Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirmaur173025

सड़क के बीच खंभे: इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना या बड़ी गलती?

GPGYAN PRAKASH
Jul 18, 2025 12:00:12
Paonta Sahib, Himachal Pradesh
इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना, सड़क के बीचों बीच छोड़ दिए बिजली के खंभे एंकर - सिरमौर जिले के पावंटा साहिब के बद्रीपुर-संतोषगढ़- बल्लूवाला-पुरुवाला सड़क इजीनियरिंग के अनोखे कारनामे से चर्चाओं में है। यहां पीडब्लूडी विभाग ने सड़क निर्माण के दौरान बिजली के खंबे बीच सड़क में ही खड़े छोड़ दिए। विभाग ने यह कारनामा एक स्थान पर नहीं बल्कि तीन स्थानों पर किया है। वीओ - भारत में इंजीनियर्स की अजब-गजब कलाकारी के नमूने देखने को मिलते हैं। इंदौर का 90 डिग्री मोड़ वाला पुल, बारिश आते ही बह जाने वाली सड़क, उद्घाटन से पहले ही गिर जाने वाले पुल अक्सर चर्चाओं में रहते हैं लेकिन हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में तो हद ही हो गई। यहां सड़क के किनारे नहीं, बल्कि सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे छोड़ दिए गए। विभागों के इस हरकत से जहां इंजीनियरिंग की खिली उड़ रही है वहीं दूसरी और यहां हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। दरअसल, एक साल पहले पुरुवाला से बद्रीपुर बाईपास सड़क को डबल लेन किया गया। इस सड़क के किनारे पहले ही बिजली के खंभे लगे हुए थे विभाग और ठेकेदार ने सड़क निर्माण में इतनी जल्दबाजी दिखाई कि खम्बों को हटाए बिना ही सड़क निर्माण कर दिया। पहले सिंगल लेन सड़क के किनारे पर खड़े बिजली के खंबे डबल लाइन सड़क के बीचों-बीच आ गए। ऐसा एक जगह नहीं बल्कि तीन जगह हुआ है। एक स्थान पर तो ट्रांसफार्मर के पोल भी सड़क पर नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ही है कि सड़क निर्माण के एक साल बाद भी खंबे नहीं हटाए गए हैं जिसकी वजह से नायाब इंजीनियरिंग का यह नमूना आज भी हंसी और चिंता का कारण बना हुआ है। नियम होता है कि जिस हिस्से पर सड़क बनाई जानी है उसे हिस्से से बिजली के पोल सहित सभी निर्माण सड़क निर्माण शुरू करने से पहले हटा दिए जाते हैं। मगर, यहां विभाग ने न पोल हटाए न ही नही बिजली विभाग को इसका खर्च जमा करवाया। पीडब्ल्यूडी विभाग खर्च जमा करवाने के लिए पिछले एक साल से बजट का रोना रो रहा है। यह मामला स्थानीय विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की पंचायत का है। विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग ने पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से खर्चा मांगा था, लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी पैसे की कमी का रोना रोते हुए 1.91 करोड़ रुपये बिजली विभाग के पास जमा नहीं करवा पाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बाइट - सुखराम चौधरी विधायक ज्ञान प्रकाश जी मीडिया पांवटा साहिब
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top