Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273401

varanasi- मां गंगा की आराधना कर मांगा विकसित भारत का आशीर्वाद ,गंगा द्वार पर आरती के साथ 2025 का स्वागत

Jan 01, 2025 05:26:41
Haldwani, Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारकर नए साल 2025 में विकसित भारत व भारतवासियों की सुख और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा । इस विशेष अवसर पर गंगा द्वार पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जो मां गंगा की आराधना और नए साल के स्वागत के साक्षी बने। सूर्योदय की मधुर बेला के इस अद्भुत दृश्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Nov 25, 2025 14:04:34
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के सामने दूसरे दिन मंगलवार को भी पड़ाव पर डटे रहे। शाम को एसडीए और एसीईओ धरने पर पहुंचे। विधायक से बात की ओर धरना खत्म करने के लिए अपील की। कांग्रेस विधायक ने कहा हमारी 3 मांगे पूरी करो धरने से उठ जाएंगे। दरअसल डूंगरपुर जिले से कांग्रेस विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष गणेश घोगरा के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से जिले में मनरेगा योजना में श्रमिकों को काम नहीं मिलने, मेट कारीगरों का भुगतान नहीं होने व किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में कल से कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इधर धरने के दूसरे दिन शाम को जिला परिषद एसीईओ व एसडीएम विधायक को मनाने पहुंचे। लेकिन बात नहीं बनी। कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि नरेगा योजना में काम की स्वीकृतियां जारी करने की हमारी पहली मांग है। प्रशासन ओर सरकार जिलेभर में रोजगार गारंटी के काम को शुरू कर लोगो को रोजगार मुहैया करवाएं। मनरेगा में जिन लोगों का भुगतान बाकी है उनका भुगतान किया जाए। वही फसल खराबे का भुगतान भी किया जाए। इन तीन मांगो को लेकर प्रशासन को 14 दिन पहले ज्ञापन दिया था। लेकिन प्रशासन ने न तो काम की स्वीकृतियां दी और न ही भुगतान किया। जिस वजह से मजबूरी में कलेक्ट्री के सामने पड़ाव डालना पड़ा। वही प्रशासन की विधायक से पहली वार्ता फैल हो गई। विधायक अपनी मांगों पर अड़े हुए है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 25, 2025 14:03:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:हरियाणा के गांव कमालपुर से हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने आए दूल्हे के देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे। हेलीकॉप्टर से बारात आने पर क्षेत्र में कौतूहल सा बना रहा। बारात आने सभी बरातियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। यमुनानगर जिले के गांव कमालपुर निवासी दिलीप सिंह के बेटे पृथ्वी सिंह की बारात सहारनपुर के छुटमलपुर के पास के गाँव गंगाली निवासी कर्ण सिंह की पुत्री रिया के यहाँ आई थी। स्वागत समारोह रुड़की रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया गया। दूल्हे के दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आने की खबर से क्षेत्र में कौतूहल बना रहा। रुड़की रोड पर बने हेलीकॉप्टर के पुलिसबल एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तैनात रही। लड़की के पिता कर्ण सिंह ने बताया कि उनके दामाद पृथ्वी सिंह एवं समधी दिलीप सिंह का यमुनानगर की लकड़ी मंडी में बड़ा कारोबार है। बताया उनका हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का सपना पूर्व से ही था।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 25, 2025 14:03:14
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मंगलवार को बरसाना आगमन मात्र एक औपचारिक दौरा न होकर, भावनाओं का गहरा समर्पण बन गया। भक्ति की भूमि पर कदम रखते ही उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारियों के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा को भी आत्मसात किया। केंद्रीय मंत्री सबसे पहले हेलिकॉप्टर द्वारा माता जी गौशाला परिसर में उतरे, जहाँ उन्होंने गौसेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, वह रोपवे के माध्यम से सीधे पहाड़ी पर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर (राधा रानी मंदिर) पहुँचे। गडकरी ने राधा रानी की चौखट पर नतमस्तक होकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रीति से दुपट्टा ओढ़ाकर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान, संपूर्ण वातावरण 'राधे-राधे' के भक्तिमय उद्घोषों से गूँज उठा और हर ओर भक्तिरस का संचार हुआ। दर्शन के बाद, मंत्री गडकरी ने कथा स्थल का रुख किया, जहाँ भागवत कथा का वाचन चल रहा था। यहाँ उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से भेंट कर आशीर्वाद लिया और संक्षिप्त आध्यात्मिक संवाद भी किया। 'बरसाना प्रेरणा का केंद्र' इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं है, बल्कि यह प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने ज़ोर दिया कि यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के कार्यों को भी दिशा प्रदान करने वाली है। अपने प्रवास के दौरान, स्थानीय संत समाज, भाजपा पदाधिकारियों और भक्तों ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 25, 2025 14:02:57
