Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680121

Computer & monitors from the Irinjalakuda RDO office seized by court

Aug 16, 2024 06:29:34
Irinjalakuda, Kerala
Due to the non-payment of the remaining compensation amount in a case involving the death of a bike rider in a road accident, computer monitors from the Irinjalakuda RDO office were seized. On July 4, 1997, Dr. Jawahar, a resident of Gandhigram in Irinjalakuda, suffered severe injuries after his scooter fell into a pothole on the road at Kombara, Irinjalakuda, leading to his death on July 8, 1997.
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPushpender Kumar
Nov 20, 2025 08:20:33
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 20, 2025 08:19:49
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित बसंती मोड़ के बंगाली पड़ा बस्ती में बुधवार रात 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान शंकर प्रसाद के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के निधन के बाद पत्नी लक्ष्मी उर्फ रिया और एक बेटी के साथ उसी बस्ती में रहता था। शंकर दिहाड़ी मजदूर था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं थी। बताया जा रहा है कि बीती रात नशे की हालत में घर पहुंचने के बाद शंकर का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और खुद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सुबह जब पत्नी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हुए और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए—शंकर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। हरला थाना पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचे एसआई अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक बीती रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें सुनी गई थीं।
22
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 20, 2025 08:19:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात。 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग 55 नई सड़कों की सौगात。 मंत्री राठौड़ ने किया सड़को का शिलान्यास, विधायक कोष से 113 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी मजबूत, भंभोरी में मंत्री राठौड़ ने किया सड़को का पहला शिलान्यास, धानक्या, फतेहपुरा, बेगस में भी सड़क निर्माण को हरी झंडी, श्योसिंहपुरा, पचार, आईदान का बास में होंगे विकास कार्य, ढाणी नागान और जोबनेर क्षेत्र में होगा सड़कों का निर्माण, इस दौरान मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा。 विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी किसी भी प्रकार कमी।
65
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 20, 2025 08:19:06
CHANDI, Harnaut, Bihar:आज नालंदा के लाल नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ पटना के गांधी मैदान में ले चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ लेने के साथ हीं उनके गृह क्षेत्र नालंदा में भी खुशियों की झलक हर तरफ दिखाई दी. मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बीघा में उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के 10वीं बार शपथ लेने पर जमकर आतिशबाजी की तथा कविराज राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में सीएम की माता परमेश्वरी देवी पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह एवं पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी के आदमकद प्रतिमा पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण भी किया. कल्याण बीघा के ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर हैं बिहार का लगातार विकास होता रहेगा. जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरती छोड़ देंगे उसे दिन बिहार के लोग नीतीश कुमार को याद करेंगे. ग्रामीणों ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष के साथ-साथ भगवान का अवतार भी बताया. जैसे भगवान राम अयोध्या लौटने के बाद ग्रामीणों ने दीप जलाकर स्वागत किया था ठीक उसी तरह से आज नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद गांव में आतिशबाजी हो रही है. ग्रामीण युवाओं ने कहा कि नीतीश कुमार 10वीं बार भी जब मुख्यमंत्री बने है तो निश्चित तौर पर युवाओं के बारे में सोचेंगे रोजगार पलायन एवं समस्याओं को भी जड़ से खत्म किया जाएगा. बिहार की जनता ने सुशासन विकास सुरक्षा के नाम पर प्रचंड बहुमत देने का काम किया है. लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आये. अवधेश कुमार कल्याण बीघा ग्रामीण शिव मोहन प्रसाद ग्रामीण पुरोहित कल्याण बीघा
99
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 20, 2025 08:18:46
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में now तक की सबसे बड़ी साइबर लूट का पर्दाफाश। देश भर के लोगों के साथ इस गिरोह ने की है सायबर ठगी। 9 करोड़ 84 लाख 95 हजार की साइबर लूट। 1 जीवित और 6 मृत व्यक्तियों के बैंक खातों के जरिये साइबर लूट। 7 खातों से करोड़ो का लेनदेन हुआ लेकिन खाताधारक इससे अनजान। मामाले में बैंक का एक अस्थायी कर्मचारी भी शामिल था। पुलिस ने 15 मोबाइल फोन ,25 सिमकार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 28 हजार नगद,11 बैंक पासबुक,7 चेकबुक,2 पीओएस मशीन,69 एटीएम जमा रसीदें, 48 हजार की जमापर्ची,2 लैपटॉप, एक एक्सट्रीम फाइबर राउटर,4 रजिस्टर और डायरी जब्त की गईं। मामले में इंदौर निवासी दो युवक और बैतूल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रदेश में साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए।
64
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 20, 2025 08:16:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात。 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग 55 नई सड़कों की सौगात。 मंत्री राठौड़ ने किया सड़को का शिलान्यास, विधायक कोष से 113 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी मजबूत, भंभोरी में मंत्री राठौड़ ने किया सड़कों का पहला शिलान्यास, धानक्या, फतेहपुरा, बेगस में भी सड़क निर्माण को हरी झंडी, श्योसिंहपुरा, पचार, आईदान का बास में होंगे विकास कार्य, ढाणी नागान और जोबनेर क्षेत्र में होगा सड़कों का निर्माण, इस दौरान मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा。 विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी किसी भी प्रकार कमी।
