Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007
धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव: दो महिलाओं समेत तीन की मौत, हालात चिंताजनक
NMNitesh Mishra
Dec 30, 2025 08:02:23
Dhanbad, Jharkhand
धनबाद जिले के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव की समस्या एक बार फिर गंभीर रूप लेती नजर आ रही है। नया धौड़ा निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह बीती रात अपने कमरे में सोए थे। आज सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र सिंह जनता मजदूर संघ के सदस्य बताए जा रहे हैं। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह SNMMCH पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंदुआडीह में गैस रिसाव की समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन इसे रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन केवल कागजी कार्रवाई कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस रिसाव रोकने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। अब तक कुल छह बोरिंग होल किए गए हैं, जिनमें से केवल दो में नाइट्रोजन फिलिंग की गई है, लेकिन इससे कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जहरीली गैस के प्रभाव से अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो चुकी है, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई है। हालांकि सुरेंद्र सिंह की मौत गैस रिसाव के कारण हुई है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा。
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 30, 2025 07:57:23
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 30, 2025 07:49:36
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल से सेवानिवृत हुए वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दो दिन पूर्व नोटिस दिया गया कि आप को ज्यादा भुगतान किया गया है, उस राशि की वसूली की जानी है। इसके साथ उनके सेवानिवृत्त देयकों से लाखों रुपए कटौती कर दी गई। रिटायर्ड कर्मचारी अपने हक व मेहनत की रकम पाने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित रेलवे बोर्ड को भी कर्मचारियों ने शिकायत कर सुप्रीम कोर्ट, कैट के आदेश का हवाला देकर रकम वापस करने की मांग की है। इसके बावजूद उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। रिटायर्ड कर्मचारियों के अनुसार वर्ष 2024 में रेलवे वाणिज्य विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले रमेश चंद्र पंडा सीटीआई से 304059 रूपये, पुरन बहादुर टीटीआई से 192932 रूपये, तुहीन घोष सीटीआई से 282045 रूपये, दिलीप कुमार दास सीटीआई से 268929 रूपये, सुरेश चौबे टीटीआई से 269576 रूपये रिकवरी किया गया। इसके अलावा लगभग 100 सेवानिवृत्त कर्मचारियों से ज्यादा भुगतान के नाम पर सेवानिवृत्त देयकों से वसूली की गई है। कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दो तीन दिन पहले लेखा विभाग से ज्यादा भुगतान किए जाने एवं उक्त राशि के वसूली करने नोटिस दिया गया था। कर्मचारियों को यह भी नहीं बताया गया कि उन्हें ज्यादा वेतन कब से दिया जा रहा था। इसके अलावा उनका पक्ष भी नहीं सुना गया। देयक से एकमुश्त राशि की कटौती की गई है। रेल अधिकारियों के मनमानी के शिकार हुए कर्मचारियों ने मान्यता प्राप्त यूनियन के माध्यम से रेलवे बोर्ड में इसकी शिकायत की। मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधित्व पर रेलवे बोर्ड ने जोनल मुख्यालय को पत्र जारी किया। इसके बाद अधिकारियों ने संयुक्त कमेटी का गठन किया। संयुक्त कमेटी ने इस मामले में सिर्फ यह निर्णय लिया कि अब आगे से रिटायर्ड कर्मचारियों की वसूली नहीं की जाएगी। इसमें जिन कर्मचारियों से राशि वसूली की गई उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक साल पूरा होने के बाद प्रभावित कर्मचारियों ने मुख्य कार्मिक अधिकारी के समक्ष अपना प्रतिनिधित्व प्रस्तुत कर वसूल की गई राशि वापस दिलाने की मांग की। इस पर मुख्य कार्मिक अधिकारी ने मामले को बिलासपुर मंडल कार्मिक कार्यालय, लेखा विभाग एवं सटलमेंट शाखा को प्रेषित किया है। वसूली के लिए सुप्रीम कोर्ट, कैट एवं रेलवे बोर्ड ने समय समय पर गाइड लाइन जारी किया है। इसमें कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के चार वर्ष पूर्व ही उसके सर्विस रिकार्ड को अपडेट करना होता है। इसमें किसी प्रकार के रिकवरी होने की स्थिति में कर्मचारी के वेतन से किश्त मे वसूली किया जाना है। सेवानिवृत्त के ठीक पहले ज्यादा भुगतान की जानकारी देकर वसूली किया जाना नियम विरुद्ध है। रेलवे की रिटायर अधिकारी रामचंद्र पांडा ने ज़ी मीडिया की हेल्पलाइन से संपर्क किया जिसके बाद जी मीडिया की टीम ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की काटी गई पेंशन के विषय में चर्चा की तो बकाया राशि के मुद्दे पर अब रेलवे प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने इस मामले में सकारात्मक रुख अपनाते हुए कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का आश्वासन दिया है। जब यह मामला सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह के संज्ञान में आया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे अपने कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह सजग है। रेलवे एक वेलफेयर ऑर्गेनизация है और हम अपने कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखते हैं। अगर इस मामले में कोई तकनीकी त्रुटि हुई है, तो कार्मिक विभाग से संपर्क कर इसका तुरंत निपटारा किया जाएगा। नियम के अंतर्गत जो भी राशि उनकी बनती है, वह उन्हें बिना किसी संदेह के प्रदान की जाएगी। जब उनसे 2016 के नियमों का हवाला देते हुए सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला कार्मिक विभाग से जुड़ा है, इसलिए पूरी जांच के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की सकेगी। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कर्मचारियों का पक्ष सही है, तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। नियमों के तहत जो भी निपटारा राशि होगी, वह उन्हें मिलेगी। यदि किसी कारणवश भुगतान नहीं हो पा रहा है, तो एक स्पीकिंग ऑर्डर के जरिए स्पष्ट किया जाएगा कि किन नियमों के तहत यह संभव नहीं है। लेकिन अगर उनका हक बनता है, तो रेलवे उसे जरूर देगा। सीनेियर डीसीएम के इस बयान के बाद अब उन रिटायर्ड कर्मचारियों में आस जगी है जो लंबे समय से अपनी मेहनत की कमाई के लिए संघर्ष कर रहे थे। रेलवे के रिटायर अधिकारियों ने जी मीडिया का धन्यवाद किया। बाइट-रमेश चंद्र पंडा, रेल मंडल से सेवानिवृत हुए परिचालन विभाग के कर्मचारि। बाइट–तूइन घोष , रेल मंडल से सेवानिवृत हुए वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग के कर्मचारि। बाइट - अनुराग सिंह, सीनियर डीसीएम
