Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713301

आसनसोल के नियामतपुर में अवैध पार्किंग को नगर निगम ने किया ध्वस्त

Aug 08, 2024 12:28:21
Asansol, West Bengal

आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर से सटे जीटी रोड के किनारे एक पार्किंग स्थल के सामने के हिस्से सहित पार्किंग बोर्ड को तोड़ दिया गया । इस अवैध निर्माण को ढहाने के दौरान नियामतपुर चौकी की पुलिस मौजूद थी। वही आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई | पार्किंग चलाने वाले लोगों का आरोप है कि आगम नोटिस दिए बगैर नगर निगम ने इसे ध्वस्त कर दिया |

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 05:32:15
Sandana, Uttar Pradesh:सीतापुर में एक बाघ मां के सामने 18 वर्षीय युवती को उठा ले गया। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव में हुई। गांव निवासी कामिनी अपनी मां प्रेमा के साथ सुबह करीब 6 बजे नित्यक्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी। प्रेमा के अनुसार, जैसे ही वे खेतों के पास पहुंचीं, एक बाघ सामने आ गया। बाघ को देखकर मां-बेटी डर गईं। मां प्रेमा ने अपनी बेटी को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इस दृश्य को देखकर मां कांपने लगीं। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवती की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है I बाइट मृतक की मां
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 18, 2025 05:31:36
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां आधी रात विश्वकर्मा जयंती के मौके पर खुर्सीपार इलाके में मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली खुर्सीपार के रहने वाले आरोपी सुरेंद्र महानंद का बीती रात करीब 1 बजे योगेंद्र सिंह के साथ झगड़ा हुआ था विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली गलौच हाथापाई हुई इसी दौरान मृतक एस कामेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन विवाद थमने के बजाय और बढ़ गया वी/ओ-1 दरअसल योगेंद्र सिंह घटना के बाद सीधे खुर्सीपार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा इसी बीच आरोपी सुरेंद्र ने गुस्से में आकर कामेश को निशाना बना लिया सुरेंद्र ने लोहे की रोड से कामेश के सिर पर वार कर दिया हमले में गंभीर रूप से घायल कामेश को खून से लथपथ हालत में आसपास के युवकों ने सुपेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस पूरे मामले के बाद सुरेंद्र वहां से फरार हो गया जिसके बाद अब दुर्ग पुलिस आरोपी को तलाश में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 18, 2025 05:31:24
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने डॉक्टरों का पैनल के साथ चार निजी अस्पताल में मारा छापा - आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मारा छापा - आयुष्मान योजना के आड़ में निजी अस्पतालों का खेल उजागर - आयुष्मान योजना के मरीज के डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद सबमिट करते हैं रिपोर्ट - रिपोर्ट सबमिट करने में आयुष्मान योजना में होता है बड़ा झोल, मरिज डिस्चार्ज के कई दिन बाद रिपोर्ट सबमिट करने में होता है खेल - निजी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे की खुली पोल - मुगलसराय चकिया रोड पर स्थित रिया चाइल्ड क्लियर क्लीनिक का बुरा हाल - बच्चों के लिए संचालित इस अस्पताल में व्यवस्थाओं का पूरी तरह दिखा अभाव - छोटे से कमरे को बनाया गया था बच्चों का वार्ड, दिखा गंदगी का अंबार - फर्जी डी फार्मा के छात्रों को अस्पताल में रखा गया है कंपाउंडर, धूल गंदगी से भरा है बच्चों का वार्ड - बच्चों के इलाज में खुली हुई दवाई और अन्य सामग्री का डॉक्टर कर रहे हैं इस्तेमाल - अस्पताल की व्यवस्था देखकर डॉक्टर के पैनल और एसडीएम ने रिया चाइल्ड केयर क्लिनिक के संचालक डॉक्टर को लगाई फटकार - आयुष्मान योजना से जुड़े पुष्पा देवी हॉस्पिटल का बुरा हाल - छापेमारी के दौरान नहीं मिले कोई एमबीबीएस डॉक्टर, गलियारे में बनाया गया वार्ड - मौके पर मिल संचालक का कर्मचारी ऑन कॉल डॉक्टर बुलाकर चलाए जा रहे हैं अस्पताल - बिहार और सुदूर इलाके के मरीजों को लाकर आयुष्मान योजना में हो रहा है खेल - केयर फ्रैक्चर क्लीनिक में भी एसडीएम और डॉक्टर को पैनल ने मारा छापा - निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप दिखी व्यवस्थाएं - ऑन कॉल डॉक्टर के भरोसे चल रहा है केयर फैक्चर क्लीनिक अस्पताल - विवादों से घिरे आयुष हेल्थ केयर में भी डॉक्टर के पैनल के साथ एसडीएम ने मारा छापा - आयुष्मान योजना में भर्ती मरीजों के दस्तावेज में दिखा झोल, भर्ती मरीजों के फाइलों में दिखी गड़बड़ी - एसडीएम अनुपम मिश्रा ने लगाई अस्पताल संचालक को फटकार - शहरी क्षेत्र में स्थित निजी अस्पतालों में जमकर हो रही है धांधली और गड़बड़िया, कार्यवाई होना तय - ग्रामीण क्षेत्र में स्थित निजी अस्पतालों का समझ सकते हैं हाल, अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन में मानकों के अनदेखी भी आई सामने. - पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के मुगलसराय चकिया मार्ग और NH19 पर स्थित है अस्पताल. फिलहाल छापेमारी के लाइव विजुअल
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 18, 2025 05:31:09
Shravasti, Uttar Pradesh: स्लग - बजाज शोरूम में लगी आग एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के खैरी मोड़ पर स्थित शैलेन्द्र बजाज एजेंसी में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि शोरूम में खड़ी कई नई मोटरसाइकिलें जल गईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल शोरूम मालिक सहित दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक शोरूम के साथ-साथ उसमें खड़ी मोटरसाइकिलें आग की चपेट में आ चुकी थीं। अचानक लगी इस आग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया। दमकल टीम ने शो रूम का शीशा तोड़कर आग को काबू में किया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बाइट - कर्मचारी
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 18, 2025 05:30:46
Jaspur, Uttarakhand:स्लग- शहीद उधम सिंह कम्बोज की प्रतिमा को डम्पर द्वारा टक्कर मार ने पर काम्बोज समाज मे भारी आक्रोश सतीश कुमार / बाजपुर एंकर- बाजपुर के दोराहा मार्ग पर स्थित शहीद उधम सिंह काम्बोज की प्रतिमा स्थापित हे देर रात किसी डम्पर ने स्मारक की चार दिवारी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे उधम सिंह काम्बोज की स्मारक की दिवार चारो ओर से बुरी तरह टूट गयी जैसे ही कम्बोज समाज को इसकी जानकारी मिली कम्बोज बेल्फेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह हांडा के काम्बोज समाज के लोग उधम सिंह काम्बोज के स्मारक पहुचे जहा उन्होंने पुलिस प्रसाशन पर लापरवाही के आरोप लगाए हांडा का कहना था की पुलिस ने टक्कर मारने वाले डम्पर को तो पकड़ लिया लेकिन चालक को भगा दिया वही पुलिस प्रासाशन द्वारा बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद कम्बोज समाज के लोगो को शांत कराया ओर आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया बाइट - परमजीत सिंह हांडा- जिलाध्यक्ष उधम सिंह काम्बोज बेल्फेयर सोसायटी उधम सिंह नगर
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 18, 2025 05:30:21
Jaipur, Rajasthan:इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण शाहपुरा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजली विभाग के मेंटिनेंस की खुली पोल, बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर पर चढ़ रही बेल, कटीली झाड़ियों से ढक रहे विधुत पोल व लाइन, कई जगहों पर ढीले पड़े विधुत तार,ग्रामीणों को हादसे का डर, एंकर...जयपुर जिले के शाहपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही तस्वीरे सामने आई है... सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइनों पर बेल चढ़ रही है....इसे विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा कहे या फिर लापरवाही,डिस्कॉम की ओर से मेंटिनेंस के नाम पर कई बार बिजली कटौती की जाती है। जिसमें बिजली के ढीले तारों को कसना, बिजली के पोलो एवं ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के लिए काम का दावा किया जाना आदि के चलते आए दिन बिजली कटौती की जाती है। लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों व ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की पोल खोलती ये कुछ तस्वीरें बयां कर रही है कि डिस्कॉम कार्मिक इस काम को कितनी गंभीरता से करते हैं। क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बिजली के पोलों को झाड़ियों एवं बेलों ने इस तरह ढक लिया कि एकबारगी तो पोल नजर ही नहीं आते हैं। बिजली के इन पोलों को बेलों तथा झाड़ियों ने इस प्रकार ढकने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। यह तो केवल उदाहरण मात्र ही है लेकिन क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर जर्जर पोल, बिजली के ढीले तार एवं बिजली के पोलों पर चढ़ी बेलें मेंटिनेंस की पोल खोल रही हैं। इन बेलों व झाड़ियों के कारण आए दिन स्पार्किंग होती रहती है। ओर कई घण्टों तक बिजली गुल हो जाती है। साथ ही कई गांव-ढाणियों में बिजली गुल होने पर पेयजल समस्या भी गहरा जाती है। आएदिन समस्याओ से परेशान होकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग व स्थानीय अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन आजतक कोई समाधान नही हुआ है। बाईट- मुकेश खुडानिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष शाहपुरा
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 18, 2025 05:30:08
