Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पंजाब का GST राजस्व अक्टूबर तक 21.51% बढ़ा; बाढ़ के बावजूद तेज़ रफ्तार
AAAsrar Ahmad
Nov 03, 2025 01:16:31
Noida, Uttar Pradesh
Punjab has recorded a 21.51 per cent increase in the net Goods and Services Tax (GST) collections up till October, alongside a 14.46 per cent growth in October alone. State Finance Minister Harpal Singh Cheema lauded the state''s performance despite widespread floods and the recent rationalisation of tax rates under GST 2.0. Giving the details of the growth, he said that the state collected Rs 15,683.59 crore in net GST from April to October, compared to Rs 12,907.31 crore during the same period in the previous fiscal year (FY), with a gain of Rs 2,776 crore. By contrast, the growth rate up to October 2024 in 2024-25 was a modest 3.8 per cent, he added. The Finance Minister said the state''s net GST collection for October stood at Rs 2,359.16 crore, marking a significant rise from Rs 2,061.23 crore in October 2024, registering Rs 298 crore increase that reflects the state''s continued economic momentum. He emphasised that this achievement comes in the wake of GST 2.0 reforms implemented in September, which lowered several tax slabs. "Despite these reduction in tax slab and facing severe floods, Punjab''s GST revenue surged, underscoring the success of enhanced compliance, anti-evasion initiatives, and digital monitoring mechanisms. The state''s 21.5 per cent growth far exceeds the national average of seven per cent, placing Punjab among the top performers in northern India," Minister Cheema said in a statement. He added that post-settlement figures of State GST and Integrated GST further affirm Punjab''s fiscal strength, with cumulative receipts growth up to October, surpassing all neighbouring states, except Haryana. This performance, the Minister said, reflected the resilience of Punjab''s trade and industry, especially given that nearly half of the state''s districts were flood-affected during this period. Minister Cheema attributed the results to the Excise and Taxation Department''s strategic focus on data analytics, digital integration, and rigorous field enforcement.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DSDharmindr Singh
Nov 03, 2025 07:35:50
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 03, 2025 07:31:30
Shimla, Himachal Pradesh:शिमला में निजी बसों की hड़ताल अनिश्चितकाल के लिए शुरू हो गई है. ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने अपनी मांगें पूरी न होने तक पीछे न हटने की चेतावनी दी है. वे परिवहन निदेशालय के बाहर एकत्रित हुए और अपना विरोध जताया. यूनियन की मुख्य मांग है कि 40 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की बसों का शहर में लाने की बजाय नया बस स्टैंड भेजा जाए. यूनियन का कहना है कि इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है. आरोप है कि सरकार एचआरटीसी को बढ़ावा दे रही है, जबकि निजी बस सेवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. निजी बस चालक-परिचालकों के लिए सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया गया है. इस हड़ताल के कारण शिमला शहर में लगभग 106 निजी बसें बंद हैं, जिससे स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो रही है. HRTC ने राहत के तौर पर शहर के भीतर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सरकार को निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा. 40 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की बसों का शहर में लाने की बजाय नया बस स्टैंड भेजा जाए. इसके अलावा एचआरटीसी बसों में ग़लत तरीके से ले जाई जा रही सवारियों को बंद किया जाए. वहीं शिमला के RTO अनिल शर्मा ने कहा कि हड़ताल कोई समाधान नहीं है. प्राइवेट बस ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन से बात हुई है. शहर में नियमों की पालना के लिए प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है.
