Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

Varanasi: ढोलापुर में गरीबों को कंबल वितरित

Jan 07, 2025 13:19:47
Varanasi, Uttar Pradesh

राजातालाब तहसील के ग्राम पंचायत ढोलापुर में मंगलवार को ग्राम प्रधान अजय दुबे द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिला महा मंत्री उदयभान सिंह उदल रहे। इस अवसर पर गरीबों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान अजय दुबे ने बताया कि इस समय ठंड बहुत पड़ रही है और गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे वे ठिठुर रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 16, 2025 17:01:52
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग --टैंकर में मिले दो युवको के शवक रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर--धामपुर शुगर मिल के बायो वेस्टेज प्लांट में खड़े टैंकर में आज शाम ग्राम पल्लावाला निवासी सलमान और ग्राम सरकड़ा निवासी मुकेश के शव पड़े मिले हैं। सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठने दिए। उधर, पुलिस ने टैंकर की सफाई करते हुए गैस से मौत होने की आशंका जताई है। वीओ --मुकेश शुगर मिल में टैंकर ले जाने वाले टेंकर पर चालक था। उसका पास में ही स्थित गांव पल्लावाला के सलमान से मेलजोल था। सलमान कबाड़ की फेरी करता था। उसके भाई अरमान ने बताया कि सलमान मंगलवार की दोपहर घर से धामपुर के लिए निकला था। उसके बाद उन्हें उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। पता लगते ही भारी संख्या में दोनों गांवों के ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने हत्या कर दोनों के शव टैंकर में डाले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मुकेश के परिजनों का कहना है कि वह सुबह करीब आठ बजे काम पर आया था। पुलिस ने दोनों के शवों को टैंकर से बाहर निकलवाया। देर शाम तक ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उठने दिए। एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव और सीओ अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। उधर, थाना धामपुर पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे शुगर मिल धामपुर के एचआर मैनेजर विजय गुप्ता ने बायो वेस्टेज प्लांट टैंकर में दो व्यक्तियों की मौत होने की सूचना दी। मुकेश टैंकर में धामपुर शुगर मिल की केमिकल यूनिट से बायो कंपोस्ट लेकर वेस्टेज प्लांट में आया था। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। प्रथम दृष्टया वेस्टेज टैंकर की सफाई के दौरान बनी गैस में दम घुटने से दोनों की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारणों का पता चल पाएगा। बाइट --A. K. श्रीवास्तव एसपी पूर्वी
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 16, 2025 17:01:39
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh मृतक लोको पायलट के परिजनों से मिले एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष, 4:25 लाख रुपए की दी आर्थिक मदद, प्रमाण पत्र के बाद 4:25 लाख और दिये जाने तथा जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा वार्ड में मृतक लोको पायलट दुर्गेश कुमार के परिजनों से मिलने एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम टीम के साथ पहुंचे जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं इस घटना को लेकर उन्होंने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया। आयोग उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 लाख 25 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है, वहीं प्रमाण पत्र बनने के बाद 4 लाख 25 हज़ार रुपये और दिये जाएंगे। जहां कुल मिलाकर मृतक परिवार को 8 लाख 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी। V.O. :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की 9 दिन पूर्व हुई मौत के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर सभी की गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं इस घटना को लेकर एससी/एसटी आयोग के सदस्य तेजाराम के प्रतिवेदन पर तीन सदस्यीय आयोग की टीम गठित की गई थी। जिसे लेकर आज एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम मृतक लोको पायलट दुर्गेश कुमार के पिता इन्दल राम और परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा जो भी आर्थिक मदद होगी की जाएगी। परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और कहा यह सामान्य घटना नहीं है लोको पायलट दुर्गेश कुमार को मारा पीटा गया, यह भी जानकारी हुई कि सल्फास की गोली या जहरीला पदार्थ पिलाया गया था। जो लोग भी वांछित होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि इस मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चलेगा, इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि सारी बातों की जानकारी लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और इन्हें न्याय दिलाया जायेगा। Bite :- बेचन राम, उपाध्यक्ष एससी/एसटी आयोग
