Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221011

जनजातीय गौरव दिवस स्वतंत्रता संग्राम की जनजातीय महानायक भगवान 'बिरसा मुंडा जी की जयंती'

Nov 25, 2024 12:27:35
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी-काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आज जनजातीय गौरव दिवस स्वतंत्रता संग्राम के जनजाति महानायक भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती समारोेह मनाया गया है जिसमें भारतवर्ष के कई जनजातीय समूह के अनेकों विद्वानों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन कार्यों को दर्शाया, साथ ही विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य और सभ्यता प्रणाली को दर्शाते हुए छात्र-छात्राएं, वही बाहर से आए हुए वरिष्ठ लोगों ने आज इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। य

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Oct 23, 2025 11:11:39
Prayagraj, Uttar Pradesh:डबल इंजन के जवाब में सपा के प्रबल इंजन वाले पोस्टर पर प्रयागराज की जनता की अलग अलग राय है। प्रयागराज के व्यापारी विपिन गुप्ता और राकेश गुप्ता ने कहा है कि अखिलेश यादव और सपा के बयानबाजी से साफ हो गया है कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उनका प्रबल इंजन का नारा कबाड़ा इंजन के लायक भी नहीं है। बीजेपी के डबल इंजन पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं मनोज कुमार ने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन प्रदेश में, क्योंकि केंद्र प्रदेश के अलावा जिले में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष भी अधिकतर बीजेपी के ही हैं, लेकिन इनका ट्रिपल इंजन फेल हो चुका है, जनता इनके झूठे वादों को इस बार जवाब देगी।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 23, 2025 11:10:31
Jasa, Bihar:स्लग और अन्य गैर-खबर सामग्री को छोड़ दें। रवि पासवान ने कहा विकास है प्राथमिकता 2005 से जुड़ाव है मोहनिया विधानसभा से, यह मेरा दूसरा घर है । वी ओ - मोहनिया विधानसभा के राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान को मिला है राजद नेता तेजस्वी यादव ने रवि पासवान को राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन छाप देकर के उनके साथ फोटो भी शेयर किया है । अब मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान को महा गठबंधन का साथ मिल गया है वही कैमूर जिले के अनुमंडल कार्यालय मोहनिया पहुंचे रवि पासवान को आरजेडी का सपोर्ट मिल गया है। जी मीडिया से खास बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए रवि पासवान ने कहा श्वेता सुमन का नॉमिनेशन रद्द होना बहुत दुख की बात है। श्वेता सुमन जी मेहनत करने वाली जुझारू प्रत्याशी हैं, मुझे बहुत अफसोस है । मुझे जो मौका दिया गया उसका मैं सदा अभारी रहूंगा। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जी का महागठबंधन के सभी घटक दल को दिल से धन्यवाद करता हूं। तेजस्वी यादव से मैं दूसरी बार मिला । उन्होंने बांहे खोलकर मेरा स्वागत किया। मैं कभी जीवन भर नहीं भूल सकता। उनका दिल बहुत साफ है। उन्होंने मेरे लिए 5 मिनट अपील किया कहा रवि पासवान को जिताना यह राजद के कैंडिडेट हैं। मोहनिया विधान सभा मेरा दूसरा घर है, 2005 से जुड़ा हूं। हमारे पिताजी ने यहां पर काफी विकास के काम किए हैं। लोगों के घर-घर से जुड़े हुए हैं। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां हमारे लोग नहीं है , जिससे हमारा संबंध नहीं है। मोहनिया मेरा परिवार है यह लोग चाहेंगे तो आजीवन मैं उनके साथ रहूंगा। मुझे नहीं लग रहा है कि मेरा किसी के साथ लड़ाई है तो सारे वर्ग के लोगों का मुझे समर्थन मिल रहा है। हम बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 23, 2025 11:10:19
Jasa, Bihar:मोहनिया विधानसभा के निर्दल प्रत्याशी रवि पासवान को राजद का मिला समर्थन रवि पासवान ने कहा विकास है प्राथमिकता 2005 से जुड़ाव मोहनिया विधानसभा से, यह मेरा दूसरा घर है। मोहनिया विधानसभा के राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान को मिला है राजद नेता तेजस्वी यादव ने रवि पासवान को राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन छाप देकर उनके साथ फोटो भी शेयर किया है । अब मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान को महा गठबंधन का साथ मिल गया है। वहीं कैमूर जिले के अनुमंडल कार्यालय मोहनिया पहुंचे रवि पासवान को राजद का सपोर्ट मिल गया है। जी मीडिया से खास बातचीत देते हुए रवि पासवान ने कहा श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होना बहुत दुख की बात है। श्वेता सुमन जी मेहनत करने वाली जुझारू प्रत्याशी हैं, मुझे बहुत अफसोस है । मुझे जो मौका दिया गया उसका मैं सदा अभारी रहूंगा। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जी का महागठबंधन के सभी घटक दल को दिल से धन्यवाद करता हूं। तेजस्वी यादव से मैं दूसरी बार मिला। उन्होंने बांहे खोलकर मेरा स्वागत किया। मैं कभी जीवन भर नहीं भूल सकता। उनका दिल बहुत साफ है। उन्होंने मेरे लिए 5 मिनट अपील किया कहा रवि पासवान को जिताना यह राजद के कैंडिडेट हैं। मोहनिया विधान सभा मेरा दूसरा घर है, 2005 से जुड़ा हूँ। हमारे पिताजी ने यहां पर काफी विकास के काम किए हैं। लोगों के घर-घर से जुड़े हुए हैं। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां हमारे लोग नहीं है , जिससे हमारा संबंध नहीं है। मोहनिया मेरा परिवार है यह लोग चाहेंगे तो आजीवन मैं उनके साथ रहूंगा। मुझे नहीं लग रहा है कि मेरा किसी के साथ लड़ाई है तो सारे वर्ग के लोगों का मुझे समर्थन मिल रहा है। हम बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 23, 2025 11:09:33
