Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845438

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मझौलिया में पूरे आन, बान और शान से लहराया तिरंगा

Aug 15, 2025 07:42:30
Bettiah, Bihar
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक देशभक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला, सरकारी एवं गैर-सरकारी सभी संस्थानों में पूरे सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा फहराया गया,सुबह से ही विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों और संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर रहीं,प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया,अंचल कार्यलय में सीओ राजीव रंजन ने फहराया।
5
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 15, 2025 08:59:08
Bisawar, Uttar Pradesh:
बिसावर में प्रधान रेखा चौधरी व भाजपा नेता जगवेन्द्र चौधरी द्वारा 500 लोगो को दिया गया प्रतिभा सम्मान पुरूस्कार सादाबाद शुक्रवार को पैठ बाजार बिसावर में जिले की सबसे बड़ी पँचायत बिसावर प्रधान रेखा जगवेन्द्र चौधरी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बिसावर के आसपास की पँचायतो के इसी वर्ष हाईस्कूल व इंटर में 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्र व प्रधान कार्यकाल में कोई भी नौकरी या नए आयाम स्थापित किये हो उनको सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष दौलत सिंह ,कार्यक्रम के संचालक चंद्र चौधरी , पर जिला सांसद अनूप प्रधान पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ,सादाबाद विधायक प्रदीप गुड्डू चौधरी ,भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी,
4
comment0
Report
Aug 15, 2025 08:56:04
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के लालसरैया पंचायत के मुखिया साजरा खातून उनके पति खुरशेद आलम एंवम पूर्व मुखिया नेमाजी मियां पर पंचायत के सतन शहनी और उनके साथियों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया है,यह घटना सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है,मुखिया साजरा खातून ने बताया कि मैं जब पंचायत भवन परिसर में झंडा फहराया कर मिठाई वितरण करवा रही थी तभी अचानक सतन शहनी और उनके आठ दस सहयोगी पंचायत भवन में आये और मारपीट शुरू कर दिया,मेरे पति से मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिए मेरे साथ भी मारपीट किया एंवम गले का मंगलशुत्र निकाल लिया
2
comment0
Report
Aug 15, 2025 08:49:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में आबकारी विभाग की टीम ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब दुकानों की सघन जांच की। उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 मनीष त्यागी अपनी टीम के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जांच के दौरान बंदी के दिन सभी शराब दुकानें बंद पाई गईं। टीम ने सेक्टर में स्थित ढाबों और अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया
4
comment0
Report
Aug 15, 2025 08:20:01
Hajipur, Uttar Pradesh:
ग्राम वेट में 14 अगस्त को प्रधान पद के भावी उम्मीदवार शाहरुख चौधरी और शोएब चौधरी के नेतृत्व में 79वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति के नारों के साथ देश के लिए बलिदान हुए वीर जवानों को याद किया।
6
comment0
Report
Aug 15, 2025 07:53:38
Bettiah, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में 79 वां स्वतंत्रता दिवस की धूम रही,आन बान और शान से लहराया तिरंगा,शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया में यूनिट हेड एंड सीजीएम उदय वीर सिंह ने झंडोतोलन किया,और सुरक्षा कर्मियों के परेड की सलामी ली,मुख्य अतिथि यूनिट हेड श्री सिंह ने खूब सारगर्भित भाषण दिया।
10
comment0
Report
Aug 15, 2025 07:40:36
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय किसान (कर्मठ) यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अनूपशहर में एक भव्य ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। रैली में सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय ध्वज और संगठन के झंडे थामे जोश-उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों की गूंज माहौल को और प्रफुल्लित करती रही।इस रैली का उद्देश्य किसानों की एकजुटता का प्रदर्शन करना और कृषि से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। रैली म किसान यूनियन क कार्यकर्ता ें कस्बा इंचार्ज सोनू शर्मा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे
9
comment0
Report
Aug 15, 2025 07:35:09
