Back
बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक जंग, मार्च 2026 तक खात्मे का लक्ष्य
Khursipar, Chhattisgarh
बस्तर, छत्तीसगढ़ में टीआई पखनजुर लक्ष्मण केवट ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। केवट, जिन्हें छह बार राष्ट्रपति वीरता पदक और अब शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है, ने कहा कि वे इस समयसीमा को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। उनकी प्रतिबद्धता और वीरता प्रेरणादायक है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Risali, Chhattisgarh:
शहर में पेयजल संकट निदान के लिए 6 करोड़ 50 से अधिक की राशि हुई स्वीकृत:
इस बड़ी सौगात के लिए महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने राज्य शासन के प्रति जताया आभार:
दुर्ग/ 30 अगस्त।नगर पालिक निगम/राज्य की श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही पेयजल संकट दूर करने नगर निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को कम समय में स्वीकृति प्रदान करते हुए आज प्रथम चरण में मिलियन प्लस सिटी योजना अंतर्गत 15वे वित्त आयोग से लगभग 6करोड़ 50,53 लाख की राशि की मंजूरी दी है।
1
Report
Takpura Sarai Jalal, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर :-धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा उदाहरण कही जाने वाली जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला का इंतजार हर साल नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी बेसब्री से करते हैं। इस बार भी रामलीला-2025 की कार्यक्रम सूची घोषित हो चुकी है और नगर का वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा है।
शनिवार को रामलीला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के उप प्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर ने विस्तृत कार्यक्रमों की जा
2
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर। बिसवां कोतवाली छेत्र अन्तर्गत ग्राम जनुवा में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामादेवी पुत्री राजाराम निवासी शिवपुरी का विवाह 2 वर्ष पहले ग्राम जनुवा निवासी रामकिशन के पुत्र रोहित के साथ हुआ था। शाम को खाना खाने के बाद मृतक के ससुर छत पर सोने चले गये। भोर प्रहर आसमान से हल्की पुहारे पानी की आ जाने के कारण वह छत से नीचे आये ,उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो नही खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो उनकी बहू ने फांसी लगा ली है। जिस पर जोर जोर चिल्लाने लगे,शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये। मृतका का पति बाहर कमाने गया था। मृतका की बहन रेखा देवी का कहना है कि मेरी बहन की हत्या कर दी गई है उसने कोतवाली में उसके पति रोहित व घर वालों के खिलाफ तहरीर दी है ।
4
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। कस्बा में कोतवाली के पीछे लगे मोबाइल टावर पर किसी सैंडिक्त व्यक्ति ने पाकिस्तान का झंडा टांग दिया जिस पर करणी सेना के लोगों को जाना कार्य होने पर वह पहुंच और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कस्बा प्रभारी अंकित कुमार मौके पर पहुंची और टावर पर चढ़कर झंडे को उतारा यह झंडा किसने लगाया लोगों से पूछताछ की और जांच शुरू की।
3
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर एक्ट का फॉलो दमदारिश होना चाहिएये कमलेश यादव वरिष्ठ शिक्षक नेता गोरखपुर
3
Report
जमीन की पैमाइश के लिए घूस मांगने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर कानूनगो को किया गिरफ्तार
SSandeep
FollowAug 30, 2025 14:39:22Deoria, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जोन की एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील के बाहर चाय की दुकान पर छापा मार कर राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि रामपुर कारखाना ब्लॉक के हरपुर गांव के रहने वाले ज्वाला प्रसाद ने जमीन की पैमाइश के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन राजस्व निरीक्षक शैलेश प्रसाद पैमाइश नहीं कर रहे थे साथ ही पैमाइश के लिए लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे।आज सदर तहसील के बाहर चाय की दुकान पर जब राजस्व निरीक्षक 10 हजार रुपए घुस लेते पकड़े गए ।
8
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवागंतुक पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरि द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। नवागंतुक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निम्नलिखित प्राथमिकताएं बताई गई हैं- जीरो टाॅलरेन्स नीति के अन्तर्गत कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करना और अपराध से बचाना। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत सनसनीखेज जघन्य अपराधों के अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करवाना।प्रत्येक नागरिक को विधिपूर्वक न्याय, अपराध एवं अपराधियों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही साथ भयमुक्त/अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना, जनसंपर्क को बढ़ावा देना , सड़क की गुंडागर्दी खत्म करवाना तथा माफियाओं और विभिन्न गैंग को चिन्हित कर निष्क्रिय करवाना।
5
Report
Bettiah, Bihar:
