता पिता को खोजा गया काफी समय बाद उस बच्चे के माता पिता हेड टीसी ऑफिस में आए जहां राजेंद्र पाल, राजेंद्र यादव और शालिनी धुरिया ने Dyss commercial के समक्ष बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया
13
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
थाना सादाबाद पुलिस व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय तस्करों को नगला बाबू आरओ प्लान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 क्विंटल 05 किलोग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10,50,000 लाख रु0) व तस्करी मे प्रयुक्त 01 स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह सभी लोग नशीला पदार्थ गांजा को उडीसा से राजस्थान ले जा रहे थे तथा उड़ीसा से सस्ते दामो पर गांजा खरीद कर लाते है तथा राजस्थान व अन्य प्रदेशो में महंगे दामो पर बेच कर भारी मुनाफा कमाते है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
10
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 148 /2025 धारा 303(3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण गुड्डी पत्नी पारस उर्फ पप्पु ग्राम भुवरिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, भुल्ली देवी पत्नी दशरथ ग्राम सरही थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, मंजू देवी पत्नी विजयपाल ग्राम लाभापार थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर, माया देवी पत्नी विनोद ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर, सुनीता देवी पत्नी चन्दन ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर, सोनी देवी पत्नी बीरु ग्राम अमरहा थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर, गुड़िया पत्नी विशाल ग्राम मुड़ेरा थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर, मधू पत्नी मकालू ग्राम लड़या थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, को देवरिया मंदिर से गिरफ्तार किया
14
Report
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के गोढ़ावापर गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु नहर किनारे मिला शव परिवार जानो का ससुराल वालों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप दो दिन पहले ससुराल वालों ने लड़के पिंटू पासवान के घर दामोदर थानाध्यक्ष खखरेरू को लेकर दहेज का सारा सामान उठा लाए थे और पीछे पीछे पिंटू भी ससुराल आ गया था पिंटू की शादी 23 नवम्बर 2024 को गोढवापार के रानी के साथ हुई थी
14
Report
Unnao, Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up News- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का महेश खेड़ा मार्ग पर विकास निषाद पुत्र स्व मिहीलाल निवासी मंशा खेड़ा पीड़ित ने बताया कि कई दिन पूर्व युवक से प्रति प्लाट दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने रंगदारी देने से मना किया था जिसके बाद बुधवार शाम प्लाटिंग की साइट पर बैठा था तभी कई लोग आए और पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा और फायरिंग करदी युवक घायल हो गया घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए। पीड़ित ने कोतवाली गंगाघाट में प्राथर्ना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस जाँच में जुटी
14
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। हरदोई-उन्नाव रोड पर श्रीवास ढाबा के निकट आंधी से एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक से जा रहे मां-बेटे पेड़ की चपेट में आ गए।
राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहां रिंकी 50 राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके 23 वर्षीय बेटे विवेक उर्फ रिशु का इलाज जारी है।
- Dainik Bhaskar
जानकारी के अनुसार, रिंकी अपने बेटे विवेक के साथ बांगरमऊ से दवा लेकर अपने गांव चोरहा लौट रही थीं। तभी तेज आंधी से भारी पेड़ उन पर गिर गया। दोनों पेड़ के नीचे दब गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
14
Report
Mallawan, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को जनपद कन्नौज के थाना क्षेत्र तिर्वा के गांव छतनापुर निवासी कांस्टेबल शिव प्रताप अपनी 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को बुलेट बाइक पर सवार होकर सीतापुर पुलिस लाइन ड्यूटी जा रहा था। तिर्वाकुल्ली राघोपुर मार्ग पर पन्नारे बाबा के निकट विपरीत दिशा में जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उसकी पत्नी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।पति बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।
14
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के नीतीश सोनवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरेली त्योहार के दौरान असाधारण ऊंचाई तक गेड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं। उनकी इस खतरनाक और रोमांचक करतब ने दर्शकों को हैरान कर दिया। नीतीश की गेड़ी चढ़ने की कला ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को गौरवान्वित किया है। वीडियो में उनकी निपुणता और साहस की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे देखकर उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने काली स्कॉर्पियो को पकड़ा जिससे 105 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रांस यमुना आगरा के रहने वाले सुनील ने बताया तीन दिन पहले गाड़ी को भाड़े पर लेकर आए थे। गाड़ी में जीपीएस लगा था और लोकेशन सादाबाद बोल रही थी। सादाबाद आकर देखा तो वह गाड़ी को मुरसान रोड की तरफ लेकर चल दिए पीछा करने पर जीपीएस से गाड़ी को बंद कर दिया। गाड़ी को छोड़कर दो लोग सवार थे जो भाग गए। तीन लोग दूसरी गाड़ी से आए और गाड़ी को लेकर जाने लगे तभी सुनील ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर सामाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना श्रीमती फूलन देवी पूर्व सांसद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ बुलंद आवाज समाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश जालौन के गोरहा गांव के मल्लाह परिवार में हुआ था। फूलन देवी बहुत ही गरीब परिवार से थी। 11 वर्ष की उम्र में शादी कर दी गई। और विभिन्न लोगों द्वारा यौन शोषण किए जाने के बाद वह डकैतों के गिरोह में शामिल हुई। बाद में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।11 साल जेल में बिताने के बाद आरोपों को खारिज कर उन्हें रिहा कर दिया गया।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। सीओ अमित पाठक ने बताया नगला बाबू के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका इस दौरान मुरसान पुलिस भी सामने से आ रही थी।आरोपी भागने में असफल रहे पुलिस ने काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों से गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी जुने में जुटी है।
14
Report