Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी गंगा किनारे बसे गांव बेटावर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास का इलाका जलमग्न

Sept 19, 2024 05:40:30
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बेटावर गांव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। गंगा किनारे स्थित शव दाह स्थल पूरी तरह डूब गया है, और बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में धीरे-धीरे पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों को पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो पलायन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, फिलहाल गंगा का जलस्तर स्थिर है, लेकिन नाव का सहारा लेकर ही आवागमन किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 04:54:28
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 18, 2025 04:47:11
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरने वाले वाहनों पर विशेष कार्रवाई की। परिवहन निरीक्षक दुर्गा शंकर जाट एवं यातायात प्रभारी ईश्वरलाल के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रैक्टर-टैंकर, लोडिंग वाहन सहित अन्य भारी एवं कृषि उपयोग में आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले कई वाहनों पर मौके पर ही रिफ्लेक्टिव रेडियम लगाए गए, जिससे रात्रि के समय वाहनों की स्पष्ट पहचान हो सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके। अधिकारियों ने वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वे अपने वाहनों के आगे व पीछे नंबर प्लेट नियमानुसार स्पष्ट एवं सही तरीके से अंकित रखें। साथ ही बिना रेडियम, टूटे-फूटे अथवा अवैध रूप से लगे सुरक्षा उपकरणों को तुरंत दुरुस्त कराने की समझाइश भी दी गई। अभियान के दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं टैंकरों पर आवश्यक सुरक्षा संकेतों का अभाव पाया गया, जिन्हें मौके पर ही सुधारने के निर्देश दिए गए。
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Dec 18, 2025 04:46:49
Washim, Maharashtra:रब्बी हंगामाच्या पेरण्या अंतिम टप्प्यात पोहोचल्या असतानाही अनेक शेतकऱ्यांना अद्याप पीक कर्ज मिळालेले नाही. बँकांकडून होत असलेल्या दिरंगाईमुळे शेतकऱ्यांवर आर्थिक संकट ओढावले असून शेतीची कामे अडचणीत सापडली आहेत. रब्बी हंगाम २०२५–२६ साठी जिल्ह्यात एकूण १८० कोटी रुपयांचे पीक कर्ज वितरणाचे उद्दिष्ट ठेवण्यात आले आहे. मात्र आतापर्यंत केवळ २,२१८ shेतकऱ्यांना ३३ कोटी ५ लाख रुपयांचेच पीक कर्ज वितरित करण्यात आले आहे. हे प्रमाण एकूण उद्दिष्टाच्या अवघ्या १८ टक्क्यांहूनही कमी आहे. पेरणीसाठी बियाणे, खत, औषधे आणि मजुरीसाठी निधीची तातडीची गरज असताना पीक कर्ज मिळत नसल्याने शेतकरी अडचणीत सापडले आहेत. त्यासाठी बँकांनी तात्काळ पीक कर्ज उपलब्ध करून देत शेतकऱ्यांना दिलासा द्यावा, अशी मागणी शेतकरी वर्गाकडून होत आहे.
