Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713321

Bardhaman - पुलिस ने खोए मोबाइल और नौ लाख रुपये की बरामदगी में किया बड़ा खुलासा

Apr 29, 2025 13:22:16
Andal, West Bengal

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल थाने मे फिरे पावा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था|जहां पुलिस ने खोए हुए मोबाइल एवं साइबर ठगी के मामलों का जांच करते हुये पुलिस को सफलता मिली है |पुलिस ने चालीस मोबाइल फोन एवं लगभग नौ लाख रूपये बरामद करने में सक्षम रही| जिसको आज एक कार्यक्रम के तहत एसीपी पिंटू साहा,सीआई पिंटू मुखर्जी,थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में लौटाए गये. मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 04:26:52
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 18, 2025 04:19:37
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मां आशापुरा माता मंडल एवं महाराणा प्रताप माता मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व विधायक एवं पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में गौ सेवा कर, गायों को हरा चारा खिलाकर जन्मदिन मनाते हुए बताया कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। मंडल महामंत्री हिमांशु शर्मा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को देलवाड़ा रोड स्थित गौ शाला में एक विशेष गो सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गौ-सेवा का संकल्प लिया। 
2
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 18, 2025 04:19:32
2
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 18, 2025 04:19:22
Jaipur, Rajasthan: नोट— खबर की फीड 18 सितंबर के ओएफसी पर दिया 121 स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर सेवा—स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जंतर—मंतर के आसपास झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया,,,,इस अभियान में शामिल पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव,पुरातत्व निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र तमाम विभागीय अधिकारी,भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल होकर स्वच्छता में योगदान दिया,,,,,प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों ओर आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा,साथ आमजन को स्वच्छता के प्रति जारूकता किया जाएगा,,, इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से खास बात की,,,,,, 121
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 18, 2025 04:19:07
Damoh, Madhya Pradesh:जेल से निकले कैदी का जेल के अंदर शराब पीते वीडियो हुआ वायरल, जेलर ने दी सफाई कहा दबाव बनाने के लिए फर्जी वीडियो हुआ वायरल.. एंकर/ एमपी के जेल अक्सर विवादों और कई दूसरे कारणों से सुर्खियों में रहते हैं, कभी जेल के भीतर कैदियों को सुविधाएं देने तो कभी प्रताड़ना कभी पैसों के लेनदेन को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती है, इस बीच प्रदेश के दमोह जिला जेल का एक मामला बेहद सुर्खियों में है। दमोह के जिला जेल परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद जैसी कैदी का ये वीडियो सामने आया उसने खुद जेल के भीतर की हकीकत वाला वीडियो जारी किया और बताया कि जिला जेल में क्या क्या कारनामे होते है जिसे जानकर खलबली मच गई और आरोपों और वीडियो पर जिला जेल के अधीक्षक को सफाई देनी पड़ी। हम आपको पूरा मामला समझाते हैं। दमोह के जिला जेल का एक वीडियो सामने आया जिसमें सफेद कपड़े पहने हुए एक शख्स बोतल से कुछ पीता हुआ दिखाई दे रहा है और कहा गया कि ये कैदी जेल के अंदर शराब पी रहा है। देखने में भी ऐसा ही लगता है। अब लोगों का सवाल था कि आखिर जेल के अंदर शराब कैसे पहुंचती हैं, वीडियो जमकर वायरल हुआ तो जेल प्रबंधन पर कई सवाल भी खड़े हुए लेकिन ये तय नहीं हो पा रहा था कि आखिर ये शख्स कौन है किस मामले में जेल में था और शराब जैसी चीज जेल में कैसे पहुंची। ये तमाम सवाल कचोट रहे थे कि एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया और उसने खलबली मचा दी। इस वीडियो में एक शख्स जेल की हकीकत को बयान कर रहा था। शख्स का दावा था कि शराब पीने वाला वीडियो उसका ही था, और वो तीन सालों से जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। इस शख्स का नाम मोनू उर्फ शैलेंद्र ठाकुर है, मोनू बीते 13 सितंबर को जेल से रिहा हुआ, वो मारपीट के एक मामले में जिला जेल में बंद था और उसे तीन साल की सजा पड़ी थी। मोनू ने वीडियो जारी करते हुए जेल की सारी हकीकत बयान की, मोनू