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा एंकर - न्यायालय परिसर में पुलिस को धक्का देकर भागने वाला आरोपी गुलशन मांझी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट लेकर गई थी पुलिस, 8 दिन बाद आरोपी गुलशन मांझी को फिर पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के फरार होने पर दो पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित, युवती से शारीरिक शोषण के मामले में FIR दर्ज होने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने लेकर पहुंचे आरोपी गुलशन मांझी पुलिस के दो सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया था, काफी पता शादी करने के बाद 24 घंटे जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की वजह से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था, मामले में आरोपी गुलशन मांझी को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय थी , पुलिस अपने मुखबिरों के माध्यम से आरोपी की पतासाजी करने में जुटी हुई थी तभी पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी गुलशन मांझी अपने परिवार के पास पैसे एवं कपड़े लेने आने वाला है जहां पुलिस के जवान पहले सहित तैनात थे जैसे ही गुलशन मांझी अपने गांव पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा, पुलिस अभीरक्षा से फरार होने पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी और अब पुलिस ने वापस आरोपी को पड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.... बाइट ओम चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 05:20:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर - योगी सरकार में दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट से बना "अनोखी दुनिया" पार्क डिज्नी वर्ल्ड और जुरासिक पार्क को देगा टक्कर। सीएम योगी के निर्देश पर ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ को बढ़ावा देने के लिए सिरेमिक वेस्ट से बनाया गया अनोखी दुनिया पार्क बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से बना पार्क, खुर्जा के सिरेमिक उत्पाद को विश्व पटल पर देगा अलग पहचान पार्क में सिरेमिक वेस्ट से छह कलाकारों और 120 कारीगरों की टीम ने करीब 100 छोटी-बड़ी अनोखी कलाकृतियां तैयार कीं टूटी हुई सुराहियों, कप, केतली और अन्य बर्तनों के टुकड़ों से बनाई गईं 28 बड़ी कलाकृतियां, पर्यटकों को करेंगी अपनी ओर आकर्षित करीब 2 एकड़ में है पार्क, पार्क में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ विशेष है। जिलाधिकारी श्रुति ने बताया।
2
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 05:19:01
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल ,बाइट विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम संख्या-4, हिंमाकनी गौड़ ने रामगढ़ निवासी इंद्राज मीना उर्फ इन्दर और कृष्ण अवतार उर्फ पप्पू को नाबालिग से छेड़छाड़ का दोषी मानते हुए 5 वर्ष का कठोर कारावास और 14,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. मामला 12 जुलाई 2023 को दर्ज हुआ था. जब पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि तंत्र-मंत्र के बहाने पत्नी और बेटी का इलाज करने आए आरोपियों ने कपड़े उतरवाकर छेड़छाड़ की. पुलिस ने जांच कर आरोप पत्र दाखिल किया और अदालत में 19 गवाहों तथा 20 दस्तावेजों के आधार पर दोष साबित किया. अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक प्रशांत यादव ने पैरवी की. बाईट____ प्रशांत यादव.,,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 18, 2025 05:18:24
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल – अवैध लकड़ी जप्त करने गई वन विभाग की टीम पर हमला! जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के महदेवा गांव में वन कर्मियों पर आरोपियों ने किया धक्का-मुक्की और गाली-गलौज। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और अवैध रूप से इकट्ठी की गई इमारती लकड़ी जप्त करने की कार्रवाई शुरू की, तभी आरोपी सुरेंद्र यादव और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने सर्च वारंट समेत अन्य दस्तावेज फाड़ दिए और टीम के साथ मारपीट की। इस दौरान मौजूद वन कर्मियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग ने अधूरी कार्रवाई छोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बाइट 01– अभिषेक दिवान (ASP शहडोल)
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 05:17:42
Ghaziabad, Uttar Pradesh: सड़क पर जीवन की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान जोर पकड़ रहा है। 1 तारीख से शुरू हुई इस मुहिम के महज 15 दिनों में ही 22,543 चालान काटे जा चुके हैं। यानी हर दिन औसतन 1500 से ज्यादा लोग नियम तोड़ते पकड़े गए। पेट्रोल पंपों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी “पहले हेलमेट, फिर फ्यूल” का संदेश दे रहे हैं। वहीं जो नियम तोड़ रहे हैं, उन पर चालान की कार्रवाई हो रही है। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय के मुताबिक, इस सख्ती का नतीजा यह है कि अब 70% से ज्यादा लोग हेलमेट पहन रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंप अब भी बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने की गलती कर रहे हैं। ऐसे पंपों के खिलाफ सप्लाई विभाग को लिखित शिकायत भेजी गई है। अधिकारियों का साफ संदेश है— “छोटे बहाने बनाकर हेलमेट से बचना, जिंदगी से खेलने जैसा है। हादसा बताकर नहीं आता, लेकिन हेलमेट जान बचा सकता है।” बाइट सच्चिदानंद राय एडीसीपी ट्रैफिक शॉट्स
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top