उन्नाव में अचानक बदला मौसम, गेहूं व सरसों की फसल खेतों में खड़ी होने से किसान चिंतित. भारी बारिश होने से किसानों का होगा बड़ा नुकसान,सुबह के वक़्त रोडो पर पसरा रहा सन्नाटा, बादल इतने घने की सुबह भी रात जैसी नजर आ रही है, तेज हवा,पानी, की वजह से बिजली कटौती रही।

Unnao - मौसम में अचानक बदलाव, किसानों में चिंता
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मैनपुरी, कान का ताला चटका कर सौर ऊर्जा की प्लेट और इनवर्टर चोरी चोरों ने मकान से लगभग 80 हजार रुपए का माल साफ किया ग्राम खददरा के रहने वाले संजू अपने मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे बिजली के लिए पड़ोस के मकान में लगा रखा था इनवर्टर और सौर ऊर्जा की प्लेट पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस चौकी कुसमरा मे दी थाना किसनी इलाके के कुसमरा की घटना।
छतरपुर के बकस्वाहा में कलेक्टर के निदेश पर राजस्व अमला और स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापा मार कारवाई की है,प्रशासन की टीम ने खान क्लिनिक और चांदसी क्लिनिक पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया, और कई क्लिनिक संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिए। जिसके तहत दोनों क्लिनिकों को सील कर दिया गया।खान क्लिनिक पर गंभीर आरोप लगे जहां संदिग्ध सामग्री भी टीम ने जप्त की है सबसे ज्यादा विवादों में रहा खान क्लिनिक, जिसे डॉ. के.एम. निजामी संचालित करते हैं।
पातड़ां से सतपाल गर्ग रामपुर पड़ता गांव के किसान गुरतेज सिंह ने सब्जी की खेती को घाटे का सौदा नहीं बल्कि मुनाफे का धंधा बना दिया है। 50 वर्षीय गुरतेज सिंह पिछले सात वर्षों से 6-7 एकड़ जमीन पर गर्मी और सर्दी के मौसम की सभी प्रमुख सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उनके खेतों में कद्दू, करेला, भिंडी, बैंगन, टमाटर, प्याज, पेठा, शिमला मिर्च और खीरा जैसी सब्जियां उगाई जाती हैं। गुरतेज सिंह ने बताया कि वह अपनी सब्जियां मंडी में न बेचकर सीधे सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर ग्राहकों को बेचते हैं। इससे उन्हें बिचौलियों के झंझट से बचते हुए रोजाना हजारों रुपए की आमदनी होती है।
हसायन क्षेत्र मे मुस्लिम परिवार ने पेश की सांप्रदायिक शोहार्द की मिसाल रविवार को कराया जायेगा देवी जागरण हाथरस के हसायन क्षेत्र के गांव नगला काच के रहने बाले अकील खा ने सांप्रदायिक शोहार्द की मिशाल पेशं की है आप को बता दे की हसायन क्षेत्र के गांव नगला काच मे गांव की माता का मंदिर के पास काफ़ी गंदगी मे थी जानकारी के अनुसार बताया जाता है की सो वर्षो से अधिक से एक माता मूर्ति थी जिसके आस पास काफ़ी गंदगी थी जिसको गांव मे एक मुस्लिम सामुदायिक परिवार के अकील खा ने गांव के सहयोग से साफ सफाई कर मंदिर का निर्माण करा कर देवी की मूर्तियों की स्थापना की जिसकी गांव के लोगो के माता की झाखी का भी आयोजन कराया गया।