Back
दादा की प्रेरणा से पौत्र ने विदेश में किया नाम रोशन
अमेठी, उत्तर प्रदेश
दादा की प्रेरणा से पौत्र ने विदेश में किया नाम रोशन जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा चण्डेरिया निवासी डॉ0सैफ खान लंदन के यूनिवर्सिटी हर्टफोर्डशायर में मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ और क्लिनिकल रिसर्च में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी टॉपर किया।यह सुनकर गांव में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।इस अवसर पर ग्राम सभा प्रधान तुफैल खां,बी डी सी अज्जू खान,अध्यापक राय साहब मिश्रा, अध्यापक प्रीतम पाण्डेय ने मिलकर यूनिवर्सिटी टॉपर डा सैफ खान के पिता शौकत खान को उनके आवास पर जाकर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी टॉपर डा सैफ खान के पिता ने बताया कि आज हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPradeep Kumar
FollowSept 04, 2025 14:01:35Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर से बड़ी खबर
सुरतगढ थर्मल में विवादित CHP टेंडर 239 का मामला
आखिर हुआ वहीं जिसका था अंदेशा
छुटी के दिन ही टेंडर न 239 में उत्पादन निगम ने जल्दबाजी में शार्ट फॉल जारी कर याचिकाकर्ता की फर्म को किया डिस क्वालीफाई
हालांकि उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता के अधिकारो को सुरक्षित रखने का दिया है फैसला
ऐसे में अब उत्पादन निगम की पारदर्शिता पर भी उठ रहे सवाल
आखिर छुट्टी के दिन व सीमित समय में टेंडर निकालने के पीछे क्या है अधिकारियों की मंशा
पूरे मामले को लेकर उत्पादन निगम पर याचिकाकर्ता ने उठाए थे गम्भीर सवाल
याचिकाकर्ता ने पहले ही डिस्क्वालिफाई होने का अंदेशा होने पर लिया था हाईकोर्ट का सहारा
@ Pradeepsuthar01
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 04, 2025 14:01:24Bhind, Madhya Pradesh:
नोट-खबर डिजिटल के लिए भी है।
हेडर- भिंड जिले में कलेक्टर -विधायक विवाद पहुंचा शक्ति प्रदर्शन तक,विधायक के समर्थन में उतरे भारतीय किसान संघ टिकैत ने कलेक्टर हटाओ भिंड बचाव के नारे के साथ दिया अनिश्चित कालीन धरना, कलेक्टर के समर्थन में उतरी क्षत्रिय महासभा ने पगड़ी पहना तलवार भेंट की, तलवार लहरा कर कलेक्टर ने भी किया शक्ति प्रदर्शन। आखिरकार कहां जा कर थमेगा विधायक-कलेक्टर विवाद।
एंकर- भिंड जिले में कलेक्टर बनाम विधायक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, बात खाद से आगे बढ़कर रेत से होते हुए शहर कोतवाली में कलेक्टर-विधायक की ओर से कार्रवाई के लिए आवेदन तक पहुंचने के बाद भी नहीं थमी है, अब दोनों का विवाद एक कदम आगे बढ़कर शक्ति प्रदर्शन तक पहुंच गया है, एक और विधायक समर्थक किसान कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर को हटाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना दे रहे हैं, तो दूसरी ओर कलेक्टर के समर्थन में उतरे छत्रिय महासभा के लोगों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को कार्यालय पहुंचकर उनके चेंबर में रेत चोरी रोकने और प्रशासन में चुस्ती लाने के लिए पंडितो द्वारा मंत्रोचारण के साथ पगड़ी बांधकर तलवार भेंट कर सम्मानित किया,पगड़ी बांधे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ऑफिस में ही तलवार लहराते हुए विधायक को साफ संदेश दिया कि शक्ति प्रदर्शन में वह कमजोर नहीं है, दरअसल मामला 27 अगस्त को तब शुरू हुआ जब सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा किसानों के साथ कलेक्टर बंगले पर खाद् संकट के हल के लिए पहुंचे थे, जहां कलेक्टर से बातचीत करते हुए विधायक समर्थकों ने कलेक्टर चोर है के नारे लगाए तो कलेक्टर ने भी उंगली दिखाते हुए विधायक को औकात में रहने की नसीहत देते हुए भिंड में रेत चोरी नहीं होने देंगे की नसीहत दी, फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे को रेत चोर होने के आरोप लगाए ,जिस पर भिंड विधायक ने कलेक्टर को मारने के लिए मुक्का तान लिया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बीच में खड़े होकर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया, आक्रोशित विधायक ने कलेक्टर के बंगले के सामने ही समर्थकों के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए, मामले की जानकारी भोपाल तक पहुंची तो ऊपर वरिष्ठ नेताओं की दखल के बाद धरने को चार घंटे के बाद समाप्त कराया गया, लेकिन दूसरे दिन राजस्व अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर काम बंद कर मुख्यमंत्री के नाम विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सोपा, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक नरेंद्र कुशवाहा को भोपाल तलब कर फटकार लगाई तो लगा के मामला अब शांत होने के कगार पर है, लेकिन अब विधायक समर्थक भारतीय किसान यूनियन के किसानों के कलेक्टर हटाओ के नारे के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है, तो दूसरी ओर छत्रिय महासभा के लोगों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को पगडी तलवार भेंट कर अच्छा कलेक्टर होने का तगमा देते हुए सम्मानित किया, कलेक्टर ने भी तलवार म्यान से निकलकर लहराते हुए शक्ति प्रदर्शित करते हुए संदेश दिया के शक्ति प्रदर्शन में वह भी भिंड में किसी से पीछे नहीं है।
