Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg490011

हिड़मा-बरसेदेवा की माताओं ने वीडियो में अपील की वापसी की,नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़

Nov 11, 2025 10:17:40
Khursipar, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने नक्सली नेताओं को घेराबंदी में ले लिया, जहां भीषण मुठभेड़ जारी है। खुफिया जानकारी पर 650 जवानों की टीम ने कार्रवाई शुरू की, जिसमें हिड़मा और बरसेदेवा जैसे शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी की आशंका है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबरें हैं। इसी बीच, हिड़मा और बरसेदेवा की माताओं ने भावुक वीडियो जारी कर बेटों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी आत्मसमर्पण का आह्वान किया, नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सकारात
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TCTanya chugh
Nov 11, 2025 11:43:22
Delhi, Delhi:एलएनजीपी की मुर्दाघर से परिजन आ रहे हैं और बॉडी की पहचान कर रहे हैं जिन बॉडीज की पहचान होती जा रही है उनको हैंडोवर किया जा रहा है अस्पताल की तरफ से अभी तक जो उत्तर दिया गया है उसके मुताबिक आठ बॉडीज को हैंडोवर किया जा चुका है परिजनों ने ज़ी मीडिया से बात करते हैं वक्त अपना दर्द जाते एक मृतक जुम्मन जिसकी बॉडी की पहचान अभी अभी उसके परिवार ने की उनका कहना है कि शरीर में कुछ नहीं बचा था शरीर पर जो एक कपड़ा है उसे ही पहचान करी है और जिनके भाई थे वह काफी रो रहे हैं और उनका कहना है कि वह वहां पर लाल किले के बाहर वह ई रिक्शा चलाता था और शाम में जब उसका फोन नहीं लग रहा था फिर उन्होंने टीवी में देखा उसे उन्हें पता चला कि हाथसे में उनका भाई मारा गया
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 11, 2025 11:42:50
Purnia, Bihar:पूर्णिया में 3:00 बजे तक 64.5% मतदान हुई है और लोगों की मतदान केंद्रों पर लगी कतार के बारे में जानकारी देते हुए पूर्णिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि इस बार वैसे क्षेत्र जहां पर पिछले बार कम मतदान हुए थे वहां विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाया गया था । उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ अभी भी लगी हुई है और उम्मीद है कि 75 से 80% तक मतदान पूर्णिया जिले में होगा । उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की कोई नकारात्मक सूचना नहीं आई है । बताते चले की पूर्णिया जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 11, 2025 11:42:28
Banka, Bihar:आज बांका 5 सीटों पर 58 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे 14.51 लाख मतदाता। बांका, अमरपुर एवं धौरैया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे एवं बेलहर और कटोरिया सचबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया। जिले के तीनों बिहार-झारखंड बोर्डर को सील कर दिया गया है। अभी तक शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सुरक्षा का व्यापक प्रबंध की गई है।-सीएपीएफ की हवाले सुरक्षा का पूरा जिम्मा रहेगा। बांका विधानसभा क्षेत्र के पथरा गांव वोट बहिष्कार किया गया है ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन नहीं तो वोट नहीं। कुल संख्या 288/289 ग्रामीणों का कहना है कि लगातार उच्च अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी कोई भी सही तरीके की जानकारी नहीं दी गई, गांव वालों को इसलिए हम लोग पूरा गांव वोट बहिष्कार किये हैं। जगह-जब पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार किया गया। 4 घंटे तक शांत रहा अधिकारी के द्वारा काफी प्रयास के बाद 4 घंटे के बाद लोगों ने मतदान कराया। पांचों विधानसभा में अब तक मत प्रतिशत इस प्रकार है: अमरपुर-60, बांका-66, बेलहर-64, धौरैया-65, कटोरिया-64
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 11, 2025 11:42:01
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 11, 2025 11:41:25
Bihar:लालकिले के पास कार ब्लास्ट में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौके पर मौत, कैब से रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने जा रहे थे; गांव में मातم, तीन साल पूर्व गांव भाई की शादी में आया था पूरा परिवार । एंकर :दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए 10 लोगों में एक बिहार के समस्तीपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज सहनी भी शामिल थे। पंकज समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर फतेहपुर वार्ड संख्या-7 के रहने वाले थे। उनके पिता रामबालक सहनी अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहकर जीवन यापन करते थे । पंकज अंतिम बार अपने गांव 3 वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई की शादी में पूरा परिवार पहुंचा था । गांव में पंकज के चाचा चाचा और उनकी बूढ़े दादा और दादी रहती हैं । पंकज की चाची बताती है कि पंकज दिल्ली में कैब सेवा में ड्राइवर के रूप में काम करते थे। आज सुबह जानकारी हुई की लाल किला के पास बम ब्लास्ट में पंकज का शव बरामद हुआ है ।घटना के समय पंकज अपने एक रिश्तेदार को पुरानी दिल्ली स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान लालकिला के पास हुए धमाके की चपेट में उनकी कार भी आ गया और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। वही गांव मे रह रहे परिवारों से बातचीत की जी मीडिया संवाददाता मंटून कुमार रॉय ने....
