Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya823001

दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार में कानून-व्यवस्था लौटाने का दावा किया

JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 05, 2025 09:01:07
Gaya, Bihar
लALटेन और पंजा पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जोरदार हमला,कहा बड़ी मुश्किल से बिहार गुंडाराज से निकाला है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार अब जोर पकड़ लिया है और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी लोग पूरा दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतार गए हैं। दूसरे चरण में होने वाले मतदान के पहले गया जिले के नगर विधानसभा के भाजपा के 8 बार से विजय प्राप्त कर रहे प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार के समर्थन में शहर के आजाद पार्क में विशाल जनसभा कार्यक्रम को आयोजित किया गया। आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों शामिल हुए। वंही आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं दिल्ली से यँहा तक आई हूँ, आप सब के बीच मे अपनी बात रखना चाहती हूँ। कोई राजनीतिक भाषण मेरे पास नहीं है पर एक महिला होने के नाते जब मैं सोचती हूं जब वर्षों तक बिहार की बहने खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थी तो क्या कोई लालटेन वाला नेता आया था केवल नरेंद्र मोदी उसने पूरे देश की बहनों के लिए करोड़ शौचालय बनवाए और हमें इज्जत घर दिया। बिजली मिली, पानी मिला, अच्छी सड़क मिले, पूल मिले,बसें मिली, ट्रैन मिली, किसने दी मोदी जी ने दी नीतीश कुमार जी ने दी मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार के लोगों को जो सेवा की और सेवा भी की पर अपने दामन पर एक जरा सा दाग लगे नहीं दिया इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। मैं लालटेन युग वाले की बात कर रही हूं पंजे वाले की बात कर रही हो जिन्होंने बरसों तक बिहार पर शासन किया और जनता को लूटा भूल गए आप लोग क्या जंगल राज होता था बहन बेटी सड़क पर निकल नहीं सकती थी कल मैं एक वीडियो देख रही थी तो एक बहन कह रही थी कि अगर भगवान ना करें कि बहन का पति धरती से उठ जाए तो यह गुंडे मावली औरत को भी उठा कर ले जाते थे वह राज था जब मैं अपनी इज्जत नहीं बचा पाती थी हमारे व्यापारी भाई अपने खून पसीने की कमाई बचा नहीं पाते थे बंदूक लगा करके दुकानों को लूट लेना सामान को लूट लेना कमाई को लूट लेना इन पंजे वालों का काम था बिहार में और इन लालटेन वालों का काम था बड़ी मुश्किल से बिहार को नीतीश कुमार जी ने मोदी जी ने गुंडाराज से निकला है कानून व्यवस्था बनाई है अब इसको बनाए रखना है ताकि बिहार प्रगति की राह पर आगे ही आगे बढ़े। स्पीच:- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 10:48:42
Sikar, Rajasthan:सीकर वंदे मातरम्150 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम 6 नवंबर को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा 7 नवंबर से 26 नवंबर तक जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7 नवंबर को प्रभात फेरी रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। बैठक में शिक्षा, पुलिस, नगर परिषद, जनसंपर्क, और संस्कृति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह कार्यक्रम जिले के गौरव से जुड़ा है और इसे जनउत्सव के रूप में संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 05, 2025 10:48:28
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीविजयनगर। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रीविजयनगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में बुधवार को विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों और झंडियों से सजाया गया। गुरु घर के बाहर विशाल पंडाल लगाया गया, जिसमें रागी जत्थों द्वारा मधुर वाणी में गुरु शब्दों का कीर्तन किया गया। गुरबाणी के सुरों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं और बच्चे सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को स्मरण कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 10:48:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी दफ्तरों में अब रोजाना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाए जाएंगे. राज्य सरकार का ये फैसला तीन विभागों में लागू होगा...देखिए ये खास रिपोर्ट! वंदे मातरम,राष्ट्रगान की गूंज अब सरकारी दफ्तरों में- राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में अब रोजाना वंदे मातरम की गूंज सुनाई देगी. 