Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridkot151204

ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਦੇ ਬਾਲਮੀਕੀ ਚੌਂਕ ਵਿਚ ਦੇਰ ਰਾਤ ਇਕ ਇਲੈਕਟਰੋਨਿਕਸ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਨੂੰ ਚੋਰਾਂ ਨੇ ਬਣਾਇਆ ਆਪਣਾ ਨਿਸ਼ਾਨਾ

Oct 14, 2024 06:48:06
Kot Kapura, Punjab
ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਦੇ ਵਾਲਮੀਕੀ ਚੌਂਕ ਨੇੜੇ ਇਲੈਕਟ੍ਰੀਕਲ ਸਮਾਨ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਦਾ ਸ਼ਟਰ ਭੰਨ ਕੇ ਸਮਾਨ ਅਤੇ ਨਕਦੀ ਚੋਰੀ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਦੀ ਘਟਨਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਵਾਰਦਾਤ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਜਮਾਂ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਦੁਕਾਨ ਦੇ ਬਾਹਰ ਲੱਗੇ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਕੈਦ ਹੋਈਆਂ ਹਨ। ਇਸ ਘਟਨਾ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮਿਲਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਥਾਣਾ ਸਿਟੀ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪੁੱਜੀ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਪੜਤਾਲ ਦਾ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰਿਆਂ ਦੀ ਫੁਟੇਜ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਦੀ ਸ਼ਨਾਖਤ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 02:31:23
Noida, Uttar Pradesh:ਸੰਗਰੂਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ 180 ਗੁੰਮ ਹੋਏ ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ ਲੱਭ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਮਾਲਕਾਂ ਹਵਾਲੇ ਕੀਤੇ *ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੁਲਿਸ ਮੁਖੀ ਸਰਤਾਜ ਸਿੰਘ ਚਾਹਲ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸੰਗਰੂਰ, 03 ਨਵੰਬਰ ਸਰਤਾਜ ਸਿੰਘ ਚਹਿਲ, ਆਈ.ਪੀ.ਐੱਸ., ਐੱਸ.ਐੱਸ.ਪੀ., ਸੰਗਰੂਰ ਨੇ ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੁਲਿਸ ਸੰਗਰੂਰ ਵੱਲੋਂ ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਤਹਿਤ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਗੁੰਮ ਹੋਏ ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ ਸੀ.ਈ.ਆਈ.ਆਰ (ਸੈਂਟਰਲ ਇੱਕੁਇਪਮੈਂਟ ਆਈਡੈਂਟਿਟੀ ਰਜਿਸਟਰ) ਪੋਰਟਲ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ ਬਰਾਮਦ ਕਰਵਾ ਕੇ ਸਬੰਧਤ ਮਾਲਕਾਂ ਦੇ ਸਪੁਰਦ ਕਰ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਹੋਏ ਵਿੱਤੀ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਭਰਪਾਈ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਰੋਲ ਅਦਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸے ਤਹਿਤ ਸੀ.ਈ.ਆਈ.ਆਰ. ਪੋਰਟਲ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਪੀ.ਪੀ.ਐੱਸ, ਉਪ ਕਪਤਾਨ ਪੁਲਿਸ ਹੋਮੀਸਾਇਡ ਅਤੇ ਫੋਰਾਂਸਿਕ, ਸੰਗਰੂਰ ਦੀ ਸੁਪਰਵਿਜ਼ਨ ਅਤੇ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਹਰਜੀਤ ਕੌਰ ਮੁੱਖ ਅਫਸਰ ਥਾਣਾ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ, ਸੰਗਰੂਰ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਥਾਣਾ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ, ਸੰਗਰੂਰ ਦੀ ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਮੁਹਿੰਮ ਦੌਰਾਨ ਅੱਜ 180 ਗੁੰਮ ਹੋਏ ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ ਲੱਭ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਮਾਲਕਾਂ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕੀਤੇ ਗਏ। ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਇਸ ਪੋਰਟਲ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ 400 ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ ਅਤੇ ਅੱਜ ਵੰਡੇ ਗਏ 180 ਮੋਬਾਇਲ ਫੋਨਾ ਸਮੇਤ ਕੁੱਲ 580 ਫੋਨ ਟਰੇਸ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਅਸਲੀ ਮਾਲਕਾਂ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ। ਸੰਗਰੂਰ ਪੁਲਿਸ ਲਗਾਤਾਰ 24 ਘੰਟੇ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਵਿੱਚ ਮੁਸਤੈਦ ਹੈ, ਜਿਸ ਦੇ ਸਿੱਟੇ ਵੱਜੋਂ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਪਬਲਿਕ ਦੇ ਬਾਕੀ ਰਹਿੰਦੇ ਗੁੰਮਸ਼ੁਦਾ ਫੋਨ ਬਰਾਮਦ ਹੋਣ ਦੀ ਉਮੀਦ ਹੈ। ਪਬਲਿਕ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿ ਜੇਕਰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ ਗੁੰਮ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਤੁਰੰਤ ਇਸ पੋਰਟਲ ''ਤੇ ਆਨਲਾਇਨ ਜਾਂ ਨੇੜਲੇ ਪੁਲਿਸ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਵਿੱਚ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਆਪਣੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਵਾਉਣ।
