Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171

सावन में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष पूजा अर्चना शुरू!

HNHARENDRA NEGI
Jul 14, 2025 16:07:11
Rudraprayag, Uttarakhand
सावन के महिना शुरू होते ही गर्भगृह में आज भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गयी । देवभूमि में 16 जुलाई से श्रावन मास श्ुरू लेकिन मैदानी क्षेत्र में 12 जुलाई से श्रावण आगाज हो गया हैं केदारनाथ धाम पहॅूच रहे है कांवण रौनक लौट आई हैं केदारनाथ धाम में । हरेन्द्र नेगी स्लग- श्रावण सोमवार का पहला दिन स्लग- केदारनाथ दिनांक -14 जुलाई एबीबी एंकर- द्धाद्धश ज्योर्तिलिंग में कांवण और श्रद्धालुओं की भीड। ग्याहरवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ में आस्था रखने वाले श्रद्धालु और कॉवण धाम पहॅूचने लग गये हैं।केदारनाथ भगवान क गर्भगृह में सावन के महिने में विशेष पूजा अर्चना शुरू की गयी। भगवान केदारनाथ बरसात का मौसम शुरू होते ही श्रद्धालुओं में कमी दिखाई दे रही थी लेकिन कॉवण शुरू होते ही बाबा के दर पर श्रद्धालु धाम की ओर पहॅूच रहे है। आपको बता दे कि एैसे कॉवण होते हैं जो अपने गंत्व्य से चल कर गंगोत्री से गंगा मैया का पानी लेकर पैदल पैदलचल कर उत्तरकाशी टिहरी के पंवाली कांठा होकर सीधे त्रियुगीनारायण पैदल पहॅूच कर सीधे सोनप्रयाग होगर केदारनाथ में जल चढाते है और फिर दर्शन पुण्य कर वापस अपने घर के लिए चले जाते है। जो अपने आप में बडी आस्था श्रावण में जल से भगवान शिब को जलाभिषके करते हैं साथ ही केदारनाथ में स्थानीय लेग भी भगवान भोले को जल चढाने के लिए केदारनाथ धाम पहॅूचते है। जो अपने आपन में विश्व प्रसिद्ध धाम हैं केदारनाथ के तीर्थ पुरेिहित संतोष त्रिवेदी ने केदारनाथ आने वाले सावन के महिने में श्रद्धालुओं का स्वागत किया है। वाइट- सन्तोष त्रिवेदी केदारसभा सदस्य तीर्थ पुरेहित समाज ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top