Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713148

बीरभूम के चीनपाई गांव में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

Sept 13, 2024 10:29:49
Panagarh, West Bengal

दुबराजपुर के श्री श्री राम कृष्ण शारदा नेत्र हॉस्पिटल की पहल पर आज एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। चीनपाई बोरो सोंग के दो मंजिला भवन में आयोजित इस शिविर में 200 मरीजों की आंखों की जांच की गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 31, 2025 10:01:10
Pratapgarh, Rajasthan:भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदिरा कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कुलथाना और नगर अध्यक्ष उदयलाल अहीर ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और नेतृत्व क्षमता से भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से भारत की एकता को सशक्त किया, जिसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, NSUI और sevadal के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 31, 2025 10:00:55
Bikaner, Rajasthan:Story - परिवहन विभाग की कार्रवाई से नाराज निजी बस संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया। 1 नवंबर से बीकानेर में सभी निजी स्लीपर बसों का संचालन रहेगा बंद। बस ऑपरेटरों का आरोप — बिना स्पष्ट गाइडलाइन के विभाग कर रहा मनमानी कार्रवाई। संचालकों की मांग — सरकार बनाए एक समान नीति, तब तक रहेगी हड़ताल。 Intro - बीकानेर में परिवहन विभाग की कार्रवाई से नाराज निजी बस संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदेशभर के कई जिलों में आज से हड़ताल शुरू हो चुकी है, जबकि बीकानेर में कल से सभी निजी बसों का संचालन बंद रहेगा। बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए। एसोसिएशन का कहना है कि जैसलमेर हादसे के बाद से अब तक सरकार ने बस संचालन को लेकर कोई कॉमन गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिससे संचालक असमंजस में हैं। उनका आरोप है कि विभाग बिना स्पष्ट दिशा-निर्देशों के मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रहा है और संचालकों को परेशान किया जा रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि सरकार बस संचालन के लिए एक समान नीति बनाए, जब तक ऐसा नहीं होता, वे हड़ताल जारी रखेंगे। बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने प्रदेश के अन्य जिलों में चल रहे विरोध का भी समर्थन किया है。
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 31, 2025 10:00:43
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 10:00:25
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के लुंबिनी दुद्धि मार्ग पर मुजेहरा और सागरपुर के बीच तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक उम्र 19 वर्ष और नितेश उम्र 22 वर्ष यह लोग बाइक से तेज गति से औराई से मिर्जापुर की तरफ आ रहे थे जहां पर सामने ट्रक खड़ी थी स्पीड इतनी तेज थी कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों ने ट्रक में टक्कर मार दी जहां पर दोनों को गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी रवि यादव घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से उनको सीएचसी चिन्ह में एडमिट कराया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि दोनों लोगों केपैर कई जगह से टूट चुके हैं और डॉक्टरों ने उनको रेफर कर दिया ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए जहां पर उनका इलाज चल रहा है दोनों सकुशल हैं
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 31, 2025 09:56:26
Agra, Uttar Pradesh:आगरा की बेटी महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने अपनी मेहनत से पूरी दुनिया में पहचान बनाई. महिला विश्व कप में उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को फाइनल में पहुंचाया. दीप्ति के परिवार को इस सफलता पर गर्व है. पिता श्रीभगवान शर्मा रेलवे से रिटायर हैं और माता सुशीला शर्मा भी रिटायर हैं. दीप्ति की बहन प्रगति शर्मा भी कहती हैं कि लोग उन्हें दीप्ति समझ लेते हैं, लेकिन बहन की खेल क्षमता से उन्होंने गौरवान्वित किया. पड़ोस के बुजुर्ग श्रीभगवान सिंह शर्मा कहते हैं कि हमारी कॉलोनी की पहचान अब दीप्ति से है. बड़े भाई सुमित शर्मा का योगदान भी रहा; आठ साल की उम्र में दीप्ति ने बड़े भाई के साथ खेलना शुरू किया और 2014 से क्रिकेट में नाम कमाया.
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 31, 2025 09:56:15