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Nov 04, 2025 02:17:12
Amritsar, Punjab:ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਹਸਪਤਾਲ਼ ‘ਚ ਭੇਦਭਰੀ ਹਾਲਾਤਾਂ ‘ਚ ਬੱਚੇ ਦੀ ਮੌਤ ਪਰਿਵਾਰ ਵੱਲੋਂ ਡਾਕਟਰਾਂ ‘ਤੇ ਗਲਤ ਟੀਕੇ ਦੇ ਇਲਜ਼ਾਮ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਹਸਪਤਾਲ਼ ਬਾਹਰ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ, ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਭਰੋਸਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਹਸਪਤਾਲ਼ ਵਿੱਚ ਦੋ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਪੈਦਾ ਹੋਏ ਬੱਚੇ ਦੀ ਭੇਦਭਰੀ ਹਾਲਾਤਾਂ ਵਿੱਚ ਮੌਤ ਹੋ ਜਾਣ ਨਾਲ ਖੇਤਰ ‘ਚ ਹਲਚਲ ਮਚ ਗਈ ਹੈ। ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਦਾਅਵਾ ਹੈ ਕਿ ਸਵੇਰੇ ਤੱਕ ਬੱਚਾ ਬਿਲਕੁਲ ਚੰਗਾ ਸੀ, ਪਰ ਦੁਪਹਿਰ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅਚਾਨਕ ਉਸਦੀ ਤਬੀਅਤ ਖ਼ਰਾਬ ਹੋ ਗਈ ਅਤੇ ਉਹ ਨੀਲਾ ਪੈ ਗਿਆ。 ਬੱਚੇ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਦੌਰਾਨ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਇਆ ਕਿ ਹਸਪਤਾਲ ਦੇ ਡਾਕਟਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬੱਚੇ ਨੂੰ ਗਲਤ ਟੀਕਾ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਉਸਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ। ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਜਦੋਂ ਪਰਿਵਾਰ ਨੇ ਵਿਰੋਧ ਕੀਤਾ ਤਾਂ ਜਿਸ ਸਟਾਫ ਮੈਂਬਰ ਨੇ ਟੀਕਾ ਲਗਾਇਆ ਸੀ, ਉਸਨੂੰ ਮੌਕੇ ਤੋਂ ਭਜਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ。 ਰੋਸ ਵਿੱਚ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਅਤੇ ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਹਸਪਤਾਲ਼ ਦੇ ਬਾਹਰ ਧਰਨਾ ਲਗਾ ਕੇ ਨਿਆਂ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ। ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਾਮਲੇ ਦੀ ਜਾਂਚ ਲਈ ਕੰਪਲੇਂਟ ਮਿਲ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਤੇ ਜੋ ਵੀ ਦੋਸ਼ੀ ਹੋਏ, ਉਸ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ。 ਬਾਈਟ, ਪੀੜਿਤ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਬਾਈਟ,, ਪੁਲਿਸ ਅਧਿਕਾਰੀ
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 02:01:58
Noida, Uttar Pradesh:Himachal Pradesh Government has achieved an annual saving of Rs. 6.72 crore by rationalising the Contract Demand (Load Capacity) of electricity connections provided to various government buildings across the state in the first phase. A total of 913 government electricity connections, covering categories such as agriculture, bulk supply, commercial supply, Jal Shakti Vibhag, large industrial supply, non-domestic non-commercial, small industrial and temporary supply, were optimised, reducing total demand charges from Rs 2.05 crore to Rs 1.49 crore per month. This will result in substantial annual savings to the State exchequer, a release said. For instance, the Deen Dayal Upadhyay Hospital in Shimla had an earlier contract demand of 1350 kVA, which was subsequently reduced to 858 kVA, resulting in a savings of approximately Rs. 24 lakh per year. A state government spokesperson stated that Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu noted that many departments were incurring higher demand charges than their actual consumption. Acting on his directions, the HP State Electricity Board Ltd. (HPSEBL) carried out an extensive exercise to realign contract demand with the actual load capacity of departmental