Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680121

Computer & monitors from the Irinjalakuda RDO office seized by court

Aug 16, 2024 06:29:34
Irinjalakuda, Kerala
Due to the non-payment of the remaining compensation amount in a case involving the death of a bike rider in a road accident, computer monitors from the Irinjalakuda RDO office were seized. On July 4, 1997, Dr. Jawahar, a resident of Gandhigram in Irinjalakuda, suffered severe injuries after his scooter fell into a pothole on the road at Kombara, Irinjalakuda, leading to his death on July 8, 1997.
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VAVijay Ahuja
Nov 24, 2025 07:21:14
Gauri Kala, Uttarakhand:उधम सिंह नगर में चार वर्ष पहले बनी 44 करोड़ रुपए लागत की अनाज मंडी अभी तक आवंटन नहीं होने के कारण 118 दुकानों पर ताले लटके हैं और आढ़तियों और किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले कई दशकों से रुद्रपुर की गल्ला मंडी में गेहूं, धान जैसे उपज की खरीद फरोख्त हो रही थी, लेकिन यह मंडी आबादी के पास होने के कारण जाम और परेशानी रहती थी। 2018–19 में रामपुर रोड पर नई अनाज मंडी का निर्माण शुरू हुआ। इसके लिए शासन ने आना झा कालेज की 17 एकड़ भूमि को उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को हस्तांतरित की थी। इस अनाज मंडी का निर्माण मंडी परिषद द्वारा कराया गया। इस मंडी को बनने में 44 करोड़ रुपए खर्च हुए, जिसमें से 22 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 22 करोड़ रुपए NABARD द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस नई मंडी में 118 दुकानें बनाई गईं। दो साल पहले इनमें से 62 दुकानें मंडी परिषद ने मंडी समिति को हस्तांतरित भी कर दीं, लेकिन उसके बाद भी मंडी समिति ने यह दुकानें आढ़तियों को आवंटित नहीं कीं, जिस कारण इन 118 दुकानों पर ताले लटके हैं। हालत यह है कि मंडी परिसर में जगह-जगह झाड़-झंकाड़ उग गया है; मंडी खंडर बनती जा रही है। रुद्रपुर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश घीक के मुताबिक करोड़ों रुपए की लागत से बनी इस मंडी पर आढ़तियों और किसानों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है, जबकि इस मंडी के संचालन से सरकार को राजस्व मिलना था।
15
comment0
Report
KYKaniram yadav
Nov 24, 2025 07:20:45
Agar, Madhya Pradesh:SIR के काम को गति देने के लिए आगर मालवा में अब जगह जगह कैंप लगाए जा रहे है। ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे है जहां एक ही स्थान पर बहुत सारे मतदाता है वहां BLO अपने सहयोगियों के साथ कैंप लगा रहे है। पुलिस थाना कोतवाली में भी ऐसा ही एक कैंप लगाया गया। काम करने वाले BLO को सहयोग के लिए कलेक्टर प्रीति यादव ने सहयोगियों को तैनाती की है। पुलिस विभाग ने ऐसे कर्मचारी अधिकारी जो किसी अन्य शहर से ट्रांसफर हो कर आए है या ट्रांसफर हो कर चले गए है उनकी मैपिंग में BLO को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  जिले तमाम अधिकारी लगातार फील्ड विजित कर रहे है जिसके नतीजे में मतदाताओं के डिजिटाइजेशन का तीन दिनों एक दम से दोगुना हो गया है और पैंसठ प्रतिशत से मतदाताओं के फॉर्म अपलोड हो चुके है।
15
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 24, 2025 07:20:26
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पहले ही लोगों को हैरान और परेशान कर रखा है, लेकिन बीती रात कलेक्टरेट के पास हुई बड़ी चोरी ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। चोरों ने ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के कार्यालय का ताला तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही कार्यालय के ऊपर बने मकान में रहने वाले टेंट व्यवसायी के घर को भी निशाना बनाया गया, जहाँ से लाखों की ज्वेलरी चोरी हो गई। हैरानी की बात यह रही कि मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन DVR की रिकॉर्डिंग बंद मिली। वहीं चोरी के दौरान मकान मालिक दंपति दूसरे कमरे में मौजूद थे, बावजूद इसके चोरों ने विंडो एसी की खिड़की तोड़कर बेहद शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दे दिया। इस पूरी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर चोरों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस तकनीकी और मैदानी दोनों स्तरों पर जांच में जुटी है, और जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही है।
20
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 24, 2025 07:19:53
Sri Ganganagar, Rajasthan:अनूपगढ़ के प्रेमनगर के वार्ड नंबर 5 में एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और एसआई रामेश्वर लाल ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला मनजीत कौर को 1.37 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है और वही उसके पास से 32,300 रुपये हेरोइन बिक्री के भी बरामद किए हैं। एसएचओ ने बताया कि आरोपी महिला का बेटा राणा भी नशा तस्कर है। जब पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई तो कार्रवाई के दौरान आरोपी अपने घर पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। पुलिस ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर आरोपी घर से लाइट कनेक्शन काटकर विद्युत मीटर उखाड़ लिया और वही 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है वहीं नगरपालिका के अधिकारियों को आरोपी के घर के बाहर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए भी कहा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर नगरपालिका की जेसीबी बुलाकर प्रेमनगर के आस पास खाली भूमि उगी झाड़ियों को भी साफ करवाया। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि नशेड़ी प्रवृति के लोग इन झाड़ियों की ओट में नशे करते हैं।