चनपटिया। राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर आज 30अगस्त शनिवार करीब दो बजे नगर पंचायत मुख्य पार्षद रजनी देवी ने स्टार्टअप जोन में उद्यमियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्यम ही भविष्य में बड़े उद्योग का रूप लेते हैं, जो स्थानीय स्तर पर रोज़गार और क्षेत्रीय विकास को गति देते हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्वरोज़गार ही आत्मनिर्भरता की नींव है।
4
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 30अगस्त शनिवार करीब 4बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व से पहले नगर निगम क्षेत्र की लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएगी। इसके तहत वर्षों से कनेक्टर रोप टूटने के कारण बेकार पड़ी हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत शुरू कर दी गई है।
पहले चरण में दुर्गा बाग, किशुन बाग, राज ड्योढ़ी, जोड़ा इनार, हरिवाटिका, शांति माई चौक और इलम राम चौक समेत कई स्थानों पर लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक किया जा रहा है।
5
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के अपमान और बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आज 30अगस्त शनिवार संध्या 4बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नजरबाग पार्क से विरोध मार्च निकालकर कार्यकर्ता शहीद स्मारक तक पहुंचे और सोआ बाबू चौक पर स्टालिन, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, रेवंथ रेड्डी और पप्पू यादव का पुतला दहन किया।
जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि “प्रधानमंत्री की दिवंगत माता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी की हम घोर निंदा करते हैं।
1
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में रोटरी क्लब भरतियाग्राम (3100) का स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन अग्रवाल ने वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष देवेंद्र बंसल एवं सेक्रेट्ररी विशाल गौरव को कॉलर पहनाए। निवर्तमान अध्यक्ष सुनील दीक्षित ने बीते वर्ष की उपलब्धियों की बिंदुवार जानकारी दी। वहीं जूबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में यूनिट हेड एवं नए अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने सदस्यों की मदद से क्लब को ऊंचाइयों तक ले जाने और समाजसेवा की मशाल को अनवरत जलाए रखने की बात कही।
7
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जमा मस्जिद रिलीव फाउंडेशन द्वारा शनिवार कोबर इस्लाम धर्म के पैगम्बर मुहम्मद साहब के 1500 वर्ष यौमे पैदाइश माह जश्ने ईद-मीलाद-उन्नबी की 5 तरीख को जामा मस्जिद दरीगरान में महारानी लक्ष्मीबाई मैडिकल कालेज ब्लड बैंक के अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस दौरान रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने का अपना उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी कोतवाली राजेश सिंह व शहर काजी मौलाना हाशिम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान 82 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम की। आयुर्वेद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
9
Report
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा चक्रधर समारोह, तातापानी, और मैनपाट महोत्सव में स्पष्ट दिखती है। रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में स्थानीय गायक नितिन दुबे जैसे कलाकारों को बजट की कमी बताकर मंच से वंचित किया गया, जबकि उनकी कला देश-विदेश में सराही जाती है। स्थानीय संस्कृति और तीज-त्योहारों को बढ़ावा देने के बजाय, बाहरी कलाकारों को प्राथमिकता दी जाती है। यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का अपमान है। स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान और अवसर देने की जरूरत है।
11
Report
Padrauna, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत गैसड़ी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन जलूश धूमधाम से निकाला गया विसर्जन में श्री गणपति जन जागरण समिति वार्ड नं 8 ठाकुर द्वारा,खदगौरा, वार्ड नं 1सुगाव, तीन गणेश प्रतिमा नगर पंचायत गैसड़ी भ्रमण करते हुए बरूनी नाले पर विसर्जन के लिए ले जाया गया,वैजनाथ जायसवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता,शिव दयाल,मदन लाल जायसवाल,गुप्ता,रवि वर्मा, सत्यम जायसवाल, बब्लू जायसवाल,आदेश जायसवाल,प्रमोद साहू,अनिल चौरसिया, विद्या गुप्ता,शुभम मोदनवाल, राकेश चौहान,राजन जायसवाल,आकाश कसौधन,संजय सोनी,शुनील विश्वकर्मा समेत सैकड़ों नगर वासी जलूश में शामिल हुएं।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय पुलिस बल समेत सुरक्षा में लगे रहे।
14
Report
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में मंगलवार की रात को केशपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी और बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह को धार दार हथियार से घायल कर दिया दिया था पीड़ित परिवार से सिराथू विधायक डा0 पल्लवी पटेल मिलने जा रही थी जिसकी भनक प्रशासन को लग गई उन्होंने गांव के चारों तरफ बैरिकेटिंग लगाकर रोकने के लिए इन्तजार करते रहे लेकिन पल्लवी पटेल चकमा देकर पीड़ित परिवार के घर पहुंच गई जब पल्लवी पटेल के पहुंचने की खबर प्रशासन को लगी तो अफरा तफरी मच गई पल्लवी पटेल ने प्रशासन को फटकार लगाय
13
Report