150 साल पूरा होने पर भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकारी दफ्तरों में रोजाना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया जाएगा. सुबह 9.30 बजे दफ्तर खुलने की शुरुआत राष्ट्रगान यानी वंदेमातरम से होगी. जबकि जब दफ्तर का समय खत्म होगा तब राष्ट्रगान गाया जाएगा. शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत विभाग में यह आदेश लागू होगा. तीनों विभागों ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. शिक्षा-पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ये फैसला लिया है. एक साथ गाया जाएगा- वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर पूरे देश में 7 नवंबर को सुबह 10.15 बजे एक साथ गाया जाएगा. जयपुर में भी बड़ा कार्यक्रम होगा. राजस्थान में भी सभी स्कूलों में,सभी पंचायत राज दफ्तरों में एक साथ वंदे मातरम गाया जाएगा. इसके बाद से सरकारी दफ्तरों में ये फैसला लागू होगा. ये पहली बार नहीं है कि सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम और राष्ट्रगान की शुरुआत हुई हो, बल्कि इससे पहले भी जयपुर नगर निगम दफ्तर में इसकी शुरुआत हुई थी. सभी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि यदि मौके पर मंत्री भी है तो वे भी इसमें शामिल होंगे. एक साथ गाया जाएगा- मदन दिलावर, शिक्षा-पंचायती राज मंत्री. पहले हो चुकी सियासत- वंदेमातरम पर पहले से ही सियासत होती आई है. ऐसे में राजस्थान की बीजेपी सरकार ने वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर तीन विभागों में गाना अनिवार्य किया है. ऐसे में अब पूरे मामले पर सियासत हो सकती है. नोट-इस खबर की फीड टीवीयू से JPR_MADAN_PC_R स्लग से इंजस्ट हुई है.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 05, 2025 10:47:58
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील शिवतीर्थ - जी एस ग्राउंडव प्रगतिशील महाराष्ट्र 2025 या प्रदर्शनाचे आयोजन करण्यात आले आहे. जळगाव लोकसभेच्या भाजपच्या खासदार स्मिता वाघ यांच्या माध्यमातीन दिल्ली येथील फ्रेंड्ज़ एक्सिबिशन एंड प्रमोशनच्या वतीने आयोजन करण्यात आले. या प्रदर्शनामध्ये शासनाच्या वेगवेगळ्या विभागांसह शाळकरी विद्यार्थ्यांच्या वतीने विकासावर आधारित प्रकल्पांचे सादरीकरण केले जात आहे. या प्रदर्शनात जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडियाच्या स्टॉलवर ठेवण्यात आलेले एक लाख वर्षापूर्वीचे डायनासोरचे अंडे पाहुन जळगावकर चांगलेच भारावले आहेत. या प्रदर्शनात वरणगावच्या ऑर्डिन्स फॅक्टरीच्या स्टॉल वर युद्धात वारण्यात येणाऱ्या बॉम्ब आणि बुलेटच्या प्रतिकृति मांडण्यात आल्या आहेत. प्रदर्शनात विद्यार्थ्यांनी तयार केलेली सौर ऊर्जा वर चालणारी सायकल यासह सहभागी झालेली ही विविध प्रकल्प मॉडयूल लक्ष वेधून घेत आहे. जळगाव जिल्हा भरातील खाजगी शाळा तसेच महाविद्यालयाचे विद्यार्थी मोठ्या संख्येने प्रदर्शनाला भेट देत आहेत. प्रदर्शन पाहण्यासाठी विद्यार्थ्यांबरोबरच नागरिकांची मोठी गर्दी होत असून प्रदर्शनाच्या पहिल्या दिवशी जवळपास साडेपाच हजाराहूंन अधिक लोकांनी भेट घेऊन माहिती घेतली. या प्रदर्शनाचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी आढावा घेतला असून खासदार स्मिता वाघ यांच्याशी बातचीत केली आहे..
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 05, 2025 10:47:27
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - खरगोन जिला मुख्यालय से नजदीक ठिबगांव में खेत की जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद। भांजों ने मामा परिवार पर चाकू एवं ट्रैक्टर से किया हमला। मामा सहित चार लोग अस्पताल में भर्ती। चारों का उपचार जारी; घायलों में दो महिलाएं भी शामिल। जैतापुर थाना क्षेत्र के ठिबगांव की घटना। जिला अस्पताल खरगोन में घायल मामा के बेटे योगेश बावने ने बताया पापा के भांजे बंटी, कृष्णा, रविन्द्र ने हमारी जमीन की फर्जी पावती बनाकर जबरन खेत पर कब्जा किया जा रहा है। आज उसी को लेकर खेत पहुंचते ही तीनों ने चाकू एवं ट्रैक्टर से हमला बोल दिया। घायल मामा मुकेश बावने को पैर में गंभीर चोट आई है। ड्यूटी पर उपचार कर रहे डॉ अशोक वास्के ने बताया एक की हालत गंभीर है बाकी सामान्य घायल होकर उपचाररत है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 05, 2025 10:47:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 05, 2025 10:46:27
Dhar, Madhya Pradesh:सरदारपुर के धार जिले में भाजपा नेता पर महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। फरियादिया पटेल कॉलोनी निवासी महिला ने सरदारपुरा चौराहे पर स्थित भाजपा नेता मंगतू उर्फ मांगीलाल यादव की दुकान दही लेने गई थी। इस दौरान आरोपी ने उससे इधर-उधर की बातें कीं और नेपाल घुमाने का प्रस्ताव रखा। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गालियां देना शुरू कर दीं। महिला ने अपने पति को बुलाया, जिसके बाद आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान फरियादिया का बच्चा भी धक्का-मुक्की में गिर गया और घायल हो गया। धार ASP पारुल बेलापुरकर ने बताया घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगतू उर्फ मांगीलाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 05, 2025 10:46:03
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड पुलिस की तत्पर कार्रवाई से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह के सदस्य भिंड के व्यापारी की लग्जरी कार का फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी फास्ट-टैग का उपयोग कर महाराष्ट्र से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पांच जिलों की थानों ने घेरा बंदी करراه ली, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। भिंड साइबर सेल ने फास्ट-टैग के आधार पर जांच शुरू की, जिससे कार महाराष्ट्र में ट्रेस हुई और फास्ट टैग बदला गया। बीते दिनों कार इंदौर टोल क्रॉस कर मध्य प्रदेश के इंदौर से धार जिला प्रवेश कर गई; फिर उज्जैन के बिरला ग्राम में रोड ब्लॉक कर दी गई। कार कुछ दूरी पर ही छोड़ दी गई। जब्त कारutz में कई फर्जी नंबर प्लेट मिलीं थीं, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी की जा सके। घटना की जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा निवासी व्यापारी हनुमत सिंह तोमर की कार का इस्तेमाल इस गैराज में वर्षों से हो रहा था और मामले की शिकायत धार शहर कोतवाली में दर्ज थी। भिंड पुलिस ने सायबर सेल के सहयोग से तकनीकी मदद लेकर जांच की और तस्कर गिरोह की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। व्यापारी ने भिंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 05, 2025 10:45:41
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 05, 2025 10:45:08
Ratlam, Madhya Pradesh:भारत की आगामी जनगणना वर्ष 2027 में होगी और यह पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित होगी। इसी क्रम में देशभर में प्री-टेस्ट प्रक्रिया शुरू की गई है। मध्यप्रदेश के रतलाम, ग्वालियर और सीवनी जिलों के कुछ क्षेत्र इसका हिस्सा होंगे। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 45 गांवों में यह प्री-टेस्ट किया जाएगा। बुधवार को इन गांवों के 116 ब्लॉकों के 101 प्रगणकों और 17 सुपरवाइज़रों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को डिजिटल जनगणना के दौरान मोबाइल एप के माध्यम से डेटा एंट्री कैसे की जाएगी, यह सिखाया गया। रतलाम में यह ट्रेनिंग एक निजी संस्थान में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली और भोपाल से आए 10 विशेषज्ञ ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कलेक्टर मिशा सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और देश की पहली डिजिटल जनगणना का हिस्सा बनने पर उन्हें बधाई दीं। कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल जनगणना से प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और सटीक होगी, जिससे देश के विकास के लिए नीतियाँ और भी बेहतर तरीके से बन सकेंगी।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 10:44:31
Agra, Uttar Pradesh:

 

बिहार चुनाव पर बोले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

यूपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की बिहार में रैलियों ने बदल दिया है पूरा चुनाव

योगी सरकार में कानून के राज को देखकर बिहार का मतदाता करेगा वोट

पूरे देश में योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा मांग

जहां जहां हुआ चुनाव योगी आदित्यनाथ के चेहरे ने भाजपा और NDA को दिलाई जीत

बिहार में सबसे ज्यादा रही योगी आदित्यनाथ की दिमाग

बिहार में सुशासन बाबू के राज में भी दिखा कानून का राज

बिहार चुनाव में पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा लिखेगा जीत की पटकथा

बाइट योगेन्द्र उपाध्याय/कैबिनेट मंत्री

अमित शर्मा
 आगरा

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top