Back
Anand Kumar Kashyap
Varanasi221011blurImage

काशी में महिला साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ

Anand Kumar KashyapAnand Kumar KashyapDec 26, 2024 08:23:18
Varanasi, Uttar Pradesh:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आज अखिल भारतीय महिला साहित्य सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महामना जी के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुई, जिसमें देश भर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि कन्नड़ अभिनेत्री प्रेमा एन. सी, मुख्य अतिथि डॉ. नीरजा माधव और अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।

0
Report
Varanasi221011blurImage

जनजातीय गौरव दिवस स्वतंत्रता संग्राम की जनजातीय महानायक भगवान 'बिरसा मुंडा जी की जयंती'

Anand Kumar KashyapAnand Kumar KashyapNov 25, 2024 12:27:35
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी-काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आज जनजातीय गौरव दिवस स्वतंत्रता संग्राम के जनजाति महानायक भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती समारोेह मनाया गया है जिसमें भारतवर्ष के कई जनजातीय समूह के अनेकों विद्वानों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन कार्यों को दर्शाया, साथ ही विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य और सभ्यता प्रणाली को दर्शाते हुए छात्र-छात्राएं, वही बाहर से आए हुए वरिष्ठ लोगों ने आज इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। य

1
Report