
Hathras - मुस्लिम परिवार ने दिखाया सांप्रदायिक शोहार्द
हसायन क्षेत्र मे मुस्लिम परिवार ने पेश की सांप्रदायिक शोहार्द की मिसाल रविवार को कराया जायेगा देवी जागरण हाथरस के हसायन क्षेत्र के गांव नगला काच के रहने बाले अकील खा ने सांप्रदायिक शोहार्द की मिशाल पेशं की है आप को बता दे की हसायन क्षेत्र के गांव नगला काच मे गांव की माता का मंदिर के पास काफ़ी गंदगी मे थी जानकारी के अनुसार बताया जाता है की सो वर्षो से अधिक से एक माता मूर्ति थी जिसके आस पास काफ़ी गंदगी थी जिसको गांव मे एक मुस्लिम सामुदायिक परिवार के अकील खा ने गांव के सहयोग से साफ सफाई कर मंदिर का निर्माण करा कर देवी की मूर्तियों की स्थापना की जिसकी गांव के लोगो के माता की झाखी का भी आयोजन कराया गया।
Hathras - हसायन में पेड़ काटने वाले माफियाओं का वीडियो वायरल
हसायन कस्बे में जमकर फ़राटे मार रहे हरे प्रतिवधित पेड़ों को लेकर ट्रक्टर ट्रॉली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस इन लकड़ी माफियाओं पर कब कार्यवाही करेगा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कस्बे हसायन क्षेत्र में हरे प्रतिवधित पेड़ों का कटान जमकर होता है. वन विभाग लकड़ी ठेकेदारों पर कई बार कार्यवाही कर चुकी है लेकिन लकड़ी ठेकेदार रात्रि होते ही पेड़ों को काटना शुरु कर देते है लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है की क्षेत्रीय पुलिस रोड पर मार्ग दर्शक बने बैठी रहती है, उनके सामने ही लकड़ी माफिया ट्रॉली मे भरे लकड़ी को पास करा देते है।