Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

जलालाबाद में एटीएम ठगों की धुनाई, 70 कार्ड बरामद!

SNSUNIL NAGPAL
Jul 18, 2025 07:35:21
Fazilka, Punjab
जलालाबाद के बाजार में पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने आए दो शातिर ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया l जिन पर आरोप है कि वह एटीएम चोरी कर लोगों के खातों से पैसे निकलवा रहे हैं l हालांकि उनसे लोगों ने 60 से 70 एटीएम कार्ड और एक मशीन भी बरामद की l मौके पर पुलिस को बुलाया गया और इससे पहले कि पुलिस कर्मचारी उन्हें थाने ले जाता l लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में शातिर ठगों को जमकर पीटा l फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है l जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति जतिंदर कुमार ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है और इस इलाके में वह ईंटों के भट्ठे पर काम करता है l वह एक तारीख को पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में आया था कि पैसे निकलवाने के वक्त उक्त युवकों ने उसके साथ शातिराणा तरीके से एटीएम बदल लिया l और विभिन्न शहरों से उसके खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए l हालांकि उनके द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को की गई l लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई l आज वह जलालाबाद में आया हुआ था कि उसने उक्त लोगों को पहचान लिया l जिसके बाद उसने अपने मालिक ओर अन्य साथियों को बुला लिया और दोनों लोगों को काबू कर लिया l मौके पर पुलिस बुलाई गई और पुलिस के कब्जे में उनकी जमकर छित्तर परेड की गई l पुलिस दोनों को थाने ले गई है l लोगों का कहना है कि उक्त ठगों से 60 से 70 एटीएम भी मिले हैं l और एक मशीन भी बरामद हुई है l जो पुलिस को दे दी गई है l जबकि नगर थाना की एसएचओ अमरजीत कौर का कहना है कि मामले को वेरीफाई किया जा रहा है l उक्त लोगों को थाने लाया गया है l जिस मामले में जांच के बाद कार्यवाही कर दी जाएगी l
1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top