Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713210

सड़क सुरक्षा के लिए दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

Nov 19, 2024 01:24:23
Durgapur, West Bengal

दुर्गापुर के पांचमाथा मोड़ पर दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान सही कदम उठाने की जानकारी दी गई। ट्रैफिक अधिकारी विनय लायक ने बताया कि दुर्घटना के समय लोग वीडियो बनाने या घटना से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 03, 2025 05:24:54
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 03, 2025 05:24:42
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 03, 2025 05:23:54
Ajmer, Rajasthan:केकड़ी : SDRF टीम की कड़ी मशक्कत के बाद मां का तीसरे दिन शव मिला है वही बेटे का शव 3 दिन से अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है केकड़ी सदर पुलिस मां और बेटे दोनों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाएगी उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। हृदय विदारक घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल है। रामपाली निवासी सुनीता बेरवा पत्नी कालूराम बेरवा उम्र 22 वर्ष तीन दिन पहले जंगल में अपने पिता को रोटी पकड़ाकर वापस लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में खदान में डूब गई। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक साल के बेटे के शव को उसी दिन निकाल दिया लेकिन मां का पता नहीं चला इस पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने SDRF टीम को बुलाया और टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद तीसरे दिन मां का शव मिला। केकड़ी सदर थाना प्रभारी नाहर सिंह ने शव को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। तीन दिन से बेटे का शव भी अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा हुआ है। हृदय विदारक घटना के बाद सभी की आंखों में आसूं है वहीं परिजनों के हाल बेहाल है। पोस्टमार्टम के बाद मां और बेटे दोनों के शवों को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 03, 2025 05:23:19
Washim, Maharashtra:अकोला–हैद्राबाद राष्ट्रीय महामार्गावरील पुसद नाका परिसरात एका कासवाला अज्ञात वाहनाने धडक दिल्याने तो गंभीर जखमी झाला. मात्र, गस्तीवर असलेल्या वाशिम पोलिसांनी तत्परतेने कासवाला उपचारासाठी पशुवैद्यकीय दवाखान्यात दाखल केले. रात्रीच्या sुमारास पुसद नाका परिसरातील शेताजवळ एक कासव रस्ता पार करत असताना अज्ञात वाहनाने त्याला धडक दिली. जखमी अवस्थेत कासव रस्त्याच्या कडेला दिसून आला. तेव्हा गस्तीवर असलेल्या पोलिसांनी तात्काळ वाहन थांबवून कासवाला उचलले आणि पोलीस वाहनातूनच पशुवैद्यकीय केंद्रात नेले. रात्रीची वेळ असल्याने तज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नसतानाही पोलिसांनी पहाटे पाच वाजेपर्यंत त्या जखमी कासवाची काळजीपूर्वक देखभाल केली. सकाळी तज्ञ डॉक्टरांच्या देखरेखीखाली कासवावर उपचार सुरू करण्यात आले. उपचारानंतर कासवाला पुन्हा त्याच्या नैसर्गिक अधिवासात सोडण्याचा मानस असल्याचे पोलिसांनी सांगितले वाशिम पोलिसांच्या या संवेदनशील कृतीचे सर्वत्र कौतुक होत आहे.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 03, 2025 05:23:06
Sikar, Rajasthan:सीकर सीकर की कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक लेकर घूम रहे ठेला संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर ली है। ठेला संचालक ने नाबालिग लड़के से 5 हजार रुपए में चोरी की बाइक खरीदी थी। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि 13 जून को कमलेश निवासी दांतरू ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया कि 11 जून को वे अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए हिम्मतनगर वार्ड 43 में आया था। उसने अपनी बाइक को घर के सामने खड़ा कर दिया। सुबह जब उठा तो बाइक वहां पर नहीं मिली। इस मामले में पुलिस ने आशु परिहार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जो शहर में पतासी का ठेला लगाता है आरोपी ने चोरी की बाइक लेना कबूल किया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 03, 2025 05:22:45