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 16, 2025 17:01:28
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर में जिला न्यायालय ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाया है। दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर ने दो अभियुक्तों को हत्या के मामले में आजीवन कारावास और प्रत्येक को 58-58 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। एएसपी ने बताया कि 13 मार्च 2023 को जोरावरपुर बालपुर निवासी बुद्धराम पाल ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी थी कि इसुपुरवा बालपुर गांव के गन्ने के खेत में एक सिर कटा शव पड़ा है। इस पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान अक्षय कुमार मिश्रा उर्फ विपुल मिश्रा निवासी लखनऊ के रूप में हुई। पुलिस विवेचना में सामने आया कि मृतक का अभियुक्त गगनदीप निवासी इंदिरानगर, लखनऊ से पैसों को लेकर विवाद था। गगनदीप ने अपने साथी राजेश पाल निवासी पचारीकला, बस्ती की मदद से हत्या की योजना बनाई। दोनों ने मृतक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया और पहचान छिपाने के लिए सिर को बस्ती क्षेत्र में अलग से फेंक दिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद हुआ।एएसपी विशाल पांडे ने बताया कि विवेचना पूरी कर पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपपत्र न्यायालय को भेजा गया। प्रभावी पैरवी के बाद अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। बयान -अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडेय
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 16, 2025 17:01:17
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक बृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच ने कुड़मी को एसटी में दर्जा देने की माँग को लेकर मशाल जुलूस निकाला।20 सितम्बर को इसे लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन कुड़मी मंच करेगी। मशाल जुलूस में भारी संख्या में पुरुष महिलाएं शामिल हुई।राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन कर एसटी दर्जा देने की माँग किया। कुड़मी समाज के लोगो ने कहा कि देश आजादी के पहले कुड़मी को एसटी दर्जा था।1950 को यह दर्जा हटा दिया गया।75 साल साल से कुड़मी समाज एसटी दर्जा के लिये संघर्ष कर रही है।20 सितंबर को रेल टेका डहर छेका आंदोलन आहूत किया गया है।आंदोलन ऐतेहासिक होगा।अपने अधिकार के लिये सड़क से रेल,रेल से सदन तक लड़ाई जारी रहेगा।केंद्र व राज्य सरकार से माँग है कि कुड़मी को एसटी दर्जा दे।रेल टेका डहर छेका आंदोलन के बाद यहां के खनिज संपदा की नाकेबन्दी किया जायेगा। बाइट -- मंटू महतो(कुड़मी समाज आंदोलकारी) बाइट -- रिंकू महतो(कुड़मी समाज आंदोलकारी)
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 16, 2025 17:00:52
Pakur, Jharkhand:सलग - डेथ / 16 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के लोटामारा गांव में कोयला साइडिंग के निकट एक दुखद घटना सामने आई... जहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय सनाउल अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई...घटना की सूचना मिलते ही कोल कम्पनी के कर्मी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे...नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बलवंत दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...मृतक महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान का निवासी था...वह शाहजहां मियां का मझला पुत्र था...घटना के समय सनाउल अंसारी अपने परिवार के साथ बोलेरो में सवार होकर यात्रा कर रहा था...वही ड्राइवर के भोजन के लिए रुकने के दौरान वह वाहन से उतर गया...इसी दौरान वह एक कोल कम्पनी के कोयला अनलोडिंग साइट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया...मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं थी और वह साहिबगंज जिले के बोरियो गए थे...वे उन्हें वहां से घर ला रहे थे...उनके चार छोटी बेटियां हैं...पति की मौत के बाद परिवार के भरण-पोषण की चिंता उन्हें सता रही है...
