उन्नाव में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली की राजधानी स्थित सब्जी मंडी की जमा मस्जिद पर ईद की नमाज का आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय के सदस्य पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की याद में इस पर्व को मनाते हैं। ईद उल अजहा की नमाज के दौरान देश की तरक्की, अमन और शांति की दुआ की गई। ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद ईदगाह पर एकत्रित हुए और नमाज अदा की। ईद उल अजहा के अवसर पर भारी पुलिस बल उपस्थित रहा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चील्ह मिर्जापुर के पुरजागिर बाजार में आज हुई भरी बारिश के चलते कई दुकानों और घरों में पानी घुसने से आम दुकानदार परेशान
विदित हो कि तिलठी से लेकर पुर जागीर बाजार तक रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते रोड ऊंची हो गई है और जो बाजार के किनारे नाले का निर्माण हुआ था वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिसके चलते आज आम दुकानदार और वहां रहने वाले परिवार परेशान दिखे उनके घरों में पानी घुस गया वे लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि किसी भी तरह नाले का निर्माण किया जाए जिससे हमारा व्यवसाय और हमारा रहना आसान हो सके स्थानीय दुकानदार धीरज मिश्रा ने बताया कि हमारे घर के अंदर पानी प्रवेश कर गया है उनके पिता जो किराना व्यवसाई हैं लालबाबा मिश्रा ने बताया कि तमाम प्रयास के बाद किसी तरह नाले का निर्माण हुआ था वह ध्वस्तहै
SLUG : विवाहिता की संदिग्ध मौत
DATE : 25.07.2025
ANCHOR : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक विवाहिता हिमांशी की शादी 5 वर्ष पूर्व लहरी से हुई थी। मृतक विवाहिता के परिजनों ने मौके पर हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज और बिजली के करंट से यातनाएं देने के आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस मैं सबको पोस्टमार्टम पर भेज कर परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
VO : दरअसल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी सखावत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका हिमांशी का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। हिमांशी की शादी 6 दिसंबर 2022 को वैल्ली निवासी ऋषिपाल पवार की पुत्री के रूप में गढ़ी सखावत निवासी भगत सिंह पुत्र लहरी के साथ हुई थी। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हिमांशी की हत्या की गई है और उसे बिजली के करंट से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने सास, ससुर, पति और देवर पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर FSL यूनिट की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी है। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मौके से सास और ससुर को हिरासत में लेकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
BYTE= ऋषिपाल पवार (मृतक के पिता)
BYTE= गजेंद्र पाल सिंह (सीओ बुढ़ाना मुजफ्फरनगर)
अपडेट । मनीष सिंह डिप्टी डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बाइट ।
2507ZUP_PLB_BAAGHIN_R
एंकर-पीलीभीत में बाघिन को पकड़ने के लिए 11 घंटे चले ऑपरेशन थर्ड आई को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था। बिना टेक्नोलॉजी की मदद से यह संभव नहीं हो पता। टेक्नोलॉजी की मदद से ही बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया गया है।
दरअसल 17 जुलाई से बाघिन को पकड़ने के लिए वन कर्मी कोशिश कर रहे थे,क्योंकि बाघिन ने तीन लोगों पर हमला कर दिया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। बाघिन एक दर्जन गांवों में घूम रही थी। उसको ट्रेस करना मुश्किल था। इसके बाद शासन के निर्देश पर 3 घंटे चलने वाले तीन थर्मल ड्रोन मांगे गए। मोडिफाइड ट्रैक्टर का प्रयोग किया गया और 80 लोगों की 12 टीमें बनाई गई। जैसे ही 24 जुलाई को बाघिन डांडिया गांव में दिखी उसके तुरंत बाद वन विभाग ने ड्रोन की मदद से लगातार 11 घंटे बाघिन पर नजर रखी और शाम होते-होते बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लिया। मनीष सिंह का कहना है कि अब ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है साथ ही कहा कि बाघिन का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और शासन से निर्देश के बाद बाघिन को कहां छोड़ना है यह फैसला लिया जाएगा।
बाइट- मनीष सिंह डिप्टी डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व
रायपुर
NSUI कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन पैदल मार्च किया.. 2 सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक से राजभवन मार्च के लिए निकले.. अंबेडकर चौक के पास पुलिस ने nsui कार्यकर्ताओ को रोक दिया.. इस दौरान nsui कार्यकर्ताओ ने सरकार का पुतला जलाकर विरोध किया.. nsui जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि PWD परीक्षा में हुई धांधली की CBI जांच की मांग और रावतपुरा यूनिवर्सिटी में संचालित पाठयक्रम बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस, ऑप्टोमेट्री के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर राजभवन मार्च किया गया.. मांगे पूरी नही हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा..
