Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North 24 Parganas700120

बाराकपुर वार्ड-15 में BLA-2 पर टीएमसी के आरोप, विरोधी दलों का हंगामा

BSBarun Sengupta
Nov 05, 2025 06:36:03
Barrackpore, Kolkata, West Bengal
Barakpurpur ward 15 e attacked BLA 2, obhijog trinamul-er dike, elakar bekti-goto ghatona bole, pese paribe proshashon utthap das, humnki Arjun-er. Barakpurer purasobar 15 no ward er 108 no booth-er BLO2 Bishwajeet Kar ke maradher opor jogay? Bishoji karer opojog jakhon se BLO 1 er sathe berochilen votar ghor ghuriye, takhon take prothome hummok deya hoye, tarpor take maradore kore. Bite: Bishwajeet Kar (BLO-2 BJP karmi). Tabe Barakpur Purasobar Pauradhik Uttam Das bishoyti dhamachap kore bolen, eita SIR er kon bepar nei. Nijeder kon elakar jhambarer jhammela niye kotha katakata hoyeche. Jodi kichu hoye thake proshashon byabostha nibe. Bite: Uttam Das (Paurapalik Barakpur Purasabha). Tabe former MP Arjun Singh er saf jobab faka kolsi beshi awaj dichhe. Amra jal bhore dilei ar beshi awaj kora parbe na Trinamul. Bite: Arjun Singh (former MP). Tabe Barakpurer mahkuma shasak ei niye mukh khul te chayen na. tini bolchen proshashon byabostha nibe.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KNKumar Nitesh
Nov 05, 2025 09:02:09
Forbesganj, Bihar:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फारबिसगंज विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार मंचन केशरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया,उन्होंने जनसभा में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन का मतलब है लालू राबड़ी और उनके 9 संतान,उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को सुविधा देकर बिहार में निवेश करवाना चाहती है जबकि विपक्ष के लोग कट्टा का भय दिखाती है , उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने कहा था कि एक हीरोइन के गाल की तरह बिहार की सड़कें बनवा देंगें लेकिन सड़के ओमपुरी के गाल की तरह बनवा दी , उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि जीविका दीदियों के खाते में जो पैसा भेजा गया है उसे वापस ले लेंगे लेकिन कोई माई का लाल उन पैसों को वापस नही ले सकता, सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आरक्षण विरोधी रही है और आज तक कांग्रेस ने कभी आरक्षण नही दिया
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 05, 2025 09:01:54
Ranchi, Jharkhand:रांची में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए वाई-फाई केबल तारों को अब बिजली विभाग ने काटना शुरू कर दिया है। करीब 15 से 20 दिन पहले हमने आपको यह खबर दिखाई थी कि किस तरह रांची शहर के कई इलाकों में टेलीकॉम कंपनियों के वाई-फाई केबल्स अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए थे — कहीं ये तार सड़कों पर टूटकर लटक रहे थे, तो कहीं इनके कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। उस समय बिजली विभाग ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर 10 दिनों के भीतर इन तारों को व्यवस्थित नहीं किया गया, तो विभाग खुद कार्रवाई करेगा। इसी अल्टीमेटम के तहत आज राजधानी रांची के कई इलाकों में बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां-जहां टेलीकॉम कंपनियों के वाई-फाई केबल्स अव्यवस्थित रूप से लगाए गए थे, उन्हें काटकर हटाया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि कई जगह ये तार सड़कों पर गिर गए हैं और खतरा बने हुए थे। खासकर दशहरा के दौरान इन तारों से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया था। इसी वजह से अब बिजली विभाग पूरे शहर में इन अव्यवस्थित तारों को हटाने की मुहिम चला रहा है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 05, 2025 09:01:40
