Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460110

हिरादेही वन चौकी के ग्राम नढा मानी में अवैध रेत उत्खनन

NKNikhil Kumar Soni
Jul 31, 2025 10:31:45
Athner, Madhya Pradesh
आठनेर मोर्शी रेज अंतर्गत नढा मानी की गाय मुख नदी के पास से अवैध रूप से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। चौकिदार नढा द्वारा रेत का खनन करने की बात सामने आई है
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 01, 2025 06:53:39
Sasni, Uttar Pradesh:
एक महिला जो आगरा अलीगढ़ रोड मास कॉलेज के निकट रोड किनारे घायल अवश्य में पड़ी हुई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस जिसके जरिए घायल महिला को अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज यतेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। जहां घायल महिला को लेकर जानकारी कर जांचा शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने किसी काम से ऑटो से अलीगढ़ जा रही जो मास कॉलेज के निकट महिला ऑटो से अचानक गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां अस्पताल में उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
0
Report
Aug 01, 2025 06:38:51
Sirmathura, Rajasthan:
पार्वती बांध से 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा रिलीज, कैचमेंट एरिया से पानी का इनफ्लो 4217.70 क्यूसेक, पार्वती व शेरनी नदी से पानी की आवक जारी, बांध से आउटफ्लो 4217.70 क्यूसेक, 4 गेट खोलकर रिलीज किया जा रहा पानी, बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर के मुकाबले वर्तमान में बांध का गेज बना हुआ 222.70 मीटर, निचले इलाकों में जलभराव की बनी हुई स्थिति, जेईएन सुशील गुर्जर ने दी जानकारी
4
Report
Aug 01, 2025 06:21:35
Bodh Gaya, Bihar:
#dinara thana 👎⛓️ बिहार में अभी इतना मंगल हो रहा है कि पुलिस वाले भी नहीं बच रहे!? #दिनारा थाना (रोहताश)⛓️
7
Report
Aug 01, 2025 05:07:16
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में बृहस्पतिवार की रात्रि में राम बेंक्वेट हाल में मां भगवती के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यहां जलेश्वरानंद गिरि महाराज (जल वाले गुरू जी) ने अपने श्री मुख से दिव्य जागरण रूपी अमृत वर्षा की। उनकी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
14
Report
Aug 01, 2025 04:31:27
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं, बल्कि चीन, पाकिस्तान और अमेरिका पर ज्यादा विश्वास है। अग्रवाल ने इसे मानसिक गुलामी करार दिया। यह बयान विपक्ष की कथित टिप्पणियों और विदेश नीति पर सवाल उठाने के संदर्भ में आया। बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे बयान देश की सुरक्षा और सम्मान को कमजोर करते हैं।
11
Report
Aug 01, 2025 04:12:35
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी शामिल होगी। टेरर फंडिंग रोकने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” पर चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी, ED और NIA के अफसर शामिल थे। IB के स्पेशल डायरेक्टर ऋत्विक रूद्र ने बैठक की अध्यक्षता की। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ED वित्तीय लेनदेन रोकने का काम करेगी। नक्सलियों के शहरी, ग्रामीण, कानूनी और वित्तीय नेटवर्क पर एजेंस
14
Report
Aug 01, 2025 04:08:42
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के थाना पढ़ुआ क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पंचायत बुलाकर मंदिर में दोनों की शादी करा दी ।। बवाल तो तब मचा जब पता चला प्रेमी पहले से शादीशुदा है युवती की मां ने थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करें कार्रवाई शुरू कर दी।
14
Report
Aug 01, 2025 03:57:32
Pakri, Uttar Pradesh:
सिसवा उप केंद्र के गुरुवार की रात 9:00 बजे पकड़ी भारत खंड मे अचानक बिजली का तार बीच रास्ते में गिर गया जिससे आधा दर्जन ग्रामीण चपेट में आने से बचे साथ ही बीच रोड में तार गिरकर पटाखे की तरड तरड़ा ने लगा जिसे ग्रामीणों में अफरा तफरी मचाने लगी वहीं ग्रामीणों ने तुरंत तार टूटने की सूचना सिसवा पावर हाउस पर फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवाई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
14
Report
SSandeep
Aug 01, 2025 03:56:40
Deoria, Uttar Pradesh:
गौरी बाजार नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने पीएफ बकाया को लेकर हड़ताल छेड़ दी है। कस्बे की सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लग चुका है, लेकिन सफाई कर्मी साफ कह रहे हैं — जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, काम नहीं करेंगे। करीब दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी बीते छह महीने से लेकर एक साल तक के पीएफ बकाया को लेकर आंदोलित हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदार बार-बार हीलाहवाली कर रहा है और उनके मेहनत की कमाई को दबाए बैठा है।सफाई कर्मियों ने आज बकायेदार ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
14
Report
SSandeep
Aug 01, 2025 03:47:43
Deoria, Uttar Pradesh:
गौरी बाजार नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने पीएफ बकाया को लेकर हड़ताल छेड़ दी है। कस्बे की सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लग चुका है, लेकिन सफाई कर्मी साफ कह रहे हैं — जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, काम नहीं करेंगे। करीब दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी बीते छह महीने से लेकर एक साल तक के पीएफ बकाया को लेकर आंदोलित हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदार बार-बार हीलाहवाली कर रहा है और उनके मेहनत की कमाई को दबाए बैठा है।सफाई कर्मियों ने आज बकायेदार ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
14
Report
Aug 01, 2025 02:23:45
Mehra, Uttar Pradesh:
देवरिया, यूपी ,पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार* पैर में लगीं देवरिया जनपद के बरियारपुर पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी-शेख टोलीया थाना पडरौना जनपद कुशीनग एवं मुनाब अली पुत्र संजय शाह निवासी-अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में लगीं गोली इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया सच्चाई
14
Report
SSandeep
Aug 01, 2025 00:51:58
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया लार नगर पंचायत में बवाल, सभासदों ने अध्यक्ष का फूंका पुतला लार नगर पंचायत में भारी हंगामा देखने को मिला, जब कुछ नाराज़ सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनका पुतला फूंक डाला आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता की जा रही है और चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। सभासदों का कहना है कि पारदर्शिता की बजाय बंद कमरों में फाइलें पास की जा रही हैं और विकास कार्यों में मनमानी चरम पर है सभासदों ने जांच की मांग की है ।
14
Report
SSandeep
Jul 31, 2025 23:23:49
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया बरियारपुर थाना के बरुआडीह में गौ-तस्करो का खेल बना खूनी वारदात – ई-रिक्शा चालक की मौत, मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल गौ-तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश से भरी पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर ई-रिक्शा चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, 4 अन्य घायल पुलिस ने दोनों तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में लगी गोली, अवैध तमंचा और गो वंश से लदी पिकअप बरामद कानून तोड़ने वाले को मिलेगी गोली
14
Report
Jul 31, 2025 19:54:41
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर के दुर्गम इलाकों में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सफलता मिल रही है। नक्सलवाद उन्मूलन की डेडलाइन के बाद आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी है। छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पुनर्वास नीति के तहत इन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा के अनुसार, पुरुषों को राजमिस्त्री, ट्रैक्टर और JCB ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि महिलाएं सिलाई और कपड़ा निर्माण में निपुण हो रही हैं। पूर्व नक्सली अब विकास की नींव रख रहे हैं।
14
Report
Jul 31, 2025 18:50:32
Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा की नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दावों के बावजूद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की अनुमति क्यों? जय शाह, ICC चेयरमैन, फिर भी मैच रद्द नहीं। अनुराग ठाकुर शाहिद अफरीदी जैसे लोगों के साथ試合 देखते हैं, जो कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करते हैं। धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल पर निशाना, लेकिन ट्रम्प की मूर्ति पूजी जाती है। गाय को 'माता' कहकर वोट माँगते हैं, मगर पूर्वोत्तर और गोवा में बीफ खाने की बात छिपाते हैं। किरण रिजिजू का बीफ खाने का बयान भी चर्चा में।
14
Report
Advertisement
Back to top