Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Almora263601

25 वरिष्ठ नागरिकों की बद्रीनाथ तीर्थयात्रा: पौधरोपण के साथ चार दिन

DBDEVENDRA BISHT
Oct 26, 2025 08:38:19
Almora, Uttarakhand
Almora अल्मोड़ा जनपद के 25 वरिष्ठ नागरिकों का दल पवित्र बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। होली-डे होम पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री “हर हर महादेव” और “जय बद्री विशाल” के जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक तीर्थयात्रा पर निकले। दल गैरसेण में लंच करेगा और रात्रि विश्राम कालेश्वर में रहेगा। सोमवार को यात्री कालेश्वर से जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। चार दिनी तीर्थयात्रा में दल कर्णप्रयाग व बैजनाथ के रास्ते अल्मोड़ा लौटेगा। यात्रा के दौरान कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और बैजनाथ में पौधरोपण किया जाएगा। होली-डे होम परिसर में भी यात्रियों ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Oct 26, 2025 11:18:39
Jaipur, Rajasthan:वर्ल्ड हेरिटेज परकोटा हो रहा ‘पोस्टर सिटी’। स्मार्ट सिटी की चमक पर राजनेताओं के बधाई बैनरों का साया। जब Jaipur की चारदीवारी को यूनेस्को ने World Heritage City का दर्जा देकर पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई थी, वही परकोटा अब अवैध पोस्टर-बैनरों की होड़ में अपनी ऐतिहासिक पहचान खोता जा रहा है। कभी गुलाबी रंग से सजे परकोटे ki दीवारें अब नेताओं के चेहरे और पार्टी के झंडों से ढकी पड़ी हैं। शहर की खूबसूरती पर यह राजनीतिक साज-सज्जा ऐसा दाग छोड़ रही है, जिसे मिटाने की हिम्मत न नगर निगम जुटा पा रहा है, न ही प्रशासन। यूनेस्को की गाइडलाइन, लेकिन जमीन पर राजनीति हावी है। चारदीवारी में नो कंस्ट्रक्शन जोन और स्पेशल एरिया प्लान लागू हैं, पर ABD प्रोजेक्ट में करोड़ों की राशि बाजारों और गलियों को पुराने स्वरूप में लौटाने पर खर्च हुई। पर विडंबना यह है कि जिन इलाकों में स्मार्ट सिटी टीमें फसाड़ सुधारने, वायरिंग अंडरग्राउंड करने और हेरिटेज लाइटिंग लगाने में जुटी थीं, वहीं दीवारों पर नेताओं के बधाई पोस्टर और जन्मदिन बैनर लटक रहे हैं। मेयर से विधायक के फोटो वाले बैनर, “जनसेवक के दीपोत्सव”, “विकास का प्रतीक” जैसी नारों के बीच नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पा रही। कारण स्पष्ट—अपने मुखिया के पोस्टर-बैनर्स हटाने में हाथ कांपते हैं। कार्रवाई करना मुश्किल है। जैपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ग्रेटर, दोनों संस्थाएं वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी साझा करती हैं, पर राजनीतिक दबाव के कारण होर्डिंग हटाने का काम अक्सर क्लीन ड्राइव तक सीमित हो जाता है। फसाड़ यूनिफॉर्मिटी रिपोर्ट कहती है कि हर बाहरी यूनिट चाहे वह AC हो, डिश एंटीना, बैनर या फ्लेक्स बोर्ड हटाना आवश्यक है, पर जयपुर में हालात उलट हैं—हर गली में पोस्टरों की भीड़ और हर दीवार पर विज्ञापन का कब्जा। पर्यटक परेशान, ट्रैफिक-जाम में छिपी विरासत। स्मार्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य पर्यटक-हितैषी वातावरण बनाना था, लेकिन अब ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और हर मोड़ पर पोस्टर ने पर्यटकों को निराश किया है। एक विदेशी सैलानी ने कहा, यह हेरिटेज सिटी नहीं, पॉलिटिकल पोस्टर सिटी लगती है। जरूरत है राजनीतिक इच्छाशक्ति की—परकोटे को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम या स्मार्ट सिटी की नहीं, बल्कि उन विधायकों और जनप्रतिनिधियों की भी है जो खुद को “शहर का सेवक” कहते हैं और अगर वे स्वयं पहल कर अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि “पोस्टर नहीं, पौधे लगाओ”, तो जयपुर की विरासत फिर से अपनी असली पहचान पा सके।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 26, 2025 11:17:44
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 26, 2025 11:17:33
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 26, 2025 11:17:20