की माने तो जेल में पैसों का खेल तो चलता ही है साथ ही पेमेंट करने पर शराब मांस और नशे के दूसरे समान भी आसानी से मिल जाते है। इस शख्स का दावा है कि उसने खुद ये सब जेल के भीतर रहकर किया है। इतना ही नहीं मोनू बताता है कि जेल में मोबाइल सुविधा भी उपलब्ध थी पैसे देकर लोग अपने घर दोस्तो से बातचीत भी करते हैं। दो वीडियो सामने आने के बाद तहलका मच गया क्योंकि इस बार जेल के बाहर रहने वाले लोगों मतलब किसी कैदी या बंदी के परिजन ने आरोप नहीं लगाए बल्कि खुद सजा काटकर आए व्यक्ति ने संगीन आरोप लगाए हैं। इस सब पर जिला जेल के अधीक्षक भी मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने बकायदा शराब वाले वीडियो का नाट्य रूपांतरण भी कराया, जेल अधीक्षक पी एल प्रजापति के मुताबिक शराब पीने वाला वीडियो फर्जी है जिस जगह का ये वीडियो हे वो जेल के अंदर की जगह नहीं है, जो कपड़े व्यक्ति पहने हैं वो कपड़े जेल के नहीं हैं और जेल को बदनाम करने के लिए ये सब किया गया है। जेल अधीक्षक ने अपने एक आरक्षक से इस वीडियो का नाट्य रूपांतरण भी कराया और जारी किया है। दूसरे वीडियो में मोनू उर्फ शैलेंद्र जो आरोप लगा रहा है उसने उन्होंने बताया कि मोनू उनके जेल में रहा है, जेल से रिहा होने के बाद असामाजिक तत्वों से मिलकर उसने ये षड्यंत्र किया है ताकि जेल की छवि धूमिल की जाए और दबाव बनाया जाए। उन्होंने तमाम आरोपों को सरे से नकारा है। बहरहाल ये मामला साधारण मामला नहीं है यदि जेल से रिहा हुए शख्स की बात सही है तो मामला चिंताजनक है और सरकार के लिए कटघरे में खड़ा करने वाली है और यदि ये षड्यंत्र है और जेल की छवि खराब करने की कोशिश है तो फिर जेल विभाग को पता लगाना चाहिए कि आखिर कौन और क्यों ऐसा कर रहा है। बाइट/ दूसरा वायरल वीडियो ( मोनू उर्फ शैलेंद्र सिंह _ जेल से रिहा कैदी) बाइट/1,2,3 सी एल प्रजापति ( जेल अधीक्षक जिला जेल दमोह)
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 18, 2025 04:18:55
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 18, 2025 04:18:21
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 18, 2025 04:17:13
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ किया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव के नतीजे आने के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोर्ट ने कहा कि वोटों की गिनती पूरी होने के बाद विजेता उम्मीदवार विजय जुलूस निकालते हैं, जिससे पुलिस और डीयू प्रशासन को बहुत दिक्कत होती है इसके मद्देनजर हम आदेश दे रहे हैं कि कैंपस या किसी भी अन्य जगह पर विजय जुलूस नहीं निकलेगा। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव शांति और अनुशासन से नहीं कराए गए तो DUSU के पदाधिकारियों के कामकाज को रोक देंगे म DUSU चुनाव आज होने हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक अर्जी में आरोप लगाया गया था कि DUSU चुनाव का प्रचार में दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 2007, लिंगदोह समिति की सिफारिशों और DUSU आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशांत मनचंदा की ओर से दायर अर्जी में आरोप लगाया गया था कि उम्मीदवार ट्रैक्टर, गाड़ियाँ के ज़रिए रैली, रोड शो, अवैध जुलूस निकाल रहे हैं। इससे डीयू कैंपस और आसपास के इलाकों में भारी जाम लग रहा है। उन्होंने अपनी दलील के पक्ष के कुछ फोटो और वीडियो सबूत भी कोर्ट को दिए।
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Sept 18, 2025 04:17:06
Dhaka, Dhaka Division:अम्बेडकरनगर- न्यायिक हिरासत में हुई अजय कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया बड़ा आदेश ,, सीजेएम सुधा यादव ने तत्कालीन एसडीएम भीटी, महरुआ थानाध्यक्ष, जेल अधीक्षक और एक अन्य व्यक्ति अनिल कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश,, सीओ भीटी को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश,, 30 मार्च को अजय कुमार को जिला कारागार से जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था,, मृतक की अजय की माँ शिवकुमारी ने साजिश रच कर बेटे की हत्या करने का लगाया था आरोप,, थाने और एसपी से गुहार लगाने लगाने के बाद भी कार्यवाही नही होने पर न्यायालय की ली थी शरण,, शिवकुमारी का आरोप बेटे को पुलिस थाने ले आकर पिटाई की, फिर शांति भंग में चालान किया, SDM ने जमानत पत्र दाखिल करने के बाद भी जेल भेज दिया,, जेल प्रशासन ने भी झूठ बोला ,, सब हत्या में शामिल है,, शिवकुमारी का आरोप पीएम रिपोर्ट में भी चोट की बात आई है,,
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 04:16:53
