उत्तरकाशी में बादल फटा, 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका, 4 की मौत की ख़बर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां हर्षिल के धराली में बादल फटा, जिससे तबाही मच गई. हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, चार लोगों की मौत की भी खबर आ रही है, बादल फटने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे महज 20 सेकंड में सबकुछ तबाह हो गया. वीडियो में लोग चीखते नजर आए, आर्मी के हर्षिल कैंप के पास की घटना है. आर्मी की टीम घटना के 10 मिनट में ही मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. 150 भारतीय सेना के जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं. एंबुलेंस, डॉक्टर की टीम मौके पर है. बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे हुए हैं. बादल फटने से खीरगाढ़ का जलस्तर बढ़ा और कस्बा धराली खीरगाढ़ में तेजी से भारी मलबा बहता चला आया. इससे कस्बे के कई घरों मलबे में समा गए.
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने एक्स पर ट्वीट में बताया कि ITBP की 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है. साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो तुरंत पहुंचेंगी और बचाव कार्य में लगेंगी.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तरकाशी में मंगवार को आए सैलाब में कई मकान, होटल और होमस्टे मलबे की ढ़ेर में तब्दील हो गए, उधर एक तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है…बादल फटने के बाद आए सैलाब में ए कार बह गई, कार में सवार थे कई लोग, अभी कार कुछ भी पता नहीं चल सका है…कार लापता है…उसमें सवार लोग जिंदा है या नहीं कुछ नहीं….उधर रूद्रपुर में भी बारिश को बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है…मौसम विभाग के यलो और आरेंज अर्ल्ट जारी किया है