Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221307

वाराणसी मे महिला हिंसा के खिलाफ रैली का आयोजन

Nov 25, 2024 08:53:01
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी के प्रधान आदर्श ग्राम नागेपुर में सोमवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत हुई। रैली में स्कूली बच्चों, किशोरियों और ग्रामीणों ने महिला हिंसा, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ नारे लगाए। यह कार्यक्रम लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने महिलाओं को हिंसा के खिलाफ जागरूक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला संगठन, किशोरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की लड़कियां और गांव के लोग शामिल हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Dec 09, 2025 06:48:55
Bhiwani, Haryana:हरियाणा के शिक्षा सिस्टम पर उठे सवाल HPSC ने इंग्लिश के 613 की बजाय महज 151 लेक्चर किए भर्ती फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट, गेट न नेट क्वालिफ़ाईड भी शामिल फेल हुए अभ्यार्थियों का आरोप, चेयरमैन हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटी को बता रहे नकारा रि-चेकिंग की मांग को लेकर धरना दिया रिज़ल्ट की कॉपियों को जलाया हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी इंग्लिश लेक्चरर की भर्ती के बाद हरियाणा के शिक्षा सिस्टम व सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। रिज़ल्ट में 613 की बजाय महज 151 लेक्चर को ही भर्ती किए जाने पर ये सवाल उठे है। हैरानी की बात ये है कि फेल हुए बच्चों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट बच्चे भी शामिल हैं। हाल ही में HPSC (हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन) ने कॉलेज कैडर के इंग्लिश लेक्चरर की भर्ती का रिज़ल्ट जारी किया है। हैरानी की बात ये है कि ये भर्ती 613 लेक्चर की होनी थी पर रिज़ल्ट में महज 151 लेक्चरर को नियुक्ति दी गई है। बाक़ी सभी अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया है। यानी वो 35 फिसदी नंबर भी नहीं ले पाए। इस भर्ती में फेल किए गए अभ्यर्थियों ने पहले पंचकूला में प्रदर्शन किया। कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब जिला स्तर पर धरना व प्रदर्शन किए जा रहे है। भिवानी लघु सचिवालय के बाहर फेल हुए अभ्यर्थियों ने सरकार व एचपीएससी के खिलाफ जमकर नाराजी की तथा रिज़ल्ट की कॉपी जलाई। फेल किए गए बच्चों ने HPSC की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल उठाते हुए HPSC के चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए। इन्होंने कहा कि चेयरमैन कहते हैं कि हरियाणा की कोई यूनिवर्सिटी सही से नहीं पढ़ाती। साथ ही कहा कि ये सब हरियाणा की बजाय बाहर के बच्चों को भर्ती करने की मंशा जता रही है। इन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा के बच्चों को सिर्फ C व D ग्रुप की ही नौकरी दे रही है और बड़ी नौकरियाँ में बाहर के बच्चों का चयन किया जा रहा है। वहीं MDU की गोल्ड मेडलिस्ट विधी व CBLU की गोल्ड मेडलिस्ट कोमल ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी ने हमें गोल्ड मेडल दिया पर HPSC ने फेल कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता से भर्ती की बात करती है उसे लागू करके दिखाए। उन्होंने कहा कि HOSC के चेयरमैन हरियाणा के शिक्षा सिस्टम को ही फेल बता रहे है। ऐसे में हमारे पेपरों की कि-चेकिंग की जाए या हमारी यूनिवर्टियों को बंद कर देना चाहिए। हरियाणा में आमतौर पर हर नौकरी की भर्ती पर सवाल उठते हैं। पर इस बार भर्ती के साथ शिक्षा के सिस्टम पर सवाल उठे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस समस्या व आरोपों पर सरकार कब और क्या फैसला लेती है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 09, 2025 06:48:09
