काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आज अखिल भारतीय महिला साहित्य सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महामना जी के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुई, जिसमें देश भर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि कन्नड़ अभिनेत्री प्रेमा एन. सी, मुख्य अतिथि डॉ. नीरजा माधव और अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।