Jayant Basumatary from UPPL candidate for the Kokrajhar Lok Sabha constituency, arrived at the counting center in Mushalpur. During his election campaign, he expressed hope of winning by a margin of 1.5 lakh votes. He claimed that the Bodoland People's Front (BPF) has no chance of winning seats and has not advanced to the 3rd round of counting. He also said that the UPPL will ultimately have the emerge victory. Preparations are going on for a victory celebration in Kokrajhar.
UPPL candidate Basumatary is confident of winnig in Kokrajhar by dismissing BPF chances
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
शुक्रवार को घने कोहरे व ठंड के चलते रुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटो लेट रहीहैं ।वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री स्टेशन पर ठिठुरने को मजबूर व परेशान हो गए।
तिगाई गांव में बाबा ब्रह्मदेव सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के तहत गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक दाऊ जी महाराज ने कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया। कथा सुनने के लिए बच्चों, महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का आनंद लिया।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुर्रा गांव निवाशी नौशाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अपनी पत्नी के साथ घर पर था। तभी रज्जन, शहीद अरमान अली व एहसान अली ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते हुए मेरे साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करने लगे, मुझे बचाने आए छोटे भाई दिलशाद को भी बेरहमी से पीटा, वहीं डेरापुर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की।
प्रयागराज स्थित डीएसए ग्राउंड के पास बने फ्लाईओवर पर देर रात अचानक एक कार में आग लग गयी, जिससे कार के बोनट से धुँआ निकलने पर कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते, कार के इंजन में आग लग गई , और कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी ,गनीमत रही की कार सवार मौके से कार से सुरक्षित बाहर निकल गए , इस अफरा -तफरी में कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।
स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच बीहट गौर और मुमताजपुर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रखर बाजपेई, अशोक बाजपेई, राजीव अग्निहोत्री, मृदुल त्रिवेदी, मझिले सिंह आदि उपस्थित रहे।
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी।
गोंडा में बाजार के पास हमेशा जाम का सामना लोगो को करना पड़ता है ,और अगर रास्तें में चार चक्का गाडी लग जाए फिर तो आने जाने का रास्ता भी नहीं बचता कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कदम जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया, जिसमें पाया गया कि कई लाभार्थियों ने धनराशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया। मामला करनैलगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा का है।