उन्नाव, परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत. सगे भाई के साथ परीक्षा देने जा रहा था छात्र. तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और एक भाई की मृत्यु हो गई, दूसरा भाई घायल हो गया. मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा. घायल दूसरे भाई का चल रहा इलाज, अचलगंज थाना क्षेत्र के मुगलुपुर के पास हुआ हादसा ।

Unnao - ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत दूसरा भाई घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मौसम का असर यानी ग्रीष्म ऋतु का असर जंगल मे भी दिखने लगा है रविवार को पर्यटक ने ऐसी ही तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है. जिसमे ताला जोन के चक्रधरा घास के मैदान में अपनी प्यास बुझाते हुए एक नर बाघ को साफ देखा जा सकता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलग-अलग परिक्षेत्रों में वन्य प्राणियों को पर्याप्त जल आपूर्ति हो,इसके लिए जगह जगह नदी नालों, तालाबो में जल भराव किया गया है. जंगल मे वन्य प्राणियों को पर्याप्त जल आपूर्ति बनी रहे इसके लिए सम्बन्धित रेंजर्स को बकायदा निर्देशित भी किया गया है.बाघों को अक्सर शिकार का पीछा करना, अपने इलाके को चिह्नित करना शावकों के साथ घूमना,आराम करना आदि तस्वीरें वायरल हुई है,परन्तु ग्रीष्म ऋतु के आते ही वन्य प्राणियों का पानी के करीब नजदीकियां अपने आप मे जिम्मेदारों के लिए बड़ा सबक है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के दासोंदा की बलखंडन माता मंदिर के दरबार में श्रद्धालु दंड भरते हुए माता के दरबार में पहुंचे। सोमवार को नवमी तिथि पर चैत्र की नवरात्र में हर साल श्रद्धालु इसी तरह दंड भरकर शरीर पर तोलिया लपेटकर जाते हैं। इस समय 40 डिग्री तापमान है इसके बाद भी सड़क के कंकड़ की परवाह न करते हुए शरीर पर तौलिया लपेटे दंड भरकर पंडा पुजारी माता के दरबार जाने के लिए निकले। मंदिर तक का रास्ता कंकड़-पत्थर से भरा है, लेकिन ये श्रद्धालु मीलों की दूरी हर साल ऐसे ही तय करते है।
गौरीगंज में लगातार यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते पंजीकृत अवैध ई-रिक्शा पर कार्यवाही की जा रही है. परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में यातायात पुलिस दीक्षा के लगातार पंजीकृत व अवैध ई-रिक्शा पर कार्यवाही की जा रही है.अमेठी जनपद में यातायात पुलिस अच्छी सख्त दिखाई दे रही है ,जो ई-रिक्शा चालकों व टैक्सी वाहनों का लगातार चालान कर रही है.ताकि यातायात सम हो और दुर्घटना में कमी आए. इस के चलते आज टैक्सी वाहनों का चालान करते हुए 75000 का जुर्माना किया गया.वहीं अप्रैल माह में यातायात पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.अवैध वाहनों पर लगाम लगाई जा सके और यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जा सके।
उन्नाव जनपद के धौधी रौतापुर गांव में बनी PWD की डामरीकृत सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक केवल हाथ और पैर से ही सड़क की गिट्टियाँ उखाड़ रहा है, जिससे सड़क की बेहद खराब गुणवत्ता सामने आ रही है।