Delhi, Delhi:*इमरान मसूद कांग्रेस सांसद TT* *चुनाव सुधार* चुनाव उजाड़ है सुधार कहां है, चुनाव उजाड़ हो रहा देश के अंदर लोकतंत्र खत्म हो रहा है उस पर हम चर्चा करेंगे बताएंगे किस तरह से यह उजाड़ रहे हैं। *वंदे मातरम् पर* जितनी इनकी भड़ास है वह यह निकाल ले, संसद में चर्चा करा ले तब पता चलेगा यह क्या थे और हम क्या थे, हमने फांसी के फंदे चूमे इन्होंने कितनी माफी मांगी इस पर चर्चा तो कराए। *डिटेंशन सेंटर* प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए उनके रहते हुए देश में अगर डिटेंशन सेंटर बनाने की जरूरत पड़ रही है इसका मतलब है कि आपके हाथ में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है यह सवाल प्रधानमंत्री से होना चाहिए। *इंडिगो* देश धंधे वालों के लिए चल रहा है, लोगों की जेब काटी जा रही है यह भी एक तरीका था 70 से 80 हजार का टिकट।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Dec 09, 2025 06:47:04
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग स्टोरी। पातड़ां में बढ़ती ट्रैफिक समस्या बनी मुसीबत मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम, एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित; लोगों ने ट्रैफिक लाइट और ओवरब्रिज की उठाई मांग एंकर। । दिल्ली–संगरूर क़ौमी मुख्य मार्ग पर स्थित पातड़ां शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सड़क पर लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव के कारण शहरवासी लंबे-लंबे जाम में फंसे रहते हैं। स्थिति यह है कि बुजुर्गों, वाहन चालकों और स्कूल छात्रों को रोजाना घंटों तक जाम से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम लगने से एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित हो जाती है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे यात्रियों को काफी समय तक परेशान रहना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिशें की जाती हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक लाइट, ओवरब्रिज और सही पार्किंग सिस्टम की सख्त जरूरत है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शहर से गुजरते भारी वाहन यहां जाम बढ़ाने के मुख्य कारण हैं। इसके अलावा क़ौमी मुख्य मार्ग के साथ लगते स्टेट हाईवे पर जाने वाले वाहन जब सर्विस रोड से निकलते हैं तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है। दिल्ली–कटरा एक्सप्रेस से आने वाले वाहन भी इसी राह से गुजरते हैं, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बाइट: शहर निवासी “रोजाना कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ता है। एंबुलेंस तक रास्ता न मिलने से मरीजों की जान को खतरा रहता है। प्रशासन को जल्द से जल्द ओवरब्रिज या ट्रैफिक लाइट लगानी चाहिए। भारी वाहनों को शहर के अंदर से रोकने की भी जरूरत है।”
0
comment0
Report
MGMartand Gupta
Dec 09, 2025 06:42:04
0
comment0
Report
MGMartand Gupta
Dec 09, 2025 06:38:18
107
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 09, 2025 06:37:53
Karauli, Rajasthan:जाटव बस्ती नावतेकापुरा में पेयजल संकट की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, करौली। ग्राम पंचायत गुरदह अंतर्गत जाटव बस्ती नावतेकापुरा में पिछले कई माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू नही रहने से संकट उत्पन्न हो गया है। जाटव बस्ती के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करौली को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि जाटव बस्ती नावतेकापुरा में सरकारी टंकी से पेयजल हेतु नल कनेक्शन लगे हुए हैं और पहले यह व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित थी। लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पेयजल सप्लाई रोक दिए जाने के कारण पिछले काफी समय से बस्ती में नलों से पानी नहीं आ रहा है। इससे क्षेत्र में विकट पेयजल संकट बना हुआ है।
70
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 09, 2025 06:37:19
Sikar, Rajasthan:सड़क हादसे में पटवारी की दर्दनाक मौत. थोई करड़का पटवारी प्रकाश बबेरवाल की मौत, रात्री में कांवट रोड पर हादसा, ट्रक और गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पटवारी प्रकाश बबेरवाल की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में मिले पटवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने him muerte घोषित कर दिया. घटना से श्रीमाधोपुर राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा भी थोई अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पैतृक गांव निवाणा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
54
comment0
Report
RARAM ANUJ
Dec 09, 2025 06:36:05
109
comment0
Report
Advertisement
Back to top