Back
बरनाला में सीवरेज की समस्या: बारिश के पानी ने बढ़ाई मुसीबतें!
DSDEVINDER SHARMA
FollowJul 15, 2025 07:04:49
Barnala, Punjab
Approval by..Assignment Desk
Date...15-07-2023
Send 2C app
File.. 6 File
Station ..Barnala
Story slug..... 1507ZP_BNL_SEWERAGE_R
REPORTER....Devinder Sharma
A/L--- एक तरफ बरसात का मौसम और दूसरी तरफ बरनाला सीवरेज बोर्ड के अधूरे कामों की पोल खोलता बरनाला का सात नंबर वार्ड, सात नंबर वार्ड के 16 एकड़ रिहायशी इलाके में नालीयों में रुका गंदा पानी लोगों को कर रहा है परेशान, मच्छरों की भरमार, वार्ड वासियों ने सीवरेज बोर्ड के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी,
सीवरेज बोर्ड की बिगड़ी कारगुजारी को लेकर वार्ड के MC सुखपाल सिंह रुपाणा काउंसलर ने भी मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर रोष व्यक्त किया कहा कि सीवरेज बोर्ड का बहुत बुरा हाल है इन समस्याओं को लेकर उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही,
सीवरेज बोर्ड जाकर अपनी समस्याओं को रखने की कोशिश की गई पर सीवरेज बोर्ड अधिकारी दफ्तर में कोई भी नहीं मिला जिसके चलते मोहल्ला निवासियों ने रोष जाहिर किया
इस पूरे मामले पर एसडीएम बरनाला ने पल्ला झाड़ते कहा कि उनके ध्यान में नहीं था फिलहाल मीडिया के जरिए पता चला है जल्दी ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा,
ELEMENTS....
Visual Byte details.... बरसात से सड़कों पर रुके पानी के शॉट, मोहल्ले की नालियों में गलियों में रुका हुआ पानी के शॉट, लोगों द्वारा नारेबाजी करने के शॉट, मोहल्ला निवासियों की बाइट वार्ड MC बाइट, SDM की बाइट,
VO--- बरनाला के साथ नंबर वार्ड में बरसात के पानी और सीवरेज की निकासी न होने की वजह से पैदा हो रही बड़ी समस्याओं को लेकर आज मोहल्ला निवासियों की तरफ से सीवरेज बोर्ड के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते नारेबाजी की गई और सीवरेज बोर्ड जाकर अपनी समस्याओं को रखने की कोशिश की गई पर सीवरेज बोर्ड अधिकारी दफ्तर में कोई भी नहीं मिला जिसके चलते मोहल्ला निवासियों ने रोष जाहिर किया वार्ड के 16 एकड़ निवासियों ने मोहल्ले में हालातो को दिखाते हुए कहा कि सीवरेज की निकासी न होने की वजह से नालियों में गंदा पानी रुका हुआ है जिस वजह से बड़ी-बड़ी समस्याएं मच्छरों और बीमारियों का खदसा पैदा हो रहा है सीवरेज बोर्ड अधिकारी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे उनकी समस्याओं का जल्द हल होना चाहिए
Byte.... मदनलाल
Byte.... परमजीत कौर
Byte.... जसवंत कौर
VO--- इस सारी समस्या को लेकर जब वार्ड नंबर 7 के म्युनिसिपल काउंसिल्ल से बात की गई तो वह भी मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर सीवरेज बोर्ड बरनाला के खिलाफ नारेबाजी करता नजर आया वार्ड के एमसी ने रोष व्यक्त करते कहा कि सीवरेज बोर्ड की बिगड़ी कारगुजारी की वजह से यह समस्या आ रही हैं कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है
Byte... सुखपाल सिंह रुपाणा (एमसी वार्ड नंबर 7)
VO--- जब यह सारी समस्या को लेकर एसडीएम बरनाला से बात की गई तो एसडीएम बरनाला ने पल्ला झाड़ते स्पष्ट कह दिया कि उन्हें इस समस्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है पर जल्दी ही सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के साथ तालमेल करके इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा
Byte.... हरप्रीत सिंह अटवाल (एसडीएम बरनाला)
13
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement