Back
Varanasi221001blurImage

Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम में पर्यावरण बचाने की पहल, भक्तों को बांटे गए कपड़े के थैले

JAVED KHAN
May 17, 2025 04:48:29
Varanasi, Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भक्तिभाव के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। नमामि गंगे अभियान के तहत बाबा के दरबार में आए श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले बांटे गए और पॉलीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर लोगों को पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जागरूक किया। विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें कपड़े के थैले दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि अगर पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ तो इससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि वे अपने जीवन में पॉलीथिन का पूरी तरह से बहिष्कार करें।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|