Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

Varanasi - प्रकृति को नमन कर मनाया बसंत पंचमी का पर्व

Feb 03, 2025 06:32:14
Varanasi, Uttar Pradesh

" प्रकृति संग जीवन में नई ऊर्जा के संचार बसंत पंचमी पर्व को नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ प्रकृति को नमन कर मनाया . सिंधिया घाट के गंगा तट पर ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती, मां गंगा, भगवान भास्कर एवं प्रकृति की आरती उतारी गई . वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा के साथ बसंत ऋतु का स्वागत किया गया. प्रकृति को प्रणाम करके प्रकृति के प्रिय विषय नदी, वृक्ष से प्रेम ,साफ- सफाई, स्वच्छता आदि से लोगों को जुड़ने का आवाह्न किया गया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:43:00
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए डॉक्टरों के समूह की कार को शुक्रवार सुबह एक आयशर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब कार खराब होने पर डॉक्टर उसे धक्का लगा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों का यह समूह महाकाल के दर्शन करने के बाद इंदौर की ओर लौट रहा था। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के रामवास में उनकी कार अचानक खराब हो गई। इस पर, तीन डॉक्टर कार को धक्का लगाने लगे, जबकि डॉ. हर्ष स्टेरिंग पर बैठे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्टेरिंग पर बैठे डॉ. हर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धक्का लगा रहे तीन अन्य डॉक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए चरक अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। मृत डॉ. हर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आयशर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:42:31
Ujjain, Madhya Pradesh:अवंतिका नगरी उज्जैन में, जहां हर त्योहार की शुरुआत भगवान महाकाल के आंगन से होती है, वहीं दीपावली महापर्व को लेकर भी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार, देशभर में दीपावली मनाने से पहले बाबा महाकाल के दरबार में दीप पर्व का शुभारंभ होता है। इसी परंपरा के तहत मंदिर परिसर में इन दिनों जोर-शोर से सफाई और सजावट का कार्य चल रहा है। गर्भगृह की छत पर लगे चांदी के रुद्रयंत्र, रजतमंडित दीवारें और चांदी के दरवाजों की विशेष हर्बल केमिकल से सफाई की जा रही है, ताकि वे अपनी पुरानी चमक फिर से पा सकें। इस कार्य में दिल्ली से आए विशेषज्ञ कारीगर जुटे हुए हैं। सफाई के उपरांत मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। दीपावली पर्व के दौरान रूप चौदस के दिन बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा उबटन लगाया जाएगा और गर्म जल से स्नान कराया जाएगा — जो शीत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद भस्म आरती में भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और फुलझड़ी से आरती की जाएगी। यह विशेष तैयारी महाकाल मंदिर में पांच दिवसीय दीप पर्व के भव्य और दिव्य आयोजन का हिस्सा है, जिसका समापन गोवर्धन पूजा के साथ होगा। इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दीपावली के पावन अवसर पर महाकाल का दरबार देशभर से आने वाले भक्तों के लिए पूर्ण रूप से तैयार और आलोकित रहे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 17, 2025 10:42:18
Patna, Bihar:राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अमित शाह जी आपको शहाबुद्दीन साहब के पुत्र ओसामा साहब नजर आ रहे हैं लेकिन ओसामा साहब लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई करके समाज सेवा और राजनीति में आए हैं. जबकि आपके एलाइंस पार्टनर और आपके नेताओं का भी अगर आप इतिहास बता दिए होते तो बिहार की जनता आप पर भरोसा करती. राजू सिंह के संबंध में बता दिए होते जिन पर महिला की हत्या का आरोप है, जीवेश मिश्रा के बारे में बता दिए होते अनंत सिंह के बारे में बता दिए होते पप्पू सिंह हुलास पांडे के बारे में बता दिया होते. इन लोगो के बारे में बता दिए होते तो लगता आप ईमानदारी से बिहार में अपराध और अपराधियों का आकलन कर रहे हैं. 2005 और 25 के दौरान 70000 से अधिक हत्याएं हुई. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं और महिलाओं के साथ मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसी घटना हुई है. बिहार कैबिनेट में जो 34 मंत्री है उसमें 23 मंत्री पर अपराध और भ्रष्टाचार का आरोप है.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 17, 2025 10:41:56
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस ने एक बड़ी करवाई करते हुए डीसी लॉन मे तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, मोहमद मुस्ताक गद्दी की गिरफ़्तारी बिस्टुपुर के रामदास भट्टा से की गईं है, आप को याद दिला दें कि पिछले दिनों देर रात साकची और बिस्टुपुर थाना रण क्षेत्र मे बदल गया था, वंही एक सीसी टीवी बड़े ही तेजी से वायरल हुआ, जिसमे एक व्यक्ति डीसी लॉन मे तोड़फोड़ कर रहा है, जिसके बाद कल दोपहर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने घटना की जानकारी लेने डीसी लॉन के मालिक से मुलाक़ात कर सभी विन्दुओ पर बात की, उसके बाद वें जिला के एसएसपी से करवाई करने को कहा था। उस मामले मे बिस्टुपुर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति की उसके घर से गिरफ़्तार कर लिया, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि साकची और बिस्टुपुर मे पिछले दिनों डीसी लॉन मे तोड़फोड़ की घटना घटी थी, जिसके बाद वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व मे की गईं थी, पुलिस करवाई करते हुए तोड़फोड़ के आरोपी मोहम्मद मुस्ताक गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपी ने बताया कि साकची मे उसके भतीजा के साथ मारपीट हुई जिसके बाद वह बिस्टुपुर दुकान मे तोड़फोड़ की, मगर इतनी बड़ी घटना को वह जोस मे अंजाम दिया, जिस कारण आज उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Oct 17, 2025 10:41:30
