Back
Dhanbad828205blurImage

Dhanbad - बीसीकेयू की नई कमिटी गठन को लेकर निरसा में सम्मलेन का आयोजन

Pawan
May 09, 2025 14:06:20
Nirsa, Jharkhand

निरसा स्थित भाकपा माले कार्यालय में शुक्रवार 9 मई को बीसीकेयू नई कमिटी गठन को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कॉलेरियों से काफी संख्या में मजदूर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित एवं झंडोतोलान कर किया गया। इस दौरान बीसीकेयू के महासचिव सह निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की यह बीसीकेयू का पांचवा सम्मेलन है। हमारा यूनियन में वर्तमान में 16,500 कर्मचारी है। बीसीकेयू एक ऐसा यूनियन है जो लगातार मजदूर हित का काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। हम लोग प्राइवेट माइंस का विरोध कर रहे हैं और जिसे लेकर के 20 मई से आम हड़ताल की घोषणा की गई है।

0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com