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Nov 03, 2025 07:02:34
Chandigarh, Chandigarh:ਦੁਪਿੰਦਰ ਹੁੱਗਾ, ਸੰਸਦ ਕਾਂਗਰਸ ਪੰਜਾਬ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿੱਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਉਪਰ ਡਾਕਾ ਮਾਰਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਸੈਨਿਟ ਨੂੰ ਭੰਗ ਕਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ , ਐਸ ਓ ਪੀ ਵੀ ਆਈ ਹੈ ਕਿ ਕੋਈ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਵੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਤੈਅ ਕਰੇਗੀ , ਬੀਜੇਪੀ ਦੇ ਰਾਹਾਂ ਉਪਰ ਚੱਲਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ , ਅਭਿਸ਼ੇਕ ਡਾਗਰ ਦੀ ਅਵਾਜ਼ ਨੂੰ ਦਬਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਵਾਇਸ ਚਾਂਸਲਰ ਤੋ ਮੰਗ ਹੈ ਕਿ ਬੱਚਿਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲ ਕਰਕੇ ਇਹਨਾਂ ਮੰਗਾਂ ਉਪਰ ਧਿਆਨ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇ । ਵਿੰਟਰ ਸ਼ੈਸ਼ਨ ਆ ਰਿਹਾ ਹੈ ਮੈ ਲੋਕ ਸਭਾ ਵਿੱਚ ਇਸ ਮੁੱਦੇ ਵਿੱਚ ਚੱਕਾਂਗੇ । ਸਾਡੀ ਵੀ ਸਰਕਾਰਾਂ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਪਰ ਕਦੇ ਇਵੇ ਪੱਖਪਾਤ ਨਹੀ ਕਿੱਤਾ । ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀਆਂ ਭਾਵਨਾਵਾਂ ਨੂੰ ਸਮਝਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਆਪਣੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ ਕੇਦਰ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰ ਦੇਣ ਵਿੱਚ ਅਸਫਲ ਰਹੀ ਹੈ ਬੀਬੀਐਮਬੀ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਉੱਪਰ ਲਗਾਤਾਰ ਅਸੀਂ ਕਹਿੰਦੇ ਆਏ ਹਾਂ ਹਰਿਆણા ਸਰਕਾਰ ਆਪਣੇ ਹੱਕ ਬਚਾਉਣ ਵਿੱਚ ਕਾਮਯਾਬ ਨਹੀਂ ਰਹੀ ਹੈ ਤੇ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਬੀਬੀਐਮਬੀ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਫੈਸਲੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ ਅਸੀਂ ਲਗਾਤਾਰ ਇਹਨਾਂ ਮੁੱਦਿਆਂ ਨੂੰ ਚੁੱਕਦੇ ਰਹੇ ਹਾਂ
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 03, 2025 06:54:41
Noida, Uttar Pradesh:जालंधर से भागव कैंप में हुई ज्वेलरी लूट के चार दिन बाद सीआईए स्टाफ ने तीनों आरोपियों को अजमेर से दबोच लिया है। लूटेरे मुंबई भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों को जालंधर लाने पर जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, कर सकती है इसका खुलासा । भागव कैंप में विजय ज्वेलर्स से चार दिन पहले करीब 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपये नकद लूटे गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे — कुशल, कर्ण और गगन — को CIA स्टाफ की टीम ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, लुटेरे ट्रेन के ज़रिए सीधे अजमेर पहुँचे थे और वहाँ शरीफ दरगाह पर माथा टेकने के बाद छिपे हुए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो मुंबई भागने की तैयारी में थे पुलिस ने बताया कि लूट के दौरान तीनों आरोपी बाइक पर आए थे। महज़ 1 मिनट 51 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। उन्होंने 8 सोने के सेट, 12 चेन, एक कड़ा, 2 लेडीज़ कड़े और अंगूठियां लूटीं — जिनका कुल वजन करीब 850 ग्राम बताया जा रहा है। सोने की कीमत करीब 95 लाख रुपये बताई जा रही है। सीपी धनप्रीत कौर के आदेश पर सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुनील कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम अजमेर पहुँची और रविवार शाम तीनों को दबोच लिया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर सोमवार को जालंधर पेश किया जाएगा。 “तो जालंधर पुलिस की तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर बड़ा लूटकांड सुलझा लिया गया है। लेकिन सवाल यह हैं? कि अपराधी इतनी आसानी से शहर से फरार कैसे हो जाते हैं? क्या जालंधर की सुरक्षा व्यवस्था में अब और सख़्ती की ज़रूरत है؟
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Nov 03, 2025 06:48:16