बाइट-1- महेंद्र सिंह सिकरवार जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ टिकैत।
बाइट-2- नरेंद्र चौधरी एडवोकेट।
बाइट-3- अशोक सिंह भदोरिया पूर्व अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 04, 2025 14:01:19Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो आया जहां शराब के नशे में धुत एक युवक चौकी में घुस गया--फिर क्या हुआ इस रिपोर्ट में देखिए ...
CLOSE PTC- पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग करनेके आरोप में चालान कर दिया है।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 04, 2025 14:01:12Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना अंतर्गत ग्राम रोहिया पटी निवासी नेतराम आदिवासी जो अपने खेत में बने मकान में अकेले सो रहे थे बही सुबह उसी झोपड़ी में मृत अवस्था में पाए गए,,बही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है
बाइट- मनीष त्रिपाठी (SDOP गोटेगांव)
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 04, 2025 14:00:54Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
एंकर- जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। विश्वविख्यात इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन द्वारा आयोजित डेयरी इनोवेशन अवार्ड्स 2025 में जयपुर डेयरी को न्यू इनोवेशन कैटेगरी में अमेरिका और चिली के साथ फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल जयपुर बल्कि राजस्थान और भारत के डेयरी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस चयन में जयपुर डेयरी का अभिनव ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह देश का पहला डेयरी सेक्टर का ZLD सिस्टम है, जो प्रतिदिन 6.6 लाख लीटर पानी का पुनर्चक्रण कर पर्यावरण संरक्षण में नई मिसाल पेश कर रहा है। जयपुर डेयरी ने इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण प्रयासों को समर्पित किया है। जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया ने कहा यह सम्मान हमारे दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के विश्वास का प्रतीक है। जयपुर डेयरी भविष्य में भी नवाचार और गुणवत्ता के उच्चतम मानदंड स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करेगी। प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि यह कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, डेयरी एवं पशुपालन सचिव समित शर्मा, प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज और पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने जयपुर डेयरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे नवाचार होते रहें और जयपुर डेयरी देशभर में अपनी अलग पहचान बनाए रखे। इस पुरस्कार का अंतिम परिणाम 21 अक्टूबर 2025 को सैंटियागो, चिली में आयोजित वर्ल्ड डेयरी समिट में घोषित होगा। यह चयन भारतीय डेयरी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने वाला साबित होगा।
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowSept 04, 2025 14:00:49Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर – बालाघाट मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर भरवेली पंचायत… जिसे मॉयल नगरी भी कहा जाता है और जो जिले की सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली पंचायतों में से एक है। लेकिन विडंबना यह है कि यहां विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। वजह है सरपंच और पंचों के बीच की लगातार खींचतान। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरपंच गीता बिसेन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पंचायत की चाबी तक प्रशासन को सौंपने की कोशिश की।
वॉयसओवर 1 – भरवेली पंचायत की महिला सरपंच गीता बिसेन अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और यहां उन्होंने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पंचायत की चाबी भी देने की कोशिश की। लेकिन संयुक्त कलेक्टर ने चाबी लेने से इनकार कर दिया और कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। सरपंच गीता बिसेन का आरोप है कि पंचायत के 13 पंच लगातार विकास कार्यों में अड़ंगा डाल रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव की हार के बाद से ही सभी पंच किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दे रहे। नतीजा यह है कि पंचायत में विकास कार्य ठप हैं, कर्मचारियों का वेतन अटका है
!