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोया और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर सरदार पटेल के अधूरे सपने को साकार किया। पटेल ने दिखाया था कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि हो, तो कोई भी बाधा रास्ते में नहीं आ सकती। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी की तैयारियों के लिए सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दृढ इच्छाशक्ति से राष्ट्र का पुनर्निर्माण किया और बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने दूरदर्शी सोच के साथ देश को राजनीतिक एकीकरण और आर्थिक स्वावलंबन के माध्यम से मज़बूत बनाया। देश की आजादी के बाद सरदार पटेल ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत“ का विज़न देते हुए 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सेना भेजकर हैदराबाद को क्रूर निज़ाम से मुक्ति दिलवायी। शर्मा ने कहा कि धारा 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर कट्टरपंथ और अलगाववाद का अड्डा बन गया। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण जम्मू-कश्मीर भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बना और सरदार पटेल का अधूरा सपना पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल केवल राजनीतिक एकीकरण में ही विश्वास नहीं रखते थे। वे जानते थे कि असली आज़ादी तब आएगी जब देश आर्थिक रूप से स्वावलंबी होगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और आत्मसंपन्न भारत की नींव रखी। सरदार पटेल की प्रेरणा से देश के किसानों और दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक शोषण से बचाने के लिए स्वदेशी दुग्ध समिति के माध्यम से खेड़ा सत्याग्रह की शुरुआत हुई। शर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देश के हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8 से 10 किमी लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी। पदयात्रा के दौरान आमजन सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए आत्मनिर्भर भारत की शपथ लेंगे तथा योग एवं स्वास्थ्य शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रत्येक जिले में स्थानीय खेल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन प्रदेश के हर जिले से 2-2 पदयात्री सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से लेकर एकता के प्रतीक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवडिया तक देशभर के अन्य पदयात्रियों के साथ 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा करेंगे। खेल एवं युवा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जब देश बंटा हुआ था, तब पटेल ने उसे एकजुट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं. पटेल के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में रन फॉर यूनिटी के तहत कई आयोजन किए जाएंगे. इंडोर स्टेडियम में सुनी पीएम के मन की बात।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 26, 2025 11:17:08
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 26, 2025 11:16:55
Noida, Uttar Pradesh:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला. आरोपी अखिल शेख का न्यायालय ने दिया एक दिन का डिमांड. आज दोबारा न्यायालय में पुलिस आरोपी को करेगी पेश. होटल से कैफे के लिए निकली खिलाड़ियों के साथ आरोपी ने करी थी छेड़छाड़. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पूरे ही मामले में कुछ घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया था, वही आज पुनः उसे कोर्ट पेश किया जाएगा. दरअसल एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित एक कैफे पर जाने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी के साथ बाइक सवार बदमाश अकील शेख ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. वहीं मामले की गंभीरता को देख कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी के पहचान अकील शेख के रूप में हुई. जिसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें अकील का एक दिन का रिमांड भी लिया गया था. जो आज पूरा हो रहा है, वही आज पुनः अकील को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वही इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं प्रोटोकॉल में चूक के कारण इस तरह की घटना हुई है. जिसमें पुलिस अधिकारी का कहना है कि मैच के पहले प्रोटोकॉल अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी. लेकिन कहीं ना कहीं इसमें चूक हुई है, वरिष्ठ अधिकारी इस पूरा मामले की जांच कर रहे हैं. वही पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 26, 2025 11:16:40