Patna, Bihar:लोकेशन पटना राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी रोकने के लिए जैन जी को आगे आने की बात कहने पर लोचपा रामविलास पासवान सांसद अरुण भारती ने कहा है राहुल गांधी ने बिहार में SIR का मुद्दा उठाया उसका क्या हुआ तेजस्वी के साथ एक मंच पर क्यों नहीं दिख रहे हैं दोनों. महाकठबंधन के बड़े नेता एक दूसरे से दूर है. एनडीए के नेता एक साथ दिख रहे हैं राहुल तेजस्वी अलग-अलग क्यों. SIR को लेकर राहुल गांधी देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं देश की जनता समझती है वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण की जरूरत है तो सही काम हो रहा है. राहुल गांधी कोशिश कर रहा है देश के युवाओं को भड़काने का देश में वह हालत बिगाड़ना चाहते हैं जिस तरह से नेपाल और बांग्लादेश में हुआ था राहुल गांधी खुद को युवा कहते हैं मगर युवाओं के मुद्दों पर बात नहीं कर उनको भड़काने की बात करते हैं. राहुल गांधी युवाओं को भड़काकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. राजद के चुनावी मंच समस्तीपुर से कट्टा के प्रमोशन को लेकर गाना गाने के मामले कहा जंगल राज आरजेडी का अतीत रहा है और उसे दोहराने के लिए उनके कार्यक्रम दिखाई देते हैं. तेजस्वी के पास कोई वीजन नहीं है नौकरी जो देने की बात तेजस्वी कर रहे हैं वह मीम बन रहे हैं. तेजस्वी के ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है शिकारी आएगा जाल बिछाएगा दाना डालेगा लोग उसमे S म फंसना नहीं बिहार की जनता भ्रष्टाचार की सरकार फिर से नहीं चाहती है.
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 05, 2025 09:01:07
Gaya, Bihar:लALटेन और पंजा पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जोरदार हमला,कहा बड़ी मुश्किल से बिहार गुंडाराज से निकाला है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार अब जोर पकड़ लिया है और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी लोग पूरा दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतार गए हैं। दूसरे चरण में होने वाले मतदान के पहले गया जिले के नगर विधानसभा के भाजपा के 8 बार से विजय प्राप्त कर रहे प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार के समर्थन में शहर के आजाद पार्क में विशाल जनसभा कार्यक्रम को आयोजित किया गया। आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों शामिल हुए। वंही आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं दिल्ली से यँहा तक आई हूँ, आप सब के बीच मे अपनी बात रखना चाहती हूँ। कोई राजनीतिक भाषण मेरे पास नहीं है पर एक महिला होने के नाते जब मैं सोचती हूं जब वर्षों तक बिहार की बहने खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थी तो क्या कोई लालटेन वाला नेता आया था केवल नरेंद्र मोदी उसने पूरे देश की बहनों के लिए करोड़ शौचालय बनवाए और हमें इज्जत घर दिया। बिजली मिली, पानी मिला, अच्छी सड़क मिले, पूल मिले,बसें मिली, ट्रैन मिली, किसने दी मोदी जी ने दी नीतीश कुमार जी ने दी मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार के लोगों को जो सेवा की और सेवा भी की पर अपने दामन पर एक जरा सा दाग लगे नहीं दिया इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। मैं लालटेन युग वाले की बात कर रही हूं पंजे वाले की बात कर रही हो जिन्होंने बरसों तक बिहार पर शासन किया और जनता को लूटा भूल गए आप लोग क्या जंगल राज होता था बहन बेटी सड़क पर निकल नहीं सकती थी कल मैं एक वीडियो देख रही थी तो एक बहन कह रही थी कि अगर भगवान ना करें कि बहन का पति धरती से उठ जाए तो यह गुंडे मावली औरत को भी उठा कर ले जाते थे वह राज था जब मैं अपनी इज्जत नहीं बचा पाती थी हमारे व्यापारी भाई अपने खून पसीने की कमाई बचा नहीं पाते थे बंदूक लगा करके दुकानों को लूट लेना सामान को लूट लेना कमाई को लूट लेना इन पंजे वालों का काम था बिहार में और इन लालटेन वालों का काम था बड़ी मुश्किल से बिहार को नीतीश कुमार जी ने मोदी जी ने गुंडाराज से निकला है कानून व्यवस्था बनाई है अब इसको बनाए रखना है ताकि बिहार प्रगति की राह पर आगे ही आगे बढ़े। स्पीच:- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 05, 2025 09:00:40
