Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bageshwar263642

बागेश्वर पुलिस ने 9.712 किलोग्राम चरस पकड़ी, बड़ी सफलता, इनाम की खबर

YNYogesh Nagarkoti
Nov 07, 2025 14:07:11
Bageshwar, Uttarakhand
बागेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 किलो 712 ग्राम चरस बरामद की है,पुलिस ने इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई है।बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि यह इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी है। टीम को आईजी ने 5000 और एसपी ने 2500 रुपये का इनाम दिया।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
D1Deepak 1
Nov 07, 2025 16:05:23
Delhi, Delhi:लोकेशन : बुध विहार दिल्ली के बुध विहार इलाके में लगी भीषण आग. बुध विहार फेस 2 में एक गोदाम में लगी भीषण आग. गोदाम में प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे. प्लास्टिक होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. करीब साढ़े चार बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद एक एक कर दमकल की 9 गाड़ियों को भेजा गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम जारी है. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ. आग किन कारणों से लगा फिल्हाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 07, 2025 16:04:48
Navi Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक असलम शेख के दफ्तर के बाहर हालिया में वंदे मातरम का गीत गाया गया, जिसका कारण राजनीतिक व सांस्कृतिक विवाद से जुड़ा है। असलम शेख और अन्य कांग्रेस नेताओं ने 'वंदे मातरम' के गायन को राजनीतिक हथियार बनाने के खिलाफ आवाज उठाई है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने 'वंदे मातरम' गीत को 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्कूलों में अनिवार्य रूप से गाने का आदेश दिया था, जिसे असलम शेख सहित कुछ नेताओं ने आपत्तिजनक और सांप्रदायिक एजेंडा के तहत बताया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने असलम शेख के दफ्तर के बाहर वंदे मातरम गायन प्रदर्शन किया क्योंकि वे इसे राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का प्रतीक मानते हैं, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने इस प्रदर्शन को चुनावी राजनीति और दिखावे का हिस्सा बताया है। असलम शेख ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस गीत पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भाजपा के इस कदम को राजनीतिक प्रदर्शन कहा। कांग्रेस ने भाजपा द्वारा उनके विधायकों के खिलाफ जारी अभियान को ‘झूठा और निंदनीय’ करार दिया है। मामलो की पृष्ठभूमि में वंदे मातरम को लेकर लंबे समय से सांप्रदायिक और राजनीतिक विवाद चल रहा है, जिसमें कुछ नेताओं ने इस गीत के धार्मिक भावनाओं से टकराव को लेकर विरोध जताया है, जबकि अन्य ने इसे राष्ट्रीय एकता का अभिन्न हिस्सा बताया है। असलम शेख के विरोध का कारण यह था कि वे राज्य सरकार के आदेश को सांप्रदायिक और धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ मानते हैं, जिसके चलते उनके दफ्तर के बाहर विरोधस्वरूप वंदे मातरम गाया गया था
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 16:04:32
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले के निवासी को महाराष्ट्र के पुणे में ले जाकर मारपीट करने के मामले को लेकर कोतवाली police ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ जीरो पर कायमी कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। बता दे की सुधीर पांडेय पिता स्व महेश पांडेय निवासी नकझर 5-6 माह पूर्व सूरत गया हुआ था वही कृष्णा यादव के साथ पूना (चिखली) चला गया वहां ले जाकर कृष्णा यादव ने कमरे में बन्दकर 10 घण्टे तक बेल्ट और चाकू से मारा गया और तलवा भी चटवाया गया किसी कदर वहां से निकल कर आज सीधी पहुँचा जहा सांसद ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। पीड़ित के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कृष्णा यादव,भोला यादव एवं छोटू यादव के खिलाफ BNS की धारा 127(2),296,(A),115(2),351 (3),3(5) के तहत जीरो पर मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ जीरो पर मामला पंजीबद्ध कर FIR की कॉपी पुणे ( चिखली) भेजी जाएगी।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 07, 2025 16:04:17