Wt
एंकर - दंतेवाड़ा जिले की गीदम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹7.5 लाख मूल्य की चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
एमसीपी के दौरान वाहन चेकिंग के समय एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। जांच में सामने आया कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट किसी कार की है और चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे।
पूछताछ में आरोपी गुलशन नाहटा (निवासी गीदम) ने बाइक चोरी की बात कबूली और बताया कि वह हैदराबाद से चोरी की गई मोटरसाइकिलें—जैसे बुलेट, स्पलेंडर, पल्सर—को गीदम लाकर फर्जी नंबर प्लेट और आरसी बुक तैयार कर बेचता था। उसने कैलाश निषाद (जगदलपुर) और रिज्जू के0जे0 (गीदम) के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क को संचालित करने की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पांच बाइक—दो बुलेट, दो स्पलेंडर और एक पल्सर—बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹7,50,000 है। मामले में अपराध क्रमांक 73/2025 दर्ज करते हुए BNS की विभिन्न धाराओं 303(2), 317(2), 336(2), 340(2), 345(2)(3), 3(5) के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बाइट - गौरव राय एसपी दंतेवाड़ा।
श्योपुर के करहाल में बच्चों की मौत के मामले में विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा का बयान आया है उन्होंने कहा कि वहां का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला इसके लिए जिम्मेदार है वहां अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है ठीक से इलाज नहीं है इसलिए वहां बच्चों की मौत हो रही है और इसके लिए कुपोषण भी जिम्मेदार है उन्होंने कुपोषण को लेकर सवाल खड़े किये।
बाइट- मुकेश मल्होत्रा विधायक कांग्रेस
चंडीगढ़
26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी की परीक्षा को लेकर गृह विभाग की एसीएस सुमित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए हैं। जैसे सभी परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा । ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा जा सके । सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू की गईं है । जहां पर लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी । आसपास की फोटो स्टेट स्टेशनरी की दुकानों को बंद रखा जाएगा। सभी परीक्षा केदो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
बाइट - सुमित मिश्रा, एसीएस, गृह विभाग
मुकुल जायसवाल
स्लग - अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के कैंपस में एक फिट तक घुसा नाले का गंदा पानी फैल सकता है संक्रमण
वीयो - बिहार सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान रख रही है लोगो से स्वच्छ रहने का अपील किया जा रहा है। वही कैमूर जिले के अनमंडल अस्पताल मोहनिया में गंदा पानी पूरे कैंपस में फैल गया है जिससे लोग काफी परेशान हैं। अब अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन इस गंदे पानी से फैलने वाले संक्रमण को लेकर चिंतित हैं। मोहनिया शहर में सर्विस सड़क पर nhai द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिससे नाले का गंदा पानी निकास नहीं होने की वजह से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में ही प्रवेश कर रहा है। जिससे यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। वही अस्पताल प्रशासन ने nhai के पदाधिकारी से बात कर समाधान निकालने के लिए बोला है ।
मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 16 के पियूष आनंद बताते हैं यह अनुमंडल अस्पताल मोहनिया का जो नरक पंचायत में तब्दील हो गया है। मरिज नाले के गंदे पानी से प्रवेश कर दवा लेने के लिए आ रहे हैं यह अनुमंडल का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां लोग रोग को बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। इस अस्पताल में गर्भवती महिलाएं, एक्सीडेंटल मरीज आते हैं। जो इस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। यहां सिर्फ लूट खसोट मचा है ।
दादर की रजिया बेगम ने बताया अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में आए हैं यहां नाले का पानी भर गया है बहुत परेशानी हो रही है। इससे नया रोग उत्पन्न हो जाएगा। हम एक्सरे करने के लिए अस्पताल में आए हुए हैं। पानी में पैर डूब जा रहा है। अस्पताल की व्यवस्था है अच्छा और साफ होना चाहिए ।
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया जो नाला निर्माण हो रहा है उसके वजह से कैंपस में पानी भरा जा रहा है। बात किया गया है ,बस्ती का पानी अस्पताल परिसर में आ रहा है। Nhai के द्वारा जेसीबी भेजने की बातें कही गई है तुरंत इसका निराकरण कर लिया जाएगा। इस संक्रमण से थोड़ी परेशानी तो है सड़क के अधिकारी और नगर पंचायत दोनों से बोला गया है। नाला कंप्लीट होने के बाद ही स्थाई निष्कर्ष निकल पाएगा ।
बाइट - विशाल कुमार - अस्पताल प्रबंधक अनुमंडल अस्पताल मोहनिया
बाइट - रजिया बेगम - मरिज दादर
बाइट - पीयूष आनंद - ग्रामीण मोहनिया वार्ड नंबर 16
एंकर - कोरबा के रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले दो वर्षीय बच्चे के गले में चना फंस गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजनों उसे लेकर इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन मासूम को बचा नही सके। घंटों चने का गले में फंसे होने कि वजह से मासूम कि मौत हो गई। मासूम कि मौत के बाद परिजन अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में देरी करने का आरोप लगाया।