87
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 20, 2025 08:16:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए कैबिनेट मंत्री कर्नल stateवर्धन सिंह राठौड़ ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। मंत्री राठौड़ ने झोटवाड़ा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कुल 55 नई सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधायक को 100 करोड़ से अधिक की लागत की इन 55 सड़कों की स्वीकृति दी जिनका आज शिलान्यास किया गया,,, ऐसे मे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में यह सड़के मील का पत्थर साबित होगी । इस अवसर पर लगभग 113 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिससे ग्रामीण से लेकर कस्बाई इलाकों तक कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत भंभोरी गांव से हुई, जहां मंत्री राठौड़ ने पहली सड़क का शिलान्यास किया। इसके बाद धानक्या, फतेहपुरा और बेगस सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। क्षेत्र के श्योसिंहपुरा, पचार, आईदान का बास, ढाणी नागान और जोबनेर के आसपास भी नई सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ग्रामीणों का मानना है कि इन सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा, कृषि गतिविधियों को बल मिलेगा और आम जन को विकास के नए अवसर मिलेंगे। शिलान्यास समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस दौरान मंत्री राठौड़ ने कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, और आगामी समय में भी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े क्षेत्रों में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देंगे। मंत्री राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संतुलित विकास हो और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जाएं। नई सड़क परियोजनाओं से झोटवाड़ा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरूआता होगी。
29
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 20, 2025 08:15:49
Jaipur, Rajasthan:भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के 175 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हुए. ADG & HOD विजय वी. मुगल, देश–विदेश से आए वैज्ञानिक, शोधकर्ता, जियोलॉजिस्ट, नीति विशेषज्ञ और संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (RIC) जयपुर में 'अतीत की खोज, भविष्य का निर्माण' थीम पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बडी मात्रा में खनिज का राज्य है राजस्थान—भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण पर संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का संबोधन करते हुए कहा कि राजस्थान अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि खनिज संपदा के लिए भी देश का गौरव है. उन्होंने कहा कि किशनगढ़ का मार्बल विश्वभर में प्रसिद्ध है और प्रदेश की धरोहर को देखने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्रचुर मात्रा में खनिज मौजूद हैं और हाल में मिली तेल खोज भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करेगी. मंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को रेखांकित करते हुए कहा कि लक्ष्य है—'2047 तक विकसित भारत', जिसके लिए मंत्र है: रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म. खनन क्षेत्र में बड़े बदलाव—मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि 2019 की नई खनिज नीति में पूर्ण पारदर्शिता की गई है. उन्होंने बताया कि भारत अब ग्राउंड लेवल एक्सप्लोरेशन से आगे बढ़कर AI, मशीन लर्निंग, ड्रोन मैपिंग, एडवांस्ड इमेजिंग और 3D मॉडलिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से खनन क्षेत्र में तेजी ला रहा है. तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए, उन्होंने एक्सप्लोरेशन की गति बढ़ाने, तकनीकी-प्रशासनिक बाधाएं दूर करने और उच्च गुणवत्ता वाली जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार करने पर जोर दिया. क्रिटिकल मिनरल्स में भारत की बढ़ती भूमिका—मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि दुनिया आज स्थिर और भरोसेमंद साझेदार की तलाश में है, भारत के पास अवसर है कि वह क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व स्थापित करे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय खान मंत्रालय, PSUs और अंतरराष्ट्रीय सहयोगी मिलकर देश को ग्लोबल मिनरल जियो-पॉलिटिक्स में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. जियोलॉजिस्ट्स और वैज्ञानिकों के योगदान को किया सलाम—मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने कश्मीर से कन्याकुमारी, हिमालय से लेकर रेगिस्तानों तक और जंगलों से तटीय इलाकों तक कठिन परिस्थितियों में काम कर भारत की खनिज खोज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष भारत की ऊर्जा और खनिज सुरक्षा के लिए निर्णायक होंगे. मंत्री ने GSI के 175 वर्षों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि 'आपकी प्रतिबद्धता, परिश्रम और समर्पण ने भारत को मजबूत बनाया है'—आने वाली पीढ़ियों के सपनों को रोशनी देने वाली नई खोजें इसी भावना से निकले.
81
comment0
Report
Nov 20, 2025 08:09:34
Fursatganj, Uttar Pradesh:फुरसतगंज कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को ब्रह्मणी ग्राम पंचायत के बीएलओ द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जहां बीएलओ ने लोगों के एसआईआर फॉर्म एकत्र किए और फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को दूर किया। कई ग्रामीणों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों को लेकर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर बीएलओ ने प्रत्येक व्यक्ति का फॉर्म ध्यानपूर्वक देखा और त्रुटियों को सुधारते हुए सही तरीके से भरने की विस्तृत जानकारी दी। बीएलओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने-अपने प्रपत्र समय से भरकर जमा करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी को फॉर्म भरते समय कोई परेशानी आती है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
117
comment0
Report
Advertisement
Back to top