buildings. As per the Chief Minister's instructions, the process, normally carried out at the electrical sub-division level, was expedited under the supervision of the then Chief Secretary. A series of meetings between HPSEBL and departmental representatives resulted in a one-time, statewide review coordinated by the Chief Electrical Inspector, who compiled a list of all government consumers. The contract demand for each connection was capped at 10 per cent above the maximum recorded demand observed during the previous year, accounting for both summer and winter peaks. A specially designed Application & Agreement (A&A) form was then jointly executed by authorised government and HPSEBL officials, enabling the IT Wing of HPSEBL to implement the revised limits. The A&A forms were finalised in June 2025, and by August, the government had already realised savings of Rs. 56 lakh in a single month due to the reduced demand charges. These savings will continue to accrue every month. The Chief Minister has lauded this initiative and reaffirmed the state government's commitment to undertake similar rationalisation exercises across other sectors to reduce unnecessary expenditure and ensure prudent financial management.
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 02:01:05
Noida, Uttar Pradesh:ED conducted multi-state searches across Odisha, Delhi, Uttarakhand and Punjab, and seized incriminating documents in connection with a Rs 73 crore bank loan fraud involving a private company, an official said on Monday. During the search operations by ED's Bhubaneswar zonal unit, various incriminating documents and documents related to property worth several crores of rupees were recovered and seized in the case against S R Alcobev Private Limited and others, the official said in a statement. The search operations on October 29 were conducted under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002. S R Alcobev Private Limited and others allegedly duped the Punjab National Bank and Indian Bank (erstwhile Allahabad Bank) of Rs 73 crore after seeking a bank loan by diverting the money for unauthorised use in other companies. The ED initiated investigation on the basis of an FIR registered by the Central Bureau of Investigation (CBI) invoking scheduled offences under PMLA, 2002. During the searches, the ED recovered and seized incriminating documents which showed systematic diversion of loan funds from S R Alcobev Private Limited to Brewforce Technologies and other associated companies, entities, and business associates. Additionally, multiple documents related to property worth several crores of rupees were recovered and seized, indicating acquisition of assets using diverted funds, the statement said. The ED investigation revealed that S R Alcobev Private Limited had availed credit facilities aggregating Rs 73 crore from the banks, but its officials misused the facility to acquire illegal assets and fund business activities of other associates. In collusion with sister concerns and related entities, the company siphoned off the sanctioned funds for purposes other than those approved, thereby defrauding the lending institutions and causing substantial loss to the government exchequer, said the complaint registered against the company. The ED has initiated a detailed probe into the role of individuals, directors, and beneficiary entities linked to the fraud and more evidence against the suspects are likely to be collected in due course, the statement added.
