Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार!

Sept 27, 2024 07:16:56
Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी में गोमती जोन के थाना राजातालाब में कैब चालक से लूट करने वाले 1 शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मिली सूचना पर वाराणसी SOG और राजातालाब पुलिस टीम ने कंठीपुर गांव के पास घेराव कर नाकाबंदी की, जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। मुठभेड़ की जानकारी पर गोमती के DCP प्रमोद कुमार और ADCP आकाश पटेल मौके पर पहुंचे। वहीं घायल बदमाश को अस्पताल भेजकर उसकी पहचान व आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Dec 19, 2025 07:18:08
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - मध्यप्रदेश के विश्वप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनों कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है । जिला मुख्यालय की तुलना में कान्हा क्षेत्र में ठंड का असर कहीं ज्यादा है । यहां न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है जिससे सुबह–सुबह घना कोहरा और ठिठुरन साफ महसूस की जा सकती है । ठंड के इस मौसम में भी देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में कान्हा पहुंच रहे हैं । खासकर सुबह की जंगल सफारी का रोमांच कुछ अलग ही होता है। ठंडी हवा, कोहरे से ढका जंगल और जंगली जीवों की हलचल पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है । पर्यटकों का कहना है कि अगर ठंड के बीच बाघ के दीदार हो जाएं, तो सफारी का मजा दोगुना हो जाता है। बाघ देखने की उम्मीद में पर्यटकों काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । हरियाणा से आए एक पर्यटक ने बताया कि ठंड के मौसम में कान्हा घूमने का अनुभव ही अलग होता है। सुबह की सफारी बेहद रोमांचक रहती है और हम बाघ को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं । बाईट - 1 - पर्यटक बाईट - 2 - पर्यटक
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 19, 2025 07:16:09
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 19, 2025 07:15:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर।गांव भोमपुरा गौशाला‌ में गोवंश की मौत के मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पशुपालन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है जिसके द्वारा बीमार गोवंश का इलाज लगातार जारी है। वही इस मामले में जिला कलेक्टर द्वारा एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया है माना जा रहा है कि जांच कमेटी कल अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंप देगी। पशुपालन विभाग द्वारा मौके पर एक दर्जन से अधिक पशु चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों की टीम तैनात है, जो बीमार पशुओं की देखभाल और इलाज में जुटी हुई है। विभाग द्वारा आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा गोवंश के पशु चारे व्यवस्था भी की जा रही है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 19, 2025 07:15:21
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बीजेपी कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री दिलावर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिक्षा, संगठनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हकरू मईडा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री दिलावर का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जिले में आयोजित शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। वही मंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत शानदार कार्य किए है और आगे भी करते रहेंगे
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 07:11:59
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 19, 2025 07:08:14