Gainsari, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेडवा में टीबी मरीजों को निशुल्क पोषण किट वितरित की। यह वितरण राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में "टीबी मुक्त भारत" अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मरीजों को पोषण किट दी जा रही है। इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी,रवि वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष,राम बिलास विश्वकर्मा, डाक्टर इश्तियाक अहमद, गयासुद्दीन,कारसाज,जावेद, आदि लोगों ने 40 टीबी मरीजो को गोद लेते हुए पोषण किट वितरण किया।
10
comment0
Report
Aug 15, 2025 07:33:40
Bettiah, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझरिया शेख में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के समय एक अप्रत्याशित घटना घट गई। जैसे ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्तुफा करीम ने तिरंगा फहराने की प्रक्रिया शुरू की, डोरी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण तिरंगा झंडा अचानक डोरी सहित नीचे आ गया। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद शिक्षक, छात्र और ग्रामीण कुछ क्षण के लिए सन्न रह गए।
6
comment0
Report
Aug 15, 2025 06:34:59
Geedam, Chhattisgarh:
छोटेडोंगर के आमदाई पुलिस कैंप के आईटीबीपी 38 वाहिनी साहायक सेनानी संजीव कुमार परोचे ने गाया बेहतरीन गाना
11
comment0
Report
Aug 15, 2025 06:30:36
Geedam, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में ओरछा मुख्यालय से लेकर नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले कुतुल गांव में इस बार स्वतंत्रता दिवस का नज़ारा कुछ अलग ही था। जहाँ दशकों तक डर और सन्नाटा पसरा रहता था, वहां पहली बार ग्रामीणों ने बेखौफ होकर तिरंगा लहराया और पूरे गर्व से भारत माता के जयकारे लगाकर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह सिर्फ एक समारोह नहीं था, बल्कि आजादी की उस असली भावना का प्रतीक था जो अब तक इस क्षेत्र से कोसों दूर थी। डर के साये से बाहर निकला अबूझमाड़ ।
14
comment0
Report
Aug 15, 2025 06:10:19
Amretha, Uttar Pradesh:
उन्नाव .नवाब गंज ब्लाक क ग्राम पंचायत आशा खेड़ा मजरा बाबा खेड़ा प्राथमिक विधायल में स्कूली बच्चों ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी झंडा रोहण के साथ बड़ी धूम धूम से मनाया गया,झंडा रोहण कर स्कूली बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ देश भक्ति के गीत गाकर देश की मिली आजादी का जश्न मनाया, इस मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि, स्कूल शिक्षिका ज्योति, बबिता,संगीता अलीशा सिंह शबनम, रसोईया सहायिका भी मौजूद रही, वही नन्ने मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत पर नाच गा कर संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की स्वतंत्रता दिवास के मौके पर स्कूल के बच्चो को लड्डू बाटे गए
13
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:46:53
Ahamadpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर स्वतंत्रता_दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ध्वजारोहण, 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी डा0 कौस्तुभ पुलिस लाइन जनपद जौनपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को कर्तव्य निष्ठा की
12
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:24:16
Anupshahar, Uttar Pradesh:
ध्वजारोहण के साथ ही परिसर "हर हर तिरंगा", "हर घर तिरंगा", "वंदे मातरम", "जय हिंद" और "जय भारत" जैसे देशभक्ति नारों से गूंज उठा। इस दौरान पुलिसकर्मियों और मौजूद नागरिकों में देशप्रेम का उत्साह देखने को मिला। शहर कोतवाली में तिरंगा ध्वज फहराया गया क्षेत्रअधिकारी रामकरण जी के नेतृत्व में इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे
14
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:01:14
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा 15 अगस्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का बड़ा उल्लंघन,,, जांजगीर-चांपा के विधायक ब्यास कश्यप स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन से नाराज़ हो गए,,, सूत्रों के अनुसार, सांसद की अनुपस्थिति के बावजूद एक स्थानीय नेता द्वारा सांसद के लिए निर्धारित कुर्सी पर बैठने से विधायक ने आपत्ति जताई। इस घटना से नाराज होकर विधायक ब्यास कश्यप कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गए,,, घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर विधायक ब्यास कश्यप को मनाने का प्रयास करते नजर
13
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top