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग पब्लिक गर्ल्स स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव को लेकर किया जागरूक पातड़ां। शहर में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों को देखते हुए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ां की सेहत विभाग की टीम की ओर से पब्लिक गर्ल्स स्कूल में जागरूकता सेमीनार आयोजित किया गया। प्रिंसिपल गुरिंदर संधू की देखरेख में आयोजित इस सेमीनार में छात्राओं को इन बीमारियों से बचाव के उपायों संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। सेमीनार में स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. नवदीप कौर ने छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण, फैलने के कारण और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों को फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए घर के आस-पास पानी जमा न आने दें। कुलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों के नीचे रखी तश्तरियाँ और खाली डिब्बों में ठहरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। उन्होंने कहा कि ये बीमारी जानलेवा नहीं है, पर समय पर जांच व उपचार न मिलने पर स्थिति गंभीर हो सकती है。 डॉ. नवदीप कौर ने छात्राओं को पूरी बाजू के कपड़े पहनने, शरीर को अधिक से अधिक ढककर रखने, मच्छरदानी के उपयोग और घर के आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल गुरिंदर संधू ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर छात्रा का यह दायित्व है कि वह घर जाकर अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इन बीमारियों से बचाव की जानकारी दे, ताकि समाज में जागरूकता बढ़े。 बाईट – डॉ. नवदीप कौर : “डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को अपने आसपास जमा पानी को हटाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।” बाईट – प्रिंसिपल गुरिंदर संधू : “स्वास्थ्य विभाग की जानकारी छात्राओं के लिए काफी लाभदायक है। छात्राएं इस जागरूकता को अपने परिवार व मोहल्ले में भी फैलाएं।” बाईट – छात्राएं : “हमें आज यह समझ आया कि डेंगू से बचाव इलाज से ज्यादा जरूरी है। हम घर जाकर सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे。”
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 03, 2025 06:46:20
Noida, Uttar Pradesh:जालंधर से भागव कैंप में हुई ज्वेलरी लूट के चार दिन बाद सीआईए स्टाफ ने तीनों आरोपियों को अजमेर से दबोच लिया है। लूटेरे मुंबई भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों को जालंधर लाने पर जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, कर सकती है इसका खुलासा। भागव कैंप में विजय ज्वेलर्स से चार दिन पहले करीब 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपये नकद लूटे गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे — कुशल, कर्ण और गगन — को सीआईए स्टाफ की टीम ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, लुटेरे ट्रेन के ज़रिए सीधे अजमेर पहुँचे थे और वहाँ शरीफ दरगाह पर माथा टेकने के बाद छिपे हुए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो मुंबई भागने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि लूट के दौरान तीनों आरोपी बाइक पर आए थे। महज़ 1 मिनट 51 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। उन्होंने 8 सोने के सेट, 12 चेन, एक कड़ा, 2 लेडीज़ कड़े और अंगूठियां लूटीं — जिनका कुल वजन करीब 850 ग्राम बताया जा रहा है। सोने की कीमत करीब 95 लाख रुपये बताई जा रही है। सीपी धनप्रीत कौर के आदेश पर सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुनील कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम अजमेर पहुँची और रविवार शाम तीनों को दबोच लिया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर सोमवार को जालंधर पेश किया जाएगा। क्या जालंधर पुलिस की तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर बड़ा लूटकांड सुलझा लिया गया है लेकिन यह सवाल बना रहेगा कि अपराधी इतनी आसानी से शहर से फरार कैसे हो जाते हैं, और क्या जालंधर की सुरक्षा व्यवस्था में अब और सख़्ती की ज़रूरत है?
0
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Nov 03, 2025 06:31:23
Barnala, Punjab:श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी में श्याम भक्तों द्वारा एक विशाल रथ यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 800 लोगों ने खाटू श्याम जी का निशान उठाए और पूरे शहर में पैदल यात्रा करते हुए बरनाला के श्याम धाम मंदिर में नतमस्तक हुए। रथ यात्रा में खाटू श्याम बाबा जी का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा' के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा; श्रद्धालु नाचते-गाते खुशियाँ मना रहे थे। जगह-जगह शहर के धार्मिक संगठनों ने खाने-पीने की स्टॉल्स लगाकर यात्रा का स्वागत किया। मेम्बर पार्लियामेंट (MP) गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विशेष तौर पर यात्रा में भाग लिया और सभी भक्तों को बधाई दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top