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 11, 2025 11:41:07
Siwan, Bihar:सीवान में एक सनकी पिता ने अपनी बेटी की गोली मार हत्या कर दी है। बेटी की हत्या कर आरोपी पिता ने खुद को गोली मारने का प्रयास किया और असफल होने पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।इस दौरान आरोपी पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी के साथ नहीं रहने को लेकर आरोपी पिता मानसिक तनाव में था और आज ही बेटी को दिल्ली से सीवान लेकर आया था।वहीं घर लाकर बेटी की गोली मार दिया गया।घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव की है।आरोपी पिता अखिलेश कुमार ठेपहा गांव का रहने वाला है।बताया जा रहा है कि आरोपी पिता मानसिक तनाव में था।आरोपी अखिलेश कुमार की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है और दो बेटी और एक बेटा है जो कि दिल्ली अपने फुआ के पास रहती थी।आज ही सुबह में दिल्ली से लेकर बेटी को आया था। इसके बाद बेटी के सर में गोली मार दिया और अपने को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकिन गोली मिस फायर कर गया। इसके बाद ट्रेन से कटने के लिए गया ट्रेन के बीचों बीच आ गया।लेकिन वह बाल बाल बच गया। घायल अवस्था में उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मौके वारदात से दो गोली भी बरामद किया है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 11, 2025 11:40:48
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में दो को हाथियों ने कुचला. इलाके में दहशत. फॉरेस्ट विभाग ने लोगो को किया आगाह कहा रात को घर से न निकले और दिन में भी जंगल की तरफ न जाए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर दो क्विक रिस्पॉन्स टिम को लगाया गया है. बोकारो के गोमिया में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड का गोमिया प्रखंड के तिलैया पंचायत में तांडव, दो युवकों को पटक-पटककर कुचला, दोनों युवकों की मौके पर ही हुई मौत. ग्रामीणों का कहना है कि रात 8:30 बजे की घटना है, उस समय आधा दर्जन से ज्यादा लोग तिलैया रेलवे गेट के समीप अपने अपने घर लौटने की तैयारी में थे तभी एकाएक पास के जंगल से 42 जंगली हाथियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. कुछ ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई लेकिन तिलैया गांव निवासी प्रकाश कुमार महतो और चरकू महतो भाग नहीं पाए और हाथियों के झुंड ने उन्हें पटक पटककर कुचला जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर जगेश्वर बिहार थाना पुलिस देर रात तिलैया गांव पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर जगेश्वर बिहार थाना ले गई वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से ग्रामीणों ने झुंड को जल्द से जल्द गांव से दूर खदेड़ने की मांग की. वहीं मृतकों के परिजन वन विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहें हैं. वहीं प्रोबेशनरी फॉरेस्ट अधिकारी संदीप शिंदे का कहना है कि दो लोगो की मौत हो गई है जिसमें 42 हाथियों का झुंड क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है ऐसे में गोमिया के लोगो से भी आगाह किया गया कि वो घर से न निकले और खासकर रात को. उन्होंने कहा कि इस झुंड में बड़े हाथियों के साथ साथ छोटे हाथी भी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को अभी 25 हजार रुपए दे दिया गया है बाकी सरकार का जो मुआवजा का प्रावधान है वो भी दिया जाएगा. बाइट -- संदीप कुमार शिंदे, प्रोबेशनरी फॉरेस्ट अधिकारी。
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 11, 2025 11:38:32
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जिले में प्याज की खेती करने वाले किसानों को खुद का बोया हुआ प्याज ही रुला रहा है। किसानों की यह हालत प्याज के सही भाव नहीं मिलने के कारण हो रही है। मंडी में प्याज के भाव तीन और चार रुपए किलो मिल रहे हैं। यही कारण है कि कुछ किसानों ने अपने खेतों में रोटावेटर फेर दिया। कुछ ने भेड़ बकरियों को चरा दिया तो कुछ किसानों ने खेत की मेड़ पर ही फेंकना उचित समझा। क्योंकि प्याज के भाव से ज्यादा तो भाड़ा लग रहा है। वी ओ, खंडवा जिले में प्याज की फसल एक जिला एक उत्पाद के नाम से दर्ज है, लेकिन खंडवा में ही अब प्याज उगाने वाले किसान परेशान हो रहे हैं। इसी को लेकर किसानों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने बताया कि एक एकड़ में प्याज उगाने की लागत 80- 90 हजार रुपए के बीच आ रही है लेकिन उत्पादन से भाव मिल रहा है 40 - 50 हजार रु। मतलब मंडी में 4 से 5 रु किलो प्याज खरीदी हो रही है। किसानों ने बताया कि प्याज उगाने की लागत से लेकर मंडी तक पहुंचाने की लागत जितनी लग रही है उतना तो भाव भी नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि कुछ किसानों ने खेतों में खड़ी फसल पर रोटावेटर फेर दिया। कुछ ने भेड़ बकरियों को चरा दिया तो कुछ ने निकाला हुआ प्याज खेत की मेड़ पर पटक दिया। क्योंकि किसानों को अब रबी की फसल भी बोना है। किसानों को राहत देने के लिए किसान संघ ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा।
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 11:38:16
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Nov 11, 2025 11:38:06
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद। दिल्ली मे हुए धमाके का बाद जिला पुलिस अलर्ट पर, पुलिस द्वारा जिले भर मे सघन तलाशी अभियान, स्वेट कमांडो टीम, सनीफर डॉग्स की मदद से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ली जा रही तलाशी, राज्यों की सीमाओं पर भी नाकेबंदी कर ली जा रही तलाशी, एसपी ने कहा घबरायें नहीं, सतर्कता बरतें, अफवाहों पर न दें ध्यान, एसपी सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नज़र दिल्ली मे लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद प्रदेश मे हाई अलर्ट जारी किया गया है। फतेहाबाद पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस की कई टीमें लगातार तलाशी अभियान चलाये हुए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सनीफर डॉग्स और स्वेट कमांडो टीमों की मदद से चेकिंग की जा रही है। वहीँ जिले से सटी राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया की जिले मे 400 से अधिकारी पुलिस कर्मियों को चेकिंग के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही होटल, धर्मशालाओं मे भी चेकिंग के साथ साथ यहाँ रुकने वाले आगंतुकों के रिकॉर्ड रखने के निर्देश जारी किये गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top