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश सलग : हर दिन देवबंद से ऋषिकेश पहुंच रहा कई क्विंटल नकली पनीर एंकर : उत्तर प्रदेश के देवबंद से पनीर लेकर पहुंचे दो वाहनों को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा है। नकली पनीर होने की शिकायत पर यह दोनों वाहन पकड़े गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। सैंपल रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट में यदि पनीर के नकली होने की पुष्टि होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वी.ओ : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक संस्था की शिकायत पर उन्होंने एक बाइक और एक अन्य वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहनों की तलाशी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साड़े तीन कुंतल पनीर बरामद हुआ। यह पनीर नकली है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए पनीर के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये हैं। जिसे रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाएगा। रिपोर्ट में यदि नकली पनीर होने की पुष्टि होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि पनीर सप्लाई कर रहा एक युवक पहले भी नकली पनीर के साथ पकड़ा जा चुका है। जिसके खिलाफ हरिद्वार की कोर्ट में मुकदमा के आधार पर केस चल रहा है। बाइट : आरोपी बाइट : अश्वनी कुमार ( हिन्दू संगठन ) बाइट : संतोष कुमार ( खाद्य सुरक्षा अधिकारी )
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 26, 2025 11:16:19
Pakur, Jharkhand:एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो --पाकुड़ में पत्थर उत्खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त होने के मामले को लेकर हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी मौजा में ग्रामीणों और खनन पट्टाधारी के कर्मियों के साथ जमकर पथराव हुआ...जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गया...दोनो पक्षों के बीच मारपीट की भी घटना हुई है...गुस्साए ग्रामीणों ने पट्टाधारी अजहर इस्लाम के पत्थर खदान को बंद करा दिया है...जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची एवं मामला को शांत कराया...घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गयी है...ग्रामीणों के मुताबिक पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से बेलपहाड़ी गांव के कुछ लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और जब इसका विरोध किया गया तो पट्टाधारी अजहर इस्लाम एवं उनके निजी सुरक्षा गार्ड और मजदूरों ने धक्का मुक्की एवं पथराव किया...वहीं पट्टाधारी अजहर इस्लाम ने बताया कि ग्रामीणों ने खदान बंद करा दिया और कारण पूछने पर पथराव एवं मारपीट करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया..फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया है...
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 11:16:03
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में छठ महापर्व के बीच धनबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुटकी थाना क्षेत्र के सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में लैंडस्लाइड हो जाने से तीन मजदूर मलबे के चपेट आने से एक मजदूर की मौत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में दीपक पंडित नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश महतो और किशोर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक दीपक पंडित कंपनी के ऑफिस में कार्यरत था। रविवार सुबह डीजल टैंकरों में डीजल भरवाने के लिए माइंस गया था अचानक ओबी का ढेर धंस गया और तीनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन दीपक पंडित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव कंपनी गेट के सामने रख कर मुआवजा और आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही पुटकी थाना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बाद में कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुई। बातचीत के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख मुआवजा देने पर सहमति जताई फिलहाल परिजन और प्रबंधक के बीच वार्ता जारी है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 11:15:49
Katihar, Bihar:मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे -- तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार जिला में प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर पहुंचे उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं। 'जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हमलोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा लालू यादव से डरते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे नीतीश सरकार नकलची -- बिहार सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही है। हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 11 सौ कर दी। इन्हें नकल करना भी नहीं आता है। हमने फ्री बिजली की बात की तो, सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। नकलची सरकार ने माई-बहन योजना के बदले महिलाओं को 10 हजार की उधारी देने का काम किया है। 