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 16, 2025 17:00:40
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली में एक युवक ने गोल्डी बरार जिंदाबाद और लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद लिखकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट कर दिया। उसने दिशा पाटनी की खबर भी शेयर की। इसके साथ ही उसने एक बैंक मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी है। गोल्डी बरार गैंग की बरेली में दस्तक और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना भुनाने में स्थानीय शातिर भी जुट गए हैं। एक नशेड़ी युवक ने दिशा पाटनी मामले की खबर के साथ बैंक मैनेजर को धमकी दी। उसने पुलिस अफसरों से गालीगलौज के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया दरोगा जितेंद्र कुमार की ओर से राज कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। राज कश्यप के बारे में जानकारी की गई तो पता लगा कि वह सूखा नशा करता है और पहले अपने पिता व भाई पर भी हमला कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे बारादरी थाने में ही दर्ज हैं। राज कश्यप ने गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दो तीन वीडियो व ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। साथ में दिशा पाटनी मामले की खबर व गिरोह के धमकी देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की। दूसरे धर्म से जुड़े बैंक मैनेजर का नाम लेकर धमकाया, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी कि सिस्टम सुधार लो, बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं की तो वह 11 दिन में मैनेजर की हत्या कर देगा। शुरू में पुलिस इस मामले को गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मामला मान रही थी लेकिन जांच में पता लगा कि ये नशेड़ी युवक की हरकत है। राज की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची और पति को माफ करने की बात कहने लगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक टीम संबंधित बैंक भेजकर जांच कराई जा रही है कि मैनेजर से राज कश्यप का क्या विवाद हुआ था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि राज कश्यप नाम के शख्स ने जिस तरह गोल्डी बरार व लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर पोस्ट डाली, उसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। गिरफ्तारी में पता लगा कि ये नशेड़ी की हरकत है। आरोपी को रिपोर्ट लिखकर कोर्ट में पेश किया गया है। बाइट पंकज श्रीवास्तव, सीओ थर्ड
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 17:00:25
Tulsipur, Uttar Pradesh:बलरामपुर पुलिस ने आने वाले त्योहारों जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा और लक्ष्मी पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार ने थाना ललिया और गैसड़ी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। ​इस बैठक में स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं, डीजे संचालकों और मूर्ति पूजा समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। पुलिस ने सभी को शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की जानकारी दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपराधिक तत्वों पर नज़र रखना और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना था।
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 16:56:51
1
comment0
Report
Sept 16, 2025 16:55:34
Balrampur, Uttar Pradesh:पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने बलरामपुर जिले के तराई क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जिले के कई गांवों में पहाड़ी नालों और राप्ती नदी के उफान ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई गाँवों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ​जिले के हेगहां और खरझार जैसे पहाड़ी नालों में उफान आने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हेगहां नाले का पानी इटैहिया प्राथमिक विद्यालय और उसके आसपास के गांवों में घुस गया है, जिससे लगभग आधा दर्जन घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं, खरझार नाले में आई बाढ़ ने रामगढ़मैटहवा, विजयी डीह सुगानगर, और जगराम पुरवा जैसे गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। इन गांवों में लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे उन्हें भोजन बनाने और सुरक्षित जगह जाने में परेशानी हो रही है।
