Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

गुजरात में मोदी की तारीफ: विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे! In Gujarat, PM Modi Praises:

Nov 17, 2025 02:25:39
Raipur, Chhattisgarh
गुजरात में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य का कायापलट कर दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आदिवासी कल्याण, खनिज संसाधनों का उपयोग, औद्योगिक विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मोदी जी ने इसे 'डबल इंजन सरकार' की मिसाल बताया, जहाँ केंद्र और राज्य मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
84
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 17, 2025 05:02:34
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 17, 2025 05:02:25
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग. आग पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं. दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बिल्डिंग के बाहरी और बड़े रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इलेक्ट्रिकल वायरिंग के माध्यम से शाफ्ट से होते हुए केवल पांचवें तल पर आग पहुंच गई. बिल्डिंग बंद होने के कारण बिल्डिंग का शटर काट कर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. इस इमारत में कुछ महीनों पहले भी आग लगी थी. आग लगने के दौरान इमारत से कूद कर लोगों ने जान बचाई थी. इमारत में फायर सेफ्टी पर खड़े हुए सवाल.
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 17, 2025 05:00:58
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 17, 2025 05:00:45
Delhi, Delhi:आतंक का सबसे 'ख़ौफ़नाक प्लान' डिकोड ! देश भर मे आतंक की आर्मी तैयार करने की थी प्लानिंग एक साथ करना चाहते थे हिंदुओं के धार्मिक स्थल और मिलिट्री ठिकानों समेत सरकारी दफ्तरों पर फिदायीन हमले.. आतंकी हमले के स्टेज 2 तक ही पहुंची थी डॉक्टर कंपनी... स्टेज 3 में विस्फोटक में टाइमर से बनाए जाने थे शक्तिशाली IED... स्टेज 4 में किए जाने थे देश के 4 ज़ोन में सिरियल ब्लास्ट...जिसमें कुछ जगहों पर होने थे फिदायीन हमले... दो-दो के ग्रुप में भेजे जाने थे आतंकी... आर्मी इंस्टॉलेशन पर हमले के दौरान AK- 56 और हथियारों का होना था इस्तेमाल... डॉ शाहीन, उमर नबी, मुजम्मिल और अदील के हाथ मे थी अलग अलग कमान... डॉ शाहीन के जिम्मे थी महिला ब्रिगेड की कमान, कुछ ऐसे बीमार लोगों को फिदायीन हमले के लिए तैयार करना जिनको थी कुछ गंभीर बीमारी...इलाज के नाम पर करना था रेडिकलाइज़ ऑपरेशन सिंदूर से हुए अज़र मसूद के परिवार की हत्या की लेनी थी सहनुबूती....विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराना और राममंदिर के निर्माण के लिये जिम्मेदार भारत की इस सरकार को दिखाना था इस्लाम के ख़िलाफ़... इसलिए इस्लाम की लड़ाई के लिए शहादत को बताया जाना था जन्नत*... डॉ शाहीन के जिम्मे था, महिला ब्रिगेड तैयार करना, मरीज़ों की मदद के बहाने आतंकी बनाना... डॉ उमर नबी को आमिर राशीद अली की मदद से करना था विस्फोटक और गाड़ियों का इंतज़ाम... डॉ मुजम्मिल को सौंपी गई थी फंडिंग और पूरे टेरर ऑपेरशन के लॉजिस्टिक जुटाने की कमान डॉ अदील को पत्नी समेत हनीमून के नाम पर करनी थी हमलों से पहले टारगेट की रेकी... हमलों के टार्गेट की लंबी लिस्ट में टार्गेट फाइनल करने की जिम्मेदारी थी पाकिस्तान में बैठे जैश ए मोहम्मद के कमांडर की। 6 दिसंबर या जनवरी में होने वाले अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमलों के बाद सभी डॉक्टरों को जाना था विदेश...
