Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

राजनीतिक मंच पर भाषा हिंसा: तेजस्वी सरकार पर जेडीयू का आरोप

SKSunny Kumar
Nov 05, 2025 09:00:17
Patna, Bihar
Patna राजद के मंच से तेजस्वी सरकार बने और कट्टे की बात करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद JDU ने कहा की भाषाई गुंडई सामने आई है.. यह भाषाई जंगल राज वाले हैं एक अबोध बच्चे के मुंह से जिस तरीके का वीडियो सामने आया है वह शर्मसार करता है... गोली लाठी गमछा यह तो सीधे समझ में आता है राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने इन लोगों को ट्रेनिंग दिया.... और मंच से बयान दिलवा कर ताली बजा रहे हैं.. भाषाई लंपट है ये लोग चुनाव आयोग अभिलंब संज्ञान ले.. इस तरह का वीडियो शर्मशार करने वाला है...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 05, 2025 10:51:23
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 05, 2025 10:50:44
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 10:49:40
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा में श्री कृष्ण गौशाला पर आज विशाल अन्नकूट प्रसादी एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमे आसपास सहित आगरा,मुरैना,ग्वालियर सहित अन्य दूरदराज से आए हुए हजारों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसादी ग्रहण की। आश्रम पर विशेष सजावट करते हुए बिराजमान सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। एवं प्रसादी में कड़ी , बाजरा,चावल,मिक्स सब्जी,पापड़ आदि का भोग लगाया गया। आश्रम के सेवादार गोपाल स्वामी ने बताया कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनाता हैं इसलिए सदेव ही भलाई के कार्य करने चाहिए साथ ही कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु हैं।इसलिए हमे अहंकार न करते हुए अपने इस काया रूपी शरीर को सदेव सेवा कार्यों में लगाना चाहिए।इस दौरान संत गोपाल स्वामी ,रानी जादौन,सुधा पांडेय,शिवचरण सोनी ,कैलाशी दवाई वाले,राजेश जादौन सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 05, 2025 10:49:27
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के गोकुल विलेज में आज खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा का आयोजन हुआ। निशान यात्रा सेक्टर 7 जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई, जो भोलेश्वर ओर गोकुलश्वर महादेव मंदिर होते हुए श्याम विहार पहुंची। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। निशान यात्रा में बाबा श्याम के भजनों पर भक्त नाचते झूमते नजर आए और बाबा श्याम के जयकारे लगाए। इस दौरान रास्ते भर में लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। देर शाम श्याम विहार में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें श्याम बाबा को कोलकाता का श्रृंगार धारया जाएगा तो वहीं छपन भोग भी चढ़ाया जाएगा। भजन संध्या में जाने माने कलाकार इस संध्या में बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 10:49:13
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने लिखीबड़ी गांव में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में फरार चल रहे सीमलवाड़ा उप प्रधान के पति व उसके बेटे सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही 2 नाबालिग को डिटेन किया है। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है。 डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 2 नवंबर को लिखीबड़ी निवासी मीनाक्षी ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर को उसके पति भूपत सिंह श्रमिकों को छोड़ने सीमलवाड़ा गए थे। इस दौरान सूचना मिली कि सारोली निवासी जीवराम अहारी, उसका बेटा राजनारायण अहारी सहित अन्य लोग मारपीट कर रहे है। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे भूपत का शव पड़ा हुआ था। करिश्मा ने बताया कि भूपत सिंह ने जीवराम को 3 लाख रूपये उधार दिए थे लेकिन वह लौटा नहीं रहा था। उसी विवाद के चलते जीवराम ने बेटे व अन्य साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। वही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कही सुराग नहीं लगा। इधर मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सारोली निवासी जीवराम, उसके बेटे राज नारायण और उनके दो साथी बापूलाल व प्रकाश को गिरफ्तार किया। वही 2 नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर भूपत सिंह की हत्या की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 10:48:42