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने कसौला चौक स्थित हंस रिसोर्ट में चल रहे स्पा सेंटर पर रेड की है। जहां से 9 लड़कियों के साथ- साथ ग्राहकों और मैनेजर को हिरासत में लिया है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। डिकॉय ग्राहक बनाकर spa सेंटर पर भेजा गया; जैसे ही डिकॉय ग्राहक के साथ डील हुई पुलिस टीम ने रेड कर दी। रेड के दौरान युवक और युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाई गईं। पुलिस ने मौके से 9 युवतियों, ग्राहकों और मैनेजर को हिरासत में लिया। मालिक की तलाश भी जारी है और उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस जगह को सील कराने की बात की है और लोगों से अगर ऐसी गतिविधि की जानकारी हो तो शिकायत देने की अपील की है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 07, 2025 16:03:25
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी जोन के विभिन्न थानों की सर्विलांस और स्वॉट टीमों की मदद से चोरी और लूट के 200 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अनुसार, शहर के अलग-अलग थानों में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज थे। इन मामलों की जांच के दौरान सर्विलांस और स्वॉट टीम ने तकनीकी साधनों की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। इसके बाद बरामद मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों की पहचान कर उन्हें सौंपा गया। डीसीपी ने बताया कि सीआईआई (सेंट्रल इम्पोर्टेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर मिले डाटा के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत कोतवाली नगर, विजयनगर, सिहानी गेट, नंदग्राम, कविनगर, मधुबन बापूधाम और साइबर थानों की टीमों ने मिलकर कुल 200 मोबाइल बरामद किए। कोतवाली नगर ने 50, विजयनगर ने 50, सिहानी गेट ने 16, नंदग्राम ने 28, कविनगर ने 24, मधुबन बापूधाम ने 24 और साइबर थाना पुलिस ने 8 मोबाइल बरामद किए। डीसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आम जनता की खोई वस्तुएं जल्द से जल्द वापस मिल सकें और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Nov 07, 2025 16:03:16
Delhi, Delhi:लोकेशन : बुध विहार\n\nदिल्ली के बुध विहार इलाके में लगी भीषण आग.\n\nबुध विहार फेस 2 में एक गोदाम में लगी भीषण आग.\n\nगोदाम में प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे.\n\nप्लास्टिक होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.\n\nकरीब साढ़े चार बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली.\n\nसूचना मिलने के बाद एक एक कर दमकल की 9 गाड़ियों को भेजा गया.\n\nसूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की.\n\nघंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.\n\nफिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम जारी है.\n\nगनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ.\n\nआग किन कारणों से लगा फिल्हाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 07, 2025 16:02:58
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 07, 2025 16:02:42
Katihar, Bihar:यूपी में बीजेपी की सरकार द्वारा मुस्लिमों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. एनडीए की सरकार में एक दूसरे समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. अगर सरकार नहीं बदली तो बिहार में भी वही हाल होगा. Modi - Nitish की सरकार में सिर्फ जुमले बाजी हुई है. बिहार सरकार पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश सरकार नकलची सरकार है. कटिहार जिला के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के गायघट्टा मैदान में उत्तर प्रदेश के सांसद इकरा हसन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति करती है. एनडीए की सरकार में एक दूसरे समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. एक दूसरे धर्मों के बीच नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरकार बदलने का चुनाव है. इकरा हसन ने कहा कि जिस तरह यूपी में बीजेपी की सरकार द्वारा मुस्लिमों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, अगर सरकार नहीं बदली तो बिहार में भी वही हाल होगा. इसलिए एक जुट होकर महागठबंधन को वोट करें. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में महंगाई चरम पर है. निचले स्तर के लोग काफी परेशान हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा दिन प्रतिदिन बेरोजगार होते जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार की तलाश में युवा अन्य प्रदेश में पलायन को मजबूर हो रहे हैं. मोदी - नीतीश की सरकार में सिर्फ जुमले बाजी हुई है. उनकी सरकार बनने पर महागठबंधन की सरकार हर घर नौकरी देगी. तेजस्वी ने राजद प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. उन्होंने बिहार सरकार पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश सरकार नकलची सरकार है. इकरा हसन ने सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट होकर महागठबंधन को वोट करने की अपील की.
