Back

Gurugram: Local people angry over cleanliness system, no solution even after repeated complaints...
Gurugram, Haryana
The sanitation system in Sector 46 of Gurugram is completely unstable. Where garbage is spread on the roads of the sector, due to which people are facing a lot of trouble and despite repeated complaints by the residents of the sector to the authorities, there has been no solution to this problem till now. Apart from this, residents of the sector said that…
3
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Parnewa Jagir, :
Shamas Fakeer:One of the renowned Sufi poet who revolutionized the field of Sufism by his poems was born in Habbakadal Srinagar in 1843 and went to Punjab(India) for employment and after returning from Punjab He came in the filed of Sufism by getting in connection with Nyam Saub and directed himself towards Budgam where he stayed at Qazibagh for almost 6 months and then shifted to Kalshipora Khansahib where he died in 1901
After his death his shrine was constructed at same place, where he died
0
Share
Report
Banihal, :
Divisional Commissioner Jammu Ramesh Kumar, Today Visit Langer Site Banihal To Review the Security Arrangements for Amarnath Yatra Ji 2025
1
Share
Report
दुर्ग जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्वगृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की कलेक्टर महोदय से मुलाकात।
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग जिले के विभिन्न समस्या खासकर दुर्ग ग्रामीण की समस्याओं को लेकर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात की । क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। लगभग 1 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की गई वह थे :
1) भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजे की बकाया राशि।
2) जिले में डीएपी खाद की अनुपलब्धता।
3) जिले की नई रेलवे लाइन के कारण रजिस्ट्री पर लगी रोक।
4) दुर्ग जनपद में विकास की राशि का असंतोष जनक वितरण।
5) नगर निगम रिसाली में कांग्रेस के के पार्षदों के साथ हो रहा दोहरा व्यवहार। बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एवं कलेक्टर महोदय ने विषय की जानकारी मीडि को दी।
0
Share
Report
शाहपुर, मध्य प्रदेश:
संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय पर्यवेक्षक केवल सिंह पठानीया बुधवार को शाहपुर पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक निलय डागा, हेमंत वागद्रे, नरेंद्र मिश्रा सहित ब्रम्हा भलावी भी मौजूद रहे। इस बैठक में कांग्रेस के संगठन को मजबूत और संगठित करने पर चर्चा की गई वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। वन-टू-वन चर्चा की। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया । वहीं कांग्रेस में भी गुटबाजी देखने को मिली, पर्यवेक्षक का दो गुटों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर स्वागत किया गया।
1
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले के थाना चिचोली में गबन के बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित राशि में भारी वित्तीय अनियमितता के दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सपना इवने निवासी ग्राम हरदू,बीरबल रावत निवासी ग्राम गोंडुमंदाई को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत ₹13.21 करोड़ की राशि में से की गई व्यापक वित्तीय गड़बड़ियों से संबंधित है।पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं सतत निगरानी के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
0
Share
Report
Muhammadabad, Uttar Pradesh:
डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष प्रहलाद सिंह का निधन, जिले में शोक की लहर
मुहम्मदाबाद गोहना:धवरियासाथ गांव के सम्मानित नागरिक, समाजसेवी और डीसीएसके पीजी कॉलेज के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष प्रहलाद सिंह का बुधवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से न सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और शुभचिंतक पहुंचने लगे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह पारिवारिक घाट पर संपन्न किया गया।
प्रहलाद सिंह ने छात्र जीवन में ही नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए कॉलेज के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष का दायित्व संभाला। इसके बाद उन्होंने सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए। वे एक सफल भट्ठा संचालक, प्रगतिशील कि
0
Share
Report
Athner, Madhya Pradesh:
जय माँ ताप्ती - जय भोलेनाथ- जय जगद्गुरु शंकराचार्य
धर्ममय हुईं पवित्र धार्मिक नगरी मुलताई
सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं सूर्य महायज्ञ – दिवस 4
श्रद्धा, सेवा और सनातन की दिव्य भावना से ओतप्रोत
पूजन एवं रुद्राभिषेक हर हाथ में शिवलिंग, हर दिल में महादेव का नाम।
जगतगुरु शंकराचार्य जी का आज मंच पर आगमन हुआ मुख्य यजमान श्रीमंत राजे मधुजी भोंसले ने शंकराचार्य जी का पूजन कर शंकराचार्य जी ने सुंदर वचनों के साथ माँ ताप्ती नदी एव जल सरंक्षण के लिए आमजन को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया
गुरुदेव
0
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट, झाँसी के प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले कुल 51 रेल कर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु 21 अनुशंसित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों को डिपो/स्टेशन/सेक्शन की विभागीय रनिंग शील्ड से मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के आगमन एवं पारंपरिक स्वागत से हुआ। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक महोदय को पौध भेंट किया है।
1
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत दरगाह सलामी गेट तिराहा अवैध ई रिक्शा स्टैंड बनकर रह गया है जिसके कारण प्रतिदिन दरगाह आए जायरीनों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह में प्रतिदिन जायरीनों का आगमन होता है,ई रिक्शा चालक दरगाह से सवारी उठाने के लिए प्रतिदिन सलामी गेट तिराहे पर बीच सड़क में ई रिक्शा खड़ा करके सवारी भरते,जिससे राहगीरों को समस्या होती है,निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जायेगी।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
अहिवारा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज अहिवारा में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर पालिका अहिवारा के वार्ड क्रमांक 1 से शुरू होकर बस स्टैंड तक निकाली गई, जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने किया।
रैली में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जगत गुरु रुद्र कुमार और छाया विधायक एवं महापौर श्री निर्मल कोसरे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की मूल भावना और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाना था।
इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरा वर्मा, श्री प्रकाश सिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता—उषा सोनवानी, करिम खान, केशव महिलांग, सुमन वर्मा, आदि शामिल हुए।
2
Share
Report