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा रोड हाईवे (NH-19) पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो ने बल्लभगढ़ से लेकर ओल्ड फरीदाबाद तक मौत की रफ्तार का खेल खेला। स्कार्पियो चालक नशे में धुत्त बताया गया। स्कॉर्पियो चालक ने रास्ते में जो भी आया, उसे टक्कर मारी। इस सिलसिलेवार एक्सीडेंट में एक महिंद्रा थार, एक मर्सिडीज और कई अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बल्लभगढ़ से शुरू हुआ टक्करों का सिलसिला प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के पास से हुई। काले रंग की स्कॉर्पियो (बिना नंबर की) बेहद तेज रफ्तार में दिल्ली की तरफ जा रही थी। चालक ने पहले बल्लभगढ़ में दो वाहनों को साइड मारी। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने रफ्तार और बढ़ा दी। भागने की फिराक में वह अजरौंदा और बाटा चौक पर भी वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा। ओल्ड मেট्रो स्टेशन के सामने भीषण भिड़ंत जैसी ही यह बेलगाम स्कॉर्पियो ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने पहुंची, अनियंत्रित होकर इसने आगे चल रही एक महिंद्रा थार और साइड में चल रही एक मर्सिडीज कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थार डिवाइडर पर चढ़ गई और मर्सिडीज का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्कॉर्पियो खुद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच रुक गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारण दिल्ली-आगरा हाईवे (मथुरा रोड) पर ओल्ड फरीदाबाद से लेकर बाटा चौक तक ट्रैफिक स्लो हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त थार, मर्सिडीज और स्कॉर्पियो को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 19, 2025 07:07:37
Delhi, Delhi:Environmentalist Bhavreen Kandhari interview at kartavya path Talk points: - change in air of Delhi over the years - steps being taken to mitigate - how these are helpful - steps that previous government took and what present government is doing, how it will persist in long term - implementation and monitoring is important - industrial pollution - medical.issues - Government's plan of action BHAVREEN KANDHARI- मैं दिल्ली में ही पाली बड़ी हूं अपने बचपन में हम याद करते हैं जबकि हम खेलते थे दिवाली और ईद सीजन होता था बहुत खुशी का टाइम होता है एक्साइटमेंट होती थी हमने कभी पॉल्यूशन सुना ही नहीं था लेकिन अगर मैं अब इस जनरेशन की बात करूं मेरे बच्चों की जनरेशन की अब इस टाइम तक एक शुरू हो चुका है यह न्यूज़ आज के क्या गलत है क्या सही कुछ प्वाइंट आउट नहीं हो रहा था लेकिन लगातार जुखाम खांसी दवाइयां नुस्खे यह सब चल रहा था अब आज के बच्चे जो है वह अब हर बच्चा प्रैक्टिकल नेबुलाइजर पर है या कोई रेस्पिरेटरी दिक्कत है यही से मैं एग्जांपल देकर आपको दिख रही हूं कि हम कहां से कहां है हमको कभी यह नाम भी मालूम नहीं थे हमारे बचपन में लेकिन हमारे बच्चों ने नाम सुनते शुरू करें और अब के जो बच्चे हैं वह एक्चुअली इस पर डिपेंडेंट है 6 साल का बच्चा एंटीबायोटिक का नाम बताता है जो वह रोज खाता है 15 साल पहले कोई एक दो डॉक्टर इस बारे में बात करते थे अब इतना रिसर्च है इतने डॉक्टर आकर बोल रहे हैं टॉप डॉक्टर एम्स के सब बोल रहे हैं सारी स्टडीज रिलेटेड की जा रही है लेकिन वह डेनियल जो है हम हेल्थ डिजीज और डेथ को एकी से नहीं कंपेयर करते यह खतरनाक है एक नेगेटिव क्रिएट कर रहे हैं और इतने सारे लोग यहां पर बिना मास्क के घूम रहे हैं पिछले 2 सालों में एक भी good air day नहीं हुआ चाहे इतनी बारिश हुई यह बात हमें समझनी है की आपको नजर आ रहा है प्रदूषण अभी है यह पूरा साल है यह पूरा जरूरी है इसको याद रखना जो भी आप एक्टिविटी करते हैं एक जहरीले हवा के बीच में कर रहे हैं 200 - 250 भी जाता है AQI लेकिन उसके साथ बहुत जरूरी है पीएम 2.5 जैसे जहर का कॉकटेल है वह उसके अंदर सारे एमिशन है यह ट्रैफिक जा रहा है इसका दुआ है उसके जितने भी गैसेस है उसका कॉकटेल है वह बहुत प्वाइजनोस है एकी से ज्यादा PM 2.5 को रोज देखना बहुत जरूरी है वह है जो आपका खून में जा रहा है