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 16:02:39
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 07, 2025 16:01:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर का अन्नकूट महोत्सव अब सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा भोज’ बन चुका है। 9 नवम्बर को जब दोपहर 12:30 बजे से रात 11 बजे तक पौने दो लाख से अधिक लोग एक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे, तो यह दृश्य फिर साबित करेगा कि भक्ति जब सच्ची होती है तो भेद मिट जाते हैं। इस बार 65वां अन्नकूट समारोह है। 64 वर्ष पहले अन्नकूट का यह आयोजन केवल 2.5 किलो अनाज से शुरू हुआ था। आज यह “लक्खी अन्नकूट” बन चुका है, जिसमें 56 भोग से लेकर मूंग, चौला, बाजरा, हलवा और भुजिए तक सैकड़ों व्यंजन परोसे जाएंगे। जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर में इस बार का अन्नकूट महोत्सव अनोखा बनने जा रहा है। 300 क्विंटल अनाज, 400 हलवाई, 31 भट्टियां, और 13 प्रसादी खंडों में बंटी सेवा व्यवस्थाएं और 4500 कार्यकर्ता सब मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसेंगे। प्रसादी में शामिल होंगे मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ सब्जी, कढ़ी, हलवा और भुजिए। यानी पूर्ण स्वाद और परंपरा का संगम। साथ में आस्था, सेवा और समरसता का संगम एक साथ नजर आएगा। श्री नरवर सेवा आश्रम समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि 9 नवम्बर को होने वाले 65वें लक्खी अन्नकूट महोत्सव में करीब 1.75 लाख भक्तजन एक ही पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। वो भी जात-पात, पद और पहचान सब भुलाकर। मंदिर परिसर में अन्नकूट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 31 भट्टियों पर करीब 400 हलवाई प्रसादी बनाने में जुटे है। प्रसादी वितरण के लिए 13 खंड बनाए गए हैं, जहां 4500 से अधिक कार्यकर्ता सेवा देंगे ताकि हर भक्त तक गरम-ताजा अन्नकूट की प्रसादी पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा बताते हैं कि 64 वर्ष पूर्व ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे ने जब 2.5 किलो अन्न से शुरुआत की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह आयोजन राजस्थान का सबसे बड़ा अन्नकूट उत्सव बन जाएगा। आज यह उत्सव पूरे प्रदेश में समरसता और समानता की मिसाल है। जहां अधिकारी और आमजन, नेता और मजदूर एक साथ भोजन करते हैं। वर्ष 2017 में मात्र कुछ घंटों में 1.25 लाख श्रद्धालुओं को अनुशासित रूप से प्रसादी ग्रहण कराने का रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। इस बार भी समिति का लक्ष्य उससे आगे बढ़कर सेवा का नया अध्याय जोड़ना है। विषय-गिरधारी लाल शर्मा, अध्यक्ष, श्री नरवर सेवा आश्रम श्री नरवर सेवा आश्रम समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर से लेकर आसपास के 61 मंदिरों तक अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। वहीं बाबा राधेलाल चौबे की प्रेरणा के अनुसार पास की हड्डीशाह बाबा की मजार पर भी छप्पन भोग, अन्नकूट की प्रसादी और चादर चढ़ाई जाएगी। यह दृश्य जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा प्रतीक बनता है। मंदिर में परम्परागत झांकों के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग की बर्फ की झांकी, श्री गणेश जी के लड्डुओं की झांकी, अन्नपूर्णा माता के मंदिर में 56 भोग, और श्री सियाराम जी महाराज की छप्पन भोग की झांकी विशेष आकर्षण रहेंगी। रविवार सुबह 9 बजे वेद उच्चारण से शुरुआत होगी। इसके बाद हरिनाम संकीर्तन, भजन संध्या, संत-महंतों का सम्मान, बैंड वादन और भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला दिनभर चलेगी। प्रसादी वितरण दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक अनवरत चलेगा। बीएम शर्मा, महामंत्री, श्री नरवर सेवा आश्रम बहरहाल, 9 नवम्बर रविवार को सुबह से रात तक मंदिर में आध्यात्मिक माहौल रहेगा। वेदपाठ, हरिनाम संकीर्तन, भजन संध्या और बैंड वादन के साथ पूरा परिसर भक्तिमय बनेगा। दरअसल खोले के हनुमानजी का अन्नकूट महोत्सव सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि समरसता, सेवा और सामाजिक एकता का महापर्व है। जहाँ हर भक्त ‘जय श्रीराम’ के साथ यह भी अनुभव करता है कि भक्ति का स्वाद तभी पूरा होता है, जब सबके थाल में समान अन्न हो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top