Back
दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल पर प्रदूषण को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाया
KSKapil sharma
Dec 23, 2025 10:45:15
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण के मुद्दे पर उनके दोहरे बयान और लापरवाही को लेकर कड़ा प्रहार किया है. एलजी ने कहा कि दिल्ली में आज जो आपातकाल जैसे हालात बने हैं, उसके लिए केजरीवाल और उनकी सरकार की 11 साल की अनदेखी और निष्क्रियता जिम्मेदार है. एलजी ने अपने पत्र में केजरीवाल से हुई पुरानी बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा कि केजरीवाल ने कहा था-“यह हर साल होता है, 15-20 दिन मीडिया और एक्टिविस्ट शोर मचाते हैं, फिर सब भूल जाते हैं, आप भी ज्यादा ध्यान मत दीजिए. एलजी ने इसे जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर उदासीनता बताया. सड़कें, धूल और प्रदूषण पर बड़ा आरोप एलजी ने कहा कि वर्षों से टूटी सड़कों, गड्ढों और धूल के कारण PM-10 और PM-2.5 का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा. मेट्रो फेज-4, RRTS और ई-बसों जैसी योजनाओं को सिर्फ राजनीतिक कारणों से रोका गया, जिससे प्रदूषण कम करने के प्रयास प्रभावित हुए. यमुना, नाले और जलभराव का मुद्दा सक्सेना ने कहा कि 11 साल में यमुना की सफाई सिर्फ दावों तक सीमित रही. नालों और सीवर लाइनों की सफाई न होने से 80-90% तक जाम की स्थिति बनी और हर साल दिल्ली जलभराव से जूझती रही. पानी और विकास पर भी निशाना एलजी ने कहा कि दिल्ली अपनी जरूरत के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है, फिर भी 58% पानी ट्रांसमिशन में ही बर्बाद हो जाता है। वजीराबाद जलाशय 96% तक गाद से भर चुका है, लेकिन इसके लिए हरियाणा और यूपी को दोष दिया गया. राजनीति शुचिता पर सवाल एलजी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने न तो नियमित कैबिनेट बैठकें कीं, न ही CAG रिपोर्ट सदन में रखी. 500 नए स्कूलों और अस्पतालों के वादे पूरे नहीं किए गए, जबकि हजारों करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च कर दिए गए. एलजी का पत्र के माध्यम से संदेश एलजी सक्सेना ने लिखा कि वे यह पत्र जनता को सच्चाई बताने के लिए लिख रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही अंतिम न्यायाधीश होती है. उन्होंने कहा कि चुनावी हार के बावजूद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सबक नहीं लिया और आज भी छोटी राजनीति में उलझी हुई है. 15 पेज का लंबा पत्र केजरीवाल को लिखा पत्र में उपराज्यपाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उनका नम्बर ब्लॉक कर दिया है और आज जो प्रदूषण है वो केजरीवाल सरकार की नीतियों की देन है पिछले 11 सालों में एक भी हॉस्पीटल दिल्ली की जनता के लिए नहीं बनवाया यमुना की सफ़ाई हो या कूड़े के पहाड़ों का मामला… आपकी सरकार ने संवेदनहीनता के नए रिकॉर्ड क़ायम किए उपराज्यपाल ने केजरीवाल पर दोहरे व्यक्तित्व और आचरण का आरोप लगाया पत्र में कहा कि केजरीवाल अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए सफ़ेद झूठ बोलते हैं 11 साल तक सीएम रहते हुए भलस्वा, गाजीपुर, ओखला स्थित कूड़े के पहाड़ों को नज़दीक से नहीं देखा करीब 450 निजी व्यक्तियों को ग़ैर क़ानूनी ढंग से कई पदों पर नियुक्ति किया शॉपिंग फेस्टीवल हुआ नहीं और प्रचार में 8.12 करोड़ खर्च कर दिए उपराज्यपाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की ना कोई विचारधारा है और ना कोई सिद्धांत सत्ता से दूर रह कर मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभानी थी लेकिन आप दिल्ली से ग़ायब हो गये और दूर बैठ कर ही विघ्न डालने का काम कर रहे हैं उपराज्यपाल ने लास्ट में केजरीवाल की दो पंक्तियाँ लिखी- “जब किसी से कोई गिला रखना, सामने अपने आइना रखना मिलना जुलना जहां ज़रूरी हो, मिलने जुलने का हौसला रखना”
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
RBRohit Bansal
FollowDec 23, 2025 12:16:030
Report
RBRohit Bansal
FollowDec 23, 2025 12:04:140
Report
NLNitin Luthra
FollowDec 23, 2025 11:57:520
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowDec 23, 2025 11:55:500
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowDec 23, 2025 11:55:040
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowDec 23, 2025 11:52:050
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowDec 23, 2025 11:24:330
Report
ASARVINDER SINGH
FollowDec 23, 2025 11:23:010
Report
NSNavdeep Singh
FollowDec 23, 2025 11:19:440
Report
RBRohit Bansal
FollowDec 23, 2025 11:15:180
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowDec 23, 2025 11:04:270
Report
VKVarun Kaushal
FollowDec 23, 2025 10:54:070
Report
RBRohit Bansal
FollowDec 23, 2025 10:53:250
Report
GPGYAN PRAKASH
FollowDec 23, 2025 10:52:230
Report