Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680121

Computer & monitors from the Irinjalakuda RDO office seized by court

Aug 16, 2024 06:29:34
Irinjalakuda, Kerala
Due to the non-payment of the remaining compensation amount in a case involving the death of a bike rider in a road accident, computer monitors from the Irinjalakuda RDO office were seized. On July 4, 1997, Dr. Jawahar, a resident of Gandhigram in Irinjalakuda, suffered severe injuries after his scooter fell into a pothole on the road at Kombara, Irinjalakuda, leading to his death on July 8, 1997.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 28, 2025 13:20:00
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 28, 2025 13:19:57
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिला जेल में हुई एक्साम, जी हां जेल मे बंदियों ने प्रश्नपत्र हल किये, इसके लिए विशेष परीक्षा केंद्र जेल मे बनाया गया, जेल मे आयोंजीत परीक्षा बोर्ड परीक्षा नहीं बल्कि यही अध्यात्म परीक्षा थी दरसल आज एक विशेष और प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। यहाँ बंदियों के लिए गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 118 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मध्य प्रदेश सरकार के गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित इस परीक्षा में सिर्फ एक ही धर्म के नहीं, बल्कि विभिन्न धर्मों और समुदायों के बंदियों ने हिस्सा लिया, जिससे सर्वधर्म सद्भावना की अनोखी झलक सामने आई। परीक्षा शुरू होने से पहले बंदियों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए, और हर बंदी ने गंभीरता और समर्पण के साथ उत्तर लिखे। जेल परिसर में एक सकारात्मक और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा, जैसे मानो ज्ञान और आध्यात्मिकता की एक नई रोशनी चारों ओर फैल गई हो। इस गीता ज्ञान परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बंदियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, ताकि उन्हें आगे बढ़ने और आत्म-विकास की प्रेरणा मिलती रहे。
87
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 13:19:21
Ujjain, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह डॉ. इशिता के साथ शिप्रा नदी किनारे सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में संपन्न होगा। इस आयोजन में 42 परिवारों के कुल 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह की तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से भव्य डोम तथा अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। इधर, मुख्यमंत्री के निज निवास पर वैवाहिक समारोह की शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह माता पूजन के बाद शाम को गणेश पूजन और मंडप का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिवार और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया。
90
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 28, 2025 13:19:06
Damoh, Madhya Pradesh:एस आय आर को लेकर काम आखिरी दौर में, समय सीमा से पहले हो जायेगा पुनरीक्षण का कार्य..एंकर/ एमपी के दमोह जिले में एस आय आर यानी मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य तय की गई समय सीमा 4 दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा इसे लेकर दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने दावा किया है। आज तक मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले भर में लगभग 91 से 92 फीसदी काम पूरा हो चुका है जबकि बाकी काम के लिए अभी पर्याप्त समय शेष है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एस आय आर के तहत बेहद संजीदगी से काम किया जा रहा है बीएलओ और दूसरे कर्मचारी घर घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और उसका परिणाम है कि एक भी मतदाता इस से बच नहीं पा रहा है। डीएम कोचर के मुताबिक मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है और आम मतदाता भी इसमें रुचि ले रहे हैं जिस कारण से जिले में समय सीमा के पहले ही काम पूरा होने की उम्मीद है। बाइट/ सुधीर कोचर ( जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह)
116
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 13:18:38
74
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 28, 2025 13:18:09