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल ईरान में डोकरो के चंगुल में फँसे युवको को बचाने के लिए करनाल पुलिस ने दो एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हाई ऑथोरिटी को भेजी डिटेल्स ताकि दोनों युवको को बचाया जा सके. ईरान से ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें दो भारतीय युवकों को डोंकर द्वारा नग्न कर डंडों से पीटा गया. ये दोनों युवक करनाल के जम्बा और दादुपुर गांव के रहने वाले हैं, जो डंकी रूट के जरिए स्पेन जाने निकले थे. अब डोंकर ने उन्हें बंधक बना लिया है और उनके परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है. धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं मिले तो दोनों की किडनियाँ निकालकर बेच दी जाएंगी. दोनों पीड़ित परिवार करनाल एसपी से मिलने के लिए पहुंचे; एसपी नहीं मिले तो सदर थाना में शिकायत दी. पुलिस मामले को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. करनाल के जम्बा निवासी 24 वर्षीय ऋतिक और दादुपुर निवासी 40 वर्षीय पवन 22 अक्तूबर को अपने-अपने घरों से निकले थे और विदेश में नौकरी कर अच्छी कमाई का सपना लेकर गए थे. वे पहले कोलकाता पहुँचे, जहां एक एजेंट ने उनका टिकट बैंकॉक के लिए किया. बैंकॉक से उन्हें ईरान भेजा गया और वहाँ से यूरोप के स्पेन तक की यात्रा शुरू हुई, पर स्पेन पहुँचने से पहले ही डोंकर हाथ लगे. डोंकर ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर वीडियो बनाकर उनके परिजनों को भेज दिया. करनाल एसपी ने बताया कि उन्होंने शिकायत दी और इसके आधार पर दो मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ईरान में फँसे हुए हैं और डोंकर उनसे पैसे मांग रहे हैं. सभी डॉक्यूमेंट मंगवाए गए हैं और मामले की जांच जारी है. निगदू थाना और सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. दोनों लड़कों को रेस्क्यू करने के लिए आगे भी डिटेल्स भेजी गई हैं.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 31, 2025 09:55:39
Noida, Uttar Pradesh:BBMP Chief Commissioner Maheshwar Rao Responds to Garbage Dumping Complaints Bengaluru: Addressing the issue of residents dumping garbage in front of their houses, BBMP Chief Commissioner Maheshwar Rao said that solid waste management officials are actively spreading awareness among the public, and this effort has received positive feedback from citizens. “We have identified black spots and are continuously clearing them. Videos have also been taken of those dumping waste illegally, and fines are being imposed,” he said. Responding to complaints that garbage collection autos are not arriving regularly, Rao clarified, “We have deployed over 100 additional autos. Such issues are not widespread — in case of specific complaints, action will be taken immediately. But people should not throw garbage on the streets. Missing one day’s collection doesn’t mean you can dump waste on the road — you can always dispose of it the next day.” He added that the BBMP is currently focusing on penalising violators and creating public awareness about responsible waste disposal. Garbage Awareness Drive Sparks Fear Among Bengaluru Residents Bengaluru citizens have begun to fear the “garbage awareness drive” launched by the BBMP (Bengaluru Solid Waste Management Agency). Residents are anxious after reports that BBMP staff have started dumping garbage in front of houses belonging to those who litter public spaces. On Thursday, not a single pile of garbage was seen on the streets — a rare sight in the city. Many residents were seen waiting for garbage collection autos, wary of facing penalties. The BBMP’s strict action follows widespread embarrassment caused by Bengaluru’s garbage crisis, which recently made national and international headlines. Determined to restore the city’s image, BBMP officials have intensified their crackdown. On Wednesday alone, garbage was dumped in front of 218 houses, and fines totaling ₹2.8 lakh were collected. Under the new initiative, anyone caught throwing garbage in public places will face a ₹1,000 fine, and the waste will be placed back in front of their house as a warning.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 31, 2025 09:55:14
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 31, 2025 09:55:01
Noida, Uttar Pradesh:अलवर कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और सशक्त नेतृत्व से देश को नई दिशा प्रदान की। वहीं सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोया और एक मजबूत, अखंड राष्ट्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं का देश निर्माण में योगदान अतुलनीय है और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top