इतना छोटा है वह आपके बाल को करीब 40 बार चिल दो उतना छोटा है वह जो आपके अंदर जा रहा है PM10 है धूल PM 2.5 हमारा दुआ है यह हमारी धूल है यह जो सारे निर्णय लिए जाते हैं इतने सालों में अपने इतना क्वांटिटिजेशन कर दिया है दिल्ली में जितना ग्रीनीस था मीटिंग होती थी यह सारी जगह ग्रीन होनी चाहिए एनजीटी की गाइडलाइन के हिसाब से लेकिन इतना क्वांतियज क्वानटाइजेशन का भूत सवार है शायद क्योंकि उसमें पैसा है पर इसलिए कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा मिलता और इसकी कीमत यह है जो हम चुका रहे हैं शकल बदलता है लोग बदलते हैं काम वही हो रहा है अगर एक जो सोच थी कहीं सालों से की प्रदूषण हो फिर प्रदूषण को साफ किया जाए अभी भी वर्तमान की सरकार ने भी ऐड दी है कि दिल्ली के सारे यूथ और स्टार्टअप्स टेक्नोलॉजी मांगी है वह सारी चीज वह है कि प्रदूषण करें और हम उसको साफ करें लेकिन इससे हवा साफ नहीं होती आपको उसकी सोर्स पर रोकना है जब तक एडमिशन को नहीं रोकेंगे उसको काम नहीं करेंगे चाहे इंडस्ट्री गया किसी के लिए उसम टेक्नोलॉजी लाइए की उसको कैसे रोक सकते हैं लेकिन यह नहीं की स्मोक टावर लगा दिया कितने साल बर्बाद हो गए कितना पैसा गया उसमें कितना टाइम वेस्ट हुआ लेकिन अगर आप कह रहे हैं पास में प्यूरीफायर लगा देंगे इसमें हवा साफ नहीं होती हवा साफ होगी कि आपको प्रदूषण रोकना है जो अब स्टेप्स लिए जा रहे हैं कि वह बीएससी bs4 के लिए वह पहले भी लिए लेकिन अब जो लिया जा रहा है क्लीन एनर्जी आनी चाहिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत जरूरी है जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अच्छा नहीं होगा लेकिन आएगा कहां हर बस स्टॉप पर हर लेने पार्किंग से बड़ी है हर जगह गाड़ी पार्क है आप हर चीज स्थिति में प्राइवेट अपनी गाड़ी के लिए प्राइवेट वाहन के लिए करते हैं आप लोगों के लिए नहीं करते की आम आदमी कहां चलेगा बच्चे स्कूल से उतर रहे हैं बाहर उतार रहे हैं उनका फुटपाथ नहीं है चलने को क्योंकि हर जगह एंक्रोचमेंट है आप साइकिल करना चाहे तो अपनी जिंदगी को गुड बाय करके जाइए पता नहीं पहुंचेंगे या नहीं हर जगह बना रहे हैं अंडर पास है रोड बनाने के लिए पेड़ कट रहे हैं हर चीज गाड़ी के लिए हो रही है अभी भी जो पक कह रहे हैं आपको ऐसे रिस्ट्रिक्शन डालने हैं जो बहुत सारी कंट्री में डाले हैं यहां पर बहुत सारे लोग हैं जो कभी जिंदगी में प्राइवेट गाड़ी में बैठने को नहीं मिलेगा लेकिन वह हमारी प्राइवेट गाड़ी का प्रदूषण शहर रहे हैं सारी जिंदगी वह उनके बच्चे वह झेलेंगे बहुत जरूरी है कि आप वह लोगों को आगे रखें जो लोग कर रहे हैं उनको पेनलाइज करिए कंजेशन टैक्स या एमिशन टैक्स को एमिशन जॉन स्कूल और अस्पताल में को एडमिशन जॉन होते हैं और यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक स्कूल के बाहर होता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक हॉस्पिटल के बाहर होता है 7000 से 8000 बसे इस समय का मैं टीवी बस से आना शुरू हुई है वह जो अच्छा कदम है लेकिन हम हर देश से कंपेयर नहीं कर सकते कुछ फर्क है हमें और उनमें हमारे समय में चार्टर्ड बस चलती थी जो काफी महंगी थी पर सब उसमें होते थे अब कहां है वह वह साथ लोग एक साथ जाते थे लेकिन अब वह सारे लोग अपने-अपने गाड़ी लेकर जाते हैं Freebies के चक्कर में और जो यह इंफ्रास्ट्रक्चर है वह प्रॉब्लम है आपको लोग चाहिए उसके लिए लेकिन उनके पास लोग नहीं है सारे डिपार्टमेंट यह जो सिस्टमिक चेंज होते हैं उसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका डिपार्टमेंट स्ट्रांग हो जब तक आपके डिपार्टमेंट में लोग नहीं है 50% पोस्ट करीब खाली है पॉल्यूशन बोर्ड में एमसीडी में भी लोग काम है लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में काम है जब तक आपके डिपार्टमेंट स्ट्रांग नहीं होंगे जमीन पर लोग कहां से आएंगे इस वक्त सब वहां की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे आसपास इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन भी है नोएडा ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम टिकरी में भी इतना प्लास्टिक जल रहा है फिर बहादुरगढ़ है बहुत कंप्लेंट है आम लोग कर रहे हैं वह क्यों नहीं देखी जा रही या लोग नहीं है वहां पर और करप्शन फ्री यह होना चाहिए इसको डंडे की चोट पर करना पड़ेगा जो यह रिश्वत देते हैं फिर उसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी बिल्कुल ठीक कहा जब मॉनिटरिंग नहीं है और स्कूल का भी हम आजकल देख रहे हैं की कोर्ट ने बोला है कमीशन ने बोला है लेकिन स्कूल नहीं मान रहे थे छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाया फिर सब ने लेटर लिखा कोर्ट ऑर्डर भेजो लेकिन नागरिक कितना करेंगे एनफोर्समेंट और इंप्लीमेंटेशन कौन करेगा यू नीड आपको अधिकारी चाहिए सड़क पर जैसे इमरजेंसी होती है जब कोविद के टाइम में थी तो बहुत सारे वॉलिंटियर पिटीशन गई थी आर्मी को आपको एक्स्ट्रा लोग चाहिए लेकिन जो आपके अपने लोग हैं वही खाली पड़े हैं 2017 18 से आरटीआई डाल रही है लेकिन पता नहीं इंतजार किसका है मैंने सुना है जब मंत्री ने कहा बीजिंग ऑटोक्रेटिक है लेकिन आप समझते नहीं है जब हम इस पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी में है ऑटोक्रेटिक बनना पड़ेगा स्पेशली इंडस्ट्री डिपार्टमेंट अथॉरिटी इन सबके साथ क्योंकि अगर वह तरीके से काम नहीं करेंगे तो यह कभी भी सिचुएशन हल नहीं होगी दिक्कत होगी पर यह बहुत छोटी है जब तक अगर आप लंग कैंसर की रिपोर्ट नहीं देखते पूरी जिंदगी के लिए बच्चों के दिमाग की हालत नॉर्मल नहीं होगी नॉर्मल बच्चे की होती है जो एयर पॉल्यूशन में बड़ा हो रहा है यह सब छोटी बातें नहीं है इकोनॉमी के अभी हमने पढ़ा कैसे हिट हुई है और किसी चीज से कैंसिल हो रही है यह सबसे शुरुआत है दोनों blame game खेल रहे हैं पर जो डायरेक्ट दोनों ला रहे थे वह दोनों ही गलत थे लेकिन अब सरकार कहीं ना कहीं ट्रैक पर है अब सोर्स ऑफ एमिशन पर सरकार काम करना शुरू कर रही है इतने एडवाइजर है इतने लोग हैं लेकिन सोच उनकी वही होती है प्रदूषण करो और फिर उसको साफ करो क्योंकि शायद उसमें प्रॉफिट ज्यादा है पता नहीं लेकिन यही है कि जब तक सोर्स पर काम नहीं होगा और लड़ाई झगड़े के बजाय अगर सब एक साथ जाकर कम करो पार्लियामेंट में लीडर का अपोजिशन ने यह बोला था सुनके तो अच्छा लगा लेकिन यह ऐसी इमरजेंसी है स्थित है कि सब कोई कथा आना पड़ेगा यह एक जंग है हमें इकट्ठा होना पड़ेगा लेकिन लड़ाई में टाइम वेस्ट कर रहे हैं सब कोई दूसरे की मदद करनी चाहिए तो काम अच्छा होगा लेकिन पॉलिटिकल इम्पसिबल लगता है सिटीजन मां बाप अपने बच्चों को सफर करते नहीं देख सकते हमारी तरफ से जंग चलती रहेगी हम किसी ट्रैक में नहीं गिरेंगे सबसे पहला मूव जब आपने पटाखे को अनुमति दी ग्रीन क्रैकर्स को खुली छोड़ दी वह सबसे हॉरिफिक स्टेप था वह सोच वह कम इस पूरे चीज को एक साथ लेकर आए और लोग माफ नहीं करेंगे
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Dec 19, 2025 07:07:11
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर प्रदूषण की चपेट में है दिल्लीवासी पिछले कई दिनों से हॉफ रहे है बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है गाजीपुर लैंड पिल साइट से निकलता धुआं लोगो को बीमार कर रहा है दिल्ली भयंकर प्रदूषण की चपेट में है जिसके कारण दिल्ली में ग्रेप4 लगाना पड़ा लेकिन प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग के कारण लगातार धुआं निकल रहा है जिससे आस पास के निवासी दम घोंटू जीवन जीने को मजबूर है स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह धुआं पिछले कई दिनों से निकल रहा है लेकिन प्रशासन हो या नेता कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है लोग बीमार हो रहे है गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अक्सर गर्मियों में गैस रिसने की वजह से आग की घटना होती रहती है लेकिन अबकी सर्दियों में भी आग लगने की वजह से लगातार धुआं निकलने की वजह से पहले प्रदूषण झेल रहे लोगों को ओर परेशानी में डाल दिया है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top