Back
उधम सिंह नगर में अवैध खनन पर सख्त सवाल: सरकार बहस में
SKSATISH KUMAR
Jan 27, 2026 03:46:08
Jaspur, Uttarakhand
अवैध खनन का खुल्ला खेल ...जन प्रतिनिधिनियों ने सरकार पे खड़े किए सवाल
बाजपुर
ऊधम सिंह नगर में बाजपुर विधानसभा क्षेत्र तथा काशीपुर से मात्र 08 किलोमीटर की दूरी पर सुल्तानपुर पट्टी इलाके में अवैध खनन की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चुना लगाती इन तस्वीरों ने धामी सरकार की जीरो टॉयलेंस को जीरो पे लाने पर आमादा है. वही जन प्रतिनिधिनयों का कहना है आखिर किसकी तिजोरियां भरने को ये अवैध खनन किया जा रहा है.
आपको बता दें जनपद ऊधम सिंह नगर में लाख कोशिशों के बाबजूद अबैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के अबैध खनन रोकने के लाख दावे फैल होते नज़र आ रहे हैं जिसका नतीजा है कि खनन माफिया बेखौफ होकर नदियों का सीना चीरने में लगे हैं. वही जिला प्रशासन चुप्पी साधे मूक दर्शक बना हुआ है. जबकि खनन में काम करने वाले श्रमिकों ने खुद इसका खुलासा किया है कि खनन मशीनों से कराया जा रहा है जबकि मशीनों से खनन करना अबैध खनन माना जाता है.
वीओ: आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर में कई प्रमुख नदियों में खनन की अनुमति प्रदान कर खनन करने की अनुमति दी जाती है जिसे चुगान कहा जाता है लेकिन चुगान की जगह खनन माफिया मशीनरी का इस्तेमाल करके खनन के मानकों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की चुप्पी कही न कही जिला प्रशासन की संगलिप्ता भी दर्शा रही है. बताये चले जनपद की कोसी नदी जोकि जिले के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में है. इस क्षेत्र में एक दशक से खनन कारोबार किया जाता है. इसी की आड़ में अबैध खनन को अंजाम दिया जाता है. अबैध खनन इतना बढ़ गया कि सरकार के राजस्व में करोड़ों का चुना लगने लगा है जोकि जिले के बड़े अधिकारियों की निगरानी में चलता रहा है. इसी बीच दो वर्षो से उत्तराखण्ड में अबैध खनन को रोकने के लिए एक कैलाश रिवर्ड बेड मिनरल्स नामक प्राइवेट कंपनी को टेंडर निविदित कर दिया बाद उसके इस कंपनी ने अबैध खनन को अंकुश लगाने के लिए चौकियाँ बनाई लेकिन ये भी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं. जिले के खनन अधिकारी चुप्पी साधे हुए मुकदर्शक बने हुए हैं.
Transcript: कांग्रेस किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री हरेंद्र सिंह लाड़ी ने विशेष वार्ता करते हुए कहा कि सरकार का फोकस अबैध खनन पर है हर रोज़ इस खनन की वजह से रोड दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. मशीन से खनन करवा कर नदी को गहरा कर दिया गया है जिससे पानी का स्तर डाउन हो गया, तराई क्षेत्र में कभी 40-50 फुट पानी आता था अब 150 फुट पर पानी मिलता है.
बाइट: हरेंद्र सिंह लाड़ी - कांग्रेस किसान कमेटी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री
Transcript: वही गदरपुर के सत्ता पक्ष के विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि अवैध खनन प्रकृति का दोहन है और ऐसे विषय पर संवेदनशील ना होंगे तब कोविड जैसी महामारियाँ पैदा होंगी उन्होंने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. अवैध खनन से ऑक्सीन की कमी होगी पानी की कमी होगी इसलिए वह अवैध खनन के पूरी तरह खिलाफ हैं.
बाइट: अरविंद पांडे - सत्ता पक्ष विधायक गदरपुर
- ऊधम सिंह नगर में लाख कोशिशों के बाद अबैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के अबैध खनन रोकने के लाख दावे फैल होते नज़र आ रहे हैं जिसका नतीजा है कि खनन माफियो बेखौफ होकर नदियों का सीना चीरने में लगे हैं. बिगत दिनों आजतक ने अबैध खनन की खबर की खबर को दिखाया था बाबजूद उसके जिला प्रशासन चुप्पी साधे मुकदर्शन बना हुआ है. एक बार फिर से ये पूरा नजारा आजातक के कैमरे में लाइव कैद हुआ है. जबकि खनन में काम करने वाले श्रमिकों ने खुद इसका खुलासा किया है कि खनन मशीनों से कराया जा रहा है जबकि मशीनों से खनन करना अबैध खनन माना जाता है.
वीओ: आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर में कई प्रमुख नदियों में खनन की अनुमति प्रदान कर खनन करने की अनुमति दी जाती है जनपद की कोसी नदी जोकि जिले के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में है. इस क्षेत्र में एक दशक से खनन कारोबार किया जाता है. इसी की आड़ में अबैध खनन को अंजाम दिया जाता है. अबैध खनन इतना बढ़ गया कि सरकार के राजस्व में करोड़ों का चुना लगने लगा जोकि जिले के बड़े अधिकारीयों की देखरेख में चलता रहा है. इसी बीच दो वर्षो से उत्तराखण्ड में अबैध खनन को रोकने के लिए एक कैलाश रिवर्ड बेड मिनरल्स नामक प्राइवेट कंपनी को टेंडर निविदित कर दिया बाद उसके इस कम्पनी ने अबैध खनन को अंकुश लगाने के लिए चोकियाँ बनाई लेकिन ये भी अंकुश नहीं लगा सक रहे हैं. जिले के खनन अधिकारी चुप्पी साधे हुए मुकदर्शक बने हुए हैं.
बाइट: हरेंद्र सिंह लाड़ी - कांग्रेस किसान कमेटी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री
Transcript: कांग्रेस किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री हरेंद्र सिंह लाड़ी ने आजतक से विशेष वार्ता करते हुए कहा कि सरकार का फोकस अबैध खनन पर है हर रोज़ इस खनन की वजह से सड़क दुर्घनाएं हो rहीं हैं. मशीन से खनन करवा कर नदी को गहरा कर दिया गया है जिससे पानी लेवल डाउन हो गया. तराई क्षेत्र में पहले 40-50 फुट पानी आता था लेकिन आज 150 फुट पर पानी मिलता है.
बाइट: अरविंद पांडे - सत्ता पक्ष विधायक गदरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowJan 27, 2026 05:17:530
Report
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJan 27, 2026 05:17:020
Report
SBShowket Beigh
FollowJan 27, 2026 05:15:420
Report
RVRaunak Vyas
FollowJan 27, 2026 05:15:340
Report
0
Report
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowJan 27, 2026 05:06:470
Report
RZRajnish zee
FollowJan 27, 2026 05:06:320
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 27, 2026 05:05:560
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJan 27, 2026 05:05:420
Report
YSYatnesh Sen
FollowJan 27, 2026 05:05:280
Report
SKSandeep Kumar
FollowJan 27, 2026 05:04:510
Report
RJRahul Joshi
FollowJan 27, 2026 05:03:510
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJan 27, 2026 05:03:370
Report