बाइट -गीता बिसेन (सरपंच भरवेली
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 04, 2025 14:00:42Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
शहर चलो अभियान 2025 से पूर्व हेरिटेज निगम की ओर से प्री कैंप का आज से आगाज हो गया हैं। किशनपोल जोन के वार्ड 62,66 और हवामहल आमेर जोन में वार्ड 1,2,3 और 4 के निवासियों के लिए कैंप लगाए गए। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से निगम अधिकारियों ने कैंप में आए लोगों के आवेदनों को लिया। वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी और सीमा चौधरी ने वार्डो में घूमकर लोगों को शहर चलो अभियान के बारे में जानकारी दी और लोगों से शिविरों में आने की अपील भी की। कल किशपोल के वार्ड 60, 61, 64, 65 के कैंप चौकड़ी रामचंद्र जी स्थित सामुदायिक केंद्र में लगेंगे....वहीं हवामहल जोन के वार्ड 5,6,7 के कैंप इंदिरा गांधी सामुदायिक केंद्र पर प्री कैंप लगाया जाएगा......इन प्री कैंप में वार्ड के निवासी अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकेंगे। कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.....वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बैठक कर निगम अधिकारियों को प्री कैंप में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोन उपायुक्त अपने अपने वार्ड के पार्षद से संवाद कर कैंप लगाए और वार्डो में घूमकर लोगों को कैंप के बारे में जानकारी दें। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शहर चलो अभियान 2025 की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव को नोडल अधिकारी बनाया है। इसके अलावा आयुक्त ने ऑनलाइन पोर्टल पर आ रही शिकायतों के भी त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 14:00:34Sikar, Rajasthan:
सीकर
एकाग्रता और अभ्यास की आदत बन जाए तो सफलता निश्चित : राज्यपाल
शेखावाटी विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह, नई शिक्षा… नए विचार…और विकसित भारत पर चिंतन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में बुधवार को दीक्षारंभ समारोह-2025 आयोजित किया गया। मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ। समारोह में ‘नई शिक्षा… नए विचार…और विकसित भारत का संकल्प’ विषय पर विद्वतजनों ने अपना उद्बोधन दिया। शेखावाटी विवि के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने अतिथियों को स्वागत किया। इससे पहले राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने मीडिया लैब और कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो शेखावाटी 91.2’ का लोकार्पण किया। दीक्षातसमारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बागडे ने नवागंतुक विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में एकाग्रता और अभ्यास की आदत बन जाए तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि टीवी के सामने बैठकर पढ़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि वहां एकाग्रता नहीं हो सकती। राज्यपाल बागडे ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में बौद्विक क्षमता में कमी आई है इसलिए इसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी विवि का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर है, पंडित जी एक व्यक्ति नहीं, संपूर्ण संस्था थे। उन्होंने गरीबी और अशिक्षा का दूर कर एकात्म मानव दर्शन दिया। राज्यपाल ने गांधीजी, विनोबा भावे, सर्वपल्ली राधाकृष्णन आदि महापुरुषों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि किताबें पढ़ने के लिए इच्छा शक्ति चाहिए। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए श्रम और संयम आवश्यक है। राज्यपाल ने शेखावाटी की धरा की तारीफ करते हुए कहा कि यह पवित्र भूमि है, यहां की धरती ने खूब सैनिक दिए है और सर्वाधिक जवान यहां से ही भर्ती होते है।
विकसित भारत का संकल्प युवाओं पर