Dhanbad, Jharkhand:बलियापुर थाना पुलिस ने चोरी के कई मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन सहित कई चोरी की वस्तुएं बरामद की गई हैं। मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल का है। बीते 1 सितंबर 2025 की रात चंडी चरण चटर्जी के घर से अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपये नगद, सात से आठ भर सोने के गहने, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, गाड़ी की चाबी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में बलियापुर थाना मामला दर्ज की गई थी। जांच के क्रम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए झरिया के बालुगदा निवासी बादल महतो (23 वर्ष) और बेलगड़िया कॉलोनी निवासी ललन मंडल उर्फ लाला (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने न केवल इस चोरी में बल्कि झरिया, बोरागढ़ और जोरापोखर थाना क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर हैं और इनके खिलाफ झरिया, जोरापोखर, तिसरा और बलियापुर थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से कुल छह चोरी कांडों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने बरामद वस्तुओं को जब्त कर न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है。
1
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 23, 2025 11:09:09
Ranchi, Jharkhand:इरफान अंसारी का बड़ा बयान बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार! टिकट वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। मुझे लगता है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। राहुल गांधी जी की मेहनत रंग लाएगी और जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है। जहां तक मीडिया रिपोर्ट का सवाल है — दिल्ली के चैनलों में जो खबरें आ रही हैं, वे हमेशा फैक्ट नहीं होतीं। सच्चाई यह है कि बिहार पिछले 20 साल में काफी पीछे चला गया है। यहां किसी का काम नहीं हुआ — न अमीर का, न मध्यम वर्ग का, न गरीब का, न किसान का, न मजदूर का। केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए काम हुआ। युवा बेरोजगार हैं और अपने लिए रास्ता खोज रहे हैं। यही वजह है कि इस चुनाव को इस बार बहुत ही रोमांचक और शॉकिंग चुनाव माना जा रहा है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 23, 2025 11:08:38
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के ओंटा दरियापुर गांव में छठ घाट की सफाई के दौरान गंगा नदी से एक मृत घड़ियाल के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग घड़ियाल को देखने के लिए गंगा नदी के किनारे जमा हो गए। किसी तरह घड़ियाल को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घड़ियाल को तीन-चार दिनों से गंगा नदी में आसपास के इलाके में देखा जा रहा था। आज छठ घाट की सफाई के दौरान कुछ लोगों ने घड़ियाल को मृत अवस्था में नदी में देखा। इसके बाद एक नाविक की मदद से मृत घड़ियाल को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। कुछ लोग घड़ियाल को खींचकर गंगा नदी के किनारे लाए। वन विभाग के अधिकारी और हाथीदह थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मृत घड़ियाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेस्ट विभाग की टीम घड़ियाल की मौत का कारण पता लगाने में जुटी है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 11:07:53
Patna, Bihar:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महागठबंधन को लेकर कहा वहां पर मजबूती से एकता है मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी है और मुकेश साहनी डिप्टी सीएम होगे और किसी दूसरे वर्ग के व्यक्ति भी डिप्टी सीएम होंगे जो चुनाव के बाद तय होगा. कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री चेहरा हो कोई इशू नहीं मानता है महागठबंधन में तेजस्वी का चेहरा ही जरूरी है. राहुल गांधी का चेहरा नरेंद्र मोदी के सामने जरूरी है यह कोई यीशु नहीं है जानबूझकर ईशु मीडिया में बनाया जा रहा है. आरएसएस बीजेपी ने षडयंत्र कर महागठबंधन में दरार की बात फैलाई है महागठबंधन के घटक दल सिर्फ पांच सीटों पर ही एक दूसरे के सामने खड़े हैं इससे कोई दिकत नहीं है. धर्म के नाम पर राजनीति करती है. बीजेपी बार-बार इस तरह के काम से जनता बीजेपी को समझ चुकी है.