2
comment0
Report
Sept 16, 2025 16:49:53
Madhubani, Bihar:FLAG MARCH,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के झंझारपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम पहुंची। आगामी पर्व त्यौहार को लेकर रेपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस संयुक्त फ्लैग मार्च किया। थाना परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों, स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया गया। बटालियन के सहायक कमांडेंट ने कहा लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सड़क पर फ्लैग मार्च किया गया ।सहायक कमाण्डेण्ट अभिषेक कुमार ने कहा कि उनकी टीम का गठन पूरे राज्य में दंगा को रोकने,सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने, उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए किया गया है। RAF बटालियन का मुख्यालय आरा में है।झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंह ने बताया गृह मंत्रालय के निर्देश पर संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया है।
2
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 16, 2025 16:45:54
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 16, 2025 16:45:42
Sonipat, Haryana:सोनीपत के थाना बहालगढ़ की पुलिस ने सड़क पर रास्ता रोक कर गाड़ियां खड़ी करके गाली गलौच, हुड़दंग करने व सार्वजनिक शांति भंग करने की घटना मे संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक उर्फ बन्टी पुत्र भगवान दास निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, विशाल पुत्र हीरालाल निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, कमल वर्मा पुत्र हेमन्त वर्मा निवासी नाहरा जिला सोनीपत, सुजल वर्मा पुत्र त्रिलोकचन्द वर्मा निवासी बख्तावरपुर दिल्ली, अमित पुत्र धर्मबीर निवासी गढ़ी सरायनामदार गोहाना, रवि पुत्र पुर्ण चन्द निवासी सोनीपत पानीपत मोड. गोहाना, साहिल पुत्र धर्मबीर निवासी गढ़ी सरायनामदार खां गोहाना, लवीश पुत्र श्री भगवान वासी मोहाना जिला सोनीपत व अक्षय पुत्र सतनारायण निवासी विश्वकर्मा कालोनी महम रोड गोहाना के रहने वाले है। 15 सितबंर 2025 की रात को थाना बहालगढ़ मे तैनात सहायक उप निरिक्षक जसमेर अपनी पुलिस टीम के साथ ईलाका थाना में रात्री गस्त कर रहे थे। गस्त करते समय NH-44 दिल्ली से पानीपत रोड पर होटल सरोवर पोर्टिको के पास कई नौजवान लड़के तीन गाड़ियों को सड़क सरेआम पर खड़ी करके रास्ता रोक कर गन्दी गन्दी गालियां देकर हुडदंगबाजी करके सार्वजनिक स्थान पर शान्ति भंग कर रहे थे। शान्ति भंग करके आने जाने में बाधा डाल रहे है। जिनको समझाने पर भी नहीं माने व आपस में झगडा करने लगे। जो हालात को समझते हुए थाना से अन्य मुलाजमान व ERV को मौका पर भेजने बारे सुचित किया। जो मौका पर ERV स्टाफ व थाना से अन्य कर्मचारी आये। सभी नौजवान लड़को को हिदायत दी लेकिन नौजवान लड़के अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और ना ही पुलिस दवारा दी गई हिदायत की पालना की व एक दुसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। देखने से पता चल रहा था कि नौजवान लड़के शराब पिये हुए थे, ये किसी भी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकते थे। इसलिए पुलिस टीम ने नौजवान लडको को काबू किया जिनके नामपता पुछने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ बन्टी पुत्र भगवान दास निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, विशाल पुत्र हीरालाल निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, कमल वर्मा पुत्र हेमन्त वर्मा निवासी नाहरा, तरुण वर्मा उर्फ सुजल वर्मा पुत्र लाल सिंह वर्मा निवासी बख्तावरपुर दिल्ली, अमित पुत्र धर्मबीर निवासी गढ़ी सरायनामदार गोहाना, रवि पुत्र पुर्ण चन्द निवासी सोनीपत पानीपत मोड गोहाना, साहिल पुत्र धर्मवीर निवासी गढ़ी सरायनामदार खां गोहाना, अक्षय पुत्र सतनारायण निवासी विश्वकर्मा कालोनी महम रोड गोहाना व लवीश पुत्र श्री भगवान वासी मोहाना बतलाया। बरामद उपरोक्त तीनों कारों को कब्जा पुलिस में लिया गया। थाना बहालगढ़ की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक जसमेर ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त नौ आरोपियों अभिषेक उर्फ बन्टी पुत्र भगवान दास निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, विशाल पुत्र हीरालाल निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, कमल वर्मा पुत्र हेमन्त वर्मा निवासी नाहरा जिला सोनीपत, सुजल वर्मा पुत्र त्रिलोकचन्द वर्मा निवासी बख्तावरपुर दिल्ली, अमित पुत्र धर्मबीर निवासी गढ़ी सरायनामदार गोहाना, रवि पुत्र पुर्ण चन्द निवासी सोनीपत पानीपत मोड. गोहाना, साहिल पुत्र धर्मबीर निवासी गढ़ी सरायनामदार खां गोहाना, लवीश पुत्र श्री भगवान वासी मोहाना जिला सोनीपत व अक्षय पुत्र सतनारायण निवासी विश्वकर्मा कालोनी महम रोड गोहाना को गिरफ्तार किया है। बाइट - पुलिस पीआरओ - रवींद्र सिंह