सारस्वत अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली राष्ट्रीय संगठन सचिव के डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय ने कहा कि शेखावाटी विवि ने दीक्षांत समारोह की तरह दीक्षारंभ शुरू कर नवाचार किया है। विकसित भारत का संकल्प आज के युवाओं के कंधे पर है।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा पूर्व कुलगुरु, प्रो. (डॉ.) कैलाश सोडाणी ने कहा कि ‘नई शिक्षा… नए विचार’ तभी सार्थक होंगे जब विद्यार्थी अपनी जड़ों से जुड़े रहकर आधुनिकता को आत्मसात करेंगे। यही विकसित भारत का वास्तविक स्वरूप होगा। उन्होंने कहा कि समय और आवश्यक के अनुसार बदलकर अनुसंधान करना चाहिए। हमें स्वदेशी सोच, चिंतन और खानपान के साथ आगे बढ़ना होगा।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने कहा— दीक्षारंभ जैसे आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी होते हैं। यह केवल प्रवेश की शुरुआत नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प है। उन्होंने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।
अंत में कुलसचिव श्वेता यादव ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह, अकादमिक और खेल प्रभारी डॉ आर सी मीना, उपकुलसचिव (सम्बद्धता) रामसिंह सरावग और सम्पदा और सामान्य प्रशासन प्रभारी कन्हैया लाल जांगिड़, उपनिदेशक आईटी पंकज मील समेत विवि के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मीडिया लैब और ‘रेडियो शेखावाटी 91.2’ का लोकार्पण
राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित आधुनिक मीडिया लैब और कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो शेखावाटी 91.2’ का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकार्पण की घोषणा करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय, डॉ. डीपी सिंह, डॉ, महेश चंद गुप्ता, डॉ अनुपम कुमार राय, मनोज शर्मा और सांभवी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 04, 2025 14:00:25Karauli, Rajasthan:
हिण्डौन में बिजली करंट से वृद्ध की मौत
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन के तिघरिया गांव की ढंड की ढाणी निवासी धारा सिंह गुर्जर (उम्र 65 वर्ष) की बिजली करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई। घटना उस समय हुई जब धारा सिंह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। अचानक विद्युत करंट की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए।परिजनों ने तत्काल उन्हें अचेतावस्था में हिण्डौन के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowSept 04, 2025 14:00:15Sheopur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
चंबल नदी में पाली पुल से महिला ने लगाई छलांग, मौके पर एस डी ई आर एफ की टीम पहुंची महिला को मानपुर थाना पुलिस और SDRF की टीम ने ब्रिज से 10 km दूर सकुशल चंबल नदी से बाहर निकाल ,स्थानीय पुलिस प्रशासन और SDRF पुलिस की सजगता से बची महिला की जान,10 किलोमीटर तक पानी में तैरता रही महिला,
0
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा के आल्हा चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंककर विरोध जताया। एबीवीपी कार्यकर्ता मंत्री के उस बयान से आक्रोशित हैं जिसमें उन्होंने रामस्वरूप विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज का समर्थन करते हुए परिषद कार्यकर्ताओं को "गुंडा" कहा था। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर सौंपा।
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 04, 2025 13:49:12Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 04 09JALG GARBAGE GANAPATI
Assigned by -
Date- 04 -09-25
File _VDO 4Photo
Byte -1
जळगाव
जळगावात गणेशोत्सवाच्या निमित्ताने साई इच्छा फाउंडेशनतर्फे कचरा वेचणाऱ्या कामगारांच्या मुलांसाठी गणपती रंगभरण स्पर्धा...
विजेत्या मुलांना जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांच्या हस्ते प्रमाणपत्र, रंगपेटी व चित्रकला वही देण्यात आली.
शहरातील गल्लीबोळ, कचरा डेपो व चौकाचौकात कागद-प्लास्टिक गोळा कामगारांची मुलांसाठी साई इच्छा फाउंडेशनने गणेशोत्सवाच्या निमित्ताने एक आगळावेगळा उपक्रम राबवला.
गणेशोत्सवानिमित्त घेण्यात आलेल्या “गणपती रंगभरण स्पर्धेत” या मुलांनी पहिल्यांदाच हातात रंगपेटी घेतली.
जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांनी मुलांशी थेट संवाद साधला, अनेक मुलांनी “आम्हाला शाळेत जायचंय, शिकायचंय” अशी मनापासून इच्छा यावेळी व्यक्त केली
या उपक्रमाचे आयोजन अध्यक्षा श्रीमती दिपाली शिरापुरे, सचिव आनंद शिरापुरे व इतर सहकारी यांनी केले.
बाईट _दिपाली शिरापुरे..
4
Report
NKNished Kumar
FollowSept 04, 2025 13:49:07Patna, Bihar:
अलग अलग दलो की प्रतिक्रिया
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
'त्रिदेव' के बहाने तेजस्वी का खेला?
