Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152001

फिरोजपुर जेल बैरक तलाशी में 23 मोबाइल समेत कई नशीली सामग्री बरामद

RKRAJESH KATARIA
Oct 14, 2025 03:21:12
Firozpur, Punjab
फिरोजपुर केंद्रीय जेल में बैरकों की तलाशी के दौरान बाहर से फेंके गए पैकेट की तलाशी में 23 मोबाइल फोन, 12 हेडफोन, 8 डेटा केबल, 700 ग्राम खुला जर्दा, 190 ग्राम नशीला पाउडर, 14 ग्राम अफीम, 27 ग्राम सफेद नशीला पाउडर, 135 पुड़िया जर्दा, 110 बीडीओ के बंडल बरामद हुए हैं. थाना सिटी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 14, 2025 07:32:17
Bilaspur, Chhattisgarh:सदस्य बिलासपुर जिले से संबंधित पेंशनर्स द्वारा लंबित पड़ी मांगों को लेकर आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है. उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप पार्किंग स्थल पर जिला के पेंशनर्स एकजुट हुए और काफी समय से चली आ रही अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे तक धरना दिया. इसके पश्चात पेंशनर्स द्वारा उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है. पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित इस सांकेतिक धरने में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों से इकट्ठा हुए पेंशनर्स ने सरकार द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज करने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है. बात दें कि पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में संयुक्त परामर्शदात्री समिति का गठन कर शीघ्र ही बैठक बुलाना, एक जनवरी 2016 से 2022 के सेवानिवृत्त हुए पेंशनभोगियों के बकाए का भुगतान करना, एचआरटीसी पेंशनभोगियों और बिजली बोर्ड पेंशनभोगियों जो इस लाभ से वंचित रह गए हैं दिवाली से पहले 50,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना, एचआरटीसी के पेंशनर्स को हर महीने की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान करना, पेंशनभोगियों के लंबे समय से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान करना, छठे वेतन आयोग के बकाया का एक किश्त में भुगतान, जिसमें लंबे समय से लंबित महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान, कई पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर, कम्यूटेशन अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष और 8 महीने करना, खुले या निश्चित चिकित्सा भत्ते में बदलाव का विकल्प प्रदान करना और चिकित्सा भत्ते को 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह करना शामिल है. इस बात की जानकारी देते हुए पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर के जिला प्रधान जगदीश दिनेश ने कहा कि जिला के पेंशनर्स द्वारा पहले तहसील स्तर पर घुमारवीं, स्वारघाट व झंडूता के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगी को उनके समक्ष रखा था जिसके बाद आज जिला मुख्यालय पर पेंशनर्स द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पेंशनर्स की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गयी है और आने वाले समय में उनकी मांगे पूरी नहीं होती पेंशनर्स का यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी.
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 14, 2025 07:17:12
Shimla, Himachal Pradesh:हimachal प्रदेश में बीते तीन सालों में राज्य सरकार को 20 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार इसे जलवायु परिवर्तन का असर मान रही है. अचानक होने वाली मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड के साथ बादल फटने की घटनाएं जान-माल का नुकसान बढ़ा रही है. अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर शिमला में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य आम लोगों में आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता लाना है. प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. आपदा की स्थिति में लोगों की जागरूकता भी बेहद महत्वपूर्ण है.
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 14, 2025 07:05:50
Noida, Uttar Pradesh:ऑपरेशन अमर के तहत, भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एक मुठभेड़ में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष सूचना पर चलाया गया था। पिछले 20 दिनों में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश को नाकाम कर दिया। कल रात आतंकवादियों ने घने जंगलों में छिपने की कोशिश की, लेकिन माछिल सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें मार गिराया। भारतीय सेना ने कहा कि सतर्क सुरक्षा बलों ने 13 अक्टूबर, 2025 की रात को माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीयसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। चुनौती दिए जाने पर, घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए। अभियान जारी है। बाकी बचे घुसपैठियों की तलाश के लिए तुरंत एक व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा बीहड़ और जंगली इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अभियان में शामिल सैनिकों ने कहा, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा बल सभी बरामदगी का आकलन कर रहे हैं और उनकी पहचान का पता लगा रहे हैं। 4 अक्टूबर को गुगलधार कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसी तरह का एक अभियान चलाया था, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए。
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Oct 14, 2025 06:15:21
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर - पर्यावरण मित्र कहे जाने वाले गिद्ध हिमाचल के जिला कांगड़ा से पाकिस्तान की सीमा तक उड़ान भर रहे हैं। इसके साथ ही पंजाब व हरियाणा में भी इनकी मूवमेंट केप्चर हुई है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा वन्य प्राणी विभाग की तरफ से किए गए संयुक्त सर्वे में पता चला है कि कांगड़ा से गिद्ध लंबी उड़ान भरकर पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचकर वापस लौट रहे हैं। विभाग की तरफ से पांच गिद्धों की रेडियो टैंगिंग की गई है। इन्हें कॉलर भी लगाई गई है जिससे इनकी मूवमेंट का पता विभाग को चल रहा है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया तथा वन्य प्राण विभाग के सहयोग से किए गए सर्वे में पता चला है कि कांगड़ा जिला में व्हाइट रंपड वल्चर प्रजाति लगातार बढ़ रही है। इस प्रजाति के 500 नए घोंसले विभाग को सर्वे के दौरान मिले हैं। ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही है कि इन घोंसलों में हजारों अंडे होंगे। हालांकि कांगड़ा में व्हाइट रंपड वल्चर के अलावा अन्य प्रजाति के गिद्ध भी हैं लेकिन सर्वे सिर्फ इसी प्रजाति का किया गया है। यदि गिद्ध लंबी उड़ान भर रहे हैं तो संभवत: अन्य सुरक्षित जगहों पर भी इनके घोंसले हो सकते हैं। विभाग की माने तो सर्वे करने के उपरांत अब उन जगहों पर फीडिंग स्टेशन विकसित करने की योजना है जहा गिद्धों के एक साथ ज्यादा घोंसले मिले हैं। गिद्धों को खाने की सामग्री उपलब्ध होती रहे इसके लिए पुराने प्राकृतिक फीडिंग स्टेशनों को भी शुरू कर विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। पौंग डैंम के पास भी विभाग ने दो फीडिंग स्टेशन बनाए हैं जहां लोग अपने मृत पशुओं को पहुंचाते हैं। विभाग की मानें तो गिद्धों की संख्या बढ़ने के बाद अब फीडिंग स्टेशनों को भी मजबूत करने की आवश्यकता है।
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Oct 14, 2025 05:45:09
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top