Sikar, Rajasthan:सीकर वंदे मातरम्150 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम 6 नवंबर को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा 7 नवंबर से 26 नवंबर तक जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7 नवंबर को प्रभात फेरी रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। बैठक में शिक्षा, पुलिस, नगर परिषद, जनसंपर्क, और संस्कृति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह कार्यक्रम जिले के गौरव से जुड़ा है और इसे जनउत्सव के रूप में संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 05, 2025 10:48:28
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीविजयनगर। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रीविजयनगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में बुधवार को विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों और झंडियों से सजाया गया। गुरु घर के बाहर विशाल पंडाल लगाया गया, जिसमें रागी जत्थों द्वारा मधुर वाणी में गुरु शब्दों का कीर्तन किया गया। गुरबाणी के सुरों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं और बच्चे सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को स्मरण कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 10:48:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी दफ्तरों में अब रोजाना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाए जाएंगे. राज्य सरकार का ये फैसला तीन विभागों में लागू होगा...देखिए ये खास रिपोर्ट! वंदे मातरम,राष्ट्रगान की गूंज अब सरकारी दफ्तरों में- राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में अब रोजाना वंदे मातरम की गूंज सुनाई देगी. 150 साल पूरा होने पर भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकारी दफ्तरों में रोजाना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया जाएगा. सुबह 9.30 बजे दफ्तर खुलने की शुरुआत राष्ट्रगान यानी वंदेमातरम से होगी. जबकि जब दफ्तर का समय खत्म होगा तब राष्ट्रगान गाया जाएगा. शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत विभाग में यह आदेश लागू होगा. तीनों विभागों ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. शिक्षा-पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ये फैसला लिया है. एक साथ गाया जाएगा- वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर पूरे देश में 7 नवंबर को सुबह 10.15 बजे एक साथ गाया जाएगा. जयपुर में भी बड़ा कार्यक्रम होगा. राजस्थान में भी सभी स्कूलों में,सभी पंचायत राज दफ्तरों में एक साथ वंदे मातरम गाया जाएगा. इसके बाद से सरकारी दफ्तरों में ये फैसला लागू होगा. ये पहली बार नहीं है कि सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम और राष्ट्रगान की शुरुआत हुई हो, बल्कि इससे पहले भी जयपुर नगर निगम दफ्तर में इसकी शुरुआत हुई थी. सभी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि यदि मौके पर मंत्री भी है तो वे भी इसमें शामिल होंगे. एक साथ गाया जाएगा- मदन दिलावर, शिक्षा-पंचायती राज मंत्री. पहले हो चुकी सियासत- वंदेमातरम पर पहले से ही सियासत होती आई है. ऐसे में राजस्थान की बीजेपी सरकार ने वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर तीन विभागों में गाना अनिवार्य किया है. ऐसे में अब पूरे मामले पर सियासत हो सकती है. नोट-इस खबर की फीड टीवीयू से JPR_MADAN_PC_R स्लग से इंजस्ट हुई है.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 05, 2025 10:47:58
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील शिवतीर्थ - जी एस ग्राउंडव प्रगतिशील महाराष्ट्र 2025 या प्रदर्शनाचे आयोजन करण्यात आले आहे. जळगाव लोकसभेच्या भाजपच्या खासदार स्मिता वाघ यांच्या माध्यमातीन दिल्ली येथील फ्रेंड्ज़ एक्सिबिशन एंड प्रमोशनच्या वतीने आयोजन करण्यात आले. या प्रदर्शनामध्ये शासनाच्या वेगवेगळ्या विभागांसह शाळकरी विद्यार्थ्यांच्या वतीने विकासावर आधारित प्रकल्पांचे सादरीकरण केले जात आहे. या प्रदर्शनात जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडियाच्या स्टॉलवर ठेवण्यात आलेले एक लाख वर्षापूर्वीचे डायनासोरचे अंडे पाहुन जळगावकर चांगलेच भारावले आहेत. या प्रदर्शनात वरणगावच्या ऑर्डिन्स फॅक्टरीच्या स्टॉल वर युद्धात वारण्यात येणाऱ्या बॉम्ब आणि बुलेटच्या प्रतिकृति मांडण्यात आल्या आहेत. प्रदर्शनात विद्यार्थ्यांनी तयार केलेली सौर ऊर्जा वर चालणारी सायकल यासह सहभागी झालेली ही विविध प्रकल्प मॉडयूल लक्ष वेधून घेत आहे. जळगाव जिल्हा भरातील खाजगी शाळा तसेच महाविद्यालयाचे विद्यार्थी मोठ्या संख्येने प्रदर्शनाला भेट देत आहेत. प्रदर्शन पाहण्यासाठी विद्यार्थ्यांबरोबरच नागरिकांची मोठी गर्दी होत असून प्रदर्शनाच्या पहिल्या दिवशी जवळपास साडेपाच हजाराहूंन अधिक लोकांनी भेट घेऊन माहिती घेतली. या प्रदर्शनाचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी आढावा घेतला असून खासदार स्मिता वाघ यांच्याशी बातचीत केली आहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top