Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209868

उन्नावः बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत, जीवित प्रमाण पत्र जमा करने जा रही थी महिला

Nov 28, 2024 14:30:00
Bangarmau, Uttar Pradesh

 बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र बरुआ घाट मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पुल की चढ़ाई करते वक्त बाइक उछलने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला शीला देवी की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे देख आसपास के लोग दौड़े और उठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बांगरमऊ जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Jan 25, 2026 06:46:39
Srinagar, :IMD Issues Severe Weather Alert for Jammu and Kashmir. Srinagar, Jan 25 — The India Meteorological Department has issued a severe weather alert for Jammu and Kashmir on Sunday, warning of heavy snowfall, strong winds and deteriorating weather conditions due to an active Western Disturbance affecting the region. According to the IMD, the fresh weather system is expected to significantly impact both the Kashmir Valley and parts of the Jammu region, particularly higher reaches and hilly areas, leading to reduced visibility, sharp fall in temperatures and possible disruption of road connectivity. Officials said heavy snowfall is likely at several places across Jammu and Kashmir, especially in upper reaches, while lower areas may witness intermittent rain and snow. The weather conditions could increase the risk of landslides, avalanches and traffic disruptions on key highways and interior roads. The Meteorological Department has advised people to remain cautious, particularly those travelling through high altitude and vulnerable areas. Authorities have also been asked to remain alert and ensure preparedness to deal with any weather related emergencies. IMD officials said the current weather system is likely to keep conditions unstable over the next 48 hours. They further indicated that another Western Disturbance is expected to approach the region from January 26 onwards, which may trigger another spell of snowfall and rain across parts of Jammu and Kashmir. Residents have been advised to follow official advisories and avoid unnecessary travel during periods of intense snowfall and strong winds.
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 25, 2026 06:45:32
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में प्रेमी प्रेमिका ने रेस्टोरेंट की खिड़की से चलांग लगा दी। प्रेमी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हिंदू संगठन के लोगों ने रेस्टोरेंट में छापा मारा जिससे घबराकर प्रेमी प्रेमिका खिड़की से कूद गए। फिलहाल प्रेमी प्रेमिका की हालत गंभीर है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना कांट क्षेत्र के अकरकरा रसूलपुर की है। जहां पिज़्ज़ा 99 रेस्टोरेंट से प्रेमी प्रेमिका खिड़की से कूद गए। प्रेमी प्रेमिका गंभीर घायल है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के लोगों ने पिज़्ज़ा 99 रेस्टोरेंट में छापा मारा था। जहां पिज़्ज़ा खा रहे प्रेमी प्रेमिका से उनकी आईडी मांगी गई आईडी ना देने पर विवाद हुआ। प्रेमी विशाल का आरोप है कि हिन्दू संगठन के लोग हम दोनों के वीडियो बनाने लगे इसके बाद हम दोनों घबरा गए इस दौरान मेरी प्रेमिका रेस्टोरेंट की खिड़की से कूद गई। तो वहीं उसे बचाने के लिए मैं भी खिड़की से कूद गया।। बताया जा रहा प्रेमी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस ने प्रेमी विशाल की तहरीर पर प्रवेश सोनू हर्षित और चार-पाँच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 25, 2026 06:45:17
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अमरोहा पुलिस कार्यालय में लोकतंत्र की शपथ, निष्पक्ष मतदान का लिया संकल्प राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अमरोहा पुलिस कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वाचक पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि मजबूत लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता से ही बनती है। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे, बल्कि समाज में भी निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 06:44:49
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी मुहाना मकरेक्षा पम्प कैनाल बनी शो पीस कागजों में हो जाती है सल्ट सफाई करोड़ों का घोटाला आपको बता दे कि यह पूरा मामला मुहाना मकरेक्षा गांव के बीच बनी पमप कैनाल का है जहां पर लगभग करीब 3 किलो मीटर में बनी पम्प कैनाल किसानों के लिए एक गंदा मजाक बन कर रह गई है इस नहर की सफाई मात्र कागजों में होकर सिमट जाती है और किसान अपनी फसल को सीचने के लिए बैठा रहता है सरकार की मंशा ठीक है लेकिन अधिकारी अपनी मंशा ठीक नहीं रख रहे है और ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में कभी पानी आता नहीं है करोड़ों रुपए शल्ट सफाई के नाम पर हजम कर जाते है नहर विभाग के अधिकारी । क्या कह रहे हैं ग्रामीण सुन लो साहब ।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 06:40:03
Prayagraj, Uttar Pradesh:*अराजकता फैलाने के लिए शिविर मे घुसे युवको को ने लगाए आई लव बुलडोजर बाबा के नारे* स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगाए "आई लव बुलडोजर बाबा" के नारे, माहौल खराब करने की साजिश प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक विवादित घटना सामने आई. ज्योतिषपीठ बदरिकाश्रम से जुड़े शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर कुछ युवकों ने नारेबाजी की. आरोप है कि युवकों के हाथों में भगवा झंडे, बैनर और लाठी-डंडे थे. “आई लव बुलडोजर बाबा” जैसे नारे लगाए जाने की बात भी शिकायत में कही गई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है. इस मामले में ज्योतिषपीठ के मेलाप्रभारी पंकज पांडेय ने थाना कल्पवासी मेला क्षेत्र में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि कुछ लोग संगठित तरीके से शिविर की ओर बढ़े और माहौल खराब करने की कोशिश की. शिविर में मौजूद सेवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. घटना के दौरान कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल भी बना. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. मेला क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर भी फोकस बढ़ाया गया है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 25, 2026 06:33:42
Noida, Uttar Pradesh:रामपुर में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान फर्जीवाड़ा करने वालों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, स्वार तहसील क्षेत्र में 8 जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी कर फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है, रामपुर की स्वार तहसील में फर्जी वोटर आईडी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप में 8 जनसेवा केंद्रों पर एक साथ की गई छापेमारी, यह स्वार उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा की गई कार्यवाही, टीम ने शुक्रवार और शनिवार को तीन चरणों में अभियान चलाते हुए जनसेवा केंद्रों का किया था औचक निरीक्षण, प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ केंद्र संचालक नियमों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और दस्तावेजों में एडिटिंग कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, जांच के दौरान फैज़ान साहूंबर कैफे और नावेद ऑनलाइन प्वाइंट को छोड़कर अन्य अधिकांश जनसेवा केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, संचालक कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, जाति और निवास प्रमाण पत्रों में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे थे, छापेमारी के दौरान प्रशासन ने कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मौके से जब्त कर लिया है, अनियमितता पाए जाने पर जनसेवा केंद्र संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 25, 2026 06:33:08
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंठ में पीएम श्री विद्यालय लेवापाड़ा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियन भूमिका छाबड़ा ने विद्यार्थियों को कराटे प्रशिक्षण एवं आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए. उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व, आत्मविश्वास बढ़ाने और कराटे में करियर की संभावनाओं की जानकारी दी. ब्लॉक कार्यालय के आर.पी. प्रभुलाल बुझ ने विद्यार्थियों को फिट रहने और नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में शिक्षिकाएं काजल झा, हेमांगिनी परमार सहित संस्था प्रधान मनोज प्रजापत व स्टाफ मौजूद रहा. संचालन कीर्तन व्यास ने किया.
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 06:32:11
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-टीबी से ग्रसित एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना बड़पुरा थाना क्षेत्र के यमुना पुल की है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम भी तलाश में जुट गई है। थाना बड़पुरा क्षेत्र के यमुना पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टीबी से पीड़ित एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। महिला की पहचान हेमलता उम्र करीब 23 वर्ष पत्नी शेर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हेमलता कंडेलपुरा थाना उमरी जिला भिंड की रहने वाली थी। हेमलता टीबी का इलाज अपने मायके में रहकर करा रही थी। परिजनों के मुताबिक बीमारी बढ़ने के कारण उनके फेफड़ों में भी ज्यादा शिकायत हो गई थी। इसी बीच आज वह चुपचाप घर से निकल गई और यमुना पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है महिला कुछ दिनों से इटावा अपने मायके में रह रही थी जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया,महिला की एक डेढ़ साल की बेटी भी है, जिसका नाम पायल है। फिलहाल महिला की तलाश जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 25, 2026 06:32:07
