Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश संदीप यादव घायल

Oct 02, 2024 06:32:16
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी के चोलापुर इलाके में फाइरिंग हुई। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की सूचना पर चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश संदीप यादव ने गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में यादव के पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। संदीप यादव पर 12-13 सितंबर को चौबेपुर के बीरनाथीपुर गांव में दुकानदार शारदा यादव की हत्या का आरोप है। उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 18, 2026 16:43:41
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:36:52
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:22:42
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:काशानाए क़मर केवल पुरी में यादे क़मर मुशायरे का आयोजन किया गया, अध्यक्षता शमीम किरत पूरी व संचालन अल्ताफ़ मशअल ने किया,पत्रकार ज़फ़र इक़बाल को उनकी उर्दू अदबी सेवाओं को सराहते हुए *निशाने क़मर *से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि डॉ सदाक़त देवबन्दी ने उस्ताद शायर हज़रत अब्दुल सलाम क़मर मुज़फ्फ़रनगरी को उन्हीं के मशहूर शेअर *दुनिया के सामने है तेरा दाग़ेदिल *क़मर*, *लेकिन निगाह सबकी तेरी रोशनी पे है।* को और पंक्तियों से विस्तार देते हुए श्रद्धांजलि दी, हज़रत अब्दुल सलाम क़मर के पुत्र अब्दुल हक़ सहर ने अपनी भावनाओं को ऐसे उजागर किया, *क़मर ज़ादा हूं लेकिन में,*सहर* हूं, *यही इक लफ़्ज़ तो पहचान में है।* इनके अलावा मक़ामी और बाहर के शायरों ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि दी और शायरी पेश की। *हमारी ज़ात पे दानिस्ता वार होता है,* *हमारा हर ही फ़क़त सूऐदार होता है।* अमीर नहटोरी *मकाने ग़म में हमें शिफ्ट कर गया है कोई,* *हर इक यक़ीं मगर लिफ्ट कर गया है कोई।* ज़की अंजुम सिद्दीक़ी *ये क्या किया जो उलझी पहेली पे रख दिया,* *महका हुआ गुलाब हथेली पे रख दिया।* सूशीला शर्मा *में ने इंसान को इंसान से डरते देखा।* *भाई के हाथ से भाई को ही मरते देखा।* सिकन्दर देवरियावी *वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहा है,* *वो ग़म से मुझे आशना कररहा है।* वसीम झिंझानवी *ओढ़नी भी मिली ना ग़ुरबत में,* *चादरों में मज़ार रहते हैं।* अनस आरिफ़ *जाने कब मुल्क की सरहद से सदाआजाए,* *हर घड़ी हर से कफ़न मेरे बंधा रहता है।* अमीन मुज़फ्फ़रनगरी *हैं परिंदों के ठिकाने हम ने बस ये सोचकर,* *आज तक काटा नहीं है घर वो बूढ़ा शजर।* हाजी सलामत राही *हम बज़ाहिर तो अपने घर में रहे,* *उम्र गुज़री है क़ैद खाने में।*
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:17:33
Milak, Uttar Pradesh:Milak: कोतवाली क्षेत्र के कूप गांव में दबंगों ने मासूम को पालतू कुत्ते से बुरी तरह कटवा दिया। मासूम के घायल होने पर उसके परिजन उसे लेकर डीएम के पास पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इलाज के बाद मासूम को लेकर उसके परिजन घर पहुंचे। दबंगों ने उन्हें धमकाया और मुकदमा वापस लेने का दवा बनाने लगे। पीड़ित मासूम की मां ने बताया कि आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका पुत्र बुरी तरह कुत्ते के काटने से घायल हो गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद मासूम को वह घर लेकर आई है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। लेकिन दबंग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और इंसाफ दिलाने की बात कही है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:16:39
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:अर्ध विक्षिप्त युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित घटना ग्राम नरैना पुर में दुबर खां पुत्र इमामी खां उम्र 55 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच जो मानसिक रूप से बिक्षित था जो अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से चेहरे पर मार दिया जिसको CHC चर्दा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था सैदुल पत्नी दूबर खां उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपइडीहा जिला बहराइच कि जहा पर डाक्टरो नें मृत्यु घोषित कर दिया । कोतवाल रुपईडीहा आर एस रावत ने बताया कि मृतिका का पंचायतनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:06:02