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के दौरान बैठक व्यवस्था को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा ककार्यकर्ताओं कहां सुनी हो गई । मामला इतना बढ़ा कि भाजपाइयों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और राज्योत्सव के मुख्य अतिथि विजय बघेल के सामने कलेक्टर रणबीर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी मामला इतना बढ़ गया कि विधायक दीपेश साहू सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर दिया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपाईयों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया राज्योत्सव के कार्यक्रम में सभी लोग बैठे हुए थे वही सामने लाइन में कलेक्टर रणबीर शर्मा बैठे थे उनके पीछे वाली लाइन में भाजपा कार्यकता स्थानीय पार्षदगण बैठे थे। इसी दौरान कलेक्टर रणबीर ने वेटर को बुलाया और उन्हें डांटा चलो यहां से भागो। उसके कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने ऊंची आवाज में भाजपा कार्यकताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कहा चलो आप लोग भी यहां से पीछे बैठो। इसी बात को लेकर कार्यकता अपमानित महसूस किए। वही कार्यकताओं ने पूरी बात विधायक दीपेश साहू को बताई जिसके बाद कार्यकताओं के साथ विधायक दीपेश साहू भी कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल गए। पार्षद ने बताया कि कलेक्टर की कही बात हमें अच्छी नहीं लगी। हम जनप्रतिनिधि हैं, हमारे साथ अन्य पार्षद भी थे। कलेक्टर का यह व्यवहार हमें बिल्कुल ठीक नहीं लगा।बाइट 1 याकिब मलकानी पार्षद।बाइट 2 लकी साहू पार्षद।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 03, 2025 05:22:33
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। गांव की रहने वाली सोमवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो परिजनों के पास कोई विकल्प नहीं था। मजबूरी में उन्होंने बैलगाड़ी तैयार की और उसे ही एंबुलेंस बना लिया। पक्की सड़क न होने से प्रसूता को जोखिम लेकर बैलगाड़ी से तीन किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा। प्रसव होने के बाद उसे वापस भी बैलगाड़ी से लाया गया। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। वी/ओ.1-बताया जा रहा है कि रविवार की तड़के खिरक में रहने वाले चंद्रभान कुशवाहा की पत्नी सोमवती को प्रसव पीड़ा हुई। सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस भी तत्काल पहुंच गई, लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से वह खिरक तक नहीं पहुंच पाई। एंबुलेंस खिरक से तीन किलोमीटर दूर कटेरा-बंगरा मार्ग पर आकर रुक गई। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरी में गर्भवती को बैलगाड़ी से एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा, जो बेहद जोखिम भरा था। महिला ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा से छु‌ट्टी दे दी गई। इसके बाद फिर बैलगाड़ी के जरिये परिजन जच्चा बच्चा को घर तक लेकर पहुंचे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 03, 2025 05:22:20
Dehradun, Uttarakhand:देर शाम देहरादून के विधोली इलाके से गुजरती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त कार में एक बच्चे सहित चार लोग सवार थे। गनीमत ये रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग ने गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब ये सभी लोग इस कार में सवार होकर झाझरा से विधौली जा रहे थे। विधौली से गुजरते हुए अचानक कार में आग लग गई... और देखते ही देखते ये कार आग का गोला बन गई। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया... लेकिन आग बुझने से पहले कार जलकर खाक हो गई... आग लगने का कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 03, 2025 05:22:09
Jaipur, Rajasthan:खबर: टीवी व हाइपर खबर लोकेशन: बर्डोद जिला: कोटपूतली बहोड़ विधानसभा: बहोड़ इंट्रो: बर्डोद(कोटपूतली-बहोड़)...बर्डोद के मुख्य बाजार रास्ता भूतेश्वर मन्दिर के पास पहाड़ के शिखर पर स्थित जलदाय विभाग की पानी की टँकी से पानी की सप्लाई होने वाली पाइप लाइन जलदाय विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते पिछले कई महीनों से लीकेज हुई पड़ी है जिसके चलते हजारों लीटर Shuddh पेयजल व्यर्थ बहकर नालियों में समा रहा है। जल सरंक्षण के लिये सरकार हर ओर से प्रयास कर रही है परंतु विभागीय कर्मी बेपरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से जल्द लीकेज पाइप लाइन को ठीक करवाने के साथ जल सरंक्षण की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top