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*एमपी सागर में गरबा में एंट्री के लिए आधार कार्ड अनिवार्य,शिवसेना ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन* - एमपी के सागर में बिना आधार कार्ड गरबा में एंट्री मिलेगी... - सागर में शिव सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा ...नवरात्रि के अवसर पर होने वाले गरबा आयोजनों के प्रवेश दूर पर आधार कार्ड अनिवार्य करने की माँग को लेकर शिवसैनिकों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके को ज्ञापन सौंपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही उत्साह के साथ शहर में गरबा आयोजन होते है लेकिन कुछ जिहादी मानसिकता के लोग हाथ में रक्षासूत्र बाँधकर माथे पर तिलक लगाकर अपनी पहचान छुपाकर गरबा आयोजनों में प्रवेश करते है और हिन्दू बहन बेटियों को प्रेम जाल मे फँसकर लव जेहाद जैसी घटनाओ को अंजाम देते है ऐसी घटनाए पूर्व में घटित हो चुकी सागर में ऐसी घटना ना हो जिसको शिवसेना ने जिहादी से निपटने के लिए तैयार कर ली है जिला प्रशासन को हमने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कर दिया है और जल्द ही शिवसैनिकों की टीम गठित की जाएगी जो गरबा आयोजनों में पहुंचकर जेहादी तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी अगर कोई संधिगत पाया जाता है तो मौके पर ही शिवसैनिक सबक सिखाएगे साथ ही गरबा संचालकों को अश्लील गाने नहीं चलने की नसीहत दी जाएगी... (वीडियो) बाइट - पप्पू तिवारी शिव सेना
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 18, 2025 04:16:37
Surat, Gujarat:સુરત બ્રેક મ્યુનિ.માં નોકરી અપાવવામાં ભેરવાયેલા વૃધ્ધે બે વચેટીયાની ધમકીથી આપઘાત કરી લીધો બેગમપુરાના ૫૯ વર્ષીય ચેતનભાઈ પંચાલે ઝેરી દવા ગટગટાવી પરેશ ઉર્ફેજાડીયો જરીવાલા, બુટલેગર અશોક ઉર્ફે ડોકુ રાણાની દુસ્પ્રેરણાના ગુનામાં ધરપકડ ગુનાઈત ઇતિહાસ ધરાવતા બુટલેગર અશોક ઉર્ફે ડોકુએ તેના પાંચ થી છ સગાને એસએમસીમાં નોકરી આપવાનું કહી પૈસા લઈને આપ્યા હતા રૂ 22 લાખની રકમ પચાવી પાડી હતી દાગીના વેચી રૂા. ૧૮ લાખ ચૂકવ્યા બાદ પણ ધમકી આપતા હતા મહિધરપુરા પોલીસે વૃદ્ધે વ્હોટ્સએપ ઉપર લખેલી સેલ્ફ નોટના આધારે બંને વચેટીયાઓ વિરુદ્ધ આપઘાતની દુસ્પ્રેરણાનો ગુનો નોંધી બંનેની ધરપકડ કરી
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 18, 2025 04:16:30
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- शराब लूट कांड के आरोपी का बलिया पुलिस ने किया एनकाउंटर, अभियुक्त के पैर में लगी गोली रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान; बलिया दिनाँक-18-09-2025 एंकर- बलिया पुलिस की शराब लूट कांड के अभियुक्त के साथ हुई मुठभेड़ हो गई। बलिया के दोकटी थाना अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और लालगंज के बीच कंपोजिट शराब की दुकान पर 13सितंबर अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप को लूटने की घटना हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। खुद को गिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसे इलाज के लिए सोनबरसा सीएचसी ले गया जहां से उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चेपू उर्फ अभी राठौर है। बिहार भागने की फिराक में अभियुक्त के पास से एक तमंचा,कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। बाईट- कृपाशंकर ,एडिशनल एसपी, बलिया
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 18, 2025 04:16:20
Patna, Bihar:Patna पटना मेट्रो के परिचालन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने रेड लाइन कॉरिडोर के तीन प्रमुख स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी से जीरोमाइल और फिर भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन पहली बार यात्रियों के बिना 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई गई। ट्रेन संचालन के दौरान सुरक्षा, संरचना और परिचालन से जुड़े सभी मानकों की जांच की गई। पहली बार था जब पटना मेट्रो ट्रेन ने इस रूट पर इतनी रफ्तार से परीक्षण यात्रा की। इस परीक्षण के दौरान मेट्रो डिपो, रॉलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन), और तीनों स्टेशनों — न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ की पूरी प्रणाली का गहनता से मूल्यांकन किया गया। मेट्रो रेल के संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व में यह निरीक्षण हुआ, जिसमें तकनीकी मानकों, संचालन प्रोटोकॉल, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन व्यवस्थाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। WT, visual,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top