Jaipur, Rajasthan:राज्य में भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। यह 15-दिवसीय अभियान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और नई योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास को समर्पित होगा। मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम 15 दिसंबर को होगा, जिसमें 34,600 करोड़ रुपए की विविध विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसी दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 91 लाख पेंशनधारियों को 1100 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आउटसोर्स मॉडल पर 22 मदर लैब और 800 स्पोक्स का शुभारंभ भी प्रस्तावित है। ये होंगे कार्यक्रम GFX IN -10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस पर उद्योग विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कई नीतियों और पॉलिसियों को लागू किया जाएगा। मुख्य रूप से एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी, सेमीकण्डक्टर पॉलिसी समेत अन्य है। -11 दिसंबर को NRR चैप्टर के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया है। -12 दिसंबर को नवाचार दिवस के तौर पर कॉन्क्लेव आयोजित होगा। -13 दिसंबर को सड़क सुरक्षा अभियान। -14 दिसंबर को स्वच्छता कार्यक्रम होगा, जिसमें मंदिर, स्मारकों समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। -15 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह होगा, जिसमें 34 हजार 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर, आरोग्य कैंप, डीबीटी के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े 91 लाख पेंशनधारियों को 1100 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे। साथ ही दूर-दराज के ऐसे अस्पताल जहां पूरी जांचे नहीं हो रही वहां आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब और 800 स्पोक्स का शुभारंभ होगा। -16 दिसंबर को राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगेगी, जो तीन दिन तक चलेगी। -17 दिसंबर को ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर का फोलोअप शिविर का शुभारंभ होगा, जो 7 दिन चलेगा। -18 दिसंबर को महिला सम्मेलन आयोजित होगा, जिससे महिलाओं से जुड़ी तमाम स्कीमों से जुड़ी महिलाओं को डीबीटी या अन्य स्त्रोत के जरिए स्कीमों का लाभ पहुंचाया जाएगा। -19 दिसंबर को किसान सम्मेलन होगा, जिसमें किसानों से संबंधित योजनाओं का लाभ डीबीटी के जरिए दिया जाएगा। -21 दिसंबर को राज्य स्तरीय रन का आयोजन किया जाएगा, जिसे रन फोर विकसित राजस्थान नाम दिया गया। -22 दिसंबर को युवा-रोजगार दिवस। -23 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान मनाया जाएगा। -24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव आयोजित होगा, जिसमें फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति, नई पर्यटन नीति को लांच किया जाएगा। -25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा।
80
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 28, 2025 13:17:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी यानी क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग तस्करों पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्रतापनगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31.06 ग्राम कोकीन, 5.6 ग्राम एम.डी. और 75 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन ड्रग्स की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद और मारग्रेट उर्फ शकीरा के रूप में हुई है। दोनों मूलतः इजिप्ट और तंजानिया के निवासी हैं और जयपुर के जगतपुरा इलाके में किराए पर रह रहे थे।चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों आरोपियों की वीज़ा अवधि समाप्त हो चुकी थी, जबकि पासपोर्ट भी संदिग्ध परिस्थितियों में उनके पास नहीं मिले।जाँच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद जयपुर की विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में फार्मेसी का छात्र है और पढ़ाई की आड़ में कोकीन की तस्करी कर रहा था।इस ऑपरेशन में कांस्टेबल प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही।
77
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 28, 2025 13:11:48
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने Eco गाड़ी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ी बरामद कर ली है। हे़ड कांस्टेबल फतेह सिंह ने बताया कि परिवादी सुरेन्द्र गुप्ता निवासी शिव नगर, गणपति कॉर्नर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी Eco गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी जिशान उर्फ जिस्सू ने दुकान के बाहर खड़ी Eco गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे चोरी किया और शॉर्टकट रास्तों से होते हुए अपने गांव फिरोजपुर नमक ले गया, ताकि रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स से बच सके। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जिशान उर्फ जिस्सू को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की Eco गाड़ी भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बाइट: फतेह सिंह, हेड कांस्टेबल, एनईबी थाना