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 18, 2025 04:46:07
Umaria, Madhya Pradesh:उमारीया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावक का रोमांचकारी नजारा सामने आया है,ताला कोर जोन के राज बहरा मैदान के समीप का वीडियो हैं जहां सेहरा वाली बाघिन अपने साल के शावक के साथ चहल कदमी करती दिखाई दे रही है। लगभग 8 वर्ष आयु की सेहरा मादा को आज सुबह ताला ज़ोन के राजबेहरा घास मैदान क्षेत्र में अपने शावक के साथ देखा गया। यह उसका दूसरा दर्ज लिटर है—पहले लिटर में चार शावक थे। वर्तमान दर्शन में एक शावक की पुष्टि हुई है, जो अभी प्रारम्भिक अवस्था में है और चलना शुरू कर रहा है,इस शावक का पिता जमहोल नर बाघ है,सेहरा मादा का सामान्य क्षेत्र मगधी–ताला परिदृश्य में फैला हुआ है, जिसमें बफर और पर्यटन क्षेत्र दोनों शामिल हैं,पर्यटन क्षेत्र में शावक के साथ बाघिन की सहज उपस्थिति यह दर्शाती है कि जंगल में पर्याप्त शिकार, सुरक्षित आवास और उत्तरदायी इको-टूरिज़्म व्यवस्था मौजूद है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 18, 2025 04:45:35
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं बेपटरी होती जा रही हैं। हालात इतने खराब हो रहे हैं कि वार्डों तक में भर्ती गंभीर पेशेन्टों को जरूरत पडऩे पर स्ट्रेचर-व्हीलचेयर नहीं मिलते। मंगलवार को फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड क्रमांक-2 में भर्ती विवेक पिता सुग्रीव केवट (18) निवासी सेमरा को वार्ड से अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस तक आने के लिए स्ट्रेचर-व्हीलचेयर नहीं मिली। विवेक की मां रामकली केवट ने बताया कि वार्ड में नर्सिंग स्टाफ ने स्ट्रेचर-व्हीलेयर नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। आखिरकार परिजन विवेक को गोद में लेकर एम्बुलेंस तक आए। उधर अस्पताल प्रबंधन ने ये दावा किया है कि ओपीडी हॉल और वार्डों को मिलाकर वर्ष 2021 से अब तक 55 स्ट्रेचर इश्यू किए गए हैं। परिजन ने बताया कि 15 दिन पहले सडक़ हादसे में विवेक के पैर में गंभीर चोट आने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधार कार्ड में फिंगर अपडेट नहीं होने की वजह से आयुष्मान कार्ड बनने में समस्या आ रही थी, लिहाजा परिजन आधार अपडेट कराने के लिए विवेक को लेकर आधार सेंटर जा रहे थे, तभी अस्पताल में इस समस्या का सामना करना पड़ा।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 18, 2025 04:45:09
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना में मेडिकल कालेज के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, बोई गई फसल नष्ट की गई, अवैध निर्माण हटाए गए। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 हेक्टेयर से अधिक भूमि खाली करवाई, 23 दिसंबर को सीएम कर सकते हैं वर्चुअल भूमि पूजन। पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित जनवार गांव में PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है जिसके लिए आवंटित की गई भूमि में कुछ लोगों के द्वारा फसल बोकर एवं झुग्गी झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से SDM संजय नागवंशी की अगुआई में एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए संपूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है और मेडिकल कॉलेज बनाने वाली संस्था को कब्जा सौंपा दिया गया है। आपको बता दें कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव को करना है। मध्य प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज PPP मोड में खोले जा रहे हैं, जिनमें पन्ना भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल भूमि पूजन कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन ने सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली है。
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 18, 2025 04:44:29
Bihar:समस्तीपुर में बढ़ती ठंड का डबल अटैक, पछिया हवा और घने कुहासे से जनजीवन बेहाल, विज़िबिलिटी घटी, सड़क और यातायात प्रभावित, 25 दिसंबर तक ठंड बढ़ने का अनुमान समस्तीपुर में बढ़ती ठंड के साथ घना कुहासा आम लोगों की परेशानियाँ बढ़ा रहा है। सुबह के समय विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई है, सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। कुहासे का सड़क यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है, इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड और कुहासे को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है। बताते चले कि समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में पछिया हवा के कारण ठंड में लगातार इज़ाफा हो रहा है। सुबह से घना कुहासा छाए रहने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और दुर्घटनाओं से बचने के लिए ड्राइवरों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 25 दिसंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उत्तर बिहार के जिलों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वानुमान अवधि में औसतन 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मौके से स्थिति का जायजा लिया गया।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 18, 2025 04:44:04