<<राजनीतिक विशेषज्ञ
समाजवादी पार्टी ने 2020 बिहार चुनाव में RJD के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया था...लालू यादव और अखिलेश यादव के परिवारों के बीच राजनीतिक प्रतिद्धंद नहीं है...हमेशा से दोनों परिवार ने एक दूसरे का समर्थन किया है...इस पोस्टर की इसी कड़ी में देखा जा सकता है...इससे राहुल गांधी को एक मैसेज देने की कोशिश है...कि अखिलेश यादव भी सीएम फेस के लिए राजी हैं....आप क्यों नहीं> >
बिहार चुनाव की उल्टी गिनती के बीच सियासी बिसात बिछने लगा है...हर पोस्टर में संदेश है...हर संदेश में सियासत।
इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा परिवारवादी पार्टियां एक दूसरे का साथ देती है….. हर किसी को मालूम है कि बिहार में समाजवादी पार्टी का क्या अस्तित्व है…. इसलिए समाजवादी पार्टी के लोग महागठबंधन को समर्थन दे भी दे तो क्या फ़ायदा….. एक समय था जब नूराकुश्ती भी देखने को मिली थी।
बाइट : अभिषेक झा , प्रवक्ता , जेडीयू
वही बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा पोस्टरों ने आरजेडी के पुराने राजपाठ को खड़ा कर दिया है , बिहार में ना तो कांग्रेस का कोई वजूद है और ना ही समाजवादी पार्टी का …..त्रिदेव का पोस्टर उपहास का पात्र है ।
बाइट : प्रभाकर मिश्रा , प्रवक्ता , बिहार बीजेपी
वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा बिहार में इंडिया गठबंधन एक नयी कहानी लिखने जा रहा है….. जिसमें NDA का पूरी तरह से सफ़ाया होगा……. इससे पूरे देश में संदेश जाएगा, उसके बाद देश से भी ऐसी ताक़त सत्ता से दूर हो जाएगी,INDIA एकजुट है पूरी तरह से ।
बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
वही आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा बिहार से जो राजनीतिक संदेश जा रहा उसको देशवासियों मैं भी महसूस किया है…..बिहार से एक संदेश गया है की जो त्रिदेव है ये बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले है ।
बाइट : एजाज अहमद , प्रवक्ता , आरजेडी
वही वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे ने कहा सपा india गठबंधन में एक मजबूत किरदार है ,जब लालू यादव थे तो सपा बिहार में ख़िलाफ़ में चुनाव लड़ी ,लेकिन बाद में रिसता हो गया ,कांग्रेस ऐसा अगर कर रही है तेजस्वी के साथ तो उसको ही नुक़सान होगा ।
बाइट : अरुण पांडे , वरिष्ठ पत्रकार
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 04, 2025 13:48:30Agra, Uttar Pradesh:
04 sep आगरा
स्लग
जलस्तर
पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद निचले इलाकों में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे यमुना जहां रौद्र रूप दिखा रही है तो वही निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है,ताज नगरी में भी बढ़ता जल स्तर अब डराने लगा है
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
ताज नगरी में बढ़ता जल स्तर और रौद्र रूप में सिख रही यमुना डराने लगी है,हथनी कुंड और गोकुल बैराज से भारी मात्रा में जल डिस्चार्ज किए जाने के बाद आगरा में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान 495 से करीब दो फुट उलट बह रहा है जिससे निचले इलाकों में खेत खलियान पानी में डूब गए
मोहब्बत की निशानी ताज महल के पीछे दशहरा घाट ,बल्केश्वर घाट,कैलाश घाट और दयाल बाग का पोइया घाट और पास बना श्मशान घाट पानी के आगोश में समा गया है,जहां अंतिम संस्कार करना भी लगभग न मुमकिन सा हो गया है
वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
1
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 04, 2025 13:48:23Jaipur, Rajasthan:
जयपुर प्रीति सैनी
आंगनबाड़ी की समीक्षा बैठक
उप मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के निर्देश
जर्जर आंगनबाड़ी भवनों को तुरंत अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश
जिला उपनिदेशकों को जिला कलेक्टर्स के जरिए आंगनबाड़ी सर्वे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली आंगनबाड़ी को लेकर समीक्षा बैठक
बैठक में दिया कुमारी ने दिए सख्त निर्देश
असुरक्षित भवनों को डेमोलिश कर तुरंत वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश
15 दिन में प्रगति समीक्षा और एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश
मरम्मत कार्य शुरू नहीं करने वाले जिला उपनिदेशकों पर नाराजगी जताई
टेंडर प्रक्रिया शीघ्र फाइनल कर कार्य जल्द शुरू करने पर जोर
सीएसआर, आपदा राहत फंड, DMF और विधायक निधि से भी विकास कार्य करवाने के निर्देश
उपनिदेशकों को फील्ड में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश
2
Report