Damoh, Madhya Pradesh:युवाओं को रोजगार देने में दमोह ने फिर रचा इतिहास। मध्यप्रदेश में तकनीकी विकास कौशल और रोजगार विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार देने की दिशा में काम किया जा रहा है और दमोह जिला इस मामले में लगातार कीर्तिमान रच रहा है। पिछले युवा संगम रोजगार मेले के आयोजनों में पूरे प्रदेश में अव्वल रहने वाले दमोह जिले ने इस बार फिर युवाओं को रोजगार देने के मामले में कीर्तिमान रचा है और एक साथ एक पंडाल में 720 युवाओं को नौकरियों के लिए जाब ऑफर दिए गए हैं। दरअसल दमोह के पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में लगाए गए युवा संगम रोजगार मेले में इस बार 1700 नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए थे और इन जॉब्स के लिए 1541 युवाओं ने आवेदन किए थे। इन जॉब्स के लिए 15 कंपनियों ने हिस्सेदारी की थी और 720 युवाओं का चयन नौकरियों के लिए किया गया है। खास बात यह है कि इस बार युवाओं को जॉब्स दमोह लोकल के अलावा सागर, जबलपुर और अधिकतम पीथमपुर में दिए गए हैं ताकि उन्हें अपने परिवार के करीब रहने का अवसर मिले। प्रदेश की कई नामी कंपनियों के अलावा LIC जैसी संस्था ने भी यहां रोजगार मुहैया कराए हैं। इस युवा संगम में युवाओं को मिले रोजगार के बाद उनमें खुशी की लहर है और इसके लिए वे सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं। रोजगार अधिकारी के अनुसार यह मेला कई मायनों में खास था जब तमाम युवाओं को उनके घर के करीब रोजगार मिला है और आने वाले दिनों में दमोह जिले में और भी रोजगार के साधन जिले में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 25, 2025 14:02:30
Mandla, Madhya Pradesh:साइबर फ्रॉड का अनोखा तरीका । चल रहे SIR प्रक्रिया का नाम लेकर लोगों से मांग रहे OTP । मंडला SP रजत सकलेचा ने किया लोगो को सतर्क । मंडला - जिले में साइबर ठगों का एक नया तरीका सामने आया है जहां SIR—Special Intensive Revision की प्रक्रिया का नाम लेकर लोगों से OTP मांग रहे हैं । ठग सीधे फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं SIR वेरिफिकेशन चल रहा है आपका OTP बताइए इस तरह से सायबर अपराधी लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन आप ध्यान रखे यह पूरी तरह फ्रॉड है । मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने साफ चेतावनी दी है की बीएलओ कभी भी OTP नहीं मांगते, न किसी प्रक्रिया के लिए, न फोन पर, न किसी अन्य माध्यम से । अगर कोई OTP मांग रहा है, तो वह सीधा साइबर ठग है । SP रजत सकलेचा ने लोगों को अपील करते हुए कहा OTP शेयर करते ही फाइनेंशियल फ्रॉड का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है और आपका बैंक खाता चंद सेकंड में खाली हो सकता है । अगर गलती से OTP शेयर हो गया हो, या किसी तरह की ठगी का अंदेशा हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें ताकि आपके पैसे को समय रहते होल्ड पर लगाया जा सके और आगे की कानूनी कार्रवाई की सके ।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 14:01:23
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 25, 2025 14:01:16
Bhiwani, Haryana:कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश के लोग बीजेपी को देंगे ओवर नाइट पलटी: बृजेंद्र सिंह वोट चोरी मामले में इलेक्शन कमीशन पॉलिटिकल कमेंट के कारण नहीं कर रहा जांच: बृजेंद्र सिंह राहुल गांधी की स्टाईल दाढ़ी में दिखाई पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे बृजेंद्र सिंह बीजेपी की मान्यता ठेके की नौकरी और ठेके की व्यवस्था: पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह भिवानी। हरियाणा प्रदेश में सद्भावना यात्रा निकाल रहे कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को एकता की नसीहत देते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी की मान्यता है कि वह ठेके की नौकरी और ठेके की व्यवस्था तैयार करती है । जिन्होंने सेना में अग्नि वीर जैसे नौकरी देकर ठेके पर युवाओं को के साथ खिलवाड़ किया है । कहा कि बीजेपी रोजगार के मामले में देश का मॉडल प्रदेशों में थोपती है। जिसके कारण हरियाणा प्रदेश में 56 फ़ीसदी शिक्षकों की पोस्ट सरकारी स्कूलों में खाली है और 39% हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद खाली पड़े है। जिसके चलते व्यवस्थाएं खराब हो रही हैं । कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव में सेकंड प्लेयर के रूप में मजबूती के साथ लड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस युक्त है, जिसमें कांग्रेस के ही नेता बीजेपी में शीर्ष स्तर पर शामिल है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी के कंपेन पर बोलते हुए कहा कि देश के अंदर वोट चोरी जो हो रहा है उसका हमारे नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के डाटा के साथ ही आंकड़े दिए हैं। लेकिन उन पर कोई किसी प्रकार का इलेक्शन कमीशन का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 22 वोट ब्राज़ील की महिलाओं के बने हुए हैं , लेकिन उनकी भी जांच तक नहीं की । इसलिए बीजेपी पर पूरी तरह से प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन पॉलिटिकल कमेंट के कारण ऐसा कर रहा है। अब हरियाणा के लोगों को कांग्रेस पर उम्मीद है कि कांग्रेस ही हरियाणा का विकास कर सकती है और उनके कहा कि फिलहाल सीएम चेहरे की बात नहीं , बल्कि बदलाव की जरूरत है और यह ओवरनाइट पलटी हरियाणा प्रदेश के लोग बीजेपी को देंगे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 25, 2025 14:00:36