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Dec 30, 2025 07:47:07
Madhepura, Bihar:मधेपुरा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बिहारीगंज थाना क्षेत्र के ठुठा मोड़ पर पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह शव मिलने की सूचना से आसपास के लोग मौके पर जुट गए। मामला मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत बिहारीगंज–ग्वालपाड़ा मुख्य मार्ग का है, जहां मंगलवार की सुबह ठुठा मोड़ के समीप पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहगीरों ने पुल के पास एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में ठंड से कांपते हुए देखा। ठंड अधिक होने के कारण कुछ लोगों ने मानवीय आधार पर उसे चाय-बिस्कुट देने के लिए दुकान की ओर रुख किया, लेकिन वापस लौटने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है, क्योंकि उसे पहले भी इलाके में घूमते देखा गया था। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है और शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक शव गृह में सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है。
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 30, 2025 07:46:02
Gulmarg, :Rehena Fayaz Brings Laurels to Kashmir, Tangmarg After National Volleyball Success Rehana Fayaz, a young and talented sportsperson from the Gujjar community of Qazipora Tangmarg, has made Kashmir proud by winning medals in two National Volleyball Championships held outside the union Territory of Jammu and Kashmir. Rehena Fayaz is a Class 10 student of Army Goodwill School Zeran, Tangmarg, where she receives full encouragement and freedom to participate in sports and extracurricular activities. With consistent support from her family, teachers, and school administration, Rehana has excelled in volleyball and showcased her talent at the national level, bringing recognition to Kashmir and Sub-Division Gulmarg. Despite her academic commitments, Rehana works hard in sports training and actively participates in various physical activities. Her dedication and discipline have played a key role in her success at national championships. Speaking exclusively to our correspondent, Rehana Fayaz credited her achievements to the constant support of her family, teachers, and neighbours. “They guided and motivated me at every step. I dream of reaching the top and making my parents and community proud,” she said. Rehana also delivered a strong message to the youth, urging students to stay away from drugs, bad habits, and harmful activities. She encouraged young people to utilize their time positively by engaging in sports and constructive activities to secure a bright and healthy future. Her achievement stands as an inspiration for young girls, especially from tribal communities, proving that determination, family support, and opportunities can lead to national success.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 30, 2025 07:45:43
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग का जयंती स्टेडियम पांच दिनों तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा कल समाप्त हो गई लेकिन इस कथा ने कई विवादों को भी जन्म दिया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कल मंच से कहा कि मिर हिंदुओं को एक गांव गोद ले लेना चाहिए जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था उस गांव में हो इसके बाद लोग लालच में धर्मांतरण ना करें कुछ हिंदू वेद को नहीं मानते और जो लोग वेद को नहीं मानते उनके बेटे बाद में जावेद और नावेद बनेंगे इतना ही नहीं धर्मांतरण पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से यह भी कहा कि भला हो कांकेर वालों का उन लोगों ने ऐसी बिगुल बजाई कि यदि तुम्हें दूसरे मजहब वाले अच्छे लगते हैं तो तुम वही जाकर के गड़ोगे और यहां गढ़ने के लिए जगह नहीं है लेकिन कई लोगों पर लाठियां चल गई हम कुछ बोलते हैं तो लोग कहते हैं कि बाबा दरबार लगाकर अंधविश्वास फैला रहे हैं हमारा दरबार लगाना अंधविश्वास है लेकिन चादर चढ़ाना विश्वास है
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 30, 2025 07:45:10
New Delhi, Delhi:*दिल्ली में PWD (लोक निर्माण विभाग) ने टेंडर प्रक्रिया को लेकर बड़े बदलाव किए हैं. अब टेंडर के नियमों को पहले से ज्यादा सरल और पारदर्शी बनाया गया है. इसके साथ ही सिस्टम में सुधार के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.* PWD के मुताबिक, अब हर निर्माण स्थल पर क्वालिटी कंट्रोल लैब बनाना अनिवार्य होगा, ताकि काम की गुणवत्ता की जांच मौके पर ही हो सके. इसके अलावा, किसी भी टेंडर से पहले व्यवहार्यता अध्ययन (Feasibility Study) करना जरूरी होगा, जिससे परियोजनाओं की सही योजना बन सके. यह फैसला हाल ही में सामने आई निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों के बाद लिया गया है. सरकार का कहना है कि इन बदलावों से न सिर्फ काम में तेजी आएगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top