Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680121

Computer & monitors from the Irinjalakuda RDO office seized by court

Aug 16, 2024 06:29:34
Irinjalakuda, Kerala
Due to the non-payment of the remaining compensation amount in a case involving the death of a bike rider in a road accident, computer monitors from the Irinjalakuda RDO office were seized. On July 4, 1997, Dr. Jawahar, a resident of Gandhigram in Irinjalakuda, suffered severe injuries after his scooter fell into a pothole on the road at Kombara, Irinjalakuda, leading to his death on July 8, 1997.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 25, 2025 18:51:14
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 25, 2025 18:30:32
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू नगरपालिका एवं पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण रोकने की सख्त नीति के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। ईको सेंसेटिव जोन नोडल प्रभारी डॉ. अंशु प्रिया के निर्देश पर नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस के पास स्वामीनारायण संस्थान में बिना स्वीकृति बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री डंप की गई है। राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा और जन स्वास्थ्य निरीक्षक राजकिशोर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। संस्थान के संचालक के पास निर्माण की अनुमति नहीं मिली और सामग्री के स्रोत को लेकर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मौके पर बजरी, लोहे के सरिए और सीमेंट के बैग पाए गए, जिन्हें नगर पालिका ने जब्त कर लिया। इसी प्रकरण में बिना टोकन व बिना स्वीकृति वाहन को नगर सीमा में प्रवेश देने में लिप्त पाए गए दो ठेका कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया। नगरपालिक प्रशासन ने कहा कि शेष जांच जारी है और इसमें किसी अन्य कर्मचारी की भूमिका सामने आने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कमल कांत, कार्यवाहक जमादार ईश्वर आदिवाल, हरीश पचाल और अल्केश गोयर उपस्थित रहे।
120
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 25, 2025 18:30:17
Sikar, Rajasthan:सीकर。 निजी बस चालक से मारपीट करने के पांच आरोपी गिरफ्तार सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके के रामू का बॉस के पास एक बीकानेर जाने वाली बस को गाड़ियों के भरकर आए बदमाशों ने रोककर मारपीट करने और रुपए छीनने के पांच आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गोकुलपुरा थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भीलवाड़ा निवासी अजीत मीणा सीकर के भवानीपुर निवासी अरविंद बाजिया भूकरो का बॉस निवासी राम स्वरूप झुन्झुनू के लादूसर निवासी कृष्ण कुमार और गोदू का बॉस निवासी राहुल कुमार है। इनसे पांच गाड़ियां भी जब्त की है। गौरतलब है कि सीट को लेकर निजी बस चालक से विवाद हो गया था। अजीत मीणा को बस से चालक ने नीचे उतार दिया था इसके बाद अजीत मीणा ने दोस्तो को सूचना दी जिसके बाद अजीत मीणा के साथियों ने गाड़ी को रोककर मारपीट की बस संचालक ने मारपीट करने और रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया था बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी।
108
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 25, 2025 18:18:38
Jamui, Bihar:जमुई टाउन थाना क्षेत्र के ढंड नहर के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ई-रिक्शा (टोटो) चालक राजेश यादव अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा पलटने के बाद वह उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई。 हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों द्वारा मृतक को जमुई सदर अस्पताल लाया गया। वहीं सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुँची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे की विधि के अनुसार की जाएगी。 मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखन धनमा निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है। मृतक के पिता योगेंद्र यादव ने बताया— “मेरा पुत्र रोज की तरह ई-रिक्शा चलाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान नहर के पास ई-रिक्शा असंतुलित हो गया और नहर में गिर गया। रिक्शा के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। किसी ने हमें इसकी सूचना दी, तब हम लोग मौके पर पहुँचे। राजेश ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, उसके जाने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।” घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
93
comment0
Report
Advertisement
Back to top