Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baloda Bazar493118

बलौदाबाजार-भाटापारा में श्री अखंड रामनाम सप्ताह के 87वें वर्ष में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

Aug 18, 2025 12:13:53
Bhatapara, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में श्री अखंड रामनाम सप्ताह के 87वें वर्ष के अवसर पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक आयोजन में 100 से अधिक भजन मंडलियों ने भाग लिया, जिन्होंने रामधुन और भजनों से नगर को भक्तिमय बना दिया। बोहरा समाज ने भी विशेष भागीदारी निभाई, पूजा-अर्चना कर शांति की कामना की। विभिन्न संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन और पानी का वितरण किया। यह शोभायात्रा देर रात मुख्य मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 18, 2025 14:47:20
Bettiah, Bihar:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम चम्पारण जिला परिषद की बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत उत्तराखंड के धराली में प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गई। बैठक में 29 अगस्त को बेतिया में होने वाली महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के भव्य स्वागत को लेकर रणनीति पर विचार किया गया। तय किया गया कि उस दिन हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बलिराम भवन स्थित कार्यालय से यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत करेंगे।
0
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:40:32
Bettiah, Bihar:
आज 18 अगस्त, सोमवार शाम करीब 6 बजे बेतिया के छावनी ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार बाइक ब्रिज से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने पर वह ब्रिज से टकरा गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।
0
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:38:52
Bettiah, Bihar:
महाराजा स्टेडियम में आज 18 अगस्त सोमवार दोपहर करीब 1बजे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के बीच हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता कुमार रविंद्र ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव, डीपीओ कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी तथा शिक्षा विभाग की कार्यक्रम पदाधिकारी अलका सहाय विशेष रूप से मौजूद रहे।
1
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:15:47
Bettiah, Bihar:
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री एवं स्थानीय विधायक रेणु देवी ने कॉमफेड के तिरहुत दूध संघ के अंतर्गत राज्य सरकार के सहयोग से 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 1 लाख लीटर प्रति दिन क्षमता वाले अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजय लक्ष्मी ने की। शिलान्यास समारोह में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, नौतन विधायक नारायण साह, बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
5
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:13:19
Bijapur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार को शुरू हुई नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान सोमवार सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ। इस हमले में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल से निकाला जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने जंगल में कई प्रेशर आईईडी लगाए हैं, जो सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएग
3
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:12:21
Bettiah, Bihar:
बेतिया में आज बसवारिया में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय बेतिया एवं जिला स्तरीय संसाधन व प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। मंत्री रेणु देवी ने बताया कि इस भवन के निर्माण से किसानों और आमजनों को सीधा लाभ मिलेगा। अब किसान एक ही स्थान पर आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और अपने पशुओं के इलाज से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवा पाएंगे। भवन में सभी प्रकार के पशु चिकित्सक एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
5
comment0
Report
Aug 18, 2025 14:09:19
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 18अगस्त करीब 2बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सोमवार को जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों के लिए 11 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन 1631 मतदान भवनों और निर्वाचक साक्षरता क्लबों में भ्रमण कर मतदाताओं को ई.वी.एम. और वी.वी.पैट की कार्यप्रणाली से परिचित कराएंगी। अगले 27 दिनों में सभी मतदान केंद्रों पर प्रदर्शन पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक वैन में प्रशिक्षित कर्मी रहेंगे जो मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया का लाइव डेमो देंगे
9
comment0
Report
Aug 18, 2025 13:45:46
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इस बीच, बिलासपुर के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज है। सूत्रों के मुताबिक, अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हाल ही में राज्यपाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद विस्तार की अटकलें और बढ़ गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह जल्द हो सकता है।
8
comment0
Report
Aug 18, 2025 13:42:24
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग ज़िले में सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय जनता पार्टी के नए भिलाई जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने भिलाई नगर निगम के 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और पवन साय मंच पर उपस्थित रहे। वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
8
comment0
Report
Aug 18, 2025 13:38:08
Kadipur, Uttar Pradesh:
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूरे विद्यालय का वातावरण कृष्णमय हो उठा।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वन्दना के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। विशेष रूप से बहन श्रेया पाल ने अपने मधुर स्वर में कृष्ण भजन प्रस्तुत कर सभी के हृदय को भक्ति रस से भर दिया।
11
comment0
Report
Aug 18, 2025 13:30:22
Kadipur, Uttar Pradesh:
गत शनिवार को अवकाश होने के कारण कादीपुर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस आज कादीपुर के ब्लॉक सभागार में उप जिला अधिकारी उत्तम को तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कुल 80 प्रार्थना पत्र आए। उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी ने मौके पर 17 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश देते हुए स्थानांतरित कर दिया।
5
comment0
Report
Aug 18, 2025 12:16:23
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी बड़ागांव गेट स्थित श्री श्री 1008 श्री बांके बिहारी मंदिर में आयोजित भव्य जन्माष्टमी महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति, संस्कृति और उत्सव की अनोखी अनुभूति हुई और भव्य मटकी फोड़ आयोजन हुआ बाबा भूतनाथ क्लब टीम ने मटकी फोड़ी जिसको मटकी की ईनाम 35 हजार रुपये दी गई। बता दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांके बिहारी मंदिर पर हुए हरिनाम संकीर्तन ने वातावरण को कृष्णमय कर दिया। तत्पश्चात दधी से भरी मटकी फोड़ी गई वहीं मटकी का पूजन शहर कोतवाल राजेश पाल सिंह, चौकी प्रभारी बड़ागांव गेट आशीष धामा और मंदिर प्रबंधक भोला शंकर माते ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। मटकी फोड़ आयोजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर टीम को एक एक बार मौका दिया
14
comment0
Report
Aug 18, 2025 11:28:55
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड सभागार में बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें सदन में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा तथा नए विकास योजनाओं का चयन कराया,उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से पूर्ण विकास योजनाओं की भुगतान राशि को अविलंब निर्गत करने की मांग सदन में उठाई,कुल मिलाकर आयोजित बीडीसी की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
14
comment0
Report
Aug 18, 2025 11:26:15
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లా వెల్దుర్తి మండలం ఉప్పు లింగాపూర్ రోడ్లోని హల్దీ వాగుపై ఉన్న బ్రిడ్జిని ,కుక్కునూరు గ్రామ శివారులోని బ్రిడ్జిని పరిశీలిస్తున్న జిల్లా కలెక్టర్ రాహుల్ రాజ్. కలెక్టర్ మాట్లాడుతూ రానున్న 48 గంటలలో అతి నుంచి భారీ వర్షాలు ఉన్నందు కారణంగా ప్రజలు అవసరమైతే తప్ప బయటకు రావద్దని తెలియజేశారు. అదేవిధంగా జిల్లా పాలన యంత్రాంగం అన్ని చర్యలకు సిద్ధంగా ఉందని తెలిపారు జిల్లా కలెక్టర్ రాహుల్ రాజ్
15
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top