Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश संदीप यादव घायल

Oct 02, 2024 06:32:16
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी के चोलापुर इलाके में फाइरिंग हुई। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की सूचना पर चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश संदीप यादव ने गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में यादव के पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। संदीप यादव पर 12-13 सितंबर को चौबेपुर के बीरनाथीपुर गांव में दुकानदार शारदा यादव की हत्या का आरोप है। उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 24, 2025 07:15:52
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर । समेजा कोठी स्थित राजकीय अस्पताल से सटे राज रकबा की भूमि पर वर्षों से जारी अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने रविवार अलसुबह बड़ा एक्शन लिया। करीब 15 से 20 फीट क्षेत्र में हुए कब्जे में संचालित जय भारत मेडिकल स्टोर पर तहसील प्रशासन ने जेसीबी चलवाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक दौलत राज नायक मौके पर पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक का मेडिकल स्टोर पर लगातार आना-जाना रहता था। उन्होंने अपनी गाड़ी सहित जेसीबी के सामने आकर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने पूर्व विधायक नायक को उन्हें समझाइश के लिए समेजा पुलिस थाने ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के पास राज रकबा की यह जमीन लंबे समय से राजनीतिक संरक्षण में अतिक्रमण की शिकार थी। प्रशासन ने हाल ही में करवाई गई पैमाइश में जमीन पर कब्जे की पुष्टि की, जिसके बाद अलसुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस मामले में अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाने की पूरी कार्रवाई तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, पुलिस बल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई। करीब एक घंटे चली कार्रवाई के बाद राजकीय भूमि को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 24, 2025 07:15:36
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 24, 2025 07:15:22
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि सुभाष कॉलोनी में एक घर में पांच बदमाश घुसे परिवार से लूटपाट की है मौके पर सभी टीम पहुंची हुई है जांच कर रहे हैं एक व्यक्ति को कंधे पर भी गोली लगी है जल्दी ही यूरोपीय को गिरफ्तार कर लिया जाएगा हरियाणा के करनाल में सोमवार सुबह 5 बदमाशों ने ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। वारदात SP कैंप ऑफिस से महज 100–150 मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष कॉलोनी में हुई। बदमाशों ने 45 मिनट तक परिवार को बंधक बनाए रखा। यह दौरान उन्होंने महिलाओं से गहने उतरवाए, घर में रखा कैश और शादी के लिए तैयार की गई ज्वेलरी लूट ली। विरोध करने पर दूल्हे को गोली मार दी। घर में 10 दिन बाद शादी है। बदमाश वारदात के बाद घर में लगी सीसीटीवी DVR और एक साल पहले ली गई कार भी साथ ले गए। जाते-जाते आरोपियों ने 5 राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही SP के साथ CIA, सिविल लाइन थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची。 सूत्रों की मुताबिक बदमाश बंसत बिहार के पास वरना गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बदमाश बाइक पर आए थे। बदमाश कितना कैश और कितनी ज्वेलरी ले गए, इसकी अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। करनाल एसपी गंगाराम पूनिया
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 24, 2025 07:05:51
:Handwara:-Transporters, students, patients, and local residents have expressed deep resentment over the deteriorating sanitation conditions at multiple key locations in Handwara, including the new Handwara Bus Stand, Government Higher Secondary School (HSS) Handwara, and GMC Handwara. Non-functional washrooms and accumulating garbage have caused major inconvenience to commuters, schoolchildren, and patients alike. At the new bus stand, transporters reported that the washrooms have remained non-operational for weeks, while garbage continues to pile up, creating foul smells and posing health hazards. Similar complaints have emerged from areas near HSS Handwara and the vicinity of GMC Handwara, where heaps of waste have been left unattended. Concerned over the worsening situation, a delegation of transporters requested Tehsildar Handwara, SHO Handwara, the Traders Federation Handwara, and the Municipal Committee Handwara to visit the affected spots and intervene immediately. Responding swiftly, Tehsildar Handwara Zeeshan Khan, accompanied by SDPO Handwara and SHO Handwara, visited the new bus stand and inspected the unhygienic conditions, including abandoned washroom blocks and garbage deposits. Officials acknowledged the urgent need for action. Following the inspection, the Tehsildar contacted Municipal Committee Handwara authorities and directed them to carry out immediate sanitation and restore functional public facilities. Residents, passengers, and students have appealed to the administration for sustained cleanliness and regular monitoring to ensure that such issues do not persist in public spaces.
86
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 24, 2025 07:05:14
114
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 24, 2025 07:04:38
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर भटवाडा गाँव के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी होने के विरोध में आज कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत से निकालकर वालाई पंचायत में शामिल करने के निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है और भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत में ही रहने की मांग की है। भटवाडा गाँव निवासी लालसिंह राठोड ने बताया कि उनका गाँव भटवाडा साकरखाईया पंचायत में आता है और दूरी गाँव से केवल 50 फीट की है, जबकि अधिसूचना में इसे वालाई पंचायत में शामिल कर दिया गया है। उनकी राय में भटवाडा से वालाई पंचायत की दूरी 5 से 7 किमी है, जो ग्रामीणों के कामकाज के लिए परेशानी पैदा करेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत में ही रखने की मांग दोहराई।
91
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 24, 2025 07:04:02
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के पूरा गांव में फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ढीवर गांव निवासी अर्जुन पांडे शिव मंदिर में पुजारी थे। वे किसी शादी समारोह में अपने पोते केशव कुमार के साथ करनौती आए थे। वे पोते के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी पूरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। आस पास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कुछ देर में अर्जुन पांडे की ऑनस्पॉट डेथ हो गई थी। बाढ़ थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही घायल केशव कुमार को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर बाढ़ थाने में लगा दिया गया है। बाइट मृतक के परिजन अमरनाथ यादव, सबइंस्पेक्टर, बाढ़ थाना
17
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 24, 2025 07:03:29
Bihar:तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर सिर-मूंछ मुड़वाया ।वैशाली से मिलने आया था समस्तीपुर। एंकर :समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले युवक की पिटाई की, फिर उसका सर और मूंछ मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। सूचना मिलने पर घटहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक वैशाली जिले का निवासी है और काफी समय से महिला से संपर्क में था। घटना के बाद गांव में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा。
47
comment0
Report
Advertisement
Back to top