16
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 24, 2025 07:19:38
18
comment0
Report
Nov 24, 2025 07:19:29
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन: आधी रात में लोडर को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश! ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला जालौन/शहजादपुरा। रविवार की रात्रि 23 नवंबर 2025 को लगभग 1:45 बजे शहजादपुरा गांव में खड़े लोडर UP 93 T 1901 में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते लोडर आग के भीषण गोले में तब्दील हो गया और गांव में अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी मालिक भानु प्रताप सिंह उर्फ कमला कांत पुत्र जानकी प्रसाद निवासी शहजादपुरा ने बताया कि लोडर के पास प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल पड़ा मिला है, जिससे यह गंभीर आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर जान-बूझकर लोडर में आग लगाई। यह घटना पूरी तरह संदिग्ध मानी जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल रामदीन यादव एवं ग्रामीणों,
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 24, 2025 07:19:03
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 24, 2025 07:18:55
Ambala, Haryana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में जाने से पहले अंबाला से रूट्स को डायवर्ट किया गया है, दूसरी तरफ शहर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और पुलिस ने इस बार हाइट से भी नजर रखी हुई है। जानकारी के अनुसार VVIP क्रॉसिंग के चलते तीन दिन तक ये रूट्स डायवर्ट रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर एक तरफ जहां अंबाला से रूट डायवर्ट किए गए हैं तो दूसरी तरफ VVIP क्रॉसिंग को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं, आज सुबह से ही अंबाला के हर हिस्से पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। एक तरफ आज भारत के रक्षा मंत्री धर्म नगरी कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे तो कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। ज्यादा जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि VVIP क्रॉसिंग के लिए पुलिस अलर्ट पर है और एक तरफ जहां सड़कों पर पुलिस तनात है तो दूसरी तरफ छतों के ऊपर खड़ी होकर भी चेकिंग की जा रही है। चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को हाईवे 152 D पर डायवर्ट किया जा रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 24, 2025 07:18:40
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए जिले के सभी 25 थानों में महिला विश्रामगृह स्थापित किये हैं। प्रत्येक थाने में महिला विश्रामगृह की सुविधा मिलने से महिला पुलिसकर्मियों को खासी राहत मिलेगी। ऐसे में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में की गई इस अभिनव पहल की जिले की सभी महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर तारीफ करते हुए आभार जताया है। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के गंगधार थाने के विश्रामगृह का महिला पुलिसकर्मी के हाथों उद्घाटन करवाकर इस अभिनव पहल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक थाने में भी महिला पुलिसकर्मीयो के हाथों से ही विश्रामगृह का उद्घाटन करवाया गया। गौरतलब है कि पुलिस विभाग में कार्यरत महिला कांस्टेबल विभिन्न थानों में निरंतर अपनी ड्यूटी देती है। कई मर्तबा ड्यूटी में अतिरिक्त समय भी देना होता है। ऐसे में फुर्सत के समय महिला पुलिसकर्मियों को विश्राम करने के लिए थाने में कोई सुरक्षित अथवा पर्दे का माहौल नहीं मिल पाता था, जहां वे निजता के साथ कुछ देर आराम कर सके। मासिक धर्म के दौरान तथा नन्हे बच्चों की परवरिश के दौरान तो महिला पुलिसकर्मियों को बच्चों की फीडिंग को लेकर भी परेशानियां होती थी। बीते दिनों संपर्क सभा के दौरान झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने महिला पुलिसकर्मियों की इस परेशानी के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद उनके द्वारा जिले के सभी 25 थानों में महिला कार्मिकों के लिए विश्रामगृह स्थापित करने की शुरुआत की। जिन थानों में रूम उपलब्ध थे, उन्हें रेस्ट रूम में बदला गया, तो जहां उपलब्धता नहीं थी, वहां भामाशाहों के सहयोग से नए विश्रामगृह बनाए गए। अब जिले के सभी 25 थानों में यह रेस्ट रूम बनकर तैयार हो गए है। जिसके बाद झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों के हाथों से ही इन विश्राम गृहों का शुभारंभ करवाते हुए उन्हें रेस्ट रूम की सौगात दी। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने महिला कार्मिकों की निजता और सुविधा के लिए सभी पुलिस थानों में महिला बैरक यानी रेस्ट रूम की व्यवस्था के लिए अभिनव पहल की है। कार्यस्थल पर महिला पुलिसकर्मियों को निरंतर ड्यूटी के बीच कुछ देर विश्राम करने का अब सुरक्षित स्थान मिल पाएगा। प्रत्येक रेस्ट रूम में महिला पुलिसकर्मियों को आराम हेतु पलंग, गद्दे, तकिया, ब्लैंकेट तथा साफ-सुथरे वॉशरूम की उपलब्धता रहेगी। इधर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रत्येक थाने में दी गई रेस्ट रूम की सौगात पर महिला कार्मिकों ने भी पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top