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 02:00:53
Noida, Uttar Pradesh:नाइजीरिया से पढ़ने आई एक लड़की का मानसिक संतुलन खराब हो गया, वो जालंधर में सड़क पर घूमती, सोती और पागलों जैसी हरकतें करती। कभी पूरे कपड़े नहीं पहनती तो कई दिन तक बिना खाना खाए रहती। मुनखता दी सेवा सब तों बड्‌डी सेवा सोसाइटी के गुरप्रीत सिंह मिंटू को सूचना मिली तो उन्होंने उस लड़की को रेस्क्यू किया। गुरप्रीत सिंह उसे रेस्क्यू करके लुधियानामें सपनों के घर में लेकर आए। साढ़े पांच महीने तक उसका उपचार किया और उसे बिल्कुल ठीक किया। जब वो ठीक होने लगी तो गुरप्रीत सिंह ने उसे वापस नाइजीरिया भेजने की प्रक्रिया शुरू की। समस्या यह थी कि उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। फिर उन्होंने नाइजीरियन अंबेसी से संपर्क साधा और उसे वापस उसके घर भेज दिया, गुरप्रीत सिंह मिंटू को सूचना मिली कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बाहर एक नाइजीरियन गर्ल पागल हालात में घूमती हे। उसे न तो खुद के बारे में पता है और न ही उसके पास कोई दस्तावेज हैं। वह करीब चार-पांच महीने से वहां पर बदहाल स्थिति में रह रही थी。 मिंटू अपनी टीम लेकर 30 अप्रैल को वहां पहुंचे। उस दिन कुछ लोगों ने उसे कपड़े व खाना दिया था। लड़की को रेस्क्यू करने की कोशिश की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और अपने साथ लेकर आए। उसने अपने शहर का नाम जरूर बताया था तो उन्होंने वहीं से अंबेसी को भी वीडियो भेज दिया 16 अक्तूबर को उसे दिल्ली से नाइजीरिया की फ्लाइट में बैठाया मनुखता दी सेवा सब तों बड्‌डी सेवा सोसाइटी के सदस्य उसे छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट तक गए और फिर उसे नाइजीरिया की फ्लाइट में बैठाकर वापस आए। जाते जाते वह बहुत भावुक थी और सपनों के घर को अपना घर समझने लगी थी। उसने वादा किया कि वो जरूर दोबारा सपनों के घर जरूर आएगी।
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 01:45:54
Noida, Uttar Pradesh:PCA announces Rs 11 lakh award for Harmanpreet Kaur, Amanjot Kaur Mohali (Punjab), November 3: The Punjab Cricket Association (PCA) has announced cash award of Rs 11 lakh each to recognise and celebrate the remarkable achievements of Harmanpreet Kaur, captain of the Indian women's cricket team, Amanjot Kaur and Rs 5 lakh for Munish Bali, fielding coach of Team India (Women), following India's historic victory in the ICC Women's Cricket World Cup 2025. The PCA will soon organise a special felicitation ceremony to honour these three outstanding representatives from Punjab, who played pivotal roles in guiding India to its memorable World Cup triumph, PCA said in a release. Harmanpreet Kaur, the inspirational leader from Moga, showcased exceptional skill, determination, and leadership in steering India to its World Cup glory. Her fearless approach and commitment have made her a true icon of Indian cricket. Amanjot Kaur, the young all-rounder from Punjab, made a significant contribution to India's success with her all-round performances, reflecting her hard work, talent, and passion for the game. Munish Bali, as the fielding coach of the Indian women's team, played a vital role in enhancing the team's fielding standards and overall preparedness. His guidance and mentorship were instrumental in shaping India's championship-winning campaign. Amarjit Singh Mehta, President, Punjab Cricket Association, and Siddhant Sharma, honorary secretary (Officiating), jointly congratulated the trio and expressed immense pride in their achievements. Amarjit Singh Mehta, President, PCA, stated: "This World Cup victory is a moment of immense pride for the entire nation, and we at PCA are especially delighted that key members of this historic achievement hail from Punjab. Their dedication and performance have brought great glory to our state and to Indian cricket." The release said that the recognition underscores PCA's commitment to supporting and celebrating the excellence of Punjab's cricketers, whose achievements continue to inspire the next generation and elevate Indian cricket to new heights.