Dumka, Jharkhand:दुमका पिछले 6 दिसम्बर को हँसडीहा थाना क्षेत्र के चर्चित चोरी बंद पड़े हँसडीहा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से करोड़ की उपकरण की चोरी मामले का उद्घाटन कर लिया गया है। चोरी मामले में पुलिस ने पांच कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। अस्पताल का उपकरण चुराने के लिए ये लोग पिछले तीन महीने से चोरी के कार्य अस्पताल में कर रहे थे। उपकरण की चोरी सिर्फ ताम्बा की तार निकालने के लिए की जा रही थी। गिरफ्तार चोर में आलमगीर शेख मो अली, हुसैन शेख, अबीदुल शेख जो पाकुड़ का रहने वाला है वहीँ चोरी का सामान खरीदने वाला मास्टरमाइंड अहसान शेख उर्फ़ मोटा गोड्डा नगर थाना का रहने वाला है। इसके साथ ही पुलिस को जांच में कई और लोगों की शामिल होने का साक्ष्य मिला है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने अस्पताल के कई उपकरण के साथ-साथ निकाले गये ताम्बा का भारी मात्रा में तार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक दुमका ने मामला का खुलासा करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर को सरैयाहाट के चिकित्सा प्रभारी के बयान पर हँसडीहा थाना में मामला दर्ज करने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस को मिलाकर एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के कार्य में यह पता चला कि हँसडीहा में पहले कई कबाड़ी वाले दिखते थे लेकिन चोरी की बात सामने आने के बाद उन लोगों का दिखना बंद हो गया। इसके बाद कबाड़ी की पहचान की गई। जिसमें एक कबाड़ी वाले को हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा चोरी की बात स्वीकार करते हुए उन आरोपियों के बारे में भी खुलासा किया जो चोरी में शामिल थे। जिसमें यह कहा गया कि ताम्बा के तार के लिए ही चोरी की जा रही थी; चोरी किए गए उपकरण और सामान को गोडा के कबाड़ी अहसान शेख उर्फ़ मोटा के यहां बेचा करते थे। यहां बता दे कि हँसडीहा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की चर्चित चोरी को लेकर मामला शीतकालीन विधानसभा सत्र में भी उठ चुका है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और गोड्डा के पोड़ेयाहाट बिधायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के बीच बहस भी हुई थी जिसका चर्चा काफी जोर-शोर से था।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 18, 2025 04:43:44
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर रात शिरकत की। शहर के सतनाम भवन में हुए इस आयोजन में उन्होंने समाज के लोगों को जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता की सेवा करते हुए “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश दिया, जो आज भी पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि बाबा के आदर्श समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की भावना को मजबूत करते हैं। मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कभी महात्मा गांधी के विचारों को स्वीकार नहीं किया, इसी कारण मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के नाम में बदलाव किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले लाभों पर अंकुश लगाने जैसा कानून लाया गया है। नेशनल हेराल्ड मामले पर भूपेश बघेल ने कहा कि इस प्रकरण में कोर्ट की कार्यवाही ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस और गांधी परिवार को जिस तरह परेशान किया जा रहा था, अब उसका सच सामने आ चुका है और अंततः सत्य की जीत हुई है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और गुरु घासीदास बाबा के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बाइट। भूपेश बघेल किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 18, 2025 04:41:27
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में सड़कों के ऊपर फैला जाल अब सिर्फ अव्यवस्था नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बनता जा रहा है। शहर के कई इलाकों में बिजली के पोलों से टूटकर लटकते वाई-फाई और फाइबर केबल्स न सिर्फ आंखों को चुभते हैं, बल्कि हर वक्त किसी बड़े हादसे की आशंका भी पैदा कर रहे हैं। पहले भी बिजली विभाग की ओर से इन अव्यवस्थित केबल्स को लेकर सख्त कार्रवाई की गई थी, कई जगह तार काटे गए, लेकिन सवाल यह है कि क्या हालात वाकई सुधरे? या फिर कार्रवाई के बाद भी नियमों की खुलेआम अनदेखी जारी है? अब इसी गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन हरकत में आया है। उपायुक्त रांची के निर्देश पर बिजली विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और टेलीकॉम कंपनियों के बीच अहम बैठक हुई है, जिसमें साफ संदेश दिया गया है कि मनमानी अब नहीं चलेगी। अगर 7 दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top