दरअसल मूलतः मध्यप्रदेश के राजगढ़, ब्यावरा निवासी छोटू कुमार अपने भाई के साथ कोरबा में पानी पुरी बेचने का काम करता है और अपने परिवार के साथ अस्थायी रूप से यहीं पर रह रहा था। गुरुवार के दिन दो वर्षीय दिव्यांश आंगन में खेलते खेलते अचानक घर के भीतर गया और वहां रखे चने को खाने लगा। इसी दौरान चना उसके गले में फंस गया, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह रोने लगा। बच्चे को उसके चाचा गोलू ने तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचाया। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
बच्चे कि मौत के बाद मृत बच्चे के चाचा गोलू ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उपचार में देरी की। जब जब उसने बच्चे की हालत पूछी, तो उन्हें बार-बार यह कहकर टाल दिया गया कि "बड़े डॉक्टर आकर देखेंगे। उनका यह भी आरोप है कि समय पर इलाज मिल जाता तो दिव्यांश की जान बचाई जा सकती थी।
वहीँ अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को नकारते कहा कि डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया था, लेकिन समस्या यह थी कि चना गले से फेफड़ों तक पहुंच गया था, जिससे अंदरूनी रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) शुरू हो गया था, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हुई।
फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, जिसे वे अपने गृह ग्राम मध्यप्रदेश लेकर रवाना हो गए।
इस पूरे मामले को लेकर अब तक सिविल लाइन थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बाइट -गोलू, मृतक का चाचा
बाइट - धर्मवीर सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा / स्लग रोड / 25-7-25
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा / स्लग रोड / 25-7-25
एंकर- निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 बनी लोगों के लिए मुसीबत,, घटिया निर्माण कार्य से स्थानीय लोग हो रहे परेशान, बारिश में लगातर बह रही है डायवर्सन पुलिया, पेंड्रा, अमरकंटक, डिंडोरी मार्ग हुआ बाधित, कई यात्री फंसे लगातार हो रही परेशानी.. बारिश से सड़क के निर्माण अधीन तीन पुलिया बही, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सका यातायात सामान्य, जिला मुख्यालय से दर्जन भर गांव का संपर्क टूटा.... स्थानीय लोगों के साथ अमरकंटक जाने वाले यात्री एवं डिंडोरी जबलपुर जाने वाले यात्री के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी हो रहे हैं परेशान, क्षतिग्रस्त पुलिया के डायवर्सन के पास नहीं मिला नेशनल हाईवे और ठेका कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या इंजीनियर...
vo1 -
बिलासपुर रतनपुर से केन्दा, क्योंंची अमरकंटक होते हुए डिंडोरी को जोड़ने वाला निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 45 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए परेशानी का सबब हो गया है, दरअसल इस सड़क में ठेका कंपनी ने बिना पर्याप्त संसाधन के एक साथ पूरी की पूरी ही सड़क खोदकर पुनर्निर्माण शुरू कर दिया , बरसात के पूर्व न तो सड़क बन पाई न ही पुल पुलिया का ही निर्माण हो सका इसी का खामियाजा स्थानीय लोग भोग रहे हैं, खोदी गई पुल के पास ठेका कंपनी ने डायवर्सन पुलिया बनाई जो लगातार हो रही बारिश में बह जा रही है जंगली और पहाड़ी इलाका होने की वजह से स्थानी लोगों के पास इस मार्ग का कोई विकल्प मौजूद नहीं है, ऐसे में जब भी पुलिया बह जाती है तब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय को क्योंंची , आमाडोब के मार्ग से अमरकंटक को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है इस मार्ग के बंद होने से जिला मुख्यालय का संपर्क जिले के दर्जन भर से अधिक वन ग्रामों के साथ-साथ अमरकंटक एवं डिंडोरी से भी कट जाता है सावन का महीना होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक जाते हैं वे सभी श्रद्धालु इस मार्ग पर पूरी तरह फंस जाते हैं , साथी मध्य प्रदेश के डिंडोरी जबलपुर जोड़ने का मुख्य मार्ग होने की वजह से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आवाजाही इसी मार्ग से है जो मार्ग बाधित होने से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं ,
बाइट गौरव सिह ठाकुर बिलासपुर से डिंडोरी जाता हुआ परिवार
बाइट कुंवर सिंह स्थानीय नागरिक
vo2 , नेशनल हाईवे 45 का निर्माण कर पूरी तरह भगवान भरोसे ही नजर आ रहा है, ठेका कंपनी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब हम ग्राउंड जीरो पर रिपोर्ट बनाने पहुंचे तब भी वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण फंसे हुए थे पर ठेका या नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारियों या इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं मिला , ऐसे में जमीनी स्तर के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई डायवर्सन पुलिया बरसात का कितना पानी समा पाती है यह अगली बरसात फिर साबित कर देगी... नेशनल हाईवे एवं ठेका कंपनी के लापरवाही की सजा स्थानी लोग भुगत रहे हैं अभी मानसून का पहला ही चरण है लगभग एक माह की बारिश अभी बाकी है ऐसे में स्थानीय लोगों की मुसीबत का अंदाजा लगाया जा सकता है... व्यवस्था के नाम पर ठेका कंपनी ने जगह-जगह रोड क्लोजर लगा रखा है जिसमें उनका एक गार्ड मौजूद है जो लोगों को यह बता रहा है कि आगे पुलिया बह गई है रास्ता बंद है....