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Nov 04, 2025 01:30:11
Chandigarh, Chandigarh:ਕੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਝੋਨੇ ਦੀ ਖਰੀਦ ਵਿੱਚ ਹੋਇਆ ਵੱਡਾ ਘੁਟਾਲਾ? ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਤਿੰਨ ਜਿਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਕਿਵੇਂ ਹੋ ਗਈ ਪੂਰੀ ਖਰੀਦ? ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਖੁਰਾਕ ਸਿਵਿਲ ਸਪਲਾਈ ਅਤੇ ਖਪਤਕਾਰ ਮਾਮਲੇ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਤਿੰਨ ਜਿਲਿਆਂ ਦੇ ਡੀਸੀ ਨੂੰ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਨੋਟੀֆਿਕੇਸ਼ਨ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਫਾਜ਼ਲਕਾ ਅਤੇ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਜ਼ਿਲ੍ਿਆਂ ਦੇ ਡੀਸੀ ਨੂੰ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਤਿੰਨ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਤਿੰਨ ਜਿਲਿਆਂ ਦੇ ਡੀਸੀ ਤੋਂ ਮੰਗਿਆ ਗਿਆ ਜਵਾਬ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿੱਚ 99%, ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ ਵਿੱਚ 100% ਅਤੇ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਵਿੱਚ 96% ਕਿਂਵੇਂ ਹੋ ਗਈ ਝੋਨੇ ਦੀ मੰਡੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਮਦ ਬੇ ਮੌਸਮੀ ਬਾਰਿਸ਼ ਅਤੇ ਹੜਾਂ ਕਾਰਨ ਜਿਲ੍ਿਆਂ ਵਿੱਚ ਝੋਨੇ ਦੀ ਆਮਦ ਘਟਣ ਦੀਆਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਈਆਂ ਸਨ ਰਿਪੋਰਟਾਂ ਕੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਆਮਦ ਵਿੱਚ ਹੋਇਆ ਵੱਡਾ ਘੁਟਾਲਾ?
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 03, 2025 18:15:45
Faridabad, Haryana:Ballabgarh Ballabgarh में नाबालिग छात्रा पर युवक ने चलाई गोली, आरोपी फरार पुलिस ने शुरू की जांच आरोपी फरार युवक और पीड़ित छात्रा में जान पहचान भी थी पहले से आज शाम उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक ने लाइब्रेरी से पढ़कर आते हुए एक युवती पर देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद मौके पर ही हथियार फेंककर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना आज शाम करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, श्याम कॉलोनी निवासी यह छात्रा लाइब्रेरी से पढ़ाई करके घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक उसका पीछा करते हुए गली तक पहुंच गया। पीड़ित छात्रा से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले से युवती को जानता था और लाइब्रेरी के बाहर से ही उसका पीछा कर रहा था। जैसे ही युवती अपनी गली में पहुंची, आरोपी ने बिजली के खंभे के पास उसे रोकने की कोशिश की और जबरन उससे बात करने लगा। जब युवती ने बात करने से इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में देसी कट्टा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली युवती के दाहिने कंधे पर लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गई। वारदात के बाद युवक कट्टा वहीं फेंक कर बाइक से फरार हो गया। गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग गली में बाहर निकल आए। उसी गली में एक बैग की दुकान चलाने वाली महिला ने युवती को खून से लथपथ देखा और अन्य लोगों की मदद से उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब गोली चलने की आवाज आई, तो पहले लगा जैसे टायर फटने की आवाज हो, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद किसी लड़की की जोर-जोर से चीखने की आवाज आई। जब गैलरी से बाहर देखा तो एक युवक बाइक पर तेजी से भागता दिखा और गली में एक लड़की खून से लथपथ चिल्ला रही थी। महिला ने बताया कि लड़की के कंधे और चेहरे से खून बह रहा था। उन्होंने तुरंत अन्य लोगों के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बताया कि युवती की सहेलियां भी थी लेकिन वो उससे थोड़ा आगे चल रही थी जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि युवक उसका पीछा लाइब्रेरी से ही कर रहा था और गली में पहुंचकर उसने पहले उससे झगड़ा किया और फिर गोली चला दी। युवती की उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है और वह 12वीं कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह रोजाना इसी रास्ते से पढ़ाई करने के लिए सौ फुट रोड स्थित लाइब्रेरी जाती थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बरामद कर लिया है और गली से साक्ष्य जुटाए हैं। बल्लभगढ़ सिटी थाना एसएचओ ने बताया कि “बल्लभगढ़ के श्याम कॉलोनी इलाके में एक नाबालिग युवती पर युवक द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं, एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मौके से देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” फिलहाल युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में जुट गई है