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 23, 2025 11:07:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल लाडली बहन की राशि बढ़ाने और CM के कांग्रेस के जुबान पर लकवा मारने पर बोले कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह 80 के दशक से विधायक हूं कभी भी ऐसी भाषा किसी मुख्यमंत्री के मुंह से नहीं सुनी ड्रामा करते हैं मुख्यमंत्री तेलंगाना और तमिलनाडु में महिलाएं पीती है 30 प्रतिशत अधिक शराब कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रही सरकार 4 लाख करोड़ से अधिक का लिया है कर्ज आने वाली पीढ़ी को क्या देगी यह सरकार भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार जब भी बहनों का सम्मान होता है तो कांग्रेस हमेशा कुछ ना कुछ उल्टा सीधा बोलती है वह कभी बहन को दारू ज्यादा पीने वाली बोलते हैं तो कभी ओछे और भद्दे कमेंट करते हैं लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हिंदुस्तान की जो आधी आबादी है, जो हमारे लिए पूजनीय और वंदनीय है, जो लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती के रूप हैं। उस बहन के सशक्तिकरण के लिए हम आगे आएं हमारी बहन के हाथ में लक्ष्मी भी रहे, विद्या भी रहे और और जरूरत पड़े तो दुश्मनों के खात्मे के लिए तलवार लेकर वह काली भी बन जाए
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 23, 2025 11:07:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह सेंट्रल जेल के कैदी की मौत, जिला अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय राजीव तिवारी, पुत्र रामसनेही तिवारी के रूप में हुई है。 जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन ने आज दोपहर लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर कैदी राजीव तिवारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया भेजा। अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ऋषिकांत वर्मा ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि मरीज को अस्पताल लाते वक्त ही वह मृत अवस्था में था। कैदी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्म की सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 23, 2025 11:06:53
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार दो की मौत, चूरू। स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां कैश वैन की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई. हादसा चूरू- झुंझुनू रोड़ पर गांव खासोली के पास हुआ ,जहां हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को राजकीय भर्तियां अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार घायल दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए। सदर थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि गांव खासोली निवासी 74वर्षीय हिंगलाज दान चारण एवं 44वर्षीय बद्री प्रसाद शर्मा बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहे थे, इसी दरमियान गांव खासोली के पास पहुंचे तो चूरू से झुंझनु की तरफ जा रही कैश वैन ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी की हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, और बाइक सवार हिंगलाज दान एवं बद्री प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भर्तियां अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सदर पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. : ग्रामीणों की जुटी भीड़ हादसे की खबर गांव में आग की तरह फैली और ग्रामीणों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. हादसे में काल का ग्रास बनने वाले बद्री प्रसाद शर्मा और हिंगलाजदान चारण की मौत की खबर जैसे ही पहुंची, मृतकों के घर में कोहराम मच गया. बरहाल सदर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और हादसा हुए वाहन जब्त कर लिए. नवरतन प्रजापत
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 23, 2025 11:06:31
Nawada, Bihar:वारसलीगंज से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने नामांकन लिया वापस, पार्टी आलाकमान के निर्देश पर लिया नाम वापस। वारिसलीगंज विधानसभा से क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। दरअसल इस विधानसभा से महागठबंधन समर्थित दो उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें राजद से अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी और कांग्रेस से सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने नामांकन कराया था। सतीश कुमार ने बताया कि पार्टी देवेंद्र प्रसाद और अखिलेश प्रसाद का मैसेज आया और हमने नाम वापस लिया है। उन्होंने कहा था कि हम चले थे वारिसलीगंज को अपराध मुक्त कराने चले थे। लेकिन शीर्ष नेताओं ने हमारे गठबंधन से ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना दिया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top