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल। रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रॉली बीच राह में अटक गई। ट्रॉली में सवार बिजली विभाग के दो कर्मचारी आधे घंटे तक हवा में अटके रहे। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को रस्सी के सहारे सफलतापूर्वक ट्रॉली से नीचे उतारा। जिनको तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए गए मॉक ड्रिल का था। विभिन्न विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गई मॉकड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के इंतजामों को परखा गया। एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, ऊर्जा निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आपदा प्रबंधन कक्ष को सूचना मिली कि तकनीकी खराबी आने के चलते रोपवे की ट्रॉली बीच में ही अटक गई है। इसमें दो यात्री फंसे हुए हैं। सूचना पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट टीम साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम में भी पहुंच गई। टीमों ने ट्रॉली में फंसे यात्रियों को संयम बरतने को कहा। टीमों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर गई। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 13 जवानों समेत एसडीआरएफ के 10 कर्मचारी और अग्निशमनकर्मी रहे।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:41:15
Ujjain, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 17, 2025 10:41:07
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन, व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांचा सहभाग, मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी स्पर्धांचे आयोजन अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन मोहर्ली येथे करण्यात आले. व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांनी मोठा सहभाग घेतला. परिघात मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी अशा स्पर्धांचे आयोजन महत्त्वाचे ठरते. ग्राम पारिस्थितीकी विकास समिती मोहलीं, आगारझरी, अडेगाव, देवाडा, जुनोना, भामडेळी, सीतारामपेठ, कोंडेगाव, मुधोली आणि टेकाडी गावातील नागरिकांनी स्पर्धेत उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला. बाईट १) संतोष थिपे, वन परिक्षेत्राधिकारी ,मोहर्ली आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Oct 17, 2025 10:40:39
Palghar, Maharashtra:पालघर संजय राऊत बाईट पॉईंटस -- - पडळकर उद्या न्यूयॉर्क ला जाऊन काहीही बोलतील . हिंदू मुलींना सल्ले देण्याची काहीही गरज नाही . हा शिवछत्रपतींचा महाराष्ट्र आहे. भाजपचे नव हिंदूहृदय सम्राट पडळकर आहेत - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आणि शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे युतीची प्रोग्रेस काय आहे हे आज संध्याकाळी सगळ्यांनाच समजेलच . - ठाकरेंना आठवण भावाचीच येणार . एकनाथ शिंदे यांच्या टिकेला राऊत यांच उत्तर . भावाची नाही मग कोणाची अमित शहांची आठवण येणार का. - एकनाथ शिंदे आणि गणेश नाईक यांच्या शीत युद्धाबद्दल संजय राऊत यांचा मोठा दावा . यामध्ये अंतिम विजय गणेश नाईकच ठरणार . गणेश नाईक यांनी कधी संयम सोडला नाही . पक्ष सोडले मात्र संयम कायम . गणेश नाईक हा कसलेला गडी आहे. - पालघर मध्ये येणारे अनेक प्रकल्प हे नरेंद्र मोदी , अमित शहा आणि अडाणी च्या फायद्यासाठी .
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 10:40:10
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 17, 2025 10:39:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:शहरी सेवा शिविर 2025 का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग घड़साना द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सेक्टर घड़साना ए एवं रोजगांधी में गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई व व्यंजन प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पौष्टिक आहार, आयरन व कैल्शियम युक्त भोजन लेने के फायदे बताए गए। साथ ही नियमित जांच, समय पर टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका प्रशासक एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप ढिल्लों ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक भोजन के महत्व को बताया गया और रंगोली के जरिए कुपोषण मुक्त समाज का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलजीत कौर को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में पूजा खन्ना, विद्याराम सारण, सुमन रानी, रीना धवन, समता सोलंकी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं。
2
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 17, 2025 10:39:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई शहादत की मौत के मामले में पिता दिलशाद की मांग पर उसकी मौत हत्या है या हादसा पता लगाने के लिए डीएम के आदेश पर मृतक शहादत का शव तीन महीने बाद कब्र से निकाला है जिसके पोस्ट मार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि शहादत की मौत हत्या थी या हादसा अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय कोहना निवासी शहादत पुत्र दिलशाद की 10 जुलाई 2025 को कथित सड़क हादसे में हुई थी, लेकिन पिता दिलशाद ने शहादत की मौत को हादसा बताया था, परिजन के अनुरोध पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश से शुक्रवार को तीन महीने बाद शहत के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के बाद अब सबकी निगाहें पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि ये हादसा था या हत्या साजिश。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top