Deoghar, Jharkhand:देवघर के कालीबाड़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, मौत का कारण प्रथम दृष्टया आपसी विवाद बताया जा रहा है, मृतका का भाई सोनू कुमार ने बताया कि 3 दिन पूर्व ही दोनों किराए के मकान में हुए थे शिफ्ट, आपसी विवाद में दोनों की मौत हुए है अक्सर उसका बहनोई रवि शर्मा उनकी बहन को प्रताड़ित करता था दोनों की शादी शादी डॉट कॉम से की हुई थी, मृतिका लड़की लवली शर्मा देवघर की ही रहनी वाली है,17 नवम्बर को पहली शादी की सालगिरह थी रवि शर्मा गुवाहाटी में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था 3 दिन पूर्व ही देवघर आया था इधर पूरे मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में एक कमरे में बंद गए हैं आसपास से पता चला कि देर रात तक दोनों में काफी झगड़ा हुआ है जिसके बाद यह घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल अनुसंधान जारी है अनुसन्धान के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। बाइट : सोनू कुमार, मृतिका का भाई बाइट : राजीव कुमार, नगर थाना प्रभारी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 05, 2025 09:00:00
Patna, Bihar:पहले चरण के मतदान कल होने हैं उससे पहले पटना जिले में मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना जिला अधिकारी डॉक्टर त्याग राजन SM ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी की गई है। बूथों की वेबकास्टिंग होगी जिसके जरिए लाइव मॉनिटरिंग किया जाएगा। इसके अलावे सीडीपीओ और उस स्तर के पदाधिकारी की तैनाती भी बड़ी संख्या में की गई है। जिला पुलिस और CRPF की तैनाती भी की गई है। सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी के साथ पैरामिलिट्री की तैनाती सभी बूथ पर की गई है। गस्ती दल लगातार चुनाव के समय पेट्रोलिंग करते रहेगी। मोकामा टाल और दियारा के इलाके में ड्रोन के जरिए स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी। हाल के दिनों में मोकामा और बाढ़ में जिस तरह की स्थिति बनी है उससे निपटाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत करे तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। मोकामा लाल के इलाके में फ्लैग मार्च की जा रही है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 05, 2025 08:59:47
Ajmer, Rajasthan:अजमेर दौरे पर आये राजस्थान विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सर्किट हाउस मे पत्रकारों के साथ बातचीत मे कहा की बिहार की जनता अपना मन बना चुकी है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी... जूली ने कहा की प्रदेश की अंता सीट के उपचुनाव मे भी कांग्रेस की जीत होगी... जूली ने कहा की मतदाता सूचियों मे गड़बड़ी का खुलासा करके राहुल गाँधी ने संवेधानिक संस्थाओ के कार्य क्षमताओं पर सवाल खड़े किये है... आज एक बार फिर हरियाणा मे राहुल गाँधी ने कई खुलासे किये है.. जिसमे एक विदेशी महिला का नाम यहाँ की मतदाता सूची मे शामिल होना दर्शाता है की किस हद तक गड़बड़िया करके भाजपा सत्ता तक पहुंची है लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है... इसके बाद जूली विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पहुचे और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया..