Milak, Uttar Pradesh:Milak : कोतवाली क्षेत्र के बरा गजेजा गांव में चोखेलाल कश्यप के घर में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। आग लगने से मोटरसाइकिल, कपड़े, पंखा, पलंग, गर्म कपड़े आदि जलकर राख हो गए। गनीमत रही की आग लगने से कोई जान नहीं गई। पीड़ित परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। चोखेलाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। घर में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। घर में रखा खाने-पीने का सामान, पहनने के कपड़े, चारपाई, मोटर बाइक और अन्य सामान जल गया। घरेलू सामान जल जाने से उनके आगे जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न हो गई। भीषण ठंड में गर्म कपड़े आदि जल गए। जिससे परिवार को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:54:04
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। रामपुर के गोरक्षकों ने मीरगंज ओवरब्रिज के पास खालों से भरा ट्रक पकड़ कर हंगामा किया। पुलिस ट्रक को चौकी ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की शाम को रामपुर से एक ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। ट्रक से तरल पदार्थ टपकता देखकर मिल्क रामपुर के गोरक्षक उसके पीछे लग गए। गोरक्षकों ने मीरगंज में ओवरब्रिज के पास ट्रक रोक लिया। कुछ गोरक्षक ट्रक पर चढ़ गए। गोरक्षकों ने ऊपर पड़ा तिरपाल हटाकर देखा। ट्रक में पशुओं की खालें भरी थीं। खालें देखकर गोरक्षकों ने काफी देर तक हंगामा कर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझाया। गोरक्षक कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस गोरक्षकों को चौकी ले गई। चौकी से गोरक्षक थाने पहुंचे। गोरक्षकों ने कार्रवाई की मां पुलिस से की। गौरक्षक दल के कार्यकर्ता अंकित जोशी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें सूचना दी थी कि एक ट्रक से खून जैसा पदार्थ टपक रहा है। इसी सूचना के आधार पर वह अपने साथियों के साथ कार से ट्रक के पीछे लग गए और पीछा करते हुए मीरगंज बस स्टैंड स्थित हाईवे पर ट्रक को रोक लिया। ट्रक को रोककर जब तिरपाल हटाया तो उसमें पशुओं की खालें भरी पाई गईं हैं। एसओ संजय तोमर ने बताया पेयर कंपनी रामपुर से ट्रक में एक हजार खालें लेकर चालक कानपुर की लेदर कंपनी जा रहा था। चालक के पास वैध बिल हैं। ट्रक का पीछा करने पर चालक ने कंपनी को भी सूचना दी थी। पुलिस जांच कर रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:51:59
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जिला मुख्यालय के देवरिया क्लब में आज प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 4,142 लोगों के खाते में पहली किस्त एक लाख ट्रांसफर किया गया जिसका लाइव प्रसारण हजारों लोगों ने देखा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम रही।इस दौरान लाभार्थियों को राज्य मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर राज्य मंत्री का आभार जताया इस दौरान राज्य मंत्री स्वागत किया।राज्य मंत्री ने सभी लाभार्थियों से कहा कि वह प्रधानमंत्री के नाम पर एक थैंक्यू पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद अर्पित करें।वही राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि इस योजना से लोग आत्मनिर्भर और स्वालंबी भी बना रहे हैं और करोड़ों गरीबों का उनके सर की ऊपर छत हो का सपना साकार हो रहा है।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:51:26
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद। विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन बी.आर. मिलन वाटिका में अत्यंत भव्य एवं दिव्य वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप भारत माता एवं श्रीराम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त किया। सम्मेलन के दौरान मंच से अनेक गणमान्य वक्ताओं ने भारत की प्राचीन संस्कृति, गौरवशाली विरासत एवं समृद्ध इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, संस्कारों एवं परंपराओं की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को समझना और उस पर गर्व करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top