10 हजार चाहिए या सरकारी नौकरी पर तेजस्वी ने कहा भले तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे। आप तय कीजिए । परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रुपये चाहिए बीजेपी जमुलेबाज पार्टी -- भाजपा भारतीय जुमला पार्टी है ये केवल दंगा-फसाद करवाते हैं। हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं। बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम किसी ने किया तो वो नीतीश कुमार थे। बीजेपी नफरत की राजनीति करती है - मुकेश सहनी वही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। अब वो सरकार नहीं चला रहे हैं । दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई जा रही है ।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 26, 2025 11:13:17
Pali, Rajasthan:सुमेरपुर-(पाली) जवाई बांध से रबी फसल की सिंचाई हेतु नहर खोली गई, कल से लागू होगी बाड़ाबंदी सुमेरपुर। पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े जलस्रोत जवाई बांध से रबी की फसलों की सिंचाई के लिए रविवार को नहर खोली गई। सिंचाई की पहली पाण के तहत किसानों को 1200 एमसीएफटी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह पाण 24 दिनों तक चलेगी। इस नहर से पाली और जालोर जिलों के करीब 38,600 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। जवाई बांध से पानी छोड़े जाने के साथ ही कल सुबह से बाड़ाबंदी लागू की जाएगी ताकि जल वितरण सुचारू रूप से किया जा सके। इस अवसर पर SDM सुमेरपुर कालूराम, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन राज भवरायत, किसान नेता जयेन्द्र सिंह गल्थनी तथा संगम अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जवाई कमांड क्षेत्र के किसानों में नहर खुलने को लेकर उत्साह का माहौल है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 26, 2025 11:13:03
Jaipur, Rajasthan:जिस जयपुर की चारदीवारी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा देकर पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई थी, वही परकोटा अब अवैध पोस्टर-बैनरों की होड़ में अपनी ऐतिहासिक पहचान खोता जा रहा है। कभी गुलाबी रंग से सजे परकोटे की दीवारें अब नेताओं के चेहरे और पार्टी के झंडों से ढकी पड़ी हैं। शहर की खूबसूरती पर यह राजनीतिक साज-सज्जा ऐसा दाग छोड़ रही है, जिसे मिटाने की हिम्मत न नगर निगम जुटा पा रहा न ही प्रशासन। यूनेस्को ने चारदीवारी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा इसलिए दिया था ताकि दुनिया जयपुर की इस धरोहर को उसके असली स्वरूप में देख सके। लेकिन तस्वीर उलट है स्मार्ट सिटी की करोड़ों की योजनाओं के बीच, परकोटे की दीवारों पर नेताओं के पोस्टर और बधाई बैनर विरासत की पहचान को ढक रहे हैं। विडंबना यह है कि नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम के भी इन अवैध पोस्टरों को हटाने में हाथ कांप रहे हैं क्योंकि बैनर्स पोस्टर्स विधायक और मेयर के हैं। फेस्टिवल और पर्यटन सीजन में चारदीवारी में चलना इन दिनों किसी जाम और अव्यवस्था से गुजरने जैसा हो गया है। पर्यटक कह रहे हैं जहां जयपुर की खूबसूरती देखने आए, वहां दीवारों पर नेताओं के चेहरे चिपके मिले। अब ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और हर मोड़ पर लगे पोस्टरों ने पर्यटकों को भी निराश कर दिया है। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम दोनों संस्थाएं वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी साझा करती हैं। परंतु राजनीतिक दबाव के कारण होर्डिंग हटाने का काम सिर्फ कुछ दिनों के “क्लीन ड्राइव” तक सीमित रह जाता है। वर्ल्ड हेरिटेज की यूनिफॉर्मिटी रिपोर्ट कहती है कि चारदीवारी के भीतर लगी हर बाहरी यूनिट चाहे वह एसी हो, डिश एंटीना, बैनर या फ्लेक्स बोर्ड उसे हटाना आवश्यक है। लेकिन जयपुर में हालात उलट हैं, हर गली में पोस्टरों की भीड़ और हर दीवार पर विज्ञापन का कब्जा है। बहरहाल, यह हेरिटेज सिटी नहीं, पॉलिटिकल पोस्टर सिटी लगती है। परकोटे को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम या स्मार्ट सिटी की नहीं, बल्कि उन विधायक, मेयर और जनप्रतिनिधियों की भी है जो खुद को “शहर का सेवक” कहते हैं। अगर वे खुद पहल कर अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि पोस्टर नहीं, पौधे लगाओ, तो शायद जयपुर की विरासत फिर से अपनी असली पहचान पा सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top