कुल्टी में फर्जी लाइसेंस से काम कर रहे पांच निजी गनमैन हुए गिरफ्तार
कुल्टी थाना पुलिस ने कार्रवाई में फर्जी हथियार लाइसेंस के आधार पर निजी गनमैन का काम कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कोकोवन थाना द्वारा फर्जी लाइसेंस जारी करने वाले 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद की। पुलिस ने कुल्टी के विभिन्न स्थानों से इन 5 लोगों को पकड़ा और उनके पास से 5 बंदूकें व कारतूस बरामद किए। जांच में पता चला कि ये बंदूकें बिहार से लाई गई थीं और फर्जी लाइसेंस के जरिए वितरित की गई थीं। DCP वेस्ट संदीप कर्रा ने कार्रवाई की जानकारी दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|