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:बार एसोसिएशन राजसमंद द्वारा स्वर्गीय अधिवक्तागण की स्मृति में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले उत्साहपूर्ण माहौल में खेले गए। कार्यक्रम को लेकर बार सचिव महेश सेन ने बताया कि क्रिकेट, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट फाइनल में बार एसोसिएशन A टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। पहले खेलते हुए A टीम ने लखन गोस्वामी के नाबाद 122 रनों की दमदार पारी की बदौलत 164 रन बनाए। जवाब में बेंच एकादश की टीम 119 रन ही बना सकी और A टीम 45 रन से विजेता रही。 मैन ऑफ द मैच: लखन गोस्वामी मैन ऑफ द सीरीज: गर्वित बोहरा बेस्ट बल्लेबाज: न्यायिक मजिस्ट्रेट यतीन्द्र चौधरी वॉलीबॉल के रोमांचक फाइनल में बार एसोसिएशन D टीम ने E टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट: भरत पालीवाल बेस्ट सर्विसर: नरोत्तम पालीवाल टेबल टेनिस एकल में अमित सरूपरिया ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया, जबकि उपविजेता ललित साहू रहे। युगल वर्ग में अमित सरूपरिया व प्रदीप शर्मा की जोड़ी विजेता बनी, जबकि विक्रम कुमावत व त्रयम्बक नंदवाना की जोड़ी उपविजेता रही। बता दें कि समापन समारोह की अध्यक्षता बार अध्यक्ष रामलाल जाट ने की। मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल रहे। जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अनेक न्यायिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। बार एसोसिएशन ने अतिथियों का उपरना पहनाकर सम्मान किया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 25, 2025 13:49:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या पारोळा येथील नगरपालिकेच्या निवडणुकीत दोन्ही शिवसेना आमने-सामने असल्याचा पाहायला मिळत असून आरोप प्रत्यारोपांवरून सत्ताधारी शिवसेनेचे आमदार व विरोधकांमध्ये चांगलीच जुंपली आहे.. आरोप प्रत्यारोप सुरू असून विरोधकांच्या पिकांवर शिवसेनेचे आमदार अमोल पाटील यांनी थेट प्रतीउत्तर देत विरोधकांना आव्हान दिला आहे बापाजाद्यानपासून हे सत्ता भोगता आहेत, आमदार मंत्री झाले मात्र लोकांसाठी काहीच करू शकले नाही.. मी जे करतो आहे त्यांच्या पोटात दुखत असल्याने बालिश पणाचे वक्तव्य ते करताहेत या शब्दात टीका करणारे विरोधकांना शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार अमोल चिमणराव पाटील यांनी जोरदार प्रत्युत्त्र दिले आहे 2 आणि 3 तारखेला समजेल....कोण कोणाला डोक्यावर घेत ते कळेल या शब्दात शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार अमोल पाटील यांनी विरोधकांना आव्हान दिलं आहे.. गेल्या पाच वर्षांमध्ये महायुतीच्या सरकारने केलेली विकास काम त्या जोरावर जनता शंभर टक्के शिवसेना शिंदे गटाच्या बाजूने उभे राहील असा विश्वास देखील आमदार अमोल पाटील यांनी व्यक्त केला आहे.. विकासाच्या मुद्द्यावरच मी विधानसभेची निवडणूक जिंकलो होतो त्यानुसार नगरपरिषदेची निवडणूकदेखील विकासाच्या मुद्द्यावर जिंकू असा दावा देखील आमदार अमोल पाटील यांनी केला आहे बाईट _आमदार अमोल पाटील, शिवसेना शिंदे गट विरोधक काही म्हणत असले तरी कोणाच्या ताब्यात सत्ता द्यायची हे लोक ठरवतील, शिवसेना शिंदे गटाच्याच बाजूने जनता कौल देईल असा विश्वास शिवसेना-भाजप युतीचे नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार डॉ. चंद्रकांत पाटील यांनी व्यक्त केला आहे. बाईट _डॉ.चंद्रकांत पाटील, नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार, शिवसेना भाजप युती..
73
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 25, 2025 13:48:39
Jaipur, Rajasthan:सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर मंगलवार को जयपुर पहुंचे। माथुर ने नारायण सिंह सर्किल के पास एसबीए समूह के नए कॉर्पोरate कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्यपाल माथुर का राजस्थान परम्परा से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। माथुर ने समूह की स्थापना से लेकर अब तक की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, समूह के चैयरमैन सीए सुनील भार्गव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर शहर में विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इधर कॉर्पोरेट कार्यालय के कल होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहेंगे।
84
comment0
Report
Advertisement
Back to top