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 03, 2025 17:45:36
Fazilka, Punjab:ਬੀਤੇ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਰਾਜਸਥਾਨ ਤੋਂ ਝੋਨੇ ਦੀ ਟਰਾਲੀਆਂ ਵੇਚਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਆ ਰਹੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਟਰਾਲੀਆਂ ਰੋਕ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਤੇ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ ਕਰਵਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ । ਇਸ ਦੇ ਰੋਸ਼ ਵਜੋਂ ਅੱਜ ਰਾਜਸਥਾਨ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਸਥਾਨ ਬਾਰਡਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਰਾਜਸਥਾਨ ਨੂੰ ਵਿਕਣ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਫਸਲਾਂ ਨੂੰ ਰੋਕਿਆ ਗਿਆ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਉਨਾਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਆਪਸੀ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨੂੰ ਖਤਮ ਨਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ । ਕਿਉਂਕਿ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਰਾਜਸਥਾਨ ਵੱਲ ਕਾਫੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਫਸਲਾਂ ਵੇਚੀਆਂ ਜਾਂਦੀਆਂ ਹਨ । ਤੇ ਰਾਜਸਥਾਨ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕਦੇ ਵੀ ਕੋਈ ਵਿਰੋਧ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ । ਇਸ karਕੇ ਪੰਜਾਬ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦਾ ਰਾਜਸਥਾਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨਾਲ ਵਰਤਾਵਾ ਨਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਰਾਜਸਥਾਨ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਹੈ । ਕਿ ਜੇਕਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਅਜਿਹਾ ਜਾਰੀ ਰਿਹਾ ਤਾਂ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਸਥਾਨ ਦਾ ਰਾਹ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਲਈ ਉਹ ਬੰਦ ਕਰ ਦੇਣਗੇ ।
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 03, 2025 16:47:40
Hamirpur, Himachal Pradesh:जिला हमीरपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग धर्मशाला शिमला के तहत उखली के पास टियाले दा घट में आज देर शाम सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार सभी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया जहां एक की मृत्यु ही हो गई जबकि एक पहुँचने से पहले ही मौत हो चुकी थी ।गाड़ी में छह लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग समेला में आयोजित नवविवाहित बेटी के शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे और रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुनी चंद और रघुवीर सिंह गांव अमनेड़ के रूप में हुई है। गाड़ी में सुदेश कुमारी पत्नी प्यारचंद ग्राम सम्मेला, प्यार चंद ग्राम समेला , रघुवीर सिंह पुत्र भाग सिंह ग्राम अमनेड, अनिल कुमार, दुनी चंद , सुदेश कुमारी पत्नी प्यारचंद गांव समेला अनीता राणा पत्नी सुनील राणा सवार थे. जानकारी के अनुसार अमनेड़ की बेटी का विवाह धंगोटा के युवक के साथ संपन्न हुआ और रिवाज के अनुसार बेटी के रिश्तेदार और परिजन उसके ससुराल धंगोटा गए हुए थे और वापिस आ रहे थे । इस दौरान उखली के समीप टियाले दा घट में अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से मेडिकल कालेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया। जहां दुनी चंद और रघुवीर सिंह ने दम तोड़ दिया।
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 03, 2025 16:22:23
Fazilka, Punjab:बाढ़ की वजह से जहां फाजिल्का के सरहदी इलाके में लोगों की फसलों और घरों का नुकसान हुआ । ऐसे में कई गांवो में श्री गुरुद्वारा साहब की इमारतों का भी नुकसान हुआ है । जिसे देखते हुए भारत-पाकिस्तान तारबंदी के उस पार बसे गांवों सहित सरहदी इलाके के गांवों में नए श्री गुरुद्वारा साहिब की इमारतों का निर्माण करवाया जा रहा है । यह जानकारी आज फाजिल्का के गांव सलेमशाह में पहुंचे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गरगज ने दी । मीडिया से बातचीत करते हुए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने बताया कि बीते समय के दौरान जो आफत पंजाब में आई । यानी बाढ़ ने जो तबाही मचाई । उससे पंजाब का न सिर्फ जानी नुकसान हुआ बल्कि माली नुकसान काफी हुआ है । जिसके निशान आज भी पंजाब के विभिन्न इलाकों में नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज वह फाजिल्का पहुंचे हैं जहां पर कुछ गांव है । जहां पर बाढ़ के दौरान श्री गुरुद्वारा साहब को भी नुकसान पहुंचा है । ऐसे में फाजिल्का के गांव मुहार जमशेर और ढाणी सद्दा सिंह में भी श्री गुरुद्वारा साहिब की इमारत को नुकसान पहुंचा है । और जिनकी इमारतें अब खालसा एड की मदद से नई बनाई जाएंगी । जबकि गांव गुलाबा भैणी में भी श्री गुरुद्वारा साहिब की इमारत का रिपेयर का काम करवाया जाएगा । जल्द ये गुरुद्वारा साहिब बनकर तैयार हो जाएंगे । जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश होगा और लोगों को गुरु की बाणी से जोड़ा जाएगा । वहीं उन्होंने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ द्वारा केबीसी में अमिताभ बच्चन के पैर छूने के मामले पर कहा कि हम अपने कातिलों को नहीं भूलेंगे । इसलिए ऐसे लोगों को सिक्ख कभी माफ नहीं कर सकते ।
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Nov 03, 2025 16:01:07
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:रामपुर बुशहर के पाट बंगला मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय अश्व प्रदर्शनी में इस बार कुल 282 घोड़ों ने हिस्सा लिया। यह मेला हर साल चौमुर्थी नस्ल के घोड़ों को बढ़ावा देने और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस बार प्रदर्शनी में सबसे महंगा घोड़ा 84 हजार रुपए में बिका। जबकि घुड़दौड़ प्रतियोगिता में 400 और 800 मीटर रेस में रामपुर सुरड़ बंगला के धर्मपाल ने बाज़ी मारी और प्रथम स्थान हासिल किया। बाइट – धर्मपाल, विजेता प्रतिभागी वे 2013 से घुड़दौड़ में हिस्सा ले रहे है । तीन बार को छोड़कर हमेशा प्रथम आया । इस बार दौड़ के लिए नया घोड़ा लिया था, 50 हज़ार में । घोड़ा पालन भी एक कला है। पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में विशेषज्ञों ने घोड़ों की नस्ल, रख-रखाव और प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया। विजेताओं और श्रेष्ठ पशुपालकों को सरोह के मुख्य अतिथि सातवे वितायोग के अध्यक्ष एवं रामपुऱ के विधायक नन्द लाल ने सम्मानित किया। ब Bite – संजीव धीमान, निदेशक पशुपालन विभाग “अश्व प्रदर्शनी लवी मेले का अहम हिस्सा है। पुराने समय में रामपुर अश्व व्यापार का प्रमुख केंद्र था। हमारा उद्देश्य चौमुर्थी नस्ल को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है।” ब Bite – डॉ. अनिल चौहान, उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया “तीन दिवसीय मेले में 282 घोड़े शामिल हुए। इस दौरान घोड़ा पालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।” वी ओ मेले के समापन मौके पर सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नंदलाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। ब Bite – नंदलाल, विधायक रामपुर ने बताया “स्पीति नस्ल के घोड़े ऊँचाई और ठंड में भी आसानी से रह सकते हैं। ऐसे आयोजन इन नस्लों को बढ़ावा देने और पशुपालकों में उत्साह जगाने के लिए ज़रूरी हैं।” वी ओ मेले में घुड़दौड़ के साथ-साथ गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता और अन्य आकर्षक आयोजन भी हुए, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ब Bite घुड दौड़ मे दूसरे स्थान पर आने वाले सतीश कुमार सराहन निवासी ने बताया कि वे कई सालों से घुड दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है. कई बार फस्ट और कई बार सेकंड भी आए हैं. इस बार वे द्वितीय स्थान पर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घोड़ा पालन में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Nov 03, 2025 15:48:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top