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 17, 2025 05:00:29
Pampore, :आमिर परिवार के मुताबिक़ आमिर को 10-11 तारिक की रात को पुलिस पकड़ कर लगाई तब से आमिर का कोई पता नहीं लेकिन उमर दो दिन के लिए घर आया था। लेकिन शुक्रवार को एनआईए इनके घर आई और उमर को एनआईए ऑफिस आने को कहा और तब से वो उन्ही के पास है। माँ फरीदा की कश्मीरी में बाइट उमर को दो दिन के लिए छोड़ा था लेकिन फिर उसको लेने के लिए एक आदमी यहाँ आया था मगर मैंने नहीं देखा उमर से कहा मुझे सुबह ८ बजे डलगेट पहुँचना है वहाँ गया तो हम जब गए तो हमे कहा गया कोई अफ़सर यहाँ नहीं है वो बिजी है कल गए तो कहा एक रात और लग सकती है अभी तक नहीं आया। आमिर को नहीं छोड़ा था। हमे और कोई नहीं है यहाँ कल एनआईए ने खुलासा किया कि आमिर राशिद को दिल्ली रेड फोर्ट विस्फोट के सिलसिले में डॉ. उमर के मुख्य मददगार के रूप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। ज़ी न्यूज़ आमिर के घर पहुँचा, जहाँ आमिर के बड़े भाई की पत्नी कुलसुम जान ने कहा कि "उमर और आमिर को 10-11 की रात को दिल्ली में हुए विस्फोट के समय गिरफ्तार किया गया था। फिर हम उनसे मिलने पंपोर पुलिस स्टेशन गए, जहाँ हमें केवल उमर से मिलने की अनुमति दी गई और दो दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को एनआईए की टीम हमारे घर आई और उमर को शनिवार सुबह श्रीनगर एनआईए कार्यालय आने को कहा। तब से हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आमिर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें जेकेपी ले गई थी। कुलसुम ने कहा की आमिर अक्टूबर में घर से एक हफ़्ता बाहर रहा था और कहा थी की वो प्लंबिंग के काम के लिए पहलगाम गया था। उमर की पत्नी के साथ एक्सक्लूसिव टिक टॉक (ZN आमिर इनपुट टीवीयू9) एनआईए कल सियाद जम्मू और कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आमिर राशिद अली को 16 नवंबर, 2025 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उन पर सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर उन नबी के साथ साजिश रचने का आरोप है, जिनकी पहचान एनआईए ने नवंबर में मारे गए आत्मघाती हमलावर के रूप में की है। 10, 2025 को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी। अली ने कथित तौर पर हमले में वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार खरीदने में मदद की थी।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 17, 2025 05:00:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज संभल हिंसा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, एक साल में संभल हिंसा का ट्रायल पूरा करने का आदेश, हाईकोर्ट ने संभल की कोर्ट को कहा हिंसा का ट्रायल एक साल में पूरा करें, जिला जज को हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा इस केस को किसी विशेष अदालत में हस्तांतरित कराएं, जिससे ट्रायल एक साल के अंदर पूरा किया जा सके, हाईकोर्ट ने संबंधित गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर एसपी संभल को भी आदेश दिया, मामले के निस्तारण में सहयोग के लिए हाईकोर्ट ने एआई तकनीक का भी सहारा लेने को कहा, 24 नवंबर 2024 को संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, हिंसा में आरोपी बनाए गए मोहम्मद अली ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी जमानत याचिका, हाईकोर्ट ने याची की जमानत मंजूर करते हुए निचली अदालत को आदेश दिया, जस्टिस अरुण सिंह देशवाल की सिंगल बेंच ने आदेश दिया।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 04:56:53
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 04:51:50
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर तहसील के भरखनी ब्लाक के सवायजपुर स्थित पंचायत घर पहुंची मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने पंचायत घर का औचक निरीक्षण किया । सीडीओ ने फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, और आयुष्मान कार्ड अब तक कितने बनाए गए सचिव सोमेंद्र सिंह न तो जानकारी दे सके न ही कोई अभिलेख प्रस्तुत कर सके जिस पर दोनों को कड़ी फटकार लगाई समीक्षा के दौरान जब सीडीओ ने सचिव से पूछा 497 के सापेक्ष कितने लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं इसका भी वह जवाब नहीं दे सके वही पंचायत सहायक प्रतिष्ठा भी कोई जवाब न दे सकी जिस पर सीडीओ ने बी डी ओ भरखनी अशोक दुबे को मौके पर तलब किया । सीडीओ ने बी डी ओ को निर्देश दिए राजस्व विकास तथा स्वास्थ्य विभाग तीनों आपस में तालमेल बनाकर अधूरे कार्य को दो दिन में पूरा करें ।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 04:48:36
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top