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 16, 2025 16:45:30
Kurukshetra, Haryana:पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने किया शाहबाद थाना एरिया का दौरा, पुलिस कर्मचारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश, पुलिस नाको को भी जांचा कुरुक्षेत्र:-पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने आज थाना शाहबाद एरिया का दौरा किया।और थाना एरिया में लगाए गए पुलिस नाकों को चैक किया तथा नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे तरीके मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि फायरिंग मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।आज सभी नाकों को चैक किया है और पुलिस कर्मचारियों को अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया है। बाईट: एसपी नीतीश अग्रवाल
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 16, 2025 16:45:13
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है एसआई राजेंद्र सैनी की मौत का मामला अभी भी पुलिस प्रशासन परिजनों के बीच गतिरोध सांसद मुरारीलाल मीणा पहुंचे जिला अस्पताल धरनार्थियों से ली पूरे मामले की जानकारी जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, विधायक डीडी बैरवा,जिला प्रमुख हीरालाल सैनी,पूर्व विधायक जीआर खटाणा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ सहित अन्य भी रहे साथ धरनार्थियों ने कहा जब तक पांच करोड़ मुआवजे का नहीं मिलेगा चेक तब तक नहीं करेंगे धरना खत्म दौसा रेलवे स्टेशन के आउटर पर सोमवार की रात 2021 का चयनित एसआई राजेंद्र सैनी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत के बाद बवाल मचा हुआ है घटना को 24 घंटे बीतने के बाद भी राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका परिजनों की मांग है परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिले , 5 करोड़ मुआवजा और 5 बीघा जमीन मिले साथ ही राजेंद्र की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि हो पुलिस प्रशासन से हुई वार्ता में अनुकंपा नियुक्ति और राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि पर तो सहमति बन गई लेकिन मुआवजा राशि को लेकर गतिरोध बरकरार है परिजनों का कहना है जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलेगी उनका धरना अस्पताल में मोर्चरी के बाहर जारी रहेगा वहीं परिजनों से मिलने सांसद मुरारीलाल मीणा भी पहुंचे जा उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा राजेंद्र की मौत सिस्टम का फेलियर है मेरा और हमारी कांग्रेस पार्टी का पहले भी स्टैंड क्लियर था जो दोषी है उन्हें सजा मिले लेकिन जो निर्दोष है और ईमानदारी से पढ़कर चयनित हुए हैं उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए । बाइट मुरारीलाल मीणा सांसद दौसा बाइट किरोड़ी सैनी मृतक के परिजन LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 16:44:29
Madhubani, Bihar:RAIN,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में लगातार हो रहे मुसलाधार बारिश से शहर के विभीन्न इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। शहरी क्षेत्र में नाला और कैनाल के जाम रहने के कारण कई मुहल्लों में मुख्य सड़क पर दो फीट पानी लग गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।नगर निगम क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलनी,कोर्ट ,अस्पताल एरिया, गदीयानी सहित कई इलाके में जलजमाव हो गया है।जलजमाव से स्कूली बच्चों महिलाओं सहित अन्य लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव की वजह से दुर्घटनाएं भी हुई और साइकिल बाइक सवार गिरकर घायल हो गये।बहरहाल बारिश ने नगर निगम के नाला कैनाल साफ सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दिया है,कई मुहल्ला झील में तब्दील हो गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top