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 05, 2025 08:59:28
Baran, Rajasthan:स्लग- रोड़ शो से कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन । एंकर- अंता उप चुनाव में शुरुआती दिनों में प्रचार प्रसार में पीछे रही कांग्रेस अब धमाकेदार प्रचार प्रसार में लगी हुई है । आज कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अंता कस्बे से विशाल रोड शो का आयोजन हुआ । अंता कस्बे से शुरू हुआ यह रोड शो अंता क्षेत्र के दर्जनों गांव से होता हुआ सीसवाली पहुंचेगी, जहां से यह मांगरोल पहुंचेगी जहां पर चुनावी सभा का आयोजन होगा । इस रोड शो में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी , विधायक अशोक चांदना, पूर्व मंत्री संयम लोढ़ा समेत कई कांग्रेस नेता खुली जीप में मौजूद रहे। इस रोड शो के माध्यम से कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई है । रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे जो सैकड़ो गाड़ियों में इस रोड शो में चल रहे थे । इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा पर चुनाव आते ही हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया साथ उन्होंने बिहार में महागठबंधन के पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का भी दावा किया । बाइट- सचिन पायलट, पूर्व उपमुख्यमंत्री।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 05, 2025 08:58:53
Hapur, Uttar Pradesh:हम दो हमारे दो... यह नारा सरकार ने जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया. यहां एक बाइक सवार बाइक पर अपने 6 बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर उतरा तो ट्रैफिक पुलिस कमी भी हैरान रह गई पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को देखते ही उसके हाथ जोड़ लिए. हापुड़ पुलिस की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर में कहा गया.. हम दुश्मन नहीं हितैषी हैं.. हम पर तो विश्वास करो। आपकी परवाह हमको है.. थोड़ी सी तो आप करो! हापुड़ पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹7000 का चालान किया है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि हम दो और हमारे छह.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 05, 2025 08:58:25
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हिन्दू लड़की को दो मुस्लिम युवकों ने अपने प्रेम जाल में फसाकर उसकी जिंदगी बर्वाद कर दी , लड़की का आरोप है कि पहले एक मुस्लिम लड़के ने उसको प्रेमजाल में फसाकर उसके साथ निकाह किया बाद में चचेरे भाई ने उसे ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाये । जब उसका एक बच्चा हो गया तो उसे घर से निकाल दिया गया , अब पीड़ित युवती न्याय के लिये पुलिस की शरण मे पहुँची है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नदीपुरा मोहल्ले का है । पीड़ित हिन्दू लड़की का आरोप है कि उसकी पहली शादी नदीपुरा मोहल्ला निवासी शाहरुख से हुई थी । जहां उसके चचेरे भाई अजहर का आना जाना था , अजहर ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और अवैध संबंध बना लिये । जिससे जब वह गर्भवती हो गयी तो उसे शाहरukh ने तलाख दे दिया , तलाख के बाद उसे अजहर ने अपने साथ रख لیا । जब उसके एक बेटी हो गयी तो अजहर ने भी उसे अपनी बेटी सहित घर से निकाल दिया । अब पीड़ित युवती दर दर भटकने को मजबर है , जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की है । शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है ।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 05, 2025 08:58:11
Chandauli, Uttar Pradesh:BRIE... ब्रेकिंग : चंदौली... - बिहार चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी - चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से मिला 16 लाख कैश - वाराणसी से कैश लेकर बिहार के आरा जा रहा था युवक - बरामद कैश के संबंध में युवक के पास नहीं मिले कोई दस्तावेज - बिहार जाने के लिए ऑटो के जरिए डीडीयू जंक्शन पहुंचा युवक - आरपीएफ ने बरामद कैश के संबंध में वाराणसी के आयकर विभाग को भी सूचना - डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर देर रात चेकिंग दौरान मिली कामयाबी. Anchor/Vo :- खबर यूपी की जनपद चंदौली से है...... बिहार में 6 तारीख को मतदान होना है। इसको लेकर हावड़ा दिल्ली रेल रूट के महत्वपूर्ण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सौगंध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी के संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को संयुक्त टीम ने पकड़ा। जिसके पास एक झोले में 16 लख रुपए कैश बरामद हुए। सभी बरामद नोट 500 के बंडल बना कर रखी हुई थी। युवक के पास बरामद 10 कैश के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह वाराणसी से ऑटो के जरिए डीडीयु जंक्शन आया और यहां से ट्रेन पड़कर बिहार के आरा जाने वाला था। नकदी के बारे में पूछताछ करने पर वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बरामद कैसे के संबंध में आयकर विभाग, वाराणसी को इसकी सूचना दे दी गयी है। अब आयकर विभाग यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद से होना था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top