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा भुंगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया तालाब गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमले में खेरवाड़ी निवासी संजय (पुत्र लक्ष्मण) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे शनिवार रात 8 बजे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर आए। जानकारी के अनुसार, संजय के घर पर आगामी 30 जनवरी को नोतरा कार्यक्रम का आयोजन होना तय है। इसी मांगलिक कार्य की तैयारियों के लिए संजय लकड़ियां लेने जा रहा था। तभी रास्ते में पूर्व विवाद को लेकर घात लगाए बैठे कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में संजय सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसे देख राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे निजी वाहन से एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Jan 25, 2026 06:30:30
:जमुई:चकाई शनिवार को चकाई थाना परिसर में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने की। इस कार्यक्रम में एसपी ने न केवल आम लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को खत्म करने की एक अनूठी पहल भी की।संबोधन के दौरान एसपी विश्वजीत दयाल ने भावुक अपील करते हुए कहा, आप मुझे एसपी नहीं, बल्कि अपना भाई मानिए। क्षेत्र की जनता ही पुलिस की आंख और कान है, इसलिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गलत केस में न फंसाया जाए। साथ ही, आम लोगों को साइबर अपराध से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को रिसीव न करें और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, क्योंकि घर ही सबसे सुरक्षित जगह है। उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेज जाकर भी छात्रों को जागरूक किया जा रहा है।शिविर में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बात रखी।व्यवसायिक संघ के सचिव कन्हैया लाल गुप्ता ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू कराने और पुलिस वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इस पर एसपी ने जल्द सुधार का भरोसा दिया और दुकानदारों से अपील की कि वे अपने कैमरे का फोकस दुकान के साथ-साथ सड़क की ओर भी रखें। शक्ति राय ने इथेनॉल प्लांट के पास भलूआ मोड़ पर संदिग्ध लोगों की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने और विद्यालय व नल-जल योजना के लिए जमीन चिह्नित करने की मांग की।राजेश वर्णवाल ने चकाई मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की। वहीं, भुनेश्वर पासवान ने मिशन स्कूल रोड पर छुट्टी के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही। नकुल यादव ने पंचमुखी और वायरलेस मोड़ पर बैरियर लगाने तथा बलियाडावर रास्ते पर शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर गश्त बढ़ाने का सुझाव दिया।पवन केशरी ने वन विभाग कार्यालय के रास्ते में नाला निर्माण की समस्या उठाई। वहीं, संजोग केशरी ने क्षेत्र में हो रहे जमीन फर्जीवाड़े का गंभीर मुद्दा एसपी के समक्ष रखा, जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।जनसंवाद से पूर्व थाना परिसर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने थाने का घूम-घूमकर निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया।इस मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, बीडीओ मनीष आनंद सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण कन्हैया लाल गुप्ता,भुनेश्वर पासवान,संयोग केशरी, मुन्ना साह, शिव जी केशरी, धर्मवीर आनंद, दिनेश पासवान, संजीव केशरी, शक्ति राय, संजय गुप्ता, नकुल यादव, राजीव पासवान, संभु केशरी, अभय पासवान,बबलू रजक, मो. अफजल, रामेश्वर वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, पवन वर्णवाल, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन क्षेत्र के चर्चित उद्घोषक शालिग्राम पांडेय ने किया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 25, 2026 06:30:14
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिला स्पेशल टीम और सुहागपुरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से आधा किलो MD जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार को भी जब्त किया गया है. MD की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य ने बताया कि सुहागपुरा थाना प्रभारी छबीलाल के नेतृत्व में शुक्रवार को NH 56 पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान बगडावद मोटा धामनिया की तरफ से एक कार आती दिखी. पुलिस ने कार को रोका तो चालक घबरा गया. उसकी पहचान फजरू रहमान पुत्र अब्दुल गफार निवासी नौगांव थाना अरनोद बताई गई. इसी दौरान पीछे से एक और कार आई. उक्त कार को भी रुकवाया गया. कार में राहिल अहमद पुत्र रज्जा अहमद निवासी राजतलाब बांसवाडा तथा दूसरे ने अपना नाम नागेन्द्रसिंह पुत्र भवानीसिंह चूंडावत निवासी प्रताप सर्कल बांसवाडा थाना सदर बांसवाडा Sवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली. डिक्की में एक स्पीकर रखा हुआ नजर आया, जो हल्का खुला हुआ था. जिस पर कार चालक नागेन्द सिंह से स्पीकर को खुलवाया. इसमें एक थैली में MD (मेफेड्रोन) मिली जिसका कुल वजन 501.16 ग्राम था. इस पर पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पीपलखूंट थाना प्रभारी के जिम्मे किया गया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top