91
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 28, 2025 13:11:32
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - एनएच 48 पर ड्राइवरों को समझाया लेन ड्राइविंग सिस्टम, पुलिस बोली : अपने लेन में चलोगे तो सुरक्षित रहोगे एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने आज शुक्रवार को नेशनल हाईवे 48 पर ड्राइवरों को लेन ड्राइविंग सिस्टम के बारे में समझाया। पुलिस ने ड्राइवरों को अपने निर्धारित लेन में चलने के लिए प्रेरित किया। वही लेन में नहीं चलने वाली 100 गाड़ियों के ऑनलाइन चालान बनाकर 40 हजार का जुर्माना वसूला। बॉडी - बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने ड्राइवरों को लेन ड्राइंबिंग सिस्टम समझाया जा रहा है। इसके लिए आज नेशनल हाइवे 48 पर ट्रक कंटेनर ओर कार ड्राइवरों को रोककर उन्हें लेन सिस्टम के बारे में बताया। इसके बाद एक साथ कई गाड़ियों को अपने निर्धारित लेन के अनुसार चलते हुए आगे के लिए रवाना किया। पुलिस ने कहा कि अधिकतर हादसों के बाद देखा जाता है कि वाहनधारी अपने लेन में नहीं चलने के कारण हादसे होते है। निर्धारित लेन में चलने से ट्रैफिक की परेशानी भी नहीं रहेगी और हादसे होने से भी बचेंगे। इस दौरान पुलिस ने हाइवे पर लेन तोड़कर नियम विरुद्ध दूसरे लेन में चलने वाली 100 गाड़ियों के ऑनलाइन चालान काटे गए। वही 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि वाहनधारी अपने लेन में चले ओर नियमों का पालन करे ताकि किसी सड़क हादसे का लोग शिकार न हो सकें।
88
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 28, 2025 13:10:56
Jaipur, Rajasthan:जयपुर भगवान शिव मंदिर के नाम नोटिस जारी करने के विवादित मामले में आखिरकार जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार पूनिया को निलंबित कर दिया है। JDA सचिव निशांत जैन द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि पूनिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार भत्ता प्रदान किया जाएगा तथा उनका मुख्यालय एडीजीपी (कार्मिक) जयपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है। वैशाली नगर के गांधीपथ में सड़क चौड़ीकरण के लिए JDA टीम ने कई दुकानों और मकानों को अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किए थे। इसी दौरान गांधी पथ पर स्थित भगवान शिव मंदिर को भी अवैध निर्माण की श्रेणी में शामिल कर दिया गया। विवाद तब भड़का जब टीम ने नोटिस किसी व्यक्ति, संस्था या ट्रस्ट के नाम जारी करने का Instead सीधे “शिव मंदिर” के नाम चस्पा कर दिया। नोटिस में मंदिर प्रबंधन से 7 दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया गया था। इसके के बाद JDA की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। धार्मिक स्थल पर इस प्रकार का नोटिस लगाना प्रशासनिक गलती बताया गया। बढ़ते विवाद को देखते हुए JDA ने प्राथमिक जिम्मेदारी प्रवर्तन अधिकारी पर तय करते हुए निलंबन की कार्रवाई की है。
43
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 28, 2025 13:10:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर पूर्व आईएएस राधाकृष्ण चतुर्वेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित चतुर्वेदी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा संस्करण का आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रतियोगिता 5 नवंबर से शुरू हुई जो करीब 23 दिनों तक लगातार चली। चतुर्वेदी मेमोरियल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबलों में अपने प्रदर्शन का जलवा दिखाया। समापन समारोह में रेलवे के डीआरएम रवि जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनके उत्साह की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है तथा अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। डीआरएम रवि जैन ने फाइनल मुकाबले के विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबलों में कड़े संघर्ष देखने को मिले। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ना और उन्हें सकारात्मक मंच उपलब्ध कराना है। खिलाड़ियों और दर्शकों ने पूरे आयोजन के लिए क्लब की व्यवस्थाओं की सराहना की। समापन अवसर पर क्लब सदस्यों ने पूर्व आईएएस राधाकृष्ण चतुर्वेदी के योगदान को याद करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता हर वर्ष इसी उत्साह के साथ आयोजित की जाती है।
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top