वॉकथ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन विथ बाइट
बाइट कारण सिग - ठेका कंपनी का गार्ड
बिलासपुर जिले को रतनपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही होते हुए अमरकंटक डिंडोरी जबलपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 45 एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुप्रतीक्षित सड़क है पर ठेका कंपनी की उदासीनता ने शासन की मनसा पर तो पानी फेर ही है साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी का सबक बन गई है....
दुर्गेश सिंह बिसेन
जी मीडिया पेंड्रा
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष का विरोध और तेज हो गया राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद के बाहर जोरदार हंगामा हुआ
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जान को खतरा है चार बार हमला तेजस्वी यादव पर किया गया है हमको पता है कि कौन लोग यह करा रहे हैं पहले बाहर कराया जाता था हमला अब सदन के अंदर कराया जा रहा है
JDU और बीजेपी तेजस्वी पर हमला कर रही है JDU और बीजेपी नाली का कीड़ा है
बाईट----- राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा यह लोग नौटंकी करते हैं अनाप-शनाप बयान बाजी करते हैं गाली देना गुंडागर्दी करना इन लोगो का एक पेसा है जिस तरह से लालू यादव और राबड़ी देवी के समय में यह लोग जंगल राज कायम किए थे विधानसभा में हंगामा करते हैं खतरा हम लोगों को है इनके परिवार में सुरक्षा का लाइन लगा हो लालू यादव को जेड प्लस राबड़ी देवी को जेड प्लस तेजस्वी यादव को Y प्लस और तेज प्रताप यादव को Y केटेगिरी इन लोगों को खतरा नहीं
बाइट----नीरज बब्लू मंत्री बिहार सरकार
कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर ने कहा निश्चित रूप से जिस प्रकार से बिहार में शासन व्यवस्था गड़बड़ हुई है किसी पर भी हमला हो सकता है कोई भी सुरक्षित नहीं है दिनदहाड़े हत्या हो रही है मंत्री के आवास के पास गोली चल जाती हैं किस तरह से और जागता है सदन में जिस तरह से माइक तोड़कर एक भाजपा के सदस्य कूद गए किसी को भी मार सकते थे नीतीश जी को राज्य में कोई सेफ नहीं है
बाइट---- आनंद शंकर कांग्रेस विधायक
जेडयू के के विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा ऐसी बात नहीं है कोई हमला नहीं हुआ है विपक्ष के लोग ही हमेशा हमला करते हैं पक्ष के लोगों ने केवल जवाब दिया है कोई जान से करने का जो गुंडागर्दी अपहरण का किसके राज्य में था यह सभी जानते हैं राबड़ी देवी विपक्ष की है उनकी समझ है वह गलत बोल रही है
बाईट--- शालिनी मिश्रा जदयू विधायक
फलका थाना की पुलिस वाहन से चार वर्षीय मासूम गंभीर घायल, दो घंटा सड़क जाम
ग्रामीणों और परिजनों ने कोढ़ा-फलका सड़क मार्ग को दो घंटा जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
पुलिस ने लिया समझदारी से काम, हंगामा को कराया शांत, जाम को कराया मुक्त
पुलिस की गाड़ी एक दूसरी वाहन को टोचन कर ले जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ
परिजन बच्चे के समुचित इलाज और मुआवजे की मांग कर रहे
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में निसुन्दरा गांव में टोचन कर जा रही पुलिस वाहन की टक्कर से 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान इसराफिल के पुत्र सफीक, उम्र 4 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोढ़ा - फलका सड़क मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चालक की पिटाई भी की ।घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तत्पश्चात् घायल बच्चे को पूर्णियां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बन गया है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बाइट -- इसराफूल , स्थानीय ग्रामीण
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
बाइट - रंजन कुमार सिंह, डीएसपी - 2, कटिहार
-- इमेज --
-- दुर्घटना स्थल क्षेत्र का विजुअल --
SLUG-- शराब पीने से मना करने पर महिला कांस्टेबल के पति ने थाना परिसद में लगाई फाँसी,
ANCHOR-- कौशाम्बी जिले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला कांस्टेबल के पति ने थाना परिसद में बने आवासीय परिसर में फांसी लगा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल में पहुँची और युवक को फाँसी के फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत धोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ने पति को शराब पीने से रोका था।
घटना कोखराज थाना परिसर में बने आवास की है। जहाँ कानपुर के साड थाना क्षेत्र के भीतरगांव के रहने वाले बलराम की पत्नी अनिता देवी हेड कांस्टेबल के पद पर कोखराज थाना में तैनात है। इन दिनों वह थाना परिवार में बने आवास में रहती है। महिला हेड कांस्टेबल अनिता के साथ उनका पति बलराम और दो बेटे रहते थे। अनीता का पति बलराम शराब का आदी था। जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। पुलिस के मुताबिक महिला हेड कांस्टेबल अनीता अपने पति बलराम को शराब पीने के लिए मना करती थी बृहस्पतिवार की रात भी शराब पीने से मना करने पर दोनों के बीच झगड़े हुए इसके बाद महिला हेड कॉन्स्टेबल ने अपने पति को शराब पीने नहीं दिया। शराब पीने नहीं देने से नाराज पति बलराम ने आवास परिषद में ही फांसी लगा लिया। युवक के फांसी लगाई जाने की सूचना मिलते ही कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को फांसी के फंदे से उतर कर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल परिसर के डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल परिवार के लिए एक गहरा सदमा है, बल्कि इसे घरेलू विवादों और शराब के सेवन के खतरों की गंभीरता को भी उजागर करती है।
BYTE- राजेश कुमार, एसपी
BYTE-- ऋषि मृतक का बेटा
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
खांगटा के पूर्व सरपंच रामनिवास मुंडेल की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रदांजलि सभा का आयोजन लोकसंत भोलाराम महाराज देवरीधाम महंत रमेयादास महाराज व उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री के सानिध्य में आयोजित हुआ। गायक कलाकार ओम मुंडेल ने भजनों की सत्संग में प्रस्तुति देकर हरि नाम भजन पर श्रद्धालुओं को झूमा दिया । इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने लिया भाग,पुत्र अशोक मुंडेल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
दहेज के लिए प्रताड़ित कर युवती की हत्या, मृतका की मां ने दर्ज कराया मामला
जहाजपुर पीपलून्द गांव में दहेज के लिए प्रताड़ना की शिकार एक 19 वर्षीय युवती काजल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की मां मनभर देवी ने आरोप लगाते हुए थाना जहाजपुर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी की हत्या दहेज की मांग पूरी न करने पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काजल का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज से अजय उर्फ हलवाई कंजर निवासी पीपलून्द के साथ हुआ था। विवाह के समय लड़की पक्ष द्वारा यथासंभव स्त्रीधन व जेवरात दिए गए थे। किंतु विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष – पति अजय, सास गट्टू, ससुर महावीर एवं ननद शिवानी – दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर काजल को प्रताड़ित करने लगे।
प्रार्थीया के अनुसार, आरोपी काजल के साथ मारपीट करते, गालियां निकालते और आए दिन उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से यातनाएं देते थे। आरोप ये भी है कि आरोपियों ने काजल पर देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था, जिसका विरोध करने पर उसे और अधिक बर्बरता से पीटा गया। दोपहर काजल के मामा महावीर ने फोन कर मृतका की मां को सूचित किया कि “तेरी बेटी को मार दिया है, उसकी लाश आकर ले जा।” इस सूचना पर परिजन पीपलून्द पहुंचे, जहां पता चला कि पुलिस ने शव को जहाजपुर अस्पताल पहुंचा दिया है। वहां मृतका का शव मिला। पुलिस ने मृतका की मां की रिपोर्ट पर आरोपी पति अजय, सास, ससुर और ननद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 और 80(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।