Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridkot151204

ਸਥਾਨਕ ਡੀ ਐਸ ਪੀ ਦਫਤਰ ਵਿੱਚ ਲਗਾਇਆ ਪੈਂਡਿੰਗ ਦਰਖ਼ਾਸਤਾਂ ਦੇ ਨਿਪਟਾਰੇ ਲਈ ਰਾਹਤ ਕੈਂਪ

Aug 12, 2024 12:16:00
Kot Kapura, Punjab

ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਲੰਬਿਤ ਪਈਆਂ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦੇ ਨਿਪਟਾਰੇ ਲਈ ਡੀਐਸਪੀ ਦਫ਼ਤਰ ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਵਿੱਚ ਡੀਐਸਪੀ ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਰਾਹਤ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਦੋਵਾਂ ਧਿਰਾਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਦਲੀਲਾਂ ਸੁਣ ਕੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦਾ ਨਿਪਟਾਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦਿਆਂ ਡੀ.ਐਸ.ਪੀ ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉੱਚ ਪੁਲਿਸ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਸਮੇਂ-ਸਮੇਂ 'ਤੇ ਅਜਿਹੇ ਰਾਹਤ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਜੋ ਬਕਾਇਆ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦਾ ਨਿਪਟਾਰਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ। ਕਈ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦਾ ਮੌਕੇ ’ਤੇ ਹੀ ਨਿਪਟਾਰਾ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAshok Kumar1
Nov 03, 2025 03:34:04
Noida, Uttar Pradesh:ED ने Anil Ambani समूह ₹3,084 करोड़ संपत्तियां अटैच कीं; पाली हिल बंगला शामिल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस अनील धीरूभाई अंबानी ग्रुप (Reliance ADAG) से जुड़ी करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त (provisionally attached) किया है। ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल वाला बंगला, नई दिल्ली में रिलायंस सेंटर, और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम सहित) और ईस्ट गोदावरी में कई जमीनें, ऑफिस और रिहायशी प्रॉपर्टीज़ शामिल हैं। मामला क्या है? यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़ा है। ईडी के मुताबिक, 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया था। लेकिन 2019 के आखिर तक ये निवेश नॉन-परफॉर्मिंग (NPA) हो गए। उस समय RHFL पर ₹1,353.50 करोड़ और RCFL पर ₹1,984 करोड़ बकाया रह गए। पैसा कैसे घुमाया गया? ईडी की जांच में पता चला कि रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड के जरिए सीधे निवेश करना SEBI के नियमों के खिलाफ था। इसलिए जनता का पैसा जो म्यूचुअल फंड में लगाया गया था, उसे Yes Bank के जरिए घुमाकर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में डाला गया। यानि पैसा सीधे नहीं, बल्कि Yes Bank की एक्सपोज़र लाइन के रास्ते RHFL और RCFL तक पहुंचा, और वहां से ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को लोन के नाम पर दे दिया गया। फंड डायवर्जन का खुलासा ईडी के फंड ट्रेसिंग एनालिसिस से सामने आया कि लोन का पैसा ग्रुप की कंपनियों तक पहुंचाया गया, कुछ हिस्से को आगे उधार देकर घुमाया गया, और अंत में पैसा साइफन ऑफ कर दिया गया। ईडी के मुताबिक कई लोन ऐसे थे जिन्हें एक ही दिन में आवेदन, मंजूरी और जारी कर दिया गया। कुछ मामलों में तो पैसा मंजूरी से पहले ही भेज दिया गया — यानी जैसे “आवेदन देने से पहले ही लोन मिल गया”! ईडी ने बताया कि लोन फाइलें अधूरी थीं, डॉक्यूमेंट्स खाली या ओवरराइटेड थे, सिक्योरिटी रजिस्टर नहीं की गई, फील्ड विज़िट और डिस्कशन को नजरअंदाज किया गया, और कई उधारकर्ता कागज़ों पर ही कंपनियां थीं जिनकी कोई असली गतिविधि नहीं थी। ईडी का कहना है कि ये सभी “कंट्रोल फेल्योर” जानबूझकर किए गए ताकि पैसे की हेराफेरी छुपाई जा सके। RCOM पर भी जांच तेज़ ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) और उससे जुड़ी कंपनियों की जांच भी तेज कर दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि इन कंपनियों ने करीब ₹13,600 करोड़ की राशि लोन की एवरेजिंग (पुराने कर्ज को नया दिखाकर छिपाना) में लगाई, ₹12,600 करोड़ से ज़्यादा कनेक्टेड कंपनियों को ट्रांसफर किए, और ₹1,800 करोड़ को FDs और म्यूचुअल फंड्स में लगाकर बाद में ग्रुप कंपनियों को भेज दिया। ईडी ने बिल डिस्काउंटिंग स्कीम का भी दुरुपयोग पाए जाने की बात कही है, जिसके ज़रिए फंड्स को अंदर ही अंदर घुमाया गया। जनता का पैसा वापस लाने की कोशिश ईडी का कहना है कि उनकी टीम अब भी काले धन के स्रोत और संपत्तियों का पता लगा रही है ताकि जब्त की गई संपत्तियों के जरिए जनता के पैसे की वसूली हो सके।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 03:33:47
Chandigarh, Chandigarh:नशे के खिलाफ डीजीपी ओपी सिंह ने कड़ा कदम उठाया है जिसके अनुसार अगर किसी फार्मा ड्रग की वजह से किसी की मौत हो जाती है तो उसे बेचने वाले केमिस्ट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. इस बारे में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमने ये फैसला किया है कि फार्मास्यूटिकल ड्रग के इंजेक्शन से मरने वाले शख्स के मोबाइल फ़ोन की जांच करेंगे। उसकी लोकेशन/कॉल डिटेल्स से उस केमिस्ट शॉप के मालिक का पता करेंगे जिसने इसको ये प्रतिबंधित दवाई बेची ये जानते हुए भी कि इसके इंजेक्शन से खरीदने वाले की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे समाज के दुश्मनों और युवाओं की जान से खेलने वाले लालचियों के ख़िलाफ़ हम हत्या का मुक़दा ठोक उसे वर्षों जेल में ठूसे रखेंगे। इसके अलावा फतेहाबाद में केमिस्ट शॉप संचालकों को शपथ भी दिलाई गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को थाना में बुलाकर शपथ दिलवाई गई कि वे नशे से जुड़े किसी भी गैर-कानूनी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे और दवाइयों की बिक्री के नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Nov 03, 2025 02:45:39
Nahan, Himachal Pradesh:अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या, संध्या में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रहे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद, उपमुख्यमंत्री ने रेणुका आरती में लिया हिस्सा, गायक किशन वर्मा ,हनी नेगी और राजेश त्यागी ने मचाया धमाल। उपमुख्यमंत्री बोले धार्मिक दृष्टि से विकसित होगा रेणुका जी। अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक हनी नेगी, सुधीर यदुवँशी, किशन वर्मा ने बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति दी। मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यहाँ प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान शुरू की गई आरती वंदन की सराहना करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में इस स्थल को और ख्याति मिलेगी । उन्होंने कहा कि इस बार भी इस आयोजन को लेकर यहाँ पहुँचे श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला है । उन्होंने कहा कि रेRENUNKAI तीर्थ स्थल है और इसे विकसित करने को लेकर सरकार गंभीर है उन्होंने कहा कि यहाँ परशुराम तालाब के निर्माण पर करीब 14 करोड रुपए की राशि खर्च की जानी है जिससे जल्द बजट का प्रावधान किया जाएगा।
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 03, 2025 01:16:31
Noida, Uttar Pradesh:Punjab has recorded a 21.51 per cent increase in the net Goods and Services Tax (GST) collections up till October, alongside a 14.46 per cent growth in October alone. State Finance Minister Harpal Singh Cheema lauded the state''s performance despite widespread floods and the recent rationalisation of tax rates under GST 2.0. Giving the details of the growth, he said that the state collected Rs 15,683.59 crore in net GST from April to October, compared to Rs 12,907.31 crore during the same period in the previous fiscal year (FY), with a gain of Rs 2,776 crore. By contrast, the growth rate up to October 2024 in 2024-25 was a modest 3.8 per cent, he added. The Finance Minister said the state''s net GST collection for October stood at Rs 2,359.16 crore, marking a significant rise from Rs 2,061.23 crore in October 2024, registering Rs 298 crore increase that reflects the state''s continued economic momentum. He emphasised that this achievement comes in the wake of GST 2.0 reforms implemented in September, which lowered several tax slabs. "Despite these reduction in tax slab and facing severe floods, Punjab''s GST revenue surged, underscoring the success of enhanced compliance, anti-evasion initiatives, and digital monitoring mechanisms. The state''s 21.5 per cent growth far exceeds the national average of seven per cent, placing Punjab among the top performers in northern India," Minister Cheema said in a statement. He added that post-settlement figures of State GST and Integrated GST further affirm Punjab''s fiscal strength, with cumulative receipts growth up to October, surpassing all neighbouring states, except Haryana. This performance, the Minister said, reflected the resilience of Punjab''s trade and industry, especially given that nearly half of the state''s districts were flood-affected during this period. Minister Cheema attributed the results to the Excise and Taxation Department''s strategic focus on data analytics, digital integration, and rigorous field enforcement.
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Nov 03, 2025 01:01:25
Zirakpur, Punjab:जीरकपुर कालका शिमला हाईवे पर स्थित ओरा गार्डन मैरिज पैलेस में शादी समारोह चल रहा था कि अचानक मैरिज पैलेस में आग लग गई। इसके बाद शादी समारोह में आए लोगों में भगदड़ मच गई और कुछ लोगों ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग को देखते हुए और गाड़ियां मंगवाई गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में आए लोगों द्वारा मैरिज पैलेस के बाहर पटाखे चलाए जा रहे थे, जिसके कारण पंडाल में आग लगी। मौके पर पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज करीब 11 बजे आग लगी और देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। उस वक्त मैरिज पैलेस में शादी समारोह चल रहा था और भारी संख्या में लोग अंदर मौजूद थे। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई, पर मैरिज पैलेस का करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 19:00:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। 2 घायलों को ओसियां के अस्पताल में भेजा गया है। फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि मौके पर पुलिस बचाव राहत का काम रही है। अभी तक 15 की मौत हुई है। डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि देर शाम को भारतमाला एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चलती हुई टेंपो ट्रैवलर्स खड़े ट्रक में घुस गई इस भीषण हादसे में 15 लोगों के मौत हुई है। जबकि 2 लोग घायल हो गए उन्हें ओसियां भेजा गया है। जहां से उन्हें ग्रीन कोरिडोर से जोधपुर लाया जा रहा है। इसके अलावा मौके पर बचाव राहत का काम चल रहा है। फलौदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हादसा हुआ है। टेंपो ट्रैवलर में जोधपुर के सूरसागर के रहने वाले परिवार थे जो कोलायत दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है। परिजनों को सूचित किया गया है। शव फंस गए गाड़ी में टेंपो ट्रैवलर की गति इतनी तेज थी कि जब खड़े ट्रक से बड़ा तो चकनाचूर हो गया। इससे उनमें बैठे लोग बुरी तरह से सीटों में फंस गए। पुलिस को शव निकालने में बहुत परेशानी हो रही है। एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों की मदद से शवों को निकाला गया हैं। ओसियां पहुंचे घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे उन्होंने अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रीन कोरिडोर से लाए जा रहे घायल पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि फलोदी जिले में दुर्घटना हुई है। ओसियां से ग्रीन कोरिडोर से घायलों को लाया जा रहा है। एमडीएम में उपचार की व्यवस्थाएं की गएहै। घायलों में चांदपोल निवासी निवासी दर्शनी पुत्री उम्मेद , गुलवंती पत्नी उमेद और तारा देवी को जोधपुर लाया जा रहा है। इधर फलोदी पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव जोधपुर भेजे जा रहे हैं। बाइट ओमप्रकाश पासवान, पुलिस कमिश्नर जोधपुर बाईट डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक एमडीएम अस्पताल बाईट गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 02, 2025 18:45:18
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के शाहबाद की टोक्यो ओलंपिक की स्टार रानी रामपाल ने थामा CA पंकज का हाथ, शादी में पहुंचे हॉकी-बॉक्सिंग के दिग्गज ​कुरुक्षेत्र की शाहबाद संघर्ष से सफलता का सफर तय करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और पद्मश्री रानी रामपाल अब जीवन की नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। रविवार को उन्होंने कुरुक्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज के साथ सात फेरे लिए। शादी का भव्य समारोह स्थानीय पाल प्लाजा में आयोजित किया गया, जो खेल और ग्लैमर के सितारों से जगमगा उठा। द्रोणाचार्य कोच ने निभाईं रस्में, सरदारा और मनोज रहे मौजूद ​रानी रामपाल को आशीर्वाद देने के लिए हॉकी और बॉक्सिंग जगत की कई बड़ी हस्तियां कुरुक्षेत्र पहुंचीं। ​कोच बलदेव सिंह बने अभिभावक: रानी के पहले कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बलदेव सिंह ने विवाह की रस्में, विशेषकर कन्यादान की रस्म निभाई। बलदेव सिंह ने कहा, "रानी ने देश के लिए जो किया, उससे बड़ा कोई कन्यादान नहीं हो सकता। मैं आज बेहद खुश हूं।" ​हॉकी के दिग्गज सरदारा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदारा सिंह ने नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। ​बॉक्सर मनोज ने दी बधाई: ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके बॉक्सर मनोज कुमार और हॉकी खिलाड़ी अनु सहित कई अन्य राष्ट्रीय स्टार्स ने भी इस यादगार पल की शोभा बढ़ाई। ​ पिता को व्हीलचेयर पर देख भावुक हुई 'रानी' ​शादी में सबसे मार्मिक क्षण तब आया, जब रानी ने व्हीलचेयर पर आए अपने पिता रामपाल को देखा। लंबे समय से बीमार चल रहे पिता ने जैसे ही बेटी को आशीर्वाद दिया, रानी की आंखें नम हो गईं। यह पल दर्शाता है कि हॉकी के मैदान पर स्टील जैसी मजबूत दिखने वाली रानी के दिल में परिवार के लिए कितना गहरा प्यार है। ​रानी रामपाल की यह शादी न केवल उनके निजी जीवन के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि यह मेहनत, सफलता और सादगी का प्रतीक भी है।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Nov 02, 2025 17:32:59
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਸ਼ਿਮਲਾਪੂਰੀ ਇਲਾਕੇ ਗੋਬਿੰਦਸਰ ਨਗਰ ਵਿੱਚ ਨਿਕਲ ਰਹੇ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਵਿੱਚ ਵਿਅਕਤੀ 12 ਬੋਰ ਦੀ ਬੰਦੂਕ ਨਾਲ ਹਵਾਈ ਫਾਇਰ ਕਰਨ ਲੱਗਾ ਉਸ ਸਮੇਂ ਮੱਥਾ ਟੇਕਣ ਆਏ ਇਕ ਬੱਚੇ ਦੇ ਪੱਟ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਗੋਲੀ ਬੱਚੇ ਨੂੰ ਇਲਾਜ ਲਈ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਕਰਵਾਇਆ ਭਰਤੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਜਾਂਚ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂ ਪਰਿਵਾਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਢਿੱਲੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੇ ਚੁੱਕੇ ਸਵਾਲ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਸ਼ਿਮਲਾਪੁਰੀ ਥਾਣੇ ਦੇ ਇਲਾਕੇ ਮੋਹੱਲਾ ਗੋਬਿੰਦਸਰ 'ਚ ਕੇ.ਜੀ. ਸਕੂਲ ਦੇ ਨੇੜੇ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਦੌਰਾਨ 9 ਸਾਲ ਦੇ ਬੱਚੇ ਨੂੰ ਗੋਲੀ ਲੱਗਣ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ। ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੁਤਾਬਕ ਸਕੂਲ ਦੇ ਕੋਲ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੀ ਉਸ ਸਮੇਂ ਇਹ ਘਟਨਾ ਵਾਪਰੀ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ 12 ਬੋਰ ਦੀ ਬੰਦੂਕ ਨਾਲ ਹਵਾਈ ਫਾਇਰ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ। ਖੁਸ਼ੀ ਪ੍ਰਗਟਾਉਣ ਲਈ ਫਾਇਰ ਕਰਦੇ ਸਮੇਂ ਬੰਦੂਕ ਅਚਾਨਕ ਚਲ ਗਈ ਅਤੇ ਬੰਦੂਕ ਦੀ ਗੋਲੀ ਨੇੜੇ ਖੜੇ ਬੱਚੇ ਦੀ ਪਟ ਵਿੱਚ ਗੋਲੀ ਲੱਗ ਗਈ। ਜਖ਼ਮੀ ਬੱਚੇ ਦੀ ਪਛਾਣ ਪਾਰਥ ਦੇ ਰੂਪ 'ਚ ਹੋਈ ਹੈ। ਫਿਲਹਾਲ ਬੱਚੇ ਦੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖਤਰਾ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਘਟਨਾ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮਿਲਦੇ ਹੀ ਪੁਲਿਸ ਮੌਕੇ 'ਤੇ پਹੁੰਚ ਗਈ ਤੇ ਜਾਂਚ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਬੱਚੇ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਵਾਲੇ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬੱਚੇ ਦਾ ਇਲਾਜ ਨਿੱਜੀ ਹਸਪਤਾਲ ਦੀ ਐਮਰਜੰਸੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇਲਾਜ ਚੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਪਰਵਾਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਬੱਚਾ ਮੱਥਾ ਟੇਕਣ ਲਈ ਗਿਆ ਸੀ।ਉਸ ਸਮੇਂ ਬੱਚਾ ਗੋਲੀ ਲੱਗਣ ਨਾਲ ਜਖਮੀ ਹੋਇਆ ਪਰਵਾਰ ਮੈਬਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਹਲੇ ਤਕ ਕੋਈ ਕਾਰਵਾਈ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਕਦੇ ਹਸਪਤਾਲ ਬੁਲਾ ਰਹੇ ਨੇ ਕਦੇ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣੇ ਉਹ ਪਰੇਸ਼ਾਨ ਹੋ ਰਹੇ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੁਲਿਸ ਆਖ ਰਹੀ ਹੈ ਕਿ ਦੋਸ਼ੀ ਨੂੰ ਜਲਦ ਫੜ ਲਿਆ ਜਾਵੇਗਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਉਸਦੀ ਬੰਦੂਕ ਅਤੇ ਘਰ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਸੀਸੀ ਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਦਾ ਡੀ ਵੀ ਆਰ ਕਬਜ